25.8 C
Siwān
Tuesday, September 16, 2025
Home Blog Page 3503

बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र पर किसानों का हंगामा

0
seva kendra

परवेज़ अख्तर/सिवान :- गुठनी बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र पर अव्यवस्था को लेकर आक्रोशित किसानों ने गुरुवार को हंगामा किया। आक्रोशित किसानों का कहना था कि केंद्र पर प्रतिनियुक्त प्रभारी हमेशा गायब रहते हैं,इसके चलते हमलोगों की उनसे बात नहीं हो पाती और अधिकृत व्यक्ति की अनुपलब्धता के कारण कीमतों का बिना स्पष्टीकरण जाने हमें औने-पौने दर पर कृषि रसायन या रासायनिक उर्वरक खरीदना पड़ता है। बताते चले कि एकमात्र सेवा केंद्र में गार्ड के पद पर प्रतिनियुक्त रामएकबाल चौधरी के भरोसे ही सेवा केंद्र का संचालन हो रहा है, जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। थाना क्षेत्र के बेलौर गांव निवासी किसान राणाप्रताप सिंह, बृजबिहारी नाथ तिवारी तथा रमेश द्विवेदी, रामनगीना भर ने बताया कि केंद्र पर काम करने वाला सिर्फ एक गार्ड है। दूसरा कोई नहीं है। अतः हमलोगों को खाद-बीज समय से नहीं मिलता। उन्होंने ये भी बताया कि रबी फ़सल की बुआई का समय बीत रहा है, लेकिन अभी तक केंद्र पर बीज उपलब्ध नहीं हो सका है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

धान कटिंग का पदाधिकारियों ने लिया जायजा

0
dhan katni

परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के रघुनाथपुर तथा लकड़ी नबीगंज प्रखंड में गुरुवार को पदाधिकारियों की उपस्थिति में धान की क्राप कटिंग की गई। इस दौरान पदाधिकारियों ने उत्पादन स्थिति का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर प्रखंड के करसर गांव में गुरुवार को जिला कृषि विभाग के आदेश पर स्थानीय सांख्यिकी पदाधिकारी श्रीधर पांडेय की देख रेख में धान की क्रॉप कटिंग की गई। पंचायत किसान सलाहकार नवीन कुमार पांडेय ने बताया कि किसानों द्वारा बोई गई धान फसल की लंबाई-चौड़ाई मापी गई। उसके बाद 10 × 5 मीटर में खेत की कटिंग कराई गई। क्रॉप कटिंग की प्रक्रिया मोबाइल एप के माध्यम से कराया गया। कटिंग के बाद मौके पर मौजूद किसानों के बीच वजन भी किया गया, जिसमें हरा दाना 10 किलो 130 ग्राम पाया गया। सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि धान में नमी के कारण क्रॉप कटिंग किया गया। धान की अभी असली वजन सुखाने के दस दिन बाद तौल किया जाएगा। इस तरह सभी पंचायतों में इसी तरीके से कटिंग कराई जाएगी। इस दौरान किसानों को पटवन आदि की जानकारी दी गई। इस मौके पर प्रखंड कृषि समन्वयक डॉ. शंकर शर्मा, अगस्त प्रकाश सिंह, अरुण कुमार, धर्मेंद्र गुप्ता, किसान सलाहकार अमरेंद्र पांडेय, किसान बैजनाथ सिंह, रामसूरत शर्मा, अनिल सिंह सहित अन्य किसान मौजूद थे। वहीं लकड़ी नबीगंंज प्रखंड के किशनपुरा मदारपुर, पड़ौली, नरहरपुर आदि गांव के खेतों में लगे धान की फसल की कटिंग कराई गई। प्रखंड कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर किसान सलाहकार सुजीत कुमार सिंह ने जांच की। इस मौके पर शिवनाथ सिंह, उमेश चौहान, राजेश्वर प्रसाद, राकेश सिंह, गुरपाल सिंह, गुड्डू पटेल आदि जनप्रतिनिधि और किसान उपस्थित थे।। इस मौके पर तारकेश्वर साह, प्रकाश प्रसाद, राकेश कुमार, मनोज गुप्ता, राजकुमार प्रसाद, ओम सिंह, दीपक कुमार सिंह, मुन्ना तिवारी, श्रीकांत मांझी, आशुतोष कुमार भगत समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आशा कार्यकर्ता के निधन पर शोक सभा आयोजित

