परवेज अख्तर/सिवान : गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पैतृक निवास जीरादेई में गुरुवार को देशरत्न की 56वीं पुण्यतिथि मनाई गई।उसके बाद भी उनके पूण्य तिथि को राजकीय सम्मान न मिलना दुर्भाग्य की बात है। देश के प्रथम राष्ट्रपति की स्मृति में कुछ पल का मौन भी रखा गया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि लालबाबू प्रसाद, भाजपा नेता सरोज सिंह राणा, मुखिया खुर्शेद आलम, संजय सिंह, रामेश्वर सिंह, उपमुखिया राजेश सिंह, प्रफुल्ल चंद्र वर्मा, मनोरंजन सिंह, राजद नेता सत्येंद्र मिश्रा, शम्भू सिंह, संजय शुक्ल आदि उपस्थित थे।वहीं दूसरी ओर राजद नेताओं ने जिला मुख्यालय स्थित राजेन्द्र स्मृति पार्क में बने देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। अपने संबोधन में काबीना मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने स्वतंत्रता संग्राम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हो कर बिहार को गौरवान्वित किया। माल्यार्पण करने वालों में जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी, अनिल पटेल, प्रवक्ता उमेश कुमार, सुनील कुमार श्रीवास्तव, राजीव रंजन, श्रीभगवान यादव, रमाकांत चौधरी, सत्यनारायण ठाकुर, कुणाल आनंद, मनोज कुमार यादव, नासिर हुसैन, संजय कुमार राजा, आकाश कुमार, हृदयानंद, विजय जयसवाल, प्रेम कुमार, रमाकांत यादव समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
जीवन को सरल बनाता है विज्ञान
परवेज अख्तर/सिवान : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर गुरुवार को शहर के इमानुएल कान्वेंट स्कूल में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों तथा शिक्षकों के सहयोग से विज्ञान प्रदर्शनी मेला तथा विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने तरह-तरह के विज्ञान से संबंधित मॉडल का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए प्राचार्य मिनी प्रसाद ने कहा कि विज्ञान के कारण देश तेजी से तरक्की कर रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और अंतरिक्ष के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है। मुख्य अतिथि वागिंद्र नाथ पाठक ने कहा कि वैज्ञानिक अनुप्रयोगों के महत्व के बारे में संदेश फैलाने, मानव कल्याण के लिए विज्ञान के क्षेत्र में सभी गतिविधियों, प्रयासों और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने और विज्ञान के विकास के लिए नई तकनीकों को लागू कर विज्ञान और प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने जैसे उद्देश्यों को लेकर ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ मनाने की परंपरा का शुभारंभ हुआ था।
अमृता भारतीय टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए चयनित
परवेज अख्तर/सिवान : वर्ल्ड स्पेशल ओलम्पिक फेडरेशन द्वारा अबूधाबी में आयोजित वर्ल्ड स्पेशल ओलंपिक समर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए यूनिफाइड प्लेयर के रूप में भारतीय फुटबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर में मैरवा की बेटी भारतीय अंडर 16 फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान अमृता का चयन हुआ है। इस प्रशिक्षण शिविर के लिए बिहार से एकमात्र खिलाड़ी अमृता चयनित हुई है। अमृता के प्रशिक्षक एवं रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी लक्ष्मीपुर मैरवा के संस्थापक संजय पाठक ने बताया कि इस तरह के प्रतियोगिता में भाग लेना हम लोगों के लिए नया है, लेकिन भारतीय स्पेशल ओलम्पिक टीम के प्रशिक्षण शिविर के लिए यूनिफाइड प्लेयर के रूप में अमृता का चयनित होना हमारे राज्य के लिए गौरव की बात है।
नल जल योजना का हुआ शुभारंभ
परवेज अख्तर/सिवान : नौतन पंचायत के वार्ड आठ में लोगों को पीने के लिए शीघ्र ही शुद्ध पेयजल मिलेगा। यह बात नौतन पंचायत के मुखिया कृष्णा प्रसाद ने नल जल योजना के अंतर्गत बोरिंग कार्य के शुभारंभ कराने के दौरान कही। मुखिया ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर नल का जल योजना के अंतर्गत भूमिपूजन के साथ बोरिंग का कार्य प्रारंभ कराया। इस मौके पर पंचायत सचिव समेत अन्य लोग उपस्थित थे। मुखिया ने बताया कि इसके अंतर्गत हर घर तक पाइप लाइन बिछाकर नल का जल पहुंचाना है। इस मौके पर वार्ड सदस्य विनोद यादव, वार्ड सचिव सत्यदेव यादव, पंचायत सचिव चंद्रमोहन प्रसाद,वीरेंद्र प्रसाद, टुनटुन प्रसाद, पंचानंद यादव, मदन पांडेय,चंदन जायसवाल समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
