परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर बाजार में शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने पूर्व से फरार चल रहे दहेज मामले में विवाहिता की हत्या के आरोपित को पकड़ कर बड़हरिया पुलिस को सौंप दिया। गिरफ्तार आरोपित गोपालगंज जिला के गोपालपुर थाना के सवनही गोपालपुर गांव निवासी इकबाल अहमद बताया जाता है। गिरफ्तार व्यक्ति कई मामलों में नामजद अभियुक्त है। इसके पहले कई बार जेल भी जा चुका है। जानकारी के अनुसार बड़हरिया थाना के पहाड़पुर बाजार पर शुक्रवार की सुबह हत्या से नाम हटवाने की धमकी जामो थाना के आलमपुर निवासी मो. असलम के परिजनों को दे रहा था। जैसे ही असलम के परिजनों ने हल्ला शुरू किया तो पहाड़पुर बाज़ार में मौजूद लोगों ने इकबाल को पकड़ लिया और जमकर धुनाई करते हुए बड़हरिया पुलिस को सौंप दिया। ज्ञात हो कि जामो थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी मो. असलम की बहन शाहिना खातून की शादी 2004 में गोपालगंज जिला के श्रीपुर ओपी के पांडेय परसा निवासी कलीम मियां के पुत्र आफताब आलम के साथ हुई थी। आफताब आलम विदेश में नौकरी करता है। इसके बाद ससुराल वाले हमेशा साहिना खातून को दहेज में बाइक और सोने की सिकड़ी के लिए प्रताड़ित करते थे और बाद में उसकी हत्या कर दी थी। मृतका साहिना के भाई मो. असलम ने बताया कि मेरी बहन का देवर मोबिन आलम 7 नवंबर 18 को मोबाइल की चोरी कर लिया, जिस पर विवाद हुआ और सभी ससुराल वाले मेरी बहन की हत्या कर शव गायब कर दिए थे। सूचना मिलने पर थाने में दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसी कांड का नामजद अभियुक्त मुकदमा उठाने का दबाव बना रहा था और मुकदमा वापस नहीं लेने पर जान से मार देने की धमकी दे रहा था। बड़हरिया थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ बड़हरिया थाना में केस दर्ज नहीं है। आलमपुर गांव निवासी मो. असलम द्वारा आवेदन दिया जाएगा तभी प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
मवेशियों के मांस से भरे ट्रक बरामदगी के मामले में दो गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलीया चौक से मवेशियों के मांस से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण दो सप्ताह पूर्व स्थानीय लोगों के सूचना पर पुलिस ने एसएच 73 पर जब्त किया था। ट्रक चालक एवं खलासी क्षतिग्रस्त ट्रक को छोड़ कर भागने में सफल रहे थे। गुरुवार को मलमलिया से ही गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इस मामले के दो अप्राथमिकी अभियुक्त गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद के अजमुल्लाह कुरैशी एवं आलमगीर कुरैशी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।
भूमि विवाद में हुई मारपीट में महिला घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सारीपट्टी गांव में गुरुवार की देर शाम भूमि विवाद को ले दो पक्षों में हुई मारपीट में एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई। घायल महिला राजदेव पांडेय की पत्नी शैल कुंवर बताई जाती है। घायल महिला को स्थानीय पीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। उनके परिजनों के अनुसार स्थिति ठीक नहीं होने के कारण सदर अस्पताल भी चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। बताया जाता है कि उनका गांव के ही अजय सिंह से भूमि विवाद चल रहा था। समाचार प्रेषण तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।
विद्युत विभाग ने की छापेमारी
परवेज़ अख्तर/सिवान :- विद्युत विभाग ने मैरवा में छापेमारी कर अवैध रूप से विद्युत उपभोग किए जाने को लेकर एक उपभोक्ता पर 98 हजार रुपये का दावा किया है। चोरी की सूचना मिलने पर एक टीम का गठन किया गया। इस संदर्भ में बताते हैं कि मैरवा थाना क्षेत्र के महुआ बारी में उमाशंकर सिंह के घर पर विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी की और किराएदारों को अवैध रूप से बिजली उपभोग करते हुए पाया। छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे कनीय अभियंता राजीव कुमार ने इसको लेकर अवैध रूप से विद्युत उपभोग करने के विरुद्ध मैरवा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने को आवेदन दिया है। बताते हैं कि महुआ बारी के उमाशंकर सिंह पर 58512 रुपये विद्युत बकाया होने के कारण विद्युत आपूर्ति रोक दी गई थी, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि उनके यहां अवैध रूप से विद्युत उपभोग किराएदारों द्वारा किया जा रहा है। कनीय अभियंता ने बताया कि उमाशंकर सिंह द्वारा विद्युत की आपूर्ति अपने किराएदारों को दिया गया था। छापेमारी दल ने अवैध रूप से उपभोग किए गए विद्युत के लिए 35740 रुपये समेत कुल 94252 रुपये का दावा किया है।
नहीं हुई मो. शहाबुद्दीन के मामले की सुनवाई
परवेज़ अख्तर/सिवान :- बार काउंसिल पटना के पूर्व चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद सिंह के असामायिक निधन के कारण मो. शहाबुद्दीन के मामलों की सुनवाई नहीं हो सकी। वहीं मंडल कारा में गठित विशेष अदालत के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार मिश्र के अवकाश में रहने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। वहीं दूसरे हाफ में अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से अलग रहने के कारण विशेष सत्र न्यायाधीश बीके शुक्ला की अदालत में भी सुनवाई नहीं हो सकी। ज्ञात रहे कि बार कौंसिल पटना के पूर्व चेयरमैन एवं वरीय अधिवक्ता, काउंसिल के सदस्य राजेंद्र प्रसाद सिंह के असामयिक निधन के चलते अधिवक्ताओं ने दूसरे हाफ में उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखा। इस वजह से दूसरे सत्र में सिविल कोर्ट सिवान के किसी भी न्यायालय में कोई कार्य नहीं हो सका। न्यायालय कार्य अवधि के दौरान विशेष अदालत में किसी भी अधिवक्ता ने अपने कार्य का योगदान नहीं दिया। गुरुवार को विशेष अदालत में मो. शहाबुद्दीन के सुनवाई के लिए कुल 8 मामले पूर्व से निश्चित हैं। सभी मामलों में अगली तिथि को सुनवाई की जाएगी।
रामलीला के समापन के बाद भंडारा का आयोजन
परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के आंदर प्रखंड के जानकी संस्कृत प्राथमिक, मध्य, उच्च सह महाविद्यालय गुरुकुल बरवा में सवा एक महीना से चल रहे रामलीला का समापन बुधवार की रात हो गया। रामलीला समापन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया,जिसमें काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। ज्ञात हो कि यह रामलीला दुर्गा पूजा के मौके पर शुरू होता है जो सवा महीने तक चलता है। रामलीला देखने के लिए असांव, बरवां, तियांय, बाबा के पतेजी, असांव, उतरवार सहित अन्य गांव के लोगों का भीड़ उमड़ी रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक रामेश्वर पाठक, रामतपेश्वर पाठक, भृगुनाथ पाठक, दयाशंकर पाठक,राममनोहर पाठक, राजेश पाठक उर्फ जज पाठक, भगवतीशरण पांडेय,मदन पाठक, नागमणि पाठक सहित सैकड़ों ग्रामीणों का सहयोग सफल रहा।