परवेज़ अख्तर/सिवान : आंदर के फाजिलपुर कांधपाकड़ तथा दारौंदा प्रखंड मुख्यालय में रविवार को कलश यात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ शुरू हुआ। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से चल विभिन्न गांव होते हुए नजदीक के तालाब से वैदिक मंत्रों के साथ जल भरा पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची, जहां आचार्योंं के वैदिक मंत्रों के साथ महायज्ञ शुरू हुआ। कलश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु,बैंड बाजा, हाथी-घोड़े के साथ शामिल हुए। ज्ञात हो कि आंदर प्रखंड के फाजिलपुर कांधपाकड़ हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज के समीप बगीचे में नवनिर्मित शिव मंदिर प्रांगण प्राण प्रतिष्ठा रुद्र महायज्ञ को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में जानकी संस्कृत प्राथमिक मध्य,उच्च सह महाविद्यालय गुरुकुल बरवा के बटुकों द्वारा राम, लक्ष्मण, हनुमान, भरत, शत्रुघ्न, कृष्ण सहित दर्जनों देवताओं की आकर्षक झांकिया निकाली गई।
देश के प्रति समर्पण ही राष्ट्र सेवा है : पूर्व आईएएस
परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई प्रखंड के नरेंद्रपुर गांव में रविवार को शहीद परिजन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ 1942 के आंदोलन में बिहार के सात शहीदों में अग्रणी पंक्ति में रहे शहीद उमाकांत सिंह (रमणजी)के प्रतिमा पर आगत अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। उसके बाद कार्यक्रम का उद्घाटन छात्रों के राष्ट्र गान के साथ किया गया।तत्पश्चात लोक गायिका काबेरी ने- ये मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी… देश भक्ति प्रस्तुत कर किया। स्वागत भाषण सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश सह चेयरमैन शिवकीर्ति सिंह ने किया। उन्होंने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि शहीदों के बलिदान से देश आजाद हुआ। उन्होंने बताया कि आज पूरा देश शहीदों के शहादत से गमगीन है। उन्होंने युवाओं को शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेने की सलाह दी तथा सबको राष्ट्र के विकास में अपनी ऊर्जा खपत कर भारत को पुनः विश्व गुरु बनने में सहयोग का सुझाव दिया। पूर्व न्यायाधीश ने शहीदों के सम्मान में खड़े होकर दो मिनट का मौन रहने के लिए कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों से निवेदन किया। कार्यक्रम का संचालन युवा समाजसेवी राहुलकीर्ति सिंह ने किया। पूर्व आईएएस झारखंड के पूर्व प्रधान सचिव एवं केंद्रीय पूर्व अपर सचिव विमल कीर्ति सिंह ने कार्यक्रम के पृष्ठभूमि को विस्तार से बताते हुए शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके राजद की हिना शहाब, लीलावती गिरि, विधायक हरिशंकर यादव,पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर, पूर्व विधायक मानिकचंद्र राय, समाजसेवी संजय सिंह, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष विनयचंद्र श्रीवास्तव, भाजपा नेता जितेंद्र स्वामी, जितेश सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. विधुशेखर पांडेय, क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष विनय बिहारी सिंह,भाजपा नेता विनोद तिवारी, जदयू नेता झाम बाबा, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अजय चौहान,राजद नेता हरेंद्र सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
पानी निकासी को ईओ ने दिया निर्देश
