25.2 C
Siwān
Wednesday, September 17, 2025
Home Blog Page 3501

विवाहिता की हत्या के आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा पुलिस को सौंपा

0
police ne ki pitai

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर बाजार में शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने पूर्व से फरार चल रहे दहेज मामले में विवाहिता की हत्या के आरोपित को पकड़ कर बड़हरिया पुलिस को सौंप दिया। गिरफ्तार आरोपित गोपालगंज जिला के गोपालपुर थाना के सवनही गोपालपुर गांव निवासी इकबाल अहमद बताया जाता है। गिरफ्तार व्यक्ति कई मामलों में नामजद अभियुक्त है। इसके पहले कई बार जेल भी जा चुका है। जानकारी के अनुसार बड़हरिया थाना के पहाड़पुर बाजार पर शुक्रवार की सुबह हत्या से नाम हटवाने की धमकी जामो थाना के आलमपुर निवासी मो. असलम के परिजनों को दे रहा था। जैसे ही असलम के परिजनों ने हल्ला शुरू किया तो पहाड़पुर बाज़ार में मौजूद लोगों ने इकबाल को पकड़ लिया और जमकर धुनाई करते हुए बड़हरिया पुलिस को सौंप दिया। ज्ञात हो कि जामो थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी मो. असलम की बहन शाहिना खातून की शादी 2004 में गोपालगंज जिला के श्रीपुर ओपी के पांडेय परसा निवासी कलीम मियां के पुत्र आफताब आलम के साथ हुई थी। आफताब आलम विदेश में नौकरी करता है। इसके बाद ससुराल वाले हमेशा साहिना खातून को दहेज में बाइक और सोने की सिकड़ी के लिए प्रताड़ित करते थे और बाद में उसकी हत्या कर दी थी। मृतका साहिना के भाई मो. असलम ने बताया कि मेरी बहन का देवर मोबिन आलम 7 नवंबर 18 को मोबाइल की चोरी कर लिया, जिस पर विवाद हुआ और सभी ससुराल वाले मेरी बहन की हत्या कर शव गायब कर दिए थे। सूचना मिलने पर थाने में दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसी कांड का नामजद अभियुक्त मुकदमा उठाने का दबाव बना रहा था और मुकदमा वापस नहीं लेने पर जान से मार देने की धमकी दे रहा था। बड़हरिया थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ बड़हरिया थाना में केस दर्ज नहीं है। आलमपुर गांव निवासी मो. असलम द्वारा आवेदन दिया जाएगा तभी प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मवेशियों के मांस से भरे ट्रक बरामदगी के मामले में दो गिरफ्तार

0
giraftar

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलीया चौक से मवेशियों के मांस से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण दो सप्ताह पूर्व स्थानीय लोगों के सूचना पर पुलिस ने एसएच 73 पर जब्त किया था। ट्रक चालक एवं खलासी क्षतिग्रस्त ट्रक को छोड़ कर भागने में सफल रहे थे। गुरुवार को मलमलिया से ही गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इस मामले के दो अप्राथमिकी अभियुक्त गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद के अजमुल्लाह कुरैशी एवं आलमगीर कुरैशी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भूमि विवाद में हुई मारपीट में महिला घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सारीपट्टी गांव में गुरुवार की देर शाम भूमि विवाद को ले दो पक्षों में हुई मारपीट में एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई। घायल महिला राजदेव पांडेय की पत्नी शैल कुंवर बताई जाती है। घायल महिला को स्थानीय पीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। उनके परिजनों के अनुसार स्थिति ठीक नहीं होने के कारण सदर अस्पताल भी चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। बताया जाता है कि उनका गांव के ही अजय सिंह से भूमि विवाद चल रहा था। समाचार प्रेषण तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अलग अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत,छह घायल, सड़क जाम कर प्रदर्शन