0
sabha

परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के भिखमपुर पंचायत के नगवा गांव में तैनात आशा कार्यकर्ता पुष्पा तिवारी के निधन को ले गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें आशा कार्यकर्ता सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि पुष्पा तिवारी एक कर्मठ आशा कार्यकर्ता थी। उनके निधन अपूरणीय क्षति हुई है। शोक सभा में डॉ. वीसी वर्मा, स्वास्थ्य प्रबंधक गुलाम रब्बानी, एएनएम मानती कुमारी, आशा कार्यकर्ता मीरा देवी, सुमन कुमारी, उपेंद्र कुमार सिंह, चुनमुन कुमारी,रागिनी सिन्हा, कलावती कुमारी, वीणा कुमारी आदि शामिल थीं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कीमती गहने व दोगुना रुपये देने का झांसा देकर महिला से गहने की ठगी

0
thagi

परवेज़ अख्तर/सिवान :- शहर के मोती स्कूल समीप गुरुवार को एक महिला को कुछ लोगों ने गहने दोगुना व कीमती गहने बदलकर देने का झांसा देकर ठगी का शिकार बना दिया। घटना के बाद जब तक महिला कुछ समझ पाती सभी गहने लेकर फरार हो गए। महिला की पुत्री मामला दर्ज कराने के लिए कभी महादेवा ओपी तो कभी नगर थाना में चक्कर लगाती रही, खबर प्रेषण तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी। पीड़िता दुधई निवासी उमा पति देवी ने बताया कि वह अपने घर से पति, बच्ची व बच्चा के साथ भाई के घर जा रही थी। बस स्टैंड में उतर कर वह बलेथा गढ़ पट्टी जाने के लिए गाड़ी पकड़ने जा रही थी, तभी पति किसी काम से दूसरी जगह चले गए। मैं अपने बच्चों के साथ आगे बढ़ रही थी। तभी तीन महिला व एक व्यक्ति ने पीछा मुझे अपनी बातों में फंसा लिया और गांधी मैदान स्थित तालाब की तरफ लेकर चले गए। इसके बाद मेरे पास जो गहने थे उन्हें देकर दूसरे गहने देने की बात कहकर अपनी बातों में फंसा दिया। देखते ही देखते सभी मेरे गहने लेकर फरार हो गए। जब मैंने शोर मचाया तो मेरी मदद को कोई नहीं आया। इसके बाद नगर थाना में गई तो किसी ने मेरी बात नहीं सुनी, सभी ने महादेवा ओपी भेज दिया। घटना के बाद से पीड़िता का रो रो कर बुरा हाल है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पौधरोपण कर मनाया गया गौशाला का 101 वां वर्षगांठ

0
gau mata

परवेज़ अख्तर/सिवान :- शहर के गोपाल कृष्ण गौशाला के प्रांगण में गुरुवार को गौशाला के 101 वर्ष पूरा होने पर गो पूजन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मवेशियों को नहाला धुला कर सजाया गया था। इसके बाद एक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता गौशाला उपाध्यक्ष शारदा प्रसाद ने की। सभा में अनेक वक्ताओं ने गाय की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। सचिव श्याम सुदंर अग्रवाल ने बताया कि गौशाला के 101 वर्ष पूरे पर 101 पौधे लगाया गया। इसमें सागवान, आम, अमरूद,सफेदा अन्य फलदार पौधे लगाए गए। उन्होंने बताया कि गौशाला के पीछे भूमि पर नया गौशाला भवन का निर्माण प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर डॉ.केएम जायसवाल, कैलाश कश्यप, दशरथ प्रसाद गुप्ता,गणेश प्रसाद, ब्रहचारी ठाकुर प्रसाद, मनीष कुमार आदि लोगों ने गौशाला का सदस्यता ग्रहण किया। मौके पर शंकर प्रसाद, राजेश प्रसाद गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, ज्ञान प्रकाश, भगवान आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विश्व बाल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कराने का निर्देश