परवेज़ अख्तर/सिवान : शहर के शिव मंदिर से लेकर राजेंद्र चौक तक नाले का पानी सड़क पर जमा है, जिससे व्यवसायियों को परेशानी हो रही है। इसकी शिकायत व्यवसायियों ने कार्यपालक पदाधिकारी से की। रविवार को कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने निरीक्षण कर पानी निकासी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यपालक पदाधिकारी ने सड़क किनारे नाले का निर्माण करा रहे अभिकर्ता से कहा कि जितना जल्द हो निर्माण कार्य समाप्त हो जाना चाहिए। सड़क पर या दुकान के आगे नाले का पानी नहीं लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर के नाले की पानी की निकासी के लिए मुख्य नाले का निर्माण शीघ्र किया जाएगा, जिससे जलजमाव से निजात मिल सके। निरीक्षण के दौरान कर्मचारी मनु कुमार सिंह, अंशु कुमार,त्रिपुरारी शरण, अजय कुमार आदि उपस्थित थे।
स्वर्णकार बंधु से नकद सहित लाखों के जेवरात की लूट
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर थाना क्षेत्र मितवार गांव के पीर बाबा स्थान समीप शनिवार की रात दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर दो स्वर्णकार बंधुओं से 23 हजार और एक लाख से अधिक रुपये के कीमती जेवरात की लूट की घटना को अंजाम दिया। लूटपाट का जब व्यवसायी बंधुओं ने विरोध किया तो अपराधियों ने उनकी पिटाई भी की। पीड़ित व्यवसायी आंदर थाना के गायघाट गांव निवासी धर्मनाथ सोनी के पुत्र संतोष सोनी एवं तारकेश्वर सोनी बताए जाते हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों से पूछताछ के बाद संदिग्ध जगह पर छापेमारी करनी शुरू कर दी। इस मामले में तारकेश्वर सोनी ने आंदर थाना में आवेदन देकर बताया है कि हम दोनों भाई आंदर बाजार से रोजाना की भांति शनिवार की देर शाम दुकान बंद कर घर लौट रहे थे तभी पीरबाबा के स्थान पर दो बाइक पर चार अज्ञात अपराधी पिस्टल का भय दिखाकर हमलोगों से दो मोबाइल, एक पर्स, सोने का चार पीस मंगलसूत्र, सोने की नथुनी, कील बीस पीस एवं 23 हजार नकद रुपये लूट लिए। जब हम दोनों भाई ने इसका विरोध किया वे सभी हमलोगों के साथ मारपीट करने। इस संबंध में थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
कब्रिस्तान घेराबंदी का शिलान्यास
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज प्रखंड के हथौड़ा गांव में रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव ने हथौड़ा उत्तर मोहल्ला स्थित कब्रिस्तान की घेराबंदी का शिलान्यास किया गया। यह घेराबंदी मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत की जा रही है, जिसकी प्राक्कलित राशि 14 लाख 90 हज़ार 4 सौ रुपये है। इसके बनने से ग्रामीणों में काफी खुशी देखने की मिली। इस अवसर पर अभियंता उपेंद्र कुमार राय, कलीमुल होदा, जमील अख्तर,मौलाना मोईद, मजमुद्दीन, सिकंदर, तनवीर, राशिद इमाम,फैज, मोहमद हसन आदि उपस्थित थे।
कार्य में विलंब को ले ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड के पिपरा पंचायत के वार्ड चार के ग्रामीणों ने नल जल योजना कार्य में विलंब को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए रविवार को विभाग के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि प्रखंड क्षेत्र में नल-जल योजना अधर में लटकी हुई है। करीब साल भर पहले जिन वार्डों में योजना शुरू हुई थी। वहां आज भी नल के जल का सपना साकार नहीं हो सका है। लूट-खसोट भेंट चढ़ती इस योजना की सुध लेने वाला कोई नहीं है। अधिकारी भी चुप बैठे हैं। ग्रामीणों का कहना था कि योजना की सारी राशि का उठाव कर लिया गया। वार्ड क्रियान्यवयन समिति के खाते में मात्र 324 रुपये शेष रह गए हैं, लेकिन काम 50 प्रतिशत भी नहीं हो सका है। जो काम हुआ भी है वह गुणवत्ता विहीन है। ऐसे में नल का जल मिलना संभव ही नहीं है। हंगामा करने वालों में वार्ड चार की सदस्य मीरा देवी, वार्ड विकास समिति के सचिव प्रभात कुमार श्रीवास्तव,ग्रामीण सरफराज अली, सोनू कुमार, अन्नु देवी, मीना देवी समेत दर्जनों लोगों का कहना था कि योजना में जमकर धांधली की गई है। बीडीओ मो. डॉ. इस्माइल अंसारी का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
