22.8 C
Siwān
Tuesday, December 23, 2025
Home Blog Page 35

बड़हरिया: आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य जारी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य जारी है। जीविका के जिला परियोजना पदाधिकारी करुणा कांत गुप्ता, बीपीएम रंजन झा, क्षेत्रीय समन्वयक रवि रंजन, रंजीत कुमार श्रीवास्तव, जीविका कैडर आदि के आदेश के आलोक में भलुवाड़ा में जीविका दीदियां आयुष्मान कार्ड बनवाने में जुटी हैं।

आपरेटर हजारी कुमार, डीलर ओमप्रकाश सिंह के दरवाजे पर 400 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड के लिए आनलाइन आवेदन लिया गया। इस मौके पर जीविका रिंकु देवी, परमेश्वर कुमार साह, पूजा कुमारी आदि उपस्थित थीं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़हरिया: त्योहार को ले जवानों ने किया फ्लैग मार्च

0
badhariya

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय में होली और रमजान को लेकर शनिवार की शाम थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने फ्लैग मार्च किया। इस मौके पर एएसआइ दुर्गा कुमारी, ज्ञान प्रकाश, राजकुमार कश्यप, स्नेहा कुमारी, आदि शामिल थीं। थानाध्यक्ष ने कहा कि त्योहार के दौरान उपद्रवियों पर विशेष नजर रखी जाएगी। अगर कोई पर्व- त्योहार के दौरान शांति भंग करने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जीरादेई: भाजपा ने चलाई ग्राम परिक्रमा यात्रा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शनिवार को भाजपा द्वारा ग्राम परिक्रमा यात्रा चलाई। किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सरोज सिंह राणा ने बताया कि जीरादेई विधानसभा अंतर्गत हसुआ शक्ति केंद्र से ग्राम परिक्रमा यात्रा आरंभ हुई।

इस मौके पर गौमाता, ट्रैक्टर आदि की पूजन की गई तथा किसानों को केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर कन्हैया सिंह, अशोक मिश्रा, सुनील कुमार सिंह, अनिल गुप्ता, भोलू आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बसंतपुर: पशुओं को बांझपन निवारण को ले शिविर आयोजित

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड के कुमकुमपुर में शनिवार को भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा. प्रिय रंजन की देखरेख में पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 150 से अधिक पशु पालकों के बीच दवा का वितरण किया गया।

साथ ही 25 से ज्यादा पशु को बांझपन से संबंधित बीमारी का इलाज किया गया। डा. रंजन ने बताया कि पशु पालकों पशुओं के स्वास्थ्य संबंधित कई जानकारी दी। इस मौके पर डा. भावेश कुमार, डा. कुलदीप कुमार, मुखिया छोटेलाल चौधरी, उपप्रमुख रामनिवास महतो समेत काफी संख्या में पशुपालक उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवानपुर हाट: युवक की हत्या मामले में पत्नी सहित तीन के विरुद्ध प्राथमिकी, पत्नी गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मीरजुमला गांव में बुधवार को पेड़ से लटका मिला युवक का शव मामले में मृतक के पिता सारण के अमनौर थाना के क्षेत्र के बलडीहा निवासी लाल मोहम्मद ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी कराई है। उसने मृतक की पत्नी आयशा खातून, सास व साली को नामजद तथा अन्य अज्ञात को आरोपित किया है। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया है तथा अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि उनका पुत्र पांच मार्च को अपने ससुराल महाराजगंज थाना क्षेत्र के चकमहम्मदा गया था जहां उसकी पत्नी, सास एवं साली से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान उसकी पत्नी, सास एवं साली ने कुछ लोगों के साथ मिलकर मारपीट कर उसकी हत्या कर दी तथा साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को पड़ोसी मीरजुमला गांव में पाइप से बांधकर शव को पेड़ से लटका दिया।

पिता को सताने लगी बुढ़ापे की चिंता :