0
baal divash

परवेज़ अख्तर/सिवान :- राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी किरण कुमार ने पत्र जारी कर डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान को 20 नवंबर को विश्व बाल दिवस पर को लेकर स्कूलों में कार्यक्रम की तैयारी कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि बाल दिवस के दिन यूनिसेफ द्वारा बच्चों को अधिकार से संबंधित के प्रचार-प्रसार के लिए अनुरोध किया गया है। बच्चों के बीच जानकारी को साझा करने के लिए बाल दिवस संदेश उपलब्ध कराया गया है। इसे चेतना सत्र के दौरान स्कूली छात्रों को पढ़ाया जाय। साथ ही उस दिन चित्रकला, स्लोगन, स्पीच, गाना, रैली, परिचर्चा सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कराने का निर्देश दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मधुमेह दिवस पर लोगों को जागरूक करेगा लायंस क्लब

0
madhumeh

परवेज़ अख्तर/सिवान :- विश्व मधुमेह दिवस पर लॉयंस क्लब द्वारा मधुमेह पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को शहर के स्टेशन रोड स्थित जफर लाइफ लाइन मधुमेह केंद्र पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मधुमेह विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. के एहतेशाम अहमद ने किया। पखवाड़ा की मुख्य अतिथि, कांग्रेस नेता एसएम फजले हक,डॉ. एमडी शादाब, डॉ. अमजद खान, डॉ. रामेश्वर, डॉ. ब्रजेश सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में मुक्त में मरीजों का मधुमेह जांच किया जाएगा। पखवाड़ा में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहाकि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम हमेशा ही आयोजित किए जाने चाहिए ताकि लोगों में मधुमेह के बारे में जानकारी हमेशा होती रही। उन्होंने लॉयंस क्लब को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास सोमानी ने की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धर्म कुमार, दिपक पर्वत, जमशेद अहमद, डॉ. अब्दुल वाहिद,सगीर आलम, खालीद हुसैन आदि मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सड़क दुर्घटना मामले में अज्ञात पिकअप चालक पर प्राथमिकी दर्ज

0
child

परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के महराजगंज-दरौंदा मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में सोमवार को हुई मौत मामले में मृतक के भाई ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात पिकअप के चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में यह लिखा गया है कि थाना क्षेत्र के सतजोड़ा गांव निवासी नरेंद्र कुमार सिंह के पुत्र गुड्डू सिंह उम्र 35 वर्ष व पवन कुमार सिंह उम्र 30 वर्ष सोमवार की देर शाम को बजाज विक्रांत बाइक से एमएचनगर थाना क्षेत्र के कोड़र गांव स्थित बड़े भाई के ससुराल छठ मइया के खराना का प्रसाद ग्रहण करने जा रहे थे। तभी महाराजगंज-दरौंदा मुख्य मार्ग पर झोर पुल के समीप तेज गति से आर रही पिकअप वैन ने साइड से टक्कर मार दी और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। धक्का लगने से बाइक का नियंत्रण खो गया और बाइक सड़क के दाहिनी तरफ एक पेड़ में टकरा गई। इससे गुड्डू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक पर पीछे बैठा पवन कुमार सिंह मामूली रूप से घायल हो गया। घायल पवन ने घटना की सूचना दारौंदा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बिना देर किए दरौंदा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में गुड्डू को इलाज के पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया। इधर छोटे भाई पवन का इलाज भी दारौंदा पीएचसी में कराया गया। घटना स्थल से मृतक का मोबाइल नंबर 8320606443 व एक स्मार्ट फोन, एटीएम, पर्स सहित अन्य सामान गुम हो गया है।

