18 C
Siwān
Tuesday, December 23, 2025
Home Blog Page 36

हुसैनगंज: ओसार की हत्या मामले के दोनों आरोपित को पुलिस हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

0

हत्यारों ने मृतक के दांत तोड़ा एवं गुप्तांग भी काटा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बिंदवल गांव निवासी अनवर अली के 16 वर्षीय पुत्र ओसार अली हत्या मामले में पुलिस ने आरोपित गांव के ही बुलेट अंसारी एवं सैयद अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। समाचार प्रेषण तक ओसार अली की हत्या क्यों और किसने की स्पष्ट नहीं हो पाया है। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि घटना की गहराइयों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। ज्ञात हो कि 22 फरवरी की शाम लापता किशोर ओसार अली उर्फ विराट का शव 15 दिन बाद बुधवार की शाम नामजद आरोपित बुलेट अंसारी एवं सैयद अंसारी के घर के पीछे सरसों की खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया था। शव पूरी तरह सड़ चुका था तथा दूर से ही काफी बदबू आ रही थी।

लोग नाक ढककर शव देखने जा थे। चेहरे का मांस गल जाने से नाक, मुंह एवं दांत की हड्डियां साफ दिखाई दे रही थी। आगे का आधा दर्जन दांत भी टूट हुआ था। मृतक के कपड़े से स्वजन ने शव का शिनाख्त किया। सूचना पर पहुंची पुलिस पर नाराज ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव उठाने से मना कर वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े थे। तत्पश्चात एसडीपीओ ने पहुंचकर उचित कार्रवाई की आश्वासन देकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया तथा शव का पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हत्यारों ने बेरहमी से किशोर की मारपीट कर हत्या की है।

उसके दांत टूटे तथा गुप्तांग कटे हुए थे। उन्होंने बताया कि नामजद बुलेट एवं सैयद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, लेकिन पूछताछ में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर किशोर की हत्या क्यों और किसने की है। इसका उद्भेदन जल्द कर लिया जाएगा। ज्ञात हो कि मृतक ओसार अली पूर्व में कक्षा नौ तक पढ़ाई करने के बाद जेसीबी चलाना सीख रहा था। वह दो बहन और चार भाइयों में तीसरे स्थान पर था। सभी भाई-बहन अविवाहित हैं। पिता अनवर अली दुकान चलाकर परिवार का पोषण करते हैं। इस घटना के बाद स्वजनों के रोने से माहौल गमगीन हो गया है। आसपास के लोग स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: जिला जज ने किया पदभार ग्रहण

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: व्यवहार न्यायालय सिवान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर राकेश कुमार सिंह प्रथम ने गुरुवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने न्यायालय कक्ष में बैठकर मामलों की सुनवाई भी की। निवर्तमान जिला न्यायाधीश प्रदीप कुमार मलिक के उच्च न्यायालय पटना में रजिस्टर के पद पर पदोन्नति होने के पश्चात व्यवहार न्यायालय सिवान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश का पद रिक्त था।

हाई कोर्ट प्रशासन द्वारा राकेश कुमार सिंह प्रथम की सिविल कोर्ट सिवान में जिला न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति की अधिसूचना कुछ समय पूर्व जारी हुई थी। अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने के पश्चात जिला न्यायाधीश ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात सिविल कोर्ट में कार्यरत न्यायिक पाधिकारियों के साथ अपने प्रकोष्ठ में बैठक की और शनिवार को आयोजित होने वाली लोक अदालत के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गुठनी: महाशिवरात्रि में सोहागरा मंदिर में 60 मजिस्ट्रेट व 80 पुलिसकर्मी होंगे तैनात

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड के सोहागरा स्थित बाबा हंसनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़ व सुरक्षा को देखते हुए प्रशासनिक तैयारी पूर्ण कर ली गई है। जिला दंडाधिकारी के निर्देशानुसार मुख्य प्रवेश द्वार पर गुठनी बीडीओ डा. संजय कुमार व दरौली सीओ तैनात रहेंगे। वहीं गर्भगृह में गुठनी सीओ विकास कुमार व गुठनी बीडीओ डा. संजय कुमार अपने सहयोगियों के साथ तैनात रहेंगे।

मेला क्षेत्र में भ्रमणशील मजिस्ट्रेट के रूप में मैरवा नगर पंचायत के कार्यपालक सहायक रविशंकर कुमार तैनात किए गए हैं। मंदिर के पीछे सारण नहर विभाग के अभियंता सुरेश कुमार, दरौली अवर निबंधन पदाधिकारी राजीव रंजन मंदिर के पश्चिम तैनात रहेंगे। वहीं चारों तरफ 80 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सीओ विकास कुमार ने बताया कि सभी तैयारी पूरी कर लीं गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिसवन: महेंद्रनाथ मंदिर में अरघा से जलाभिषेक करेंगे श्रद्धालु