बेलही को हरा मदेशीलापुर की टीम का ट्रॉफी पर कब्जा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर प्रखंड के बेलही गांव में सोमवार को गौतम सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच जेपीएस इलेवन मदेशिलापुर बनाम बेलही टीम के बीच खेला गया। जिसमें जेपीएस इलेवन मदेशीलापुर की टीम ने 56 रन से जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। टॉस जीतकर मदेशीलापुर की टीम ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 20 ओवर में 170 रन बनाया। जवाब में खेलने उतरी बेलही की टीम 16 ओवर में 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस मौके पर विद्यालय के सचिव जनार्दन सिंह, प्राचार्य विनोद कुमार दुबे, कुंदन कुमार सिंह, गुड्डन सिंह, अनुपम सिंह सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।
इलाज के बाद फिर से बेहोश हुईं छात्राएं, सदर अस्पताल में भर्ती
परवेज अख्तर/सिवान : नेतवार गांव के विद्यालय में मध्यांतर के बाद सोमवार को बेहोश हुई चार छात्राएं इलाज के बाद मंगलवार की सुबह एक बार फिर से बेहोश हो गईं। इससे परिजनों की चिंता अचानक बढ़ गई। गांव के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पीएचसी को दी, इसके बाद एक चिकित्सकीय टीम गांव पहुंची और छात्राओं की जांच कर उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया। इसके पूर्व बेहोश छात्राओं के परिजनों ने सदर अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहाकि सोमवार को भी मैरवा रेफरल अस्पताल से इन्हें सदर अस्पताल भेज दिया गया था।
बच्चे की बरामदगी नहीं होने पर ग्रामीणों ने किया एनएच जाम व प्रदर्शन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मीरहाता गांव के तारकेश्वर साह के नौ वर्षीय इकलौता पुत्र आदित्य के अपहरण के 26 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा इस मामले में कोई खास सुराग नहीं जुटाने और बच्चे की बरामदगी नहीं किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मीरहाता गांव से लगभग चार किलो मीटर मार्च कर भगवानपुर थाना पहुंच एनएच 101 को जाम कर दिया तथा टायर जला आगजनी की। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए बच्चे की शीघ्र बरामदगी की मांग की। जाम एवं प्रदर्शन करने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक थी। अपहृत बालक आदित्य की विधवा मां लालमती कुंवर का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। वहीं आदित्य के बुजुर्ग दादा डोमा साह, चाचा बालकेश्वर साह समेत सभी परिजनों के जाम स्थल पर रोने बिलखने से माहौल गमगीन हो गया था। एनएच जाम की खबर सुन थानाध्यक्ष विपिन कुमार,बीडीओ डॉ. अभय कुमार दल बल के साथ जामस्थल पर पहुंच जाम हटाने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारियों के उग्र रूप देख एसडीपीओ हरीश शर्मा दलबल के साथ भी पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों एवं अपहृत बच्चा की मां, दादा एवं चाचा से बात की और बहुत जल्द बच्चा बरामदगी की कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रदर्शनकारियों में मालती देवी, सुनीता देवी, कौशल्या देवी, संजू देवी, बबन देवी, विनय कुमार, संजय यादव, कमलेश कुमार, पप्पू कुमार, दीना राय, गोलू कुमार, रंजीत यादव, प्रिंस कुमार आदि शामिल थे। गौरतलब हो कि 1 फरवरी की शाम घर के बाहर आदित्य खेल रहा था। अचानक वह गायब हो गया। शाम ढलते देख परिजन आदित्य की खोज में जुट गए। रात भी बीत गया। बच्चा नहीं मिला। चाचा बालकेश्वर साह ने आदित्य के अपहरण का प्राथमिकी दर्ज कराई।पुलिस आदित्य के बरामदगी का प्रयास करने की बात कहती रही। एसडीपीओ महराजगंजद्वारा भी मामले की तहकीकात की है, लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस जांच एवं खोज करने के नाम पर समय काट रही है।
मशरूम की खेती का किसानों को दिया गया प्रशिक्षण
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड मुखयालय के किसान भवन में मंगलवार को मशरूम की खेती करने और उससे होने वाले लाभ के बारे में किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में एटीएम सतीश सिंह और उद्यान पदाधिकारी गुड्डू श्रीवास्तव ने किसानों को मशरूम की खेती करने की जानकारी दी। प्रशिक्षण में प्रखंड के कई पंचायत के किसानों ने भाग लिया।
जवानों की शहादत का आक्रोश,12 दिन बाद जश्न में बदला
