परवेज अख्तर/सिवान:- लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शनिवार को प्रखंड के रसूलपुर पंचायत के विभिन्न बूथों पर मतदाताओं को वोट देने का तरीका बताया गया। इस दौरान प्रशिक्षक मिथिलेश तिवारी एवं अमित कुमार सिंह ने मतदाताओं को ईवीएम एवं वीपी पैट संचालन एवं मतदान करने तरीके की जानकारी दी गई। मतदाताओं को बताया गया कि इसके माध्यम से वोटिंग के सात सेकेंड तक अपने दिए गए मत को देख सकते हैं और संतुष्ट हो सकते हैं। उत्क्रमित मध्य विद्यालय रसूलपुर सहित दस बूथों पर प्रशिक्षण दिया गया। इस संबंध में बीडीओ रीता कुमारी ने बताया कि मतदाताओं को जागरूकता लाने के उद्देश्य से वीवी पैट की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि शनिवार को दारौंदा प्रखंड के 127 बूथों पर नए मतदाता, महिला मतदाता सहित सभी छूटे हुए मतदाता को जोड़ने के लिए आवेदन जमा हो रहे हैं। इसके अलावा दोहरी प्रविष्टि के मतदाता एवं मृत मतदाता को हटाने की प्रतिक्रिया के लिए आवेदन जमा हुए। वहीं दूसरी तरफ मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम विभिन्न बूथों पर चल रहा है।
अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पांच घायल, दो रेफर
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के भगवानपुर तथा पचरुखी के सादिकपुर में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन छात्रा समेत पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक छात्रा समेत तीन की हालत गंभीर बताई जाती है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप एनएच 101 पीएनबी बैंक के पास शनिवार को दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में भगवानपुर निवासी विजय गुप्ता के पुत्र आशुतोष कुमार (18) तथा दूसरा जीबी नगर थाना क्षेत्र के नवका टोला निवासी सोना राम का पुत्र जितेंद्र राम (20) बताया जाता है। घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉ. पंकज कुमार ने आशुतोष कुमार की स्थिति गंभीर होने के कारण पीएमसीएच रेफर किया, जबकि दूसरे युवक जितेंद्र राम को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि घायल जितेंद्र राम अपने फुफेरा भाई को पहुंचाने रामपुर कोठी गया था। वह शनिवार को बाइक से घर लौट रहा था तभी दूसरी ओर से आ रही बाइक से टक्कर हो गई और दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में दोनों की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं दूसरी घटना पचरुखी प्रखंड के सादिकपुर ढाला के पास हुई जहां टेंपो और बाइक की टक्कर में तीन छात्रा घायल हो गईं। बताया जाता है कि पिपरा गांव से दो बाइक से चार छात्रा परीक्षा देने पचरुखी गांधी स्मारक उच्च विद्यालय जा रही थीं। तभी सादिकपुर ढाला के पास टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर अगली बाइक से टकरा कर घायल हो गया। घटना के बाद चालक टेंपो लेकर भागने में सफल रहा। इस दौरान दोनों बाइक पर सवार तीन छात्राएं घायल हो गईं। साथ चल रहे परिजन तथा सूचना मिलने पर प्राचार्य बच्चन सिंह ने घायलों को तुरंत पीएचसी पहुंचा कर इलाज कराया गया। घायलों में सुगांती कुमारी, अनुराधा कुमारी एवं गुड़िया कुमारी शामिल हैं। घायलों में सुगांती कुमार को गंभीर चोट है।घायल तीनों छात्राओं को किसी तरह परीक्षा में शामिल कराया गया। परीक्षा दूसरी पाली में थी। इस घटना में दोनों बाइक चालक की भी हल्की चोट लगी है।
समारोह आयोजित कर पूर्व थानाध्यक्ष को विदाई व नए का हुआ स्वागत
