25.1 C
Siwān
Wednesday, September 17, 2025
Home Blog Page 3500

राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के सात मामलों की हुई सुनवाई

0
shahabuddin

परवेज अख्तर/ सिवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में शनिवार को मो. शहाबुद्दीन से जुड़े कुल सात मामलों की सुनवाई की गई। विशेष अदालत के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार मिश्र की अदालत में पांच मामलों की सुनवाई की गई। जेल के अंदर मोबाइल आदि की बरामदगी से जुड़े मामले में बचाव पक्ष द्वारा बहस किया गया। अभियोजन पक्ष की ओर से इस मामले में पहले ही बहस की जा चुकी है। शनिवार को बचाव की ओर से मो. शहाबुद्दीन के अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने मामले में बहस किया। समय अभाव के चलते बहस पूरी नहीं की जा सकी। अन्य चार मामलों में संक्षिप्त सुनवाई की गई। उधर विशेष सत्र न्यायाधीश बीके शुक्ला की अदालत में दो मामले की सुनवाई की गई। समाहरणालय परिसर में माले नेता एवं कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमले से जुड़े मामले में संक्षिप्त सुनवाई की गई, जबकि एक अन्य क्रिमिनल रिवीजन मामले में भी आंशिक सुनवाई हुई।अदालत में अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह, रघुवर सिंह, रामराज प्रसाद तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मो. मोबीन एवं अन्य उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भीषण अगलगी में एक की मौत, तीन घर जलकर राख

0
aag lagi

परवेज अख्तर/ सिवान : जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सांवना गांव के धनटोली में पंचदेव महतो के घर में रात्रि करीब एक बजे आग लगने से करीब तीन लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। जबकि इस अगलगी में पंचदेव महतो की झुलस जाने से मौत हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उनके घर के आसपास के अन्य तीन घरों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया और तीनों पड़ोसियों के घरों में रखे कपड़े, गहना, बर्तन समेत करीब साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग की चपेट में आकर परशुराम महतो, रामसूरत महतो उर्फ लक्षण महतो एवं शिवनाथ महतो का घर जल गया। लगने की सूचना पर आसपास से काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पंपसेट चला आग पर काबू पाया। इधर घटना की सूचना मिलते ही शनिवार की सुबह मुखिया, सीओ विकास कुमार सिंह आदि ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। सीओ विकास कुमार सिंह ने राजस्व कर्मचारी विजय सिंह को स्थानीय डीलर से 50-50 किलो गेहूं और चावल तथा अनुदान राशि 24 घंटे के अंदर मुहैया कराने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने पंचदेव महतो के शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पंचदेव महतो के शव पहुंचने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से दलित बस्ती के परिवारों को रेड क्रॉस और गृह निर्माण शीघ्र कराने की मांग की है। मौके पर विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह, भाजपा नेता देवेशकांत सिंह, प्रमुख पति अशोक सिंह, मुखिया मोहन सिंह, मुखिया पति करनैन अहमद, बीडीओ मुकेश कुमार,थानाध्यक्ष उदय कुमार, एएसआई राजकुमार कश्यप, राकेश कुमार, संतोष सिंह, वरुण सिंह आदि ने पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए यथासंभव मदद का आश्वासन दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गृहस्वामी को बंधक बना नकदी समेत तीन लाख की संपत्ति लूटी

0
robbery

परवेज अख्तर/ सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में शुक्रवार की रात 8 से 10 हथियार बंद डकैतों ने मड़ई यादव के घर में घुसकर महिला एवं पुरुषों को बंधक बनाकर ढाई लाख रुपये के जेवरात तथा नकद 30 हजार रुपये लूट लिए। विरोध करने पर परिजनों की पिटाई भी डकैतों द्वारा की गई। घटना में जांच के बाद पुलिस ने इसे चोरी करार दिया है। बताया जाता है कि गृह स्वामी मड़ई यादव के घर शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे करीब 8 से 10 हथियारबंद अपराधी घर के पीछे के दरवाजे से प्रवेश कर गए तथा घर में सोई महिलाओं का दरवाजा बल पूर्वक खोलवाकर दहशत फैलाने के लिए सभी महिलाओं के साथ मारपीट की और उन्हें बंधक बना दिया। इसके बाद सभी कमरों में घुसकर गोदरेज की अलमारी,संदूक, बक्सा का ताला तोड़ कर लूटपाट किए। डकैत करीब 45 मिनट तक घटना को अंजाम दिया। सभी डकैत हाथ में लोहे का रॉड तथा बंदूक लिए हुए थे। जब परिजनों ने हल्ला करने की कोशिश की तो डकैत उनको हथियार का भय दिखा रहे थे। उपेंद्र यादव को हथियार के बल पर घर से बाहर निकाल कर घटना की अंजाम के दौरान बाहर ही रखा। इस दौरान इनकी पत्नी रजांती देवी को रॉड एवं बंदूक के बट से मारकर घायल कर दिया। गृह स्वामी ने बताया कि घटना के करीब एक घंटा बाद पुलिस पहुंची। उसके बाद मामला की छानबीन किए बिना थाना लौट गई। डकैती की घटना से पूरा परिवार सहमा हुआ है। बताते चले कि जिस समय इस घटना को अंजाम दिया गया उस समय परिवार के पुरुष सदस्य राजपुर मोड़ पर कार्यक्रम देखने गए थे। घर में सुनसान देख कर घटना को अंजाम दिए। वही समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मिर्जापुर में चोरी की घटना हुई है। अभी तक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर घटना का अनुसंधान किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भूमि विवाद में घायल महिला को एनएच पर रख ग्रामीणों ने किया जाम