परवेज अख्तर/सिवान : भारतीय सेना द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों के कैंप पर हमला और 300 आतंकवादियों के मारे जाने तथा उनका बंकर नष्ट किए जाने की खुशी से जिले के लोगों में जश्न का माहौल दिखा है। मंगलवार को मंगल खुशखबरी ने लोगों के रक्त संचार को दोगुनी रफ्तार से तेज कर दिया। सुबह जैसे ही लोगों को हमले की सूचना मिली, कोई टीवी पर लगा रहा तो कोई मोबाइल पर। लोगों को सिर्फ इस खबर की जानकारी जुटानी थी। इधर प्रखंड में लोगों ने भारतीय सेना की इस कार्रवाई पर उन्हें और प्रधानमंत्री द्वारा उठाए गए कदम की जमकर सराहना की। इस पर खुशी व्यक्त करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि आधी रात को नोट बंदी, आधी रात को सर्जिकल स्ट्राइक एवं आधी रात को ही एयर स्ट्राइक करके विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह साबित कर दिया कि भारत का चौकीदार जाग रहा है। पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करके उन्होंने 125 करोड़ देशवासियों एवं पुलवामा में शहीद सभी वीर सैनिकों का मान सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है। वहीं भारतीय वायुसेना द्वारा आतंकी ठिकाने पर हमला कर उनके बंकरों को घुस नष्ट करने की खबर मिलते ही महाराजगंज राजेंद्र चौक पर काफी संख्या में लोग तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारों के साथ मार्च किए एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। खुशी जाहिर करने वालों में शशीभूषण सिंह, प्रवीण मिश्रा, अतुल सिंह, त्रिपुरारी शरण सिंह, अजय कुमार, डॉ. रामानंद राम, विनोद यादव, चुनचुन सिंह, अखिलेश ठाकुर, आनंद प्रसाद आदि शामिल थे। गोरख सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य सह जदयू बुद्धजीवि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. अभय कुमार सिंह सैनिकों द्वारा की गई कार्रवाई गर्व महसूस किया है तथा प्रधानमंत्री के कार्यों की सराहना की। वहीं सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने प्रधानमंत्री द्वारा सैनिकों को दिए गए छूट तथा सैनिकों द्वारा तीन आतंकियों को मार गिराने पर खुशी जाहिर की है। बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव देवेंद्र कुमार अभय अन्य लोगों ने सराहना की है। जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार स्थित जेडीयू के प्रदेश सचिव एवं वरिष्ठ नेता अब्दुल करीम रिजवी भारतीय सैनिकों को इस कार्रवाई के लिए शुभकामनाएं दी। रिजवी से सैनिकों द्वारा किए गए कार्य का एतिहासिक बताया। नबीगंज बाजार परिसर में सामाजिक कार्यकर्ता नंदकिशोर यादव और ओमप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व तिरंगा झंडा लेकर मार्च निकाल जश्न मनाया गया। इस मौके दीपक साह, मनीष सिंह, विवेक सिंह, विनोद गुप्ता, डॉ. मनीष ठाकुर, राजेश प्रसाद साह, मुन्ना सिंह, चंद्र भूषण शुक्ला, अनिल पासवान, रामचंद्र यादव, पैक्स अध्यक्ष नागेंद्र यादव, उमाशंकर सिंह, रामेश्वर सिंह, परशुराम चौधुर, शैलेश प्रसाद कुशवाहा, विकास कुशवाहा, वीर बहादुर सिंह, राजेश तिवारी, मृत्युंजय पांडेय, राजेंद्र प्रसाद, राजा भैया उर्फ राजा बाबू, लक्ष्मण मांझी आदि ग्रामीण शामिल थे। जीरादेई के विभिन्न गांवों में रैली निकाल जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इस मौके पर संतोष तिवारी, रूपेश भारती, अरविंद ठाकुर, देवेन्द्र कुमार दर्द, इंदल यादव, विवेक तिवरी, किशन तिवारी, मुकेश ठाकुर सहित सैकड़ों युवा मौजूद थे।बड़हरिया प्रखंड के विभिन्न गांवों में रैली निकाल भारतीय सैनिकों की बहादुरी की प्रशंसा की गई। रैली में भाजपा नेता अनुरंजन मिश्र, सुरेश राम, जितेंद्र सिंह, राजेश शर्मा, उमाशंकर साह, अशोक कुमार, संजय प्रसाद आदि उपस्थित थे। वहीं कांग्रेस नेता रिज़वान अहमद के नेतृत्वमें निकाली गई रैली में राकेश शर्मा, विनोद कुमार साह, मो. हसनैन, दीवाना, जलील नेता, हबीब हवारी, जावेद अख्तर, राजकिशोर प्रसाद आदि शामिल थे।
तांत्रिक बाबा के कुटिया पर पसरा रहा सन्नाटा, छायी रही वीरानगी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के रौजा गौर गांव स्थित तांत्रिक असगर अली उर्फ मस्तान बाबा के अड्डे पर छापेमारी के दूसरे दिन मंगलवार को वीरानगी की आलम कायम रहा। जहां प्रतिदिन मेले जैसी भीड़ लगी रहती थी वहां आज के दिन कोई चहल कदमी नहीं दिखी तथा एक्का दुक्का बाबा के शुभचिंतक हाल चाल जानने के लिए आते व जाते रहे। वहीं दूसरे दिन भी बाबा के तंत्र मंत्र के अड्डे पर पैनी नजर थी, जिससे लोगों में दहशत कायम रही। कई ग्रामीण बाबा के झाड़फूंक के अड्डे तक आते-जाते रहे, लेकिन कोई उत्साह नहीं देखा गया।