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी आश्रम परिसर में शनिवार को गांधी सेवा न्यास के अध्यक्ष श्रीकृष्णा साह के नेतृत्व में समारोह आयोजित कर पूर्व थानाध्यक्ष उदय कुमार की विदाई एवं नए थानाध्यक्ष रंधीर कुमार का स्वागत किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख शशिकांत सिंह एवं मंच संचालन वशिष्ठ प्रसाद ने किया। इस दौरान पूर्व थानाध्यक्ष को उपहार देकर विदाई दी गई तथा उनके कार्यकाल की सराहना की। वहीं नए थानाध्यक्ष को बुके एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पूर्व थानाध्यक्ष ने यहां के लोगों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया वहीं नए थानाध्यक्ष ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं अपराध पर नियंत्रण रखने का आश्वासन दिया। समारोह को जिला पार्षद उमा देवी, डीपीएस के संचालक एजाज अली सिद्दीकी, उपप्रमुख कन्हैया यादव, लक्ष्मण सिंह, अरुण सिंह, मुल्कमालिक सिंह, मेघनाथ प्रसाद, बिंदेश्वरी सिंह, संदेश महतो, दुर्गा भगत, राजेश कुमार आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर एसआई राजकुमार राम, अखिलेश कुमार सिंह, राजकुमार झा, एएसआई सुरेंद्र कुमार गहलोत, ललित यादव, रामजी सिंह यादव, जगदीश प्रसाद तथा पूर्व थानाध्यक्ष उदय कुमार आदि उपस्थित थे।
चिकनगुनिया व खसरा से एक दर्जन बच्चे ग्रस्त, चिकित्सक टीम ने की जांच
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले हुसैनगंज प्रखंड के खरसंडा गांव के कानू टोला आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 187 के क्षेत्र पिछले दो दिनों से दो बच्चे खसरा एवं दर्जनों बच्चे चिकन पॉक्स जैसे भयंकर बीमारी की चपेट में आ गए हैं। इस मामले की जानकारी जैसे ही चिकित्सकीय टीम को हुई पीएचसी से जांच टीम ने प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर रोग से ग्रसित बच्चों को चिह्नित कर समुचित इलाज किया। तत्पश्चात दूसरे प्रभावित क्षेत्र का दौरा पटना से आई हुई टीम ने शनिवार को किया। टीम ने सभी अभिभावकों को सलाह दी कि अपने कपड़े, बिस्तर आदि की साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान दें तथा करीब दो सप्ताह तक सभी शाकाहारी भोजन करें। जिला प्रतिरक्षा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि रोग ग्रस्त बच्चों के खून का नमूना लेकर उसकी जांच हेतु पटना भेज जाएगा। उसके बाद ही इसकी सही पुष्टि हो पाएगी। प्रथम दृष्टया यह रोग खसरा और चिकन पॉक्स जैसा प्रतीत होता है। प्रभावित लोगों को दवा दे दी गई है और सारे मरीजों को मेडिकल की निगरानी में रखा गया है एवं अन्य लोगों की सघन जांच की जा रही है। प्रभावित बच्चों में किरण कुमारी (180, आदित्य कुमार (3),महबूब अंसारी (4), काजल कुमारी (16), प्रिंस कुमार (4), शिवानी कुमारी (4), विशाल कुमार (18), सत्यम कुमार (5), तब्बू माला (9), ब्रजेश कुमार (4), अब्दुल्लाह (2), अंशी कुमारी (2), कुसुम तारा (4), अनीता कुमारी (15) शामिल हैं। इस दौरान डब्लूएचओ से एसएमओ डॉ. सुब्रमण्यम, डॉ. एच रहमान,स्वास्थ्य प्रबंधक मो. अल्लाउद्दीन, नीतीश कुमार, रेहान सरवर, मो. शमीम,राकेश कुमार सिंह, रेणु देवी, सेविका पूनम देवी, सहायिका डिंपल देवी आदि मौजूद थी।
कलश यात्रा के साथ रुद्र महायज्ञ आज से
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित रामजानकी मंदिर के परिसर दस दिवसीय रुद्र महायज्ञ को लेरविवार को कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। पुजारी देवी गिरि बाबा ने बताया कि रुद्र महायज्ञ 24 से आरंभ होकर चार मार्च को भंडारे के साथ सम्पन्न हो गया। यज्ञ को सफल बनाने में ग्रामीण उमेश राय, मदन राय, झलकू साह, राकेश कुमार, शशि वर्मा, प्रवीण कुमार, पशुपति यादव,धर्मेंद्र, गौरी यादव, अनीता देवी, रामा यादव, दीनदयाल साह, ओमप्रकाश यादव, संतोष भारती, संजय ठाकुर, शत्रुघ्न राय, पप्पू कुमार आदि सहयोग मिल रहा है।