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के मेंहदार स्थित ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर श्रद्धालु भगवान शिव को अरघा के माध्यम से जलाभिषेक करेंगे। मंदिर में अरघा लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। अरघा के माध्यम से उनका जल सीधे शिवलिंग पर गिरेगा। मंदिर के अंदर महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग अरघा की व्यवस्था की गई है। पुरुषों को अरघा में जल चढ़ाकर पश्चिम के रास्ते बाहर निकलने तथा महिलाओं को जलाभिषेक के बाद उत्तरी गेट से निकलने की व्यवस्था की गई है। कमलदाह सरोवर से लेकर मंदिर तक पुरुष एवं महिला पुलिस बल की तैनाती की गई है।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर से लेकर बाहर तक जगह-जगह मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। कमलदाह सरोवर से लेकर मंदिर के मुख्य गेट तक महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग कर आने जाने के लिए सुगम रास्ता बनाया गया है ताकि श्रद्धालु कतारबद्ध होकर जलाभिषेक करने एवं बाहर निकलें। वहीं दूसरी ओर मंदिर के चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई है। विश्वकर्मा मंदिर, पंचायत सरकार भवन, व्यापार मंडल गोदाम, हनुमानगढ़ी के समीप बैरिकेडिंग की गई है ताकि बड़ी गाड़ियां मेले में प्रवेश नहीं करे। प्रत्येक बैरिकेडिंग की जगह मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी, सज धज कर तैयार शिवालय

0

मंदिर परिसर में होंगे मेले का आयोजन, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पुलिस बल की रहेगी तैनाती

परवेज अख्तर/सिवान: जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में महाशिवरात्रि का पर्व शुक्रवार को मनाया जाएगा। इस दौरान श्रद्धालु अल सुबह से ही शिवालय पहुंच भगवान शिव को जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना करेंगे। इसको लेकर जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में शिव मंदिर परिसर में साफ-सफाई तथा रंग-रोगन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वहीं मंदिर की आकर्षक ढंग से सजावट की गई है। मंदिर में जलाभिषेक करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के लिए मंदिर समिति के सदस्य सक्रिय रहेंगे। वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। महाशिवरात्रि को ले श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं विभिन्न मंदिरों में संध्या काल में श्रद्धालुओं द्वारा शिव विवाह, शिव चर्चा, आरती, भजन-कीर्तन आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महादेवा पंचमुखी शिव मंदिर के पुजारी आचार्य वीरेंद्र पांडेय ने बताया कि इस दिन जो श्रद्धालु सच्चे मन से भगवान शिव को जलाभिषेक तथा उपवास रहकर भगवान शिव-पार्वत की आराधना करते हैं उनकी हर मनोकामना पूरी होती है।
ज्ञात हो कि शहर के महादेवा पंचमुखी शिव मंदिर, डाकबंगला रोड, फतेहपुर, श्रीनगर, स्टेशन रोड आदि शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके अलावा सिसवन के मेंहदार स्थित महेंद्रनाथ मंदिर, गुठनी के सोहागरा स्थित बाबा हंसनाथ मंदिर, जीरादेई के अकोल्ही स्थित अनंतधाम मंदिर, दारौंदा के रुकुंदीपुर, भीखाबांध, बगौरा, भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर, खैरवा, बसंतपुर स्थित लालबाबा मंदिर समेत अन्य मंदिरों में महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी कर ली गई है।

मंदिर परिसर में सज गई पूजा सामग्री समेत अन्य दुकानें :

महाशिवरात्रि को शहर के महादेवा पंचमुखी शिव मंदिर, सिसवन के मेहंदार स्थित महेंद्रनाथ शिव मंदिर, गुठनी के सोहागरा स्थित बाबा हंसनाथ मंदिर, जीरादेई के अकोल्ही स्थित अनंतधाम मंदिर परिसर समेत अन्य मंदिर परिसर में पूजा सामग्री समेत परचून, मिठाई, फास्ट फूड, खिलौना आदि की दुकानें सज गई हैं । इस दौरान मंदिर परिसर की सुंदरता बढ़ गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बसंतपुर: शादी समारोह में फोटो खींचने के विवाद में युवक को चाकू मार किया घायल, रेफर

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना बरवां कला गांव में बुधवार की शाम शादी समारोह में फोटो खींचने के विवाद कुछ युवकों ने बरात आए एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान लकड़ी नबीगंज ओपी के मदारपुर निवासी नंदकिशोर महतो के पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि बरवा कला निवासी ब्रिज किशोर महतो के घर बुधवार की शाम मदारपुर से बरात आई थी।