0
perdarsan

परवेज अख्तर/ सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सारीपट्टी गांव में गुरुवार को भूमि विवाद को ले दो पक्षों में हुई मारपीट में एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। घायल महिला राजदेव पांडेय की विधवा शैल कुंवर है। जिसे इलाज के लिए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया था। शनिवार को इलाज कराने के बाद घर आई वृद्धा को देख आक्रोशित लोगों ने उसे एनएच पर रखकर सड़क जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे। लगभग दो घंटा तकएनएच 101 को जाम कर आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग आक्रोशित करते रहे। सड़क जाम का नेतृत्व वार्ड सदस्य तारा देवी, गोलू पांडेय, राजकुमार पांडेय, भरत पांडेय, भगवान पांडेय, रामजी पांडेय, सोनू गुप्ता आदि कर रहे थे। सड़क जाम होने से लगभग दो घंटा तक वाहनों का कतार लगभग तीन किलो मीटर तक लग गया। सड़क जाम करने से महिला एवं बच्चे यात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा। सूचना पर बीडीओ डॉ. अभय कुमार, थानाध्यक्ष राकेश मोहन, एसआई रामाधार सिंह, बसंतपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार स्थल पर पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास करते रहे। बीडीओ एवं थानाध्यक्ष द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी की भरोसा दिलानेके बाद सड़क जाम हट सका। बीडीओ ने बताया कि भूमि विवाद में घायल महिला की उपचार के बाद पटना से आने पर परिजनों का आक्रोश फुट पड़ा और सड़क जाम कर दिया। बाद में आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और जमा हटाया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तीन खिलाड़ियों की मां वीरमाता जीजाबाई पुरस्कार से सम्मानित

0
jija

परवेज अख्तर/ सिवान : मैरवा के तीन खिलाड़ियों की माताएं पटना में राष्ट्रमाता जीजा मां पुरस्कार सम्मान समारोह में शनिवार को सम्मानित की गईं। सम्मान समारोह का आयोजन क्रीड़ा भारती दक्षिण बिहार द्वारा पटना में विधान परिषद् के उपभवन सभागार में किया गया था। सम्मान समारोह में मैरवा के रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी लक्ष्मीपुर की तीन राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की माताओं को वीरमाता जीजाबाई पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उत्तर प्रदेश सरकार के खेल मंत्री एवं क्रीडा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष चेतन चौहान द्वारा प्रदान किया गया। इस समारोह मे बिहार सरकार के कई मंत्री एवं विधायक उपस्थित थे। रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी लक्ष्मीपुर मैरवा के संस्थापक संजय पाठक ने बताया कि मैरवा धाम निवासी हंसनाथ गोड़ की बेटी राधा कुमारी के हैंडबाल खेल में समर्पण एवं राज्य में बेहतर प्रदर्शन एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने की बदौलत राधा की मां रामावती देवी को यह पुरस्कार मिला, जबकि सुमेरपुर निवासी रामजीत यादव की पत्नी कुसमावती देवी को उनकी पुत्री निशा कुमारी के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल खेलने के लिए दिया गया। वहीं नवादा गांव के जीतन प्रजापति की पत्नी सुमेरा देवी को उनकी पुत्री चंदा कुमारी के हैंडबाल में बिहार के लिए कई बार राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन एवं पदक जीतने के लिए दिया गया। वीरमाता जीजा बाई पुरस्कार से सम्मानित इन माताओं ने कहा कि उन्हें बेटियों पर नाज है। ये बेटों से कम नहीं हैं। आज यह सम्मान उन्हें बेटियों ने ही दिलाया है। मैरवा की खिलाड़ियों की माताओं को सम्मानित किए जाने पर सिवान जिला हैंडबाल संघ के अध्यक्ष इष्टदेव तिवारी, सचिव संजय पाठक, उपाध्यक्ष काशीनाथ मिश्रा, सुनील कुमार दुबे, मुनीब अंसारी, विकास दीक्षित, अखिलेश दिक्षित, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, फुलेना यादव, अमितेश कुमार सहित कई लोगों ने बधाई दी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कचरा फेंकने का विरोध करने पर पिटाई

