परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड के जलालपुर पंचायत के विभिन्न बूथों पर गुरुवार को मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवी पैट संचालन की जानकारी दी गई। इस दौरान प्रशिक्षक मिथिलेश तिवारी एवं अमित कुमार सिंह ने मतदाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि इससे मतदाता सात सेकंड तक मतदान किए चुनाव चिह्न को देख संतुष्ट हो सकते हैं।बीडीओ रीता कुमारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को ले मतदाताओं में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।कचहरी जलालपुर, बौनागंज मध्य विद्यालय सहित 10 बूथों पर प्रशिक्षण दिया गया।इस मौके पर पूनम तिवारी, प्रदुम्न सिंह, स्वीटी कुमारी समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
पांचवें दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित रामजानकी मंदिर के परिसर में चल रहे श्रीरुद्र महायज्ञ के पाचवें दिन गुरुवार को पूजा-अर्चना तथा परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी। मंदिर के पुजारी देवी गिरि बाबा ने बताया कि गुरुवार को वेदी पाठ किया गया। उन्होंने कहा कि चार मार्च को भव्य शोभा यात्रा तथा भंडारे के साथ यज्ञ का समापन होगा। इस दौरान शाम में वाराणसी से पधारे आचार्य द्वारा प्रवचन सुनने को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान वृंदावन के मंडली द्वारा रामलीला एवं रासलीला का भी आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ को सफल बनाने में उमेश राय, मदन राय, झलकू साह, राकेश कुमार, शशि वर्मा, प्रवीण कुमार, पशुपति यादव, धर्मेंद्र, गौरी यादव, अनीता देवी, रामा यादव, दीनदयाल साह, ओमप्रकाश यादव, संतोष भारती, संजय ठाकुर, शत्रुघ्न राय, पप्पू कुमार आदि का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
अगलगी में हजारों की संपत्ति जलकर राख
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के भलुआ गांव में बुधवार की रात एक घर में आग लगने से पांच बकरियां जल गईं। साथ ही अनाज, कपड़ा समेत दैनिक उपयोग की सभी वस्तुएं जलकर राख हो गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार भलुआ गांव निवासी रामराज राम की विधवा संपत्ति देवी और उनके परिवार के सदस्य भोजन करने के बाद घर में सो रहे थे, तभी झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई, आग की लपटों को देख जब परिजनों की नींद खुली तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। परिजनों के चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। तबतक झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। इस अगलगी में झोपड़ी में बंधी पांच बकरियां भी झुलस कर मर गईं। वार्ड सदस्य रामकैलाश भगत और प्रखंड उपप्रमुख सह माले नेता रवींद्र पासवान ने बताया संपत्ति देवी का बकरीपालन ही मुख्य जीविका का सहारा था।
चेयरमैन की अध्यक्षता में कमेटी का गठन
परवेज अख्तर/सिवान : जिला परिषद सह पंचायती राज कमेटी अध्यक्ष संगीता यादव की अध्यक्षता में बुधवार को कमेटी का विस्तार किया गया। इसमें धनेश पड़ित को प्रखंड अध्यक्ष, भूपनाथ सिंह को कोषाध्यक्ष, जयनारायण सिंह पटेल को मीडिया प्रभारी, अंगत सिंह पटेल को प्रखंड उपाध्यक्ष,मदन राम को सचिव, मनोरमा सिन्हा को संयुक्त सचिव व राजेश साह को पंचायत सचिव मनोनीत किया गया। जिला परिषद अध्यक्ष ने नए कमेटी के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि इनलोगों को शामिल किए जाने से धरातल पर कार्य तेजी से होगा।
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो की मौत
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसईं गांव में एसएच 73 पर मंगलवार की रात ट्रक के चपेट में आकर बरात से लौट रहे दो बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृत युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। मृतकों की शिनाख्त लिलारो पंचायत के सबरी सरिया निवासी हरिशंकर सिंह के पुत्र राहुल सिंह (23) तथा सैदपुरा निवासी श्याम शुक्ला के पुत्र अंकित शुक्ला (24) के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के आज्ञा गांव में मंगलवार की रात बरात आई थी। बरात में शामिल होने आए राहुल सिंह एवं अंकित शुक्ला पेट्रोल लेने के लिए सिसई पेट्रोल पंप जा रहे थे तभी सिसईं गांव के पास एचएच 73 पर सिवान की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। इस घटना में दोनों बाइक चालकों की मौत घटनास्थल पर हो गई। इस घटना में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस तथा पेट्रोल कर्मी को देते हुए सड़क जाम कर दिया तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग तथा ट्रक चालक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष रविकांत दुबे दल बल के साथ पहुंचे। महाराजगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा, गोरेयाकोठी बीडीओ मुकेश कुमार,सीओ विकास कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