सांसद ने किया कौशल विकास केंद्र के 150 बच्चों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के राजापुर कौशल विकास केंद्र परिसर में शनिवार को निदेशक सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में तकनीकी शिक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के बीच समारोह आयोजित कर उनके बीच प्रमाण पत्र एवं मेडल का वितरण किया गया। इस मौके पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कौशल विकास केंद्र के उत्तीर्ण 150 छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया तथा उन्हें मेडल पहना कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आजकल तकनीकी शिक्षा अहम हो गई है। यह युग तकनीकी युग है। बिना तकनीकी शिक्षा के जीवन संभव नहीं है। उन्होंने अन्य बच्चों को संस्थान से तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालक आशुतोष कुमार सिंह ने भी इस महत्व पर प्रकाश डाला तथा इस शिक्षा के उपयोगिता की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान सांसद को फुल माला पहनाकर तथा डायरी, कमल आदि उपहार देकर सम्मानित किया गया। समारोह को मोदी मिशन के प्रदेश स्तरीय नेता मनोरंजन कुमार सिंह,जिला अनुश्रवण समिति के सदस्य त्रिभुवन राम, भाजपा नेता बृजेंद्र सिंह, पप्पू सिंह,अखिलेश्वर मिश्रा, आयोजक सह संयोजक भारत सिंह, बीडीसी मेघनाथ पासवान ने भी संबोधित किया। इस मौके पर अभिषेक सिंह, गिरिशदेव सिंह, अनिल पासवान, पवन सिंह, रजनी कुमारी, मोनू कुमार समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।
गुरु पूजा पर पीएचसी की हुई सफाई
परवेज अख्तर/सिवान:- सतगुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज के जन्मदिन पर गुरु पूजा दिवस पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में संत निरंकारी मिशन के 250 सेवक सदस्यों द्वारा सदर अस्पताल एवं रेड क्रॉस सोसाइटी की सफाई की गई। इस अवसर पर संत निरंकारी मंगल सिवान एवं गोपालगंज के सजन संयोजक रमेश सिंह ने बताया कि सतगुरु बाबा हरदेव सिंह महाराजका संदेश है कि प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों ही हानिकारक है। इस कथन से प्रेरित होकर सभी सेवादल के भाई-बहनों ने सुबह से दोपहर तक निष्काम सेवा से सफाई की।इस अवसर पर नीरज सिंह, मनोज, रमेश सिंह, राजेश, विक्रमा, मोहन, राधा, छोटेलाल, फुल कुमारी, सीता, चित्रा, पूजा आदि ने भाग लिया।वहीं महाराजगंज ब्रांच सेवादारों के भाई-बहनों द्वारा पीएचसी की साफ-सफाईकी गई। इस अवसर पर मुखी डॉ. रामादर्श सिंह, रवि किशोर, बहन रेशमी लता, शिवसागर, ध्रुव, बालदेव, राहुल, मनबोध, बहन रानी, निमलावती, रिश्ता, गीता, मीरा, गुड़िया, पूनम, निक्की, शिला, काजल आदि शामिल थी। इसके अलावा अन्य जगहों पर सफाई अभियान चलाया गया। बसंतपुर में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान बबलू, आशिष, मंजू, भरत, सुबोध, सुजीत ,आशा, प्रमोद, के साथ सभी सेवादल के भाई व बहन मौजूद थे।
मतदान केंद्रों पर उमड़ी नए मतदाताओं की भीड़
परवेज अख्तर/सिवान:- राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न प्रखंडों के बूथों पर शिविर लगा मतदाताओं का फार्म जमा किया गया। इस दौरान बीएलओ द्वारा नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए फार्म 6,मृत मतदाताओं तथा दोहरी प्रविष्टि वाले नाम हटाने के लिए फार्म 7 तथा मतदाता सूची में सुधार को ले फार्म 8 प्राप्त किए गए। यह कार्य रविवार को किया जाएगा। इसको लेकर पदाधिकारी विभिन्न बूथों का निरीक्षण करते देखे गए।
चोरी की घटना का उद्भेदन करने पहुंची फोरेंसिक टीम ने की जांच