0
marpit

परवेज अख्तर/ सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के करबाला बाजार में भूमि विवाद को ले शरारती तत्वों ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी। घायल व्यक्ति बदरूल दौजा अंसारी ने शनिवार को बड़हरिया थाना में आवेदन दिया है, जिसमें करबाला बाजार निवासी नेमतुल्लाह अंसारी और हफीजुल्लाह अंसारी को नामजद किया है। बदरूल दौजा अंसारी ने अपने आवेदन में लिखा है कि मेरी भूमि पर कूड़ा-कचरा रखा गया था, जिसका विरोध किया तो उक्त लोगों ने मेरी हत्या करने की नीयत से गला दबाने और साथ मुक्का से मारने लगे। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि मामले जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कुंआरे पीर का सालाना उर्स कल, होगी चादरपोशी

0
julush

परवेज अख्तर/ सिवान:- सदर प्रखंड के मीरापुर गांव स्थित हजरत कुंआरे पीर शाह के मजार पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष रविवार को चादरपोशी कर सभी समुदाय के लोगों के लिए सुख-शांति की दुआएं मांगी जाएगी। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। चादरपोशी के बाद एक अजिमुशान कांफ्रेंस का आयाेजन किया जाएगा। सालाना उर्स में सूबे के अलावे कई अन्य दूसरे राज्यों से नामी निरामी आेलमा व सोअरा शिरकत करेंगे। उक्त आशय की जानकारी शेख सोनू ने दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीआईएसएफ के सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर की पिटाई

0
ispectoer ko pita

परवेज अख्तर/सिवान : महाराजगंज थानाक्षेत्र के बलिया निवासी प्रभुनाथ पांडेय ने एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। एएसपी को दिए गए आवेदन के माध्यम से पीड़ित प्रभुनाथ पांडेय ने बताया कि उनके भूमि में लगे शीशम के पेड़ को गांव के ही संतोष पांडेय, उमेश पांडेय, अमित कौशिक, मनमोहन कौशिक, मोहित पांडेय द्वारा चोरी से काट लिया गया। जब मैंने इसका विरोध किया तो उक्त पांच लोगों द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई। साथ ही लकड़ी को अपने साथ जोर जबरदस्ती कर अपने साथ ले गए। जिसकी सूचना उन्होंने महाराजगंज थाने में दी। थाने को सूचना देने के उपरांत भी उक्त लोगों द्वारा मुझे व मेरे परिजनों के साथ मारपीट किया गया। जिसमें मेरे आंख में गंभीर रूप से चोट लग गई। मामले में जब मैंने थाने में आवेदन देना चाहा तो थानाध्यक्ष द्वारा भद्दी-भद्दी गालियां देकर मुझे थाने से भगा दिया गया। थक हारकर शुक्रवार को पीड़ित प्रभुनाथ पांडेय ने एएसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। विदित हो कि घायल प्रभुनाथ पांडेय सीआइएसएफ के सब-इंस्पेक्टर से सेवानिवृत हैं। एएसपी कांतेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महादेवा में चोरों का आतंक, एक ही रात तीन घरों को बनाया निशाना

0
chori

लाखों की संपत्ति लेकर उड़े चोर, हाथ धरे रह गई पुलिस, कार्य में लापरवाही बरतने पर एएसआई सस्पेंड, श्वान दस्ता की टीम ने की जांच, जिन घरों में हुई चोरी उसमें एक पूर्व डीएसपी का मकान