जदयू छोड़ कांग्रेस में शामिल होंगे पूर्व मुखिया
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के चौकी हसन पंचायत के पूर्व मुखिया व जीरादेई विधानसभा के पूर्व विधायकअब्दुल जलील के पुत्र अब्दुल हामिद उर्फ चुन्नू बाबू ने जदयू को छोड़ अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में जाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि ढाई दशक तक जदयू के लिए संघर्ष किया, लेकिन पार्टी द्वारा हमेशा मेरे साथ सौतेला व्यवहार करते हुए कोई स्थान नहीं दिया गया, मेरी उपेक्षा की गई। मुख्यमंत्री ने पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को हमेशा उपेक्षित करने का काम किया है।चुन्नू बाबू ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल को पार्टी से त्यागपत्र दिया है।
पानी टंकी निर्माण पर ग्रामीणों ने जताई आपत्ति
परवेज अख्तर/सिवान : नौतन बजार के दक्षिण मुहल्ला वार्ड संख्या 14 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल के पानी टंकी निर्माण में पेंच में फंसता दिख रहा है, जिसे लेकर तनाव उत्पन्न हो गया है। उस वार्ड के आम जनता ने आक्रोश जताते हुए सीओ रवींद्र मिश्र को हस्ताक्षर युक्त आवेदन निर्माण पर रोक लगाते हुए जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। मांग करने वालों प्रमोद कुमार उर्फ शिवजी साह, राजेंद्र साह, ठाकुर साह, मुन्ना कुमार प्रसाद, पप्पू कुमार, सत्येंद्र कुमार, संतोष कुमार, बलिस्टर साह, दिलीप कुमार समेत 39 लोग शामिल हैं।
परीक्षा समाप्त होने पर परीक्षार्थियों में दिखी खुशी, एक भी निष्कासन नह
परवेज अख्तर/सिवान : जिले में 44 केंद्रों पर चल रही मैट्रिक परीक्षा गुरुवार को समाप्त हो गई। अंतिम दिन एच्छिक विषय की परीक्षा हुई। इस दौरान किसी भी केंद्र से एक भी परीक्षार्थी नहीं निष्कासित किए गए। वहीं दोनों पालियों को मिलाकर आठ परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान पहली पाली में एक सौ 36 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इसमें एक सौ 32 परीक्षार्थी ही शामिल हुए। जबकि चार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में तीन सौ चार परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इसमें दो सौ 96 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं एक भी परीक्षार्थी अनुपस्थित नहीं रहे। सभी केंद्रों पर दो मीटर की परिधि में धारा 144 लागू थी। केंद्र के आसपास भीड़ पर स्टैटिक, जोनल व सुपर जोनल दल के पदाधिकारियों की पैनी नजर देखी गई। प्रवेश के समय परीक्षार्थियों की सभी केंद्रों पर गहन जांच की गई। परीक्षार्थियों में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न होने को लेकर खुशी देखी गई। मैट्रिक परीक्षा में लगाताार पांच दिनों से एक भी परीक्षार्थियों का निष्कासन नहीं हुआ। परीक्षा समाप्त होने बाद परीक्षार्थी अपने घर को रवाना हो गए।
आवासहीन 12 लाभुकों को दी गई पहली किस्त
परवेज अख्तर/सिवान : नगर परिषद सभागार में गुरुवार को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत मेगा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान चयनित 12 लाभुकों के खाते में पहली किस्त की राशि भेजी गई। सांसद ओमप्रकाश यादव ने इस मेगा शिविर का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान सांसद ने बताया कि सभी चयनित 12 लाभुकों के खाते में पहली किश्त की राशि 50 हजार रुपये भेज दी गई है।
तीन किस्तों में मिलेगी राशि
सांसद ओमप्रकाश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि चयनित सभी 12 लाभुकों को तीन किस्तों में राशि उपलब्ध करायी जाएगी।
13 सूत्री मांगों के समर्थन में दिया धरना
परवेज अख्तर/सिवान : अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर गुरुवार को जिला कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा समाहरणालय गेट पर विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना का नेतृत्व जिलाध्यक्ष डॉ. एमआर रंजन ने किया। 13 सूत्री मांगों में फीडर कैडर की वरीयता सूची के आधार पर प्रोन्नति में आरक्षण देने, पथ निर्माण विभाग एवं ग्रामीण कार्य विभाग में पदोन्नति में आरक्षण में हो रहे धांधली की जांच अवकाश प्राप्त न्यायाधीश से कराने, विश्वविद्यालयों के लिए लागू 13 बिंदु रोस्टर को देय आरक्षण प्रतिशत के अनुसार संशोधित करने, समेत अन्य स्थानीय मांगे शामिल हैं। मौके पर उपाध्यक्ष ललन बैठा, सचिव कमलेश कुमार बैठा, कोषाध्यक्ष श्रीराम दास, राजदेव बौद्ध, अरुण कुमार, गणेश राम, राम सागर राम, प्रेम कुमार मांझी, राम नारायण राम, रत्नेश कुमार, रामनरेश मांझी, कमलेश कुमार, रवि कुमार रतन प्रमोद कुमार पूनम देवी, मौजूद थे।