परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची उपलब्ध कराने का दिशानिर्देश मिला है। इस संबंध में बीडीओ रीता कुमारी ने बताया कि सभी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की सूची बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि 28 फरवरी की बैठक में सभी सूची लेकर शामिल होना है।
मंदिर से राम जानकी-लक्ष्मण की तीन मूर्तियां चोरी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कैलखुर्द के रामजानकी मंदिर से सोमवार की रात्रि करीब अज्ञात चोरों ने राम, जानकी एवं लक्ष्मण की तीन मूर्तियां चोरी कर ली। तीनों मूर्तियों की कीमत बाजार में लाखों रुपए बताई जा रही है। घटना की जानकारी मंदिर के पुजारी शारदानाथ तिवारी को मंगलवार की सुबह उस समय हुई जब वे मूर्तियों की पूजा करने के लिए सुबह उठे। उन्होंने देखा कि मंदिर का दरवाजा खुला है और मूर्तियां गायब हैं। पुजारी ने तुरंत स्थानीय ग्रामीणों को मूर्ति चोरी होने की सूचना दी। चोरी की सूचना पाकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एसआई राजेश कुमार पुजारी एवं ग्रामीणों से पूछताछ की। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मूर्ति चोरी होने से लोगों में भारी नाराजगी है। पुजारी के लिखित बयान पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी जुट गई। वहीं पुजारी ने अपने आवेदन में इस बात का जिक्र किया है कि वह पिछले नौ वर्षों से यहां पूजा पाठ करते हैं।
परीक्षार्थियों की सभी केंद्रों पर की जा रही सघन जांच
परवेज अख्तर/सिवान : जिले में 44 केंद्रों पर चल रही मैट्रिक परीक्षा में दो दिनों से निष्कासन की रफ्तार पर फिलहाल ब्रेक लग गई है। लेकिन अनुपस्थिति की रफ्तार लगातार जारी है। हर दिन अनुपस्थिति बढ़ रही है। मंगलवार को 11 सौ 47 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान पहली पाली में 34 हजार पांच सौ दस परीक्षार्थियों को पहली पाली में परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इसमें 33 हजार आठ सौ 84 परीक्षार्थी ही शामिल हुए। जबकि छह सौ 26 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 33 हजार नौ सौ 63 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इसमें 33 हजार चार सौ 42 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं पांच सौ 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
पाकिस्तान में घुंस आतंकियों पर किए गए हमले को लेकर लोगों में जश्न
परवेज अख्तर/सिवान : पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर किए गए आत्मघाती हमले के बाद वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में घुस कर आतंकियों पर किए गए हमले को को लेकर लोगों में जश्न है। मंगलवार को शहर के जेपी चौक पर विभिन्न संगठनों द्वारा पटाखा फोड़कर व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर खुशी को व्यक्त किया। साथ ही कहा कि हमारे सेना के जवानों पर हमें गर्व है। इस ऑपरेशन से पाकिस्तानियों में खलबली मच गई है। इसमें बजरंग दल अन्य संघठन के कार्यकर्ता देश भक्ति को जाहिर करते हुए हाथ में तिरंगा झंडा को लेकर भारत माता की जय जयकार करते हुए रामजानकी मंदिर दहा नदी से चलकर जेपी चौक पहुंचे। जहां जमकर आतिशबाजी की। इधर परीक्षा समाप्त होने व लोगों की भीड़ के चलते कुछ देर के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसे यातायात पुलिस ने कंट्रोल किया। फिर यातायात व्यवस्था सुचारू ढंग से बहाल हुई। मौके पर जनमेजय कुमार, बबलू साह, संजय श्रीवास्तव, इंतखाब अहमद, सन्नी कुमार, मुकेश कुमार, संजय पांडेय, कुणाल आनंद, लालबाबू साह, सूरज गुप्ता, आशीष कुमार सहित कई लोग शामिल थे।
परीक्षार्थियों की भीड़ से कराहती रही शहर
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के 44 परीक्षा केंद्रों पर संचालित मैट्रिक की परीक्षा को लेकर शहर में ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो जा रही है। परीक्षा के पांचवें दिन मंगलवार को शहर में परीक्षार्थियों की भीड़ से ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल दिखी। पुलिस प्रशासन की सजगता के बावजूद भी बाईपास मोड़, श्रीनगर, सुदर्शन चौक, जेपी चौक, डीएवी मोड़ समेत मुख्य बाजार में जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि इन स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी, लेकिन ट्रैफिक पर अचानक बढ़े लोड के कारण लोगों को काफी दिक्कत हुई। द्वितीय पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद पांच मिनट की दूरी तय करने में 15 से 20 मिनट समय व्यतीत करना पड़ा। अधिकांश परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय में होने के कारण श्रीनगर से ही जाम की स्थिति उत्पन्न होती रही। आम लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वैसे शहर के विभिन्न इलाकों में अवैध तरीके से सड़कों के किनारे दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किये जाने से लोग तो परेशान होते ही रहते है, वहीं परीक्षा के समय और भी ज्यादा लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। वहीं कई मार्केट व बैंक के पास सही ढंग से पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से जाम से लोग प्रायः परेशान रहते है। दो और चार पहिया वाहनों को तो आसानी आए निकलना और भी काफी कठिन साबित होता है।