0
accident in barhariya

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के विभिन्न जगहों पर शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि छह घायल हो गए। घटना के बाद मृतक व पीड़ित के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार पहली घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र लकड़ी दरगाह बाजार के आगे पश्चिम दुधहीवारी गांव स्थित आरसी कॉलेज के पास शुक्रवार की दोपहर हुई, जहां बाइक और बस की सीधी टक्कर में एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़का रोहड़ा गांव के बलिंद्र प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार प्रसाद बताया जाता है। वह अपने घर से लकड़ी दरगाह होते हुए मीरगंज किसी काम से जा रहा था। मीरगंज की तरफ से स्कूल बस लकड़ी बाजार के तरफ आ रही थी। इसी बीच जैसे ही आनंद कुमार लकड़ी दरगाह बाजार से आगे दुधहीबारी गांव के सामने आरसी कॉलेज के पास पहुंचा स्कूल बस की चपेट में आ गया। धक्का लगने से युवक बाइक समेत सड़क पर गिर गया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गई और उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना के बाद निजी स्कूल बस चालक बस को लेकर भागने सफल हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बड़हरिया पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा गया है। मृतक के पिता बलिंद्र प्रसाद और माता दहाड़ मारकर रोने लगे। दोनो रोते-रोते रह रह कर बेहोश हो जा रहे थे। ग्रामीण दोनों को संभाल रहे थे। पोस्टमार्टम के बाद गांव में जैसे आनंद का शव पहुंचा ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मुआवजा की मांग तथा चालक की गिरफ्तारी को ले सड़क जाम कर दिया। मौके पर बीडीओ अशोक कुमार, सीओ गौरव प्रकाश तथा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दलबल के साथ पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मृतक के परिजन को उचित मुआवजा दिया जाएगा तथा चालक को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।accident sadak jaamवहीं दूसरी ओर पचरुखी प्रखंड के गोपालपुर में हुई। जहां दो कार की सीधी टक्कर में कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही थी। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को पचरुखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया,जिसमें एक की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों द्वारा उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि एक बैगनआर कार सिवान से बरियारपुर जा रही थी तभी गोपालपुर में साइकिल से गम्हरिया रुपये लेने जा रहे गोपालपुर निवासी भोला महतो को कार के चालक ने धक्का मार दिया और गाड़ी को तेज रफ्तार में लेकर भागने लगा, इसी बीच गम्हरिया बाजार में छपरा की ओर से आ रही आल्टो उक्त कार की सीधी टक्कर हो गई। जिसमें सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों में भोला महतो की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है, जबकि अाल्टो कार में सवार घायलों का इलाज पचरुखी पीएचसी में चल रहा है। घायलों में ड्राइवर छोटेलाल मांझी,मालिक राधेश्याम सिंह, पत्नी मनोरमा देवी, बहु रचना देवी, पोता विषम कुमार है। सभी छपरा जिले के एक गांव के हैं जो छपरा से छठ पूजा के बाद अपने नया मकान गोरखपुर में फातिमा अस्पताल जा रहे थे। घटना के बाद बैगनआर चालक फरार है। चालक सिवान का ही बताया जाता है। पुलिस दोनों गाड़ी को कब्जा लेकर मामले की जांच कर रही है।

sadak jaam in accident

काफी तेजतर्रार युवक था आनंद कुमार

आनंद कुमार प्रसाद काफी तेजतर्रार युवक था। उसकी शादी नहीं हुई थी। ग्रामीणों के अनुसार मृतक काफी मिलनसार युवक था। वह क्रिकेट खेल का शौकीन था। मृतक के पिता ने बताया कि आनंद कुमार क्रिकेटर बन कर देश के लिए खेलने के लिए क्रिकेट एकेडमी का पता कर रहा था।

मृतक का फाइल फोटो
मृतक का फाइल फोटो

शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम

आनंद कुमार प्रसाद के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके गांव बड़का रोहड़ा पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उसके मां-बाप के चीत्कार से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। उसकी मां रह-रहकर बेहोश हो जा रही थी जिसे वहां वहां उपस्थित ग्रामीण संभाल रहे थे। परिजनों के चीत्कार से वहां उपस्थित लोगों की आंखें नम हो जा रही थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शहाबुद्दीन से जुड़े सात मामले की हुई सुनवाई

