परवेज़ अख्तर/सिवान :- महाराजगंज शहर के मुख्य पथ स्थित शहीद स्मारक के सामने बुधवार को दो पक्षों के बीच हुए चाकूबाजी की घटना में दो व्यक्ति जख्मी हो गए थे, जिसमें एक गौरव कुमार दिनकर का इलाज पीएमसीएच में हो रहा है। वहीं विकास कुमार ठाकुर का इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। एक पक्ष के विकास कुमार ठाकुर ने अपने आवेदन में कहा है कि मैं बुधवार की सुबह सुमन चौक पर मछली खरीदने गया था तभी गौरव कुमार दिनकर उर्फ करैजी आया तथा मेरे मछली काटने से मना करा दिया। उसके बाद तू-तू मैं-मैं करने लगा। जब हमने विरोध किया था चाकू निकाल कर मेरे ऊपर हमला कर दिया जिससे मैं जख्मी हो गया। उसके बाद उनके दो भाई, तीन भतीजा ने तलवार, लाठी डंडा से प्रहार कर मुझे घायल कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के घायल गौरव कुमार दिनकर के भतीजा शशांक शेखर दिनकर ने आवेदन में कहा है कि वह बुधवार को अपनी दुकान पर बैठा था तभी चार बाइक पर सवार पसनौली निवासी विकास कुमार ठाकुर 10 लोगों के साथ दुकान पर पहुंचकर गाली देते हुए 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की। मेरे विरोध करने पर सभी आगबबूला होकर दुकान की ब्रिकी का एक लाख 50 हजार रूपये लूट लिए। जब मेरे चाचा गौरव कुमार दिनकर वहां पहुंचकर उनका विरोध किए तो उन्हें चाकू मारकर घायल कर दिया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
शहर में दो जगहों से बाइक की चोरी
परवेज़ अख्तर/सिवान :- गुरुवार की सुबह एक कार्यक्रम में न्यूज की कवरेज करने गए एक निजी चैनल के पत्रकार की बाइक चोरी हो गई। नया किला निवासी सेराज आलम ने बताया कि गुरुवार की सुबह लॉयंस क्लब द्वारा आयोजित डॉ. एहतेशाम अहमद के क्लीनिक मे मधुमेह पखवाड़ा की न्यूज कवरेज करने गया था जैसे ही वह अंदर गया थोड़ी देर में बाइक की चोरी हो गई। वहीं दूसरा चोरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सदर ब्लाक के सामने श्रीनगर वार्ड नंबर एक से हुई। नौतन थाना क्षेत्र के अंगौता निवासी मनीष कुमार प्रसाद ने बताया कि श्रीनगर वार्ड नंबर एक में रामा शंकर गुप्ता के मकान में किराये पर रहता हूं और एक शिक्षक हूं। शनिवार की संध्या करीब सात बजे अपने मकान के नीचे बाइक को लगाया था, कुछ देर बाद आकर देखा तो बाइक गायब थी। मुफस्सिल थाना में बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया गया है।
दारोगा राय कॉलेज के आवासीय भवन में चोरी
परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र दारोगा प्रसाद राय कॉलेज प्रांगण स्थित आवासीय भवन से बुधवार को चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।चोरों ने कॉलेज में व्याख्याता के पद पर कार्यरत जयप्रकाश यादव के आवास में रखे सारे सामान की चोरी की है। उन्होंने गुरुवार को बताया कि दीपावली एवं छठ पर्व की छूट्टी में अपने घर उत्तर प्रदेश के चला गया था। जब बुधवार की शाम पांच बजे अन्य कॉलेज कर्मी अपने कॉलेज आवास पर आये तो पता चला कि प्रथम तल पर ग्रिल तोड़कर सभी रूम का ताला तोड़ा गया है। जिसमें मेरे भी कमरे का ताला टूटा था। इसकी सूचना मुझे मिली तो मैं रात में ही यहां पहुंचा और कमरे के अंदर जाकर देखा तो मेरे किचन से एक खाना पकाने वाला गैस सिलिंडर, एक एलईडी टीवी, एक इंवर्टर व बैट्री सहित अन्य सामान गायब थे। पीड़ित ने स्थानीय थाना में अज्ञात के खिलाफ चोरी का आवेदन दिया है। मामले में थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि कॉलेज से कुछ लोग आए थे और चोरी का आवेदन दिए है। जांच को गश्त पार्टी को भेजा दिया गया है।
ओरमा गांव से 25 पीस शराब बरामद
परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के मुफस्सिल थाना की गश्त पार्टी ने गुप्त सूचना के आधार पर ओरमा गांव में छापेमारी कर 25 पीस शराब को बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ओरमा गांव में छापेमारी कि गई और शराब को बरामद किया गया जबकि पुलिस को देख शराब घंधेबाज फरार हो गया।
17 से दो पालियों में होगी स्नातक पार्ट की प्रायोगिक परीक्षा