ससुर ने बड़े भाई पर लगाया हत्या का आरोप
परवेज़ अख्तर/सिवान : गोपालगंज जिला के बरौली थाना क्षेत्र के पेटौगाचा निवासी राजीव कुमार यादव की मौत संदिग्ध अवस्था में रविवार को जामो में हो गई। इसकी सूचना मिलते ही राजीव कुमार के ससुर जामो थाना क्षेत्र के हरहिरपुर कला निवासी हरेंद्र यादव ने जामो थाना में आवेदन देकर मृतक के बड़े भाई गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र पेटौगाचा निवासी रामचंद्र यादव के विरुद्ध प्राथमिकी 35/19 दर्ज कराई है जिसमें साजिश के तहत राजीव कुमार को जहरीली दवा खिला हत्या कर देने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजीव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजीव कुमार यादव अपने ससुराल हरिहरपुर गांव में रहता था। वह घुमने के लिए अपने घर गया था, जहां भोजन करने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। इस दौरान उसके बड़े भाई रामचंद्र यादव उसे इलाज के लिए बड़हरिया अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। रविवार की अलसुबह इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही जामो थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने राजीव शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतक के ससुर ने दामाद के बड़े भाई रामचंद्र यादव पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
दुकान में चोरी करते युवक को पकड़कर लोगों ने पीटा
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा प्रखंड कार्यालय के निकट स्थित पान मसाला की दुकान में रविवार को दिनदहाड़े एक युवक घुसकर बक्से में रखे रूपए निकाल रहा था। दुकानदार बगल की दुकान में गया था। जैसे ही वह लौटा युवकों को दुकान के बक्से से रुपया निकालते हुए देख उसे दबोच लिया। शोर सुनकर आसपास के दुकानदार समेत काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। इस बीच भीड़ ने युवक की जमकर पिटाई की। चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया युवक ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के सलेमपुर का रहने वाला है। इस दौरान एपवा नेत्री सोहिला गुप्ता उधर से जा रही थी, वह भी वहां पहुंच गई। उन्होंने मैरवा थाना को घटना की सूचना देने के लिए फोन करने की कोशिश की, लेकिन मैरवा थाना के दोनों मोबाइल नंबर पर बात नहीं हो सकी। उधर पकड़े गए युवक की पिटाई करने के बाद लोगों ने उसे छोड़ दिया। कई कई लोगों ने थाना को फोन करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
संकल्प रैली में होगी सरकार के कार्यों की चर्चा
परवेज़ अख्तर/सिवान : तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान राजग की होने वाले संकल्प रैली में राज्य सरकार के द्वारा किए गए कार्य की चर्चा होगी। रैली में भाग लेने वाले लोगों के सामने राजग सरकार के कार्यों को गिराया जाएगा। यह बातें जदयू की मीडिया सेल प्रदेश कार्यसमिति समिति सदस्य विवेक शुक्ला ने मैरवा में प्रेस वार्ता के दौरान कही। इस दौरान रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण करने के लिए जिम्मेदारियां तय की गई है। इसी के अंतर्गत वे सिवान जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों से इस संकल्प रैली में भाग लेने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही सरकार आज भी जनता मे अपना विश्वास बनाए हुए है। कहा कि सात निश्चय योजना के जरिए बिहार का सूर्योदय हुआ है।
जिम्मी सेल्स में खरीदारी पर पाएं मेगा डिस्काउंट ऑफर
परवेज़ अख्तर/सिवान : सभी ब्रांडेड कंपनियों के विश्वनीय इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों का विशाल स्टोर जिम्मी सेल्स में ग्राहकों के लिए मेगा डिस्काउंट ऑफर चलाया जा रहा है। सिवान के बबुनिया रोड, गोपालगंज के बंजारी मोड़ तथा मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर स्थित इलेक्ट्रॉनिक सामानों का विशाल स्टोर जिम्मी सेल्स शादी-विवाह के इस सीजन में किसी भी प्रोडक्ट की खरीदारी पर विशेष छूट दे रही है। साथ ही बहुत सारे उपहार भी दिए जा रहे हैं। स्टोर के मालिक मो. इशहाक ने बताया कि जिम्मी सेल्स इस बार लगन में मेगा डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है ग्राहक एलइडी टीवी, फ्रिज एवं वाशिंग मशीन आदि की खरीदारी विशेष पैकेज में कर सकते हैं। एलइडी टीवी, फ्रिज के बेसिक पैकेज में 20 प्रतिशत के छूट दिया जा रहा है, गोल्ड एवं सिल्वर पैकेज में 21 प्रतिशत, डायमंड में 23 तथा प्लेटिनम पैकेज में 25 प्रतिशत तक ग्राहकों को छूट दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पैकेज खरीदारी पर आकर्षक उपहार भी ग्राहकों को दिया जा रहा है। यहां एलजी, सैमसंग, वोल्टास, वर्पुल, लोयाड, गोदरेज, हिटाची आदि ब्रांडेड कंपनियों के इलेक्ट्रॉनिक सामानों का बड़ा रेंज उपलब्ध है।