0

परवेज अख्तर/सिवान:- बड़हरिया थाना के ज्ञानी मोड़ के सुरेंद्र सिंह हत्या मामले के सूचक गौरीशंकर सिंह ने शुक्रवार को कोर्ट में अपनी गवाही दी। मृतक के भाई गौरीशंकर सिंह ने गवाही देते हुए घटना का पूर्ण रूप से समर्थन किया। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने गवाह से जिरह की। गवाही पूरी हो जाने पर सूचक को गवाही से मुक्त कर दिया गया। सेशन कोर्ट में राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन से जुड़े तीन मामलों की सुनवाई की गई। बीजेपी नेता योगेंद्र पांडेय हत्याकांड मामले में बीजेपी नेता के भाई राधेश्याम पांडेय की जिरह बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने किया। हालांकि इनकी गवाही पूरी नहीं हो सकी। अगली तिथि को राधेश्याम पांडेय का पुनः जिरह होगी। एक क्रिमिनल अपील के मामले में आंशिक सुनवाई की गई। इधर मजिस्ट्रेट विजय कुमार मिश्रा की कोर्ट में पूर्व सांसद से जुड़े चार मामलों की सुनवाई की गई। मजिस्ट्रेट कोर्ट में आर्म्स एक्ट से जुड़े एक मामले में हुसैनगंज थाना से कोर्ट ने अद्यतन रिपोर्ट मांगी। जेल के अंदर मोबाइल बरामदगी सहित दो अन्य मामलों में आंशिक सुनवाई की गई। आरोपित पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में उपस्थित हुए। अभियोजन की तरफ से स्पेशल पीपी जयप्रकाश सिंह, रघुवर सिंह, रामराज प्रसाद एवं बचाव पक्ष की तरफ से अधिवक्ता अभय कुमार राजन व मोहम्मद मोबिन थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विद्युत विभाग ने की छापेमारी

0
current

परवेज़ अख्तर/सिवान :- विद्युत विभाग ने मैरवा में छापेमारी कर अवैध रूप से विद्युत उपभोग किए जाने को लेकर एक उपभोक्ता पर 98 हजार रुपये का दावा किया है। चोरी की सूचना मिलने पर एक टीम का गठन किया गया। इस संदर्भ में बताते हैं कि मैरवा थाना क्षेत्र के महुआ बारी में उमाशंकर सिंह के घर पर विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी की और किराएदारों को अवैध रूप से बिजली उपभोग करते हुए पाया। छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे कनीय अभियंता राजीव कुमार ने इसको लेकर अवैध रूप से विद्युत उपभोग करने के विरुद्ध मैरवा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने को आवेदन दिया है। बताते हैं कि महुआ बारी के उमाशंकर सिंह पर 58512 रुपये विद्युत बकाया होने के कारण विद्युत आपूर्ति रोक दी गई थी, लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि उनके यहां अवैध रूप से विद्युत उपभोग किराएदारों द्वारा किया जा रहा है। कनीय अभियंता ने बताया कि उमाशंकर सिंह द्वारा विद्युत की आपूर्ति अपने किराएदारों को दिया गया था। छापेमारी दल ने अवैध रूप से उपभोग किए गए विद्युत के लिए 35740 रुपये समेत कुल 94252 रुपये का दावा किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भूमि विवाद में दो महिला सहित आधा दर्जन घायल

0
bhumi vivad

परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के मुसेहरी गांव में बुधवार की शाम में दो पड़ोसियों के बीच भूमि विवाद तथा करकट रखने को ले हुई मारपीट में दो महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज स्थानीय सीएचसी में चल रहा है। घायलों में रहीमुद्दीन मियां के पुत्र मुमताज मियां (55), जुम्मन मियां के पुत्र मो यासीन (60), मो. मोहर्रम मियां की पत्नी रुकसाना खातून (27), मैनुद्दीन के पुत्र जुनैद अख्तर, मो. यासीन मियां की पत्नीलैला खातून, बच्चा मियां के पुत्र अफरोज अली एवं बुलेट अली शामिल हैं। चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल जुनैद अख्तर को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिा। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के तरफ से आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले कीजांच की जा रही है। शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