परवेज अख्तर/सिवान : महादेवा ओपी क्षेत्र के मालवीय नगर नई बस्ती स्थित एक बंद मकान में रविवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद चोरी का उद्भेदन करने पटना से फोरेंसिक टीम बुधवार की दोपहर पहुंची। यहां फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ब्रज बिहारी सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय फोरेंसिक टीम ने घर में घंटों जांच कर फिंगरप्रिंट के निशानों को इकट्ठा किया। फोरेंसिक टीम के अधिकारियों से जब पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इन्कार किया। लेकिन इस बात के सूत्र दिए कि चोरों ने कई जगह अपने निशान छोड़ दिए हैं, जिससे उन्हें पकड़ने में आसानी होगी। इधर चोरी के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा घटना के उद्भेदन को ले तेजी से कार्य पर संतोष जाहिर किया गया। मकान मालिक विजय कुमार ने बताया कि ओपी प्रभारी द्वारा बोला गया था कि फोरेंसिक टीम से जांच कराने के बाद घटना को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी में आसानी होगी। जांचोपरांत ओपी प्रभारी पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि फोरेंसिक जांच रिपोर्ट के बाद जो सुराग दिए गए हैं, उससे चोरों की गिरफ्तारी में काफी मदद मिलेगी। बता दें कि 14 फरवरी की रात स्थानीय निवासी विजय कुमार के मकान में चोरों ने लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया था, विजय कुमार कटिहार में कृषि विभाग में काम करते हैं। परिवार के अन्य सदस्य मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोलकाता जबकि विजय कुमार कटिहार गए थे। वहीं चोरों ने मोहल्ले के सभी मकानों के मुख्य गेट को बाहर से बंद कर दिया था।
दवा उधर नहीं देने पर दिनदहाड़े की फायरिंग, भगदड़
परवेज अख्तर/सिवान : महादेवा ओपी से 200 मीटर की दूरी पर महादेवा रोड़ स्थित पंचशील कांप्लेक्स स्थित किरण मेडिकल हॉल में बुधवार की दोपहर दवा उधार नहीं देने पर बाइक सवार दो अपराधियों ने दुकानदार पर चार राउंड फायरिंग की। फायरिंग की आवाज सुनकर वहां भगदड़ मच गई। वहीं दुकानदार ने काउंटर के नीचे छुपकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद अपराधी महादेवा ओपी की तरफ फरार हो गए। सूचना पर महादेवा ओपी प्रभारी और एएसपी कांतेश मिश्र दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। इस दौरान पुलिस ने दो जिंदा गोली व दो खोखा बरामद किया। फायरिंग की घटना से आसपास लोगों में दहशत का माहौल था। मेडिकल हॉल के काउंटर पर गोली के निशान मिले हैं। अपराधियों की पहचान के लिए दवा दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को पुलिस पदाधिकारियों ने खंगालने का प्रयास किया, लेकिन वहां लगे सभी सीसी कैमरे खराब पाए गए। मामले में दुकान में बैठे नीतीश ने बताया कि उसका मेडिकल हॉल उसके पिता राकेश सिंह चलाते हैं। प्रतिदन वहीं काउंटर पर बैठते थे। बुधवार को कुछ जरूरी काम के कारण मैंने दुकान खोला था। दोपहर में एक पल्सर बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। उनमें से एक बाइक पर ही बैठा था और दूसरा मेडिकल हॉल में आया। उसने दवा उधार के रूप में मांगी। जब मैंने दवा देने से इन्कार कर दिया तो उसने धमकी दिया। इसके बाद बाइक पर बैठा युवक मेडिकल हॉल समीप आया और पिस्टल निकाल कर फायरिंग करने लगा। फायरिंग करता देख मैं काउंटर के नीचे छुप गया। फायरिंग करने के बाद दोनों युवक धमकी देकर चले गए। नीतिश ने बताया कि ये दोनों युवक सुबह में भी मेरे पिता जब दुकान में थे तो दवा की मांग करने आए थे। इधर फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के इलाके में दहशत फैल गया। वहीं एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि चार राउंड गोली चली है। अभी तक जांच में पैसा का विवाद लगा रहा है। दवा बिना रुपये की मांग की जा रही थी। जिस पर गोली चलने की घटना हुई है। जांच की जा रही है। दुकानदार से पूछताछ की जा रही है। दुकानदार ने किसी भी व्यक्ति से दुश्मनी नहीं होने की बात बताई है।