सबकुछ सामान्य तरीके से रीति रिवाज चल रहा था। जब दूल्हे राजा विवाह की रस्म के लिए वधू के घर गए तो वर पक्ष के कुछ लड़के विवाह की रस्म की फोटो लेने के लिए आंगन में जाने लगे, इस पर वधू पक्ष के युवक द्वारा नाराजगी व्यक्त की। इसके बाद दोनों तरफ से तनातनी हुई और किसी युवक ने बरात में आए मदारपुर निवासी गुड्डू कुमार को सर तथा जांघ में चाकू से प्रहार कर घायल कर दिया। इस दौरान बरात में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कुछ लोगों के प्रयास से शादी की रस्म पूरी हुई। वहीं घायल युवक को इलाज के लिए बसंतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से चिकित्सक द्वारा बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवानपुर हाट: एटीएम बदलकर 75 हजार रुपये निकासी का आरोप

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान निवासी रजनीश कुमार पांडेय ने गुरुवार को थाना में आवेदन देकर दो अज्ञात के विरुद्ध एटीएम कार्ड बदलकर खाता से तीन बार में 75 हजार रुपये कर लेने का आरोप लगाया है।

उन्होंने आवेदन में कहा है कि 27 फरवरी को भगवानपुर स्थित पीएनबी के एटीएम से राशि निकासी करने आया गया था जहां उसके एटीएम को दो युवकों ने चकमा देकर बदल लिया और खाते से पहली बार 60 हजार, दूसरी बार 10 हजार और तीसरी बार पांच हजार रुपये की निकासी कर ली। प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवानपुर हाट: शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण

0
apharan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में अपहृता की मां ने बुधवार को थाना में आवेदन देकर चक्रवृद्धि निवासी सोनू कुमार उर्फ आलोक, सारीपट्टी निवासी राजा रस्तोगी, दिलसादपुर निवासी करुणा सिंह को आरोपित किया है।

उसने आरोप लगाया है कि वे सभी पुत्री को शादी की नीयत से 25 फरवरी की शाम घर से बुलाकर अपहरण कर लिए। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि नाबालिग की बरामदगी तथा आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान में 200 छात्रों को गोद लेकर पढ़ाएगा उम्मीद ट्रस्ट

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर में गुरुवार को उम्मीद एजुकेशनल एंड चेरिटेबल ट्रस्ट के कार्यालय का उद्धाटन चेयरमैन नवाज शरीफ ने किया। इस दौरान उन्होंंने सिवान के 200 छात्र व छात्रा को गोद लेकर पढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सिवान के 200 छात्र व छात्राओं केवल रहने खाने और परीक्षा शुल्क के खर्च पर हायर एजुकेशन ले सकते हैं। 200 छात्रों के कालेज फीस की पूरी जिम्मेदारी उम्मीद ट्रस्ट की होगी।

उन्होंने कहा कि छात्र जो भी कोर्स करना चाहते हैं, बिहार-झारखंड को छोड़कर जिस भी राज्य से पढ़ना चाहते हैं। एसोसिएट ओमकार ने कहा कि उम्मीद ट्रस्ट देश हित में अच्छा काम कर रहा है। यह सिवान के लिए ऐतिहासिक छण है। जो भी छात्र व छात्रा ट्रस्ट की योजना शिक्षित भारत-विकसित भारत का लाभ लेना चाहते हैं वे ट्रस्ट कार्यालय से फार्म प्राप्त कर भर सकते हैं। इस मौके पर ट्रस्ट के एसोसिएट मैनेजर समर तनवीर, कोआर्डिनेटर मैनेजर फजल इमरान, मार्केटिंग टीम के अरमान खान, सिवान एसोसिएट ओमकार सहित जिले के कई अतिथि शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवानपुर हाट: 51 लीटर अंग्रेजी शराब व दो बाइक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाने की टीम ने मंगलवार की देर शाम थाना क्षेत्र के मराछी गांव से दो बाइक व 51 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा व्यक्ति बाइक छोड़ फरार हो गया। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि मंगलवार की शाम थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी गुप्त सूचना मिली कि दो बाइक से शराब तस्कर शराब लेकर कहीं जा रहे हैं।

उन्होंने बाइक सवार दोतस्करों को मराछी गांव में रोकने के लिए इशारा किया गया, लेकिन पुलिस को देखकर दोनों तस्कर भागने लगे। पुलिस पीछा कर एक तस्कर गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा बाइक छोड़ भागने में सफल रहा। इस दौरान मौके से 51 लीटर शराब तथा दो बाइक जब्त कर थाना लाई। गिरफ्तार तस्कर की पहचान बसंतपुर निवासी गोलू कुमार के रूप में हुई है जबकि फरार तस्कर की पहचान मराछी निवासी सुनील सिंह के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। गोलू कुमार को जेल भेज दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!