परवेज़ अख्तर/सिवान :- जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम खंड के सत्र 2018 की सब्सिडियरी की प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि प्रकाशित कर दी है। विश्वविद्यालय की परीक्षा विभाग ने 17 नवंबर से सब्सिडियरी की प्रायोगिक परीक्षा लेने का निर्देश दिया है। डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डा. अजय कुमार पंडित ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी अंगीभूत कॉलेजों में संबद्ध एवं एनओसी काॅलेजाें को टैग िकया गया है।17 नवंबर को प्रथम पाली में डीएवी पीजी कॉलेज, जेडए इस्लामिया कॉलेज, एमएच डिग्री कॉलेज व आरबीजीआर महाराजगंज के छात्रों के साइकोलॉजी व डीएवी कॉलेज के छात्रों की बॉटनी विषय की परीक्षा, 19 नवंबर को प्रथम पाली में ज्योग्राफी व फिजिक्स एवं जियोलॉजी आनर्स की प्रायोगिक परीक्षा तथा दूसरी पाली में बॉटनी व मैथेमेटिक्स विषय की परीक्षा, 20 नवंबर को प्रथम पाली में जियोलॉजी विषय की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित होगी। वहीं इसी परीक्षा केंद्र पर 19 नवंबर को आरबीजीआर महाराजगंज के छात्रो की प्रथम पाली में बॉटनी, राजा सिंह कॉलेज के परीक्षार्थियों की दूसरी पाली में बॉटनी, विद्याभवन महिला कॉलेज के छात्राओं व हरेराम कॉलेज मैरवा के छात्रों का दूसरी पाली में रसायन विज्ञान, 20 नवंबर को प्रथम पाली में राजा सिंह कॉलेज के छात्रों की रसायन, एमएच डिग्री कॉलेज व हरेराम डिग्री कॉलेज के छात्रों की जियोलॉजी, दूसरी पाली में आरबीजीआर महाराजगंज के छात्रों की भौतिकी विषय की प्रायोगिक परीक्षा आयाेजित की जाएगी।
बाइक से गिरकर युवक घायल
परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के मुरारपट्टी में गुरुवार को एक युवक बाइक से गिर कर एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जिसकी स्थित गंभीर बनी हुई है। मामले में संजय कुमार कुशवाहा ने बताया के नौतन थाना क्षेत्र मुरारपट्टी निवासी प्रमोद कुमार सिंह बाइक चला रहा था तभी गिर कर घायल हो गया।
बच्चे के बीच झगड़ा को ले मारपीट
परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र सरसर गांव में बच्चे के विवाद को लेकर मारपीट में तीन लोगो घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घायल की तरफ से मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। वहीं पुलिस ने दिए एग आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल विवेक चौबे ने बताया कि बुधवार को बच्चे के बीच झगड़ा हुआ था मामला शांत भी हो गया था। लेकिन गुरुवार को हम घर आ रहे थे तभी वहां दूसरे पक्ष के लोग मारपीट करने लगे। इस मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। घायल में मैं और चाचा शैलेंद्र चौबे व उनकी बहन शामिल हैं। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि बच्चे के खेल में किसी बात को ले झगड़ा हुआ था। इसके बाद मारपीट हो गई जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
छेड़खानी मामले में युवक गिरफ्तार
परवेज़ अख्तर/सिवान :- मैरवा पुलिस ने थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव के छोटू राम टोला से छेड़खानी के एक मामले में आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। छेड़खानी को लेकर 4 नवंबर 2018 को एक महिला ने शिकायत की थी।
चोरी की कई घटनाओं में वांछित गिरफ्तार
परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के मैरवा थाना क्षेत्र में चोरी के कई मामले में पुलिस ने जीरादेई थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर के प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान पुलिस के समक्ष उसने विजयीपुर लंगड़ा मोर समेत विभिन्न जगहों पर हुए चोरी के कई मामलों में संलिप्तता स्वीकार की। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी उसे गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक चोरी के कई घटनाओं में संलिप्त है।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिवस मना
परवेज़ अख्तर/सिवान :- गौशाला रोड स्थित कांग्रेस जिला कार्यालय पर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष केशव चंद्र यादव का जन्मदिन केक काटकर मनाया। इस मौके पर जिला युवा उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा, सिवान विधानसभा अध्यक्ष इम्तियाज अहमद, बड़हरिया विधानसभा अध्यक्ष जैद अबरार रौनक, जीरादेई विधानसभा अध्यक्ष जुबैर अहमद, नीरज पटेल, मंजर अली, अनिल पांडेय, प्रिंस कुमार आदि मौजूद थे।