तस्करी को ले जा रहे 20 मवेशियों से भरा ट्रक पुलिस ने किया जब्त

0
pashu

परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के बड़हरिया पुलिस ने मंगलवार की रात करीब 10 बजे तस्करी के लिए बाहर भेजे जा रहे ट्रक से 20 मवेशियों को जब्त किया। हालांकि पुलिस को देख तस्कर और ट्रक चालक के साथ खलासी भागने में सफल रहे। दारोगा अरविंद सिंह के लिखित बयान पर बड़हरिया थाना कांड संख्या 354/18 अज्ञात पशु तस्कर और ट्रक चालक और खलासी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मंगलवार की रात गश्त में दारोगा अरविंद कुमार ने परमा मोड़ पर मवेशियों से भरा ट्रक काे देखा। ट्रक को जब रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रक के चालक एवं खलासी अंधेरे का फायदा उठा फरार हो गए। पुलिस ने जब्त ट्रक से 20 बैल को बरामद किया तथा ग्रामीणों को जिम्मेनामा पर सौंप दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नहीं हुई मो. शहाबुद्दीन के मामले की सुनवाई

0
shahabuddin

परवेज़ अख्तर/सिवान :- बार काउंसिल पटना के पूर्व चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद सिंह के असामायिक निधन के कारण मो. शहाबुद्दीन के मामलों की सुनवाई नहीं हो सकी। वहीं मंडल कारा में गठित विशेष अदालत के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार मिश्र के अवकाश में रहने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। वहीं दूसरे हाफ में अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से अलग रहने के कारण विशेष सत्र न्यायाधीश बीके शुक्ला की अदालत में भी सुनवाई नहीं हो सकी। ज्ञात रहे कि बार कौंसिल पटना के पूर्व चेयरमैन एवं वरीय अधिवक्ता, काउंसिल के सदस्य राजेंद्र प्रसाद सिंह के असामयिक निधन के चलते अधिवक्ताओं ने दूसरे हाफ में उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने को न्यायिक कार्य से अलग रखा। इस वजह से दूसरे सत्र में सिविल कोर्ट सिवान के किसी भी न्यायालय में कोई कार्य नहीं हो सका। न्यायालय कार्य अवधि के दौरान विशेष अदालत में किसी भी अधिवक्ता ने अपने कार्य का योगदान नहीं दिया। गुरुवार को विशेष अदालत में मो. शहाबुद्दीन के सुनवाई के लिए कुल 8 मामले पूर्व से निश्चित हैं। सभी मामलों में अगली तिथि को सुनवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रामलीला के समापन के बाद भंडारा का आयोजन

0
bhandara

परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के आंदर प्रखंड के जानकी संस्कृत प्राथमिक, मध्य, उच्च सह महाविद्यालय गुरुकुल बरवा में सवा एक महीना से चल रहे रामलीला का समापन बुधवार की रात हो गया। रामलीला समापन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया,जिसमें काफी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। ज्ञात हो कि यह रामलीला दुर्गा पूजा के मौके पर शुरू होता है जो सवा महीने तक चलता है। रामलीला देखने के लिए असांव, बरवां, तियांय, बाबा के पतेजी, असांव, उतरवार सहित अन्य गांव के लोगों का भीड़ उमड़ी रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक रामेश्वर पाठक, रामतपेश्वर पाठक, भृगुनाथ पाठक, दयाशंकर पाठक,राममनोहर पाठक, राजेश पाठक उर्फ जज पाठक, भगवतीशरण पांडेय,मदन पाठक, नागमणि पाठक सहित सैकड़ों ग्रामीणों का सहयोग सफल रहा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!