भगवानपुर हाट थाना परिसर में मृतक के पिता लाल मोहम्मद रोते हुए कहा रहे थे कि मेरा पुत्र सोहरद्दीन अली बुढ़ापे का सहारा था। अब किसके सहारे मेरी जिंदगी कटेगी। उन्होंने बताया कि पुत्र केरल में मजदूरी करता था और पूरे परिवार का खर्च चलाता था। उन्होंने कहा कि उसके पुत्र की हत्या उसकी पत्नी, सास एवं साली ने अन्य लोगों के साथ मिलकर कर दी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज: शिक्षा विभाग के निदेशक ने विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया

0

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के निदेशक कन्हैया श्रीवास्तव ने गुरुवार को महाराजगंज प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोखरा, राजकीय मध्य विद्यालय कसदेवरा तथा कन्या मध्य विद्यालय अफराद का निरीक्षण कर विद्यालय की स्थिति को जाना। उन्होंने विद्यालय में साफ सफाई, मध्याह्न भोजन, छात्र उपस्थिति की जानकारी ली।

निदेशक ने बताया कि विद्यालयों में पहले से ज्यादा सुधार हुआ है। कुछ विद्यालयों में कुछ समस्या है उसे शीघ्र दूर कर दिया जाएगा। निदेशक ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इस पर सभी शिक्षकों को ध्यान देने की जरूरत है। समय से विद्यालय का संचालन होना आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान बीईओ राजकिशोर उपाध्याय, दारौंदा बीईओ शिवजी महतो, बीपीएम अमित कुमार, डाटा आपरेटर जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिसवन: डीएम ने किया मेंहदार महोत्सव का उद्घाटन कलाकारों ने बांधी समा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के मेंहदार स्थित महेंद्रनाथ मंदिर के पूरब स्थित भिंडा पर गुरुवार की शाम बिहार पर्यटन व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय मेंहदार महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, सांसद कविता सिंह, जिप अध्यक्ष संगीता यादव, एसपी अमितेश कुमार, डीडीसी मुकेश कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पूर्व अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसके पूर्व इप्टा व स्कूली छात्र-छात्राओं ने लोक संगीत व नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। उद्घाटन के बाद डीएम ने कहा कि मेंहदार में प्रत्येक वर्ष मेंहदार महोत्सव का आयोजन कला व संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है। इससे स्थानीय कलाकारों को भी बेहतर मंच मिलता है।

इस दौरान लोक गायिका डा. नीतू कुमार नवगीत ने गायन की शानदार प्रस्तुति की। उन्होंने पहला गीत भगवान भोलेनाथ को समर्पित करते हुए डीम डिम डमरू बजावे ला हमार योगिया प्रस्तुत कर समां बांध दिया। उन्होंने दूसरा गीत गौरी करके शृंगार आंगनवा में पिसे ली हरदिया, प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। तत्पश्चात उन्होंने पारंपरिक लोकगीत एहि ठहिया टिकुली हेरा गइले दईया पस्तुत की। गायिका ने जब सामयिक होली गीत रंग उड़े, गुलाल उड़े ए पिया कहिया ले आईबी दर्शक तालियां बजा स्वागत करने लगे। वहीं राधा सिन्हा ने सामूहिक नृत्य, शंभू शिखर की हास्य प्रस्तुति, अपूर्वा प्रियदर्शी ने नृत्य व संगीत तथा हेमंत बृजवासी ने संगीत की प्रस्तुति कर दर्शकों को खूब मनोरंजन किया। अभिषेक शुक्ला ढोलक, कुमार काकोण तबला, कुमार कर्णपुरी कीबोर्ड पर, करण कुमार आक्टोपैड पर संगत किया। मंच संचालन शंभू सोनी व सुधीर पांडेय ने किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवानपुर हाट: क्षतिग्रस्त पुलिया से गिरकर बोलेरो क्षतिग्रस्त