परवेज अख्तर/सिवान:- शहर के महादेवा ओपी क्षेत्र मालवीय में सांसस आवास से कुछ ही दूरी पर गुरुवार की रात तीन घरों को निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली। तीनों घर एक दूसरे से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित हैं। वहीं गश्त के लिए तैनात पुलिस की टीम की नाकामी सामने आई, जिस पर एक्शन लेते हुए एसपी ने महादेवा ओपी के एएसआई को सस्पेंड कर दिया। वहीं जिन घरों में चोरी की घटनाएं हुई हैं उसमें एक पूर्व डीएसपी का मकान भी शामिल है। चोरों की गिरफ्तारी के लिए महादेवा ओपी ने श्वान दस्ता की टीम को देर शाम बुलाकर घटनास्थल का जांच कराया। हालांकि इससे पुलिस को कुछ खास सुराग हाथ नहीं लगे हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की पहला चोरी पूर्व डीएसपी वीरेंद्र नाथ तिवारी के मकान में किराये पर रहा रहे कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग सिवान 1 जितेंद्र प्रसाद के घर में हुई। यहां चोरों ने तीन कमरों का ताला तोड़कर मॉनिटर की चोरी की। जबकि मकान से आवाज आने पर चोरों ने एक शराब की बोतल व एक बर्गर को वहीं छोड़ दिया और फरार हो गए। अभियंता पटना में कार्यालय के कार्य से गए थे। इसके बाद चोरों ने उक्त मकान से महज 100 मीटर दूर दवा व्यवसायी सत्येंद्र राय के घर का ताला तोड़ कर दवा स्टोर से एक लाख पचास हजार के कीमत की दो कार्टून दवा व दो हजार रुपये नगद साफ कर दिए। तीसरी घटना कन्हैया लाल यादव के मकान में हुई। जहां ताला तोड़ कर एक सिलाई मशीन की चोरी कर ली। सूचना पाकर सुबह में पहुंची महादेवा ओपी की गश्त पार्टी ने मामलों की जांच कर अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज की है।

श्वान दस्ता की टीम ने किया जांच

गुरुवार की रात्रि हुई चोरी की घटना के मामले की जांच शुक्रवार को श्वान दस्ता की टीम ने मालवीय नगर व आदर्श नगर में छठ के दिन हुई चोरी के मामले में पहुंचकर संयुक्त रूप से जांच की। टीम ने घटनास्थल पर खोजी कुत्ते के साथ जांच की।

गश्त में लापरवाही बरतने पर एएसआई सस्पेंड

मालवीय नगर में रात्रि गश्त महादेवा ओपी में तैनात एएसआई कमलेश्वर प्रसाद को एसपी नवीन चंद्र झा ने कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया। जानकारी के अनुसार गश्त में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी नवीन चंद्र झा ने एएसआई कमलेश्वर प्रसाद को सस्पेंड कर दिया। रात्रि गश्त के दौरान लापरवाही बरतने के कारण मालवीय नगर में चोरी की घटना हुई।

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गुठनी बाजार में दो गुटों में खूनी संघर्ष

0
marpit

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के गुठनी बाजार में गुरुवार की देर शाम दो गुटों के बीच आपसी विवाद में खूनी संघर्ष की घटना हो गई। इस घटना में छह से अधिक लोग घायल हो गए। ममौर व गुठनी बाजार के युवकों के बीच दशहरा मेले के दौरान विवाद के बाद मारपीट हुई थी। हालांकि बाद में दोनों तरफ के लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत करा दिया गया था। इधर गुरुवार की देर शाम हुई घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ममौर के मुन्ना यादव जैसे ही बाजार में आया दूसरे पक्ष के लोग उसी घटना की वजह से मारने लगे। बीच-बचाव करने आए संदीप यादव, धनजंय यादव, हरेश यादव सहित छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज पीएचसी में चल रहा है। दोनों गुट में हुई मारपीट के बाद बाजार में भगदड़ मच गई। सभी अपनी-अपनी दुकानों का शटर बंद करके भागने लगे। जानकारी मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गई। तलवार, लाठी व खंती बरामद की गई है। घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।

मारपीट के बाद बाजार में अफरातफरी

गुरुवार की देर शाम हुई दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद गुठनी बाजार, कसेरा टोली व दुर्गा मंदिर के पास भगदड़ मच गयी। लोगों की माने तो जब ममौर गांव के लोगों को पता चला कि उनके गांव के युवक से मारपीट हो गयी है। जैसे ही ममौर के ग्रामीण मौके पर पहुंचे कसेरा टोली के लोग ईंट व शीशे की बोतल फेंकने लगे। इसके बाद दोनों तरफ से जमकर हंगामा हुआ।

पुलिस ने संभाली कमान, दोनों गुटों में तनाव

गुठनी बाजार में ममौर और गुठनी के युवकों के बीच गुरुवार को मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों तरफ के लोगों को खदेड़ कर बाजार में शांति व्यवस्था स्थापित की। पुलिस ने गुठनी बाजार, पटेल चौक, मटिकोडवा, कसेरा टोली, निम्तल्ला चौक सहित कई जगहों पर फ्लैग मार्च किया। सुबह में पुलिस की गश्ती के बाद पुनः दुकानें खुल गईं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!