सामुदायिक व आंबेडकर भवन का शिलान्यास
परवेज अख्तर/सिवान : दरौली विधायक सत्यदेव राम ने रविवार को अलग-अलग गांव में अपने मद से तीन भवनों का शिलान्यास किया। विधायक ने आंदर प्रखंड के अर्कपुर पंचायत के सदलपुर गांव में विद्यालय भवन,चकदहवा गांव में सामुदायिक विकास भवन एवं घटैला गांव में आंबेडकर भवन का शिलान्यास किया। विधायक ने बताया कि विद्यालय भवन में दो कमरे, एक बरामदा एवं शौचालय निर्माण के लिए 14 लाख ४४ हजार की राशि आई हुई है। चकदहवा गांव में सामुदायिक विकास भवन निर्माण के लिए 13 लाख 23 हजार रुपये की राशि आई हुई है, वहीं घटैला गांव में महादलित बस्ती में अांबेडकर भवन निर्माण के लिए 14 लाख 12 हजार रुपये की राशि आई हुई है। बता दें कि आजादी के बाद से अभी तक नया प्राथमिक विद्यालय सदलपुर को अपना भवन नसीब नहीं था। विद्यालय को नया भवन मिला है, यह खबर सुनकर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। इस मौके पर सीईओ रामेश्वर राम, असांव थानाध्यक्ष खुर्शीद आलम, प्रखंड सचिव युगल किशोर ठाकुर, मंजिता कौर, शिवनाथ राम,प्रमुख मीना देवी, सकचंद राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञों ने दिए परामर्श
परवेज अख्तर/सिवान : आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रमाकांत पाठक और दीवान साहेब ने फीता काटकर किया। शिविर में एक दर्जन से अधिक विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें आवश्यक परामर्श दिए। चिकित्सीय परामर्श के अनुसार मरीजों को निश्शुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गई। शिविर का आयोजन गेल इंडिया लिमिटेड एवं सवेरा के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा, लकवा विशेषज्ञ डॉ. अजय कुमार यादव, चर्म रोग विशेषज्ञ रबीयुद्दीन, जनरल फिजिसियन डॉ. मुरली मनोहर,समेत कई चिकित्सक उपस्थित थे। इस शिविर में सिवान ब्लड डोनर कल्ब के सदस्यों ने भी सहयोग किया। इस मौके पर निलेश वर्मा निल, संदीप तुल्सयान, पुनीत सिंह, धर्मेंद्र कुमार पर्वत, सतीश शर्मा, कुमार प्रशांत, मनोज कुमार झा, मुकेश कुमार, शैलेंद्र कुमार भी थे।
एटीएम से रुपये निकालने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट
परवेज अख्तर/सिवान:- चैनपुर ओपी क्षेत्र के चैनपुर आंबेडकर चौक स्थित इंडिया नंबर 1 एटीएम से शनिवार को दो पक्षों के बीच रुपये निकालने को लेकर जमकर मारपीट हो गई, जिससे कुछ देर के लिए सिसवन-सिवान मुख्यमार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। मिली जानकारी के अनुसार लाइन लगने को लेकर दोनों गुटों में मारपीट हुई। एक गुट का कहना था कि लाइन से ही पैसा निकालना है, जबकि दूसरे गुट के युवक बिना लाइन लगे जबरन पैसा निकालना चाहते थे। इसको लेकर दोनों पक्षों में कहा-सुनी के साथ विवाद बढ़ता गया और दोनों पक्ष में आपसी में मारपीट करने लगे। बाद में स्थानीय लोगों के प्रयास से किसी तरह मामले को शांत कराया गया।
सरयू नदी पर पक्का पुल निर्माण के लिए कुएं की मार्किंग शुरू
परवेज अख्तर/सिवान:- दरौली व यूपी बलिया जनपद के खरीद गांव के बीच प्रवाहित हो रहे सरयू नदी पर पक्का के लिए कुएं (पाए) की मार्किंग के साथ कार्य शुरू हो गया, जिससे दोनों प्रदेशों के बीच बहुप्रतीक्षित पक्का पुल बन जाने की लोगों की उम्मीद पूरी होती नजर आ रही है। पक्का पुल बनाने का कार्य विस्तार उत्तर प्रदेश पुल निगम द्वारा शनिवार से शुरू हो गया। सेतु निगम के सहायक अभियंता रोहित अग्रवाल ने बताया कि निर्माणाधीन पुल 1330 मीटर जिसकी स्वीकृत लागत 114.5 करोड़ है ।