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के विमल चौक- मीरहाता मार्ग स्थित नहर की पुलिया से गुरुवार को एक बोलेरो अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। इस घटना में बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं इस घटना में चालक समेत अन्य स्वार व्यक्ति बाल-बाल बच गए। चालक समेत सवार को आंशिक चाेटे आई। बोलेरो की पुलिया से नीचे गिरने की आवाज सुन आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा बोलेरो में फंसे चालक और सवार यात्री को सुरक्षित बाहर निकाल एक निजी चिकित्सक क्लिनिक में इलाज कराया। घायलों को मामूली चोट आने के कारण चिकित्सक द्वारा उपचार कर घर भेज दिया गया। इस घटना के बाद चालक सवार फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसआइ सत्यनारायण मंडल घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा क्षतिग्रस्त बोलेरो को चौकीदार के हवाले कर दिया।

समाचार प्रेषण बोलेरो तथा घायल की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं ग्रामीण कालीचरण प्रजापति ने बताया कि इस जर्जर पुलिया पर आए दिन घटनाएं होती रहती है, लेकिन प्रशासन अथवा प्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं। छोटी-बड़ी घटनाएं रामपुर वितरणी नहर पिपरहिया खड़िया टोला के पास आरडी 95 पर निर्मित पुलिया जर्जर हो चुकी है जिससे आए दिन कोई न कोई घटना होती रहती है। जबकि पास में ही उत्क्रमित उच्च विद्यालय पिपरहिया खड़िया टोला है। यहां पढ़ने के लिए आसपास के बच्चे इसी जर्जर पुलिया से आते जाते है जिससे इनके साथ घटना घटने की संभावना बनी रहती है। इससे बच्चों के स्वजन चिंतित रहते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: आरोपितों की गिरफ्तारी को ले एसपी से गुहार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जामो बाजार थाना क्षेत्र के विशुनपुर निवासी सुनर देव यादव की पत्नी बसंती देवी ने पिछले साल दर्ज एक मामले के आरोपितों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर उनकी गिरफ्तारी को लेकर एसपी से गुहार लगाई है। एसपी कार्यालय में बुधवार को दिए आवेदन में कहा है कि गांव के उमेश यादव सहित छह लोग 11 अगस्त 2023 को घर पहुंच केस उठाने की धमकी देते हुए मुझे तथा स्वजनों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था।

वे लोग मेरे पुत्र को चाकू मारकर घायल कर दिए। इसमें एक आरोपित दिलीप यादव की गिरफ्तारी और जमानत हुई। अन्य आरोपितों की अग्रिम जमानत याचिका जिला जज ने 16 जनवरी 2024 को खारिज कर दी, लेकिन पुलिस की मिलीभगत से आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है। आवेदन के साथ संबंधित कागजात भी दिए गए हैं। महिला ने अपने को असहाय बताते हुए एसपी से आरोपितों की शीघ्र की गिरफ्तार करने की मांग की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बसंतपुर: आग लगने से तीन दुकान जली, लाखों की क्षति

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित शांति मोड़ के समीप में गुरुवार की अल सुबह एक मिठाई दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगने से करीब पांच लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपट काफी भयावह थी। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते आग बगल स्थित जनरल स्टोर, पान की दुकान, साइकिल की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। दुर्गा मिष्ठान भंडार दुकानदार ब्रिज किशोर प्रसाद ने बताया कि गुरुवार की अल सुबह आग लगने की सूचना एक व्यक्ति ने मुझे मोबाइल पर दी। जब दुकान के समीप पहुंचा तो देखा कि आग आसपास की दुकानों को अपने आगोश में ले ली है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए।

ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक दुकान में रखे तीन फ्रीजर, काउंटर, पंखा, बर्तन, मिठाई सब कुछ जल गया। वहीं राजकुमार प्रसाद की पान दुकान सह जनरल स्टोर की दुकान में एक करीब एक लाख तथा अजीमुल्ला की साइकिल दुकान में करीब एक लाख की संपत्ति जल कर राख हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना को दी। थानाध्यक्ष ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम पहुंच ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा ली। इस मामले में पीड़ित दुकानदारों ने थाना व अंचल कार्यालय में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। इस अगलगी में सभी मिलाकर कुल पांच लाख की संपत्ति नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!