मासूमों की परवरिश को लेकर बढ़ी चिंता

सड़क दुर्घटना में गुड्डू सिंह की मौत के बाद उनके मासूम बच्चों की परवरिश को लेकर परिजन चिंतित हैं। मृतक का एक पुत्र दक्षराज उम्र व दो पुत्री दिव्या व अनुराधा हैं। घटना के बाद पिता नरेंद्र सिंह, पत्नी उमा देवी, माता आशा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। बताते चले कि पूरे परिवार का आर्थिक बोझ गुड्डू सिंह के कंधों पर ही था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिना पढ़े लिखे लोग ही संविधान बचाने की कर रहे बात: आरसीपी सिंह

0
sammenlan

जिला अल्पसंख्यक सम्मेलन में जुटे दिग्गज

नीतीश कुमार की सरकार में अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे अल्पसंख्यक

स्वास्थ्य, शिक्षा एवं बेहतर तालीम के लिए अल्पसंख्यक समुदाय को होना होगा जागरूक

परवेज़ अख्तर/ सिवान :- शहर के जेडए इस्लामिया कॉलेज परिसर स्थित जफर गनी सभागार में गुरुवार को जदयू अल्पसंख्यक जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू संसदीय दल के नेता सह राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सदस्य आरसीपी सिंह ने अल्पसंख्यकों को एकजुट रहने और किसी प्रकार का डर नहीं रखने की बात कही। उन्होंने सेक्युलर शब्द की परिभाषा समझाते हुए कहा कि सेक्युलर शब्द का प्रयोग कुछ राजनेताओं द्वारा अपने मतलब के लिए करते हैं। यह शब्द आज का नहीं, बल्कि वर्षों पुराना है। कुछ लोग जानबूझकर अपना उल्लू सीधा करने के लिए सेक्युलर शब्द का इस्तेमाल करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि यहां लोकतंत्र है। जनता द्वारा चुने गए व्यक्ति ही शासन करता है। साथ ही कहा कि हमें संविधान को पढ़ने की आदत डालनी चाहिए। आज के समय में बिना पढ़े लिखे लोग ही संवािधान को बचाने के लिए यात्रा निकाल रहें है। आरसीपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनमानस ने चुना है और वे सभी जाति धर्म के लोगों के लिए काम कर रहे हैं। उन्हें सेक्युलरिज्म समझाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जब से बिहार में नीतीश सरकार की सत्ता आई है, तब से बिहार में दंगों पर पूर्णतया रूप से लगाम लगा है। नीतीश कुमार की सरकार में अल्पसंख्यक अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार शिक्षा में काफी पिछड़ा था। खासकर मुस्लिम और दलित शिक्षा के क्षेत्र में काफी पीछे है। नीतीश कुमार की सरकार ने सबको शिक्षा से जोड़ने का काम किया। मदरसों में भी बेहतर शिक्षा हो, इसकी व्यवस्था की गई। सरकार द्वारा मदरसा को मजबूत करने के लिए कदम उठाया गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ रहने के बाद नीतीश सरकार ने 18 घोषणाएं की, जिसमें 9 घोषणाएं मुसलमान भाइयों के लिए था। उन्होंने लोगों से अपील की कि बच्चे बच्चियों को तालीम दें, ताकि वे हुनरमंद हो अपना समाज का एवं बिहार का नाम रोशन कर सकें। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य शमशाद साईं ने कहा कि आज बिहार के बच्चे चाहे किसी धर्म के हों, देश के कई भागों में उत्कृष्ट उच्च पदों पर काबिज है। उन्होंने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए जनमानस का सहयोग जरूरी है।samelan उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के विकास के लिए चिंतित है। उनके लिए कई सारी योजनाएं चला रखी हैं। जरूरत है इन योजनाओं का लाभ लें। स्वास्थ्य शिक्षा एवं बेहतर तालीम के लिए अल्पसंख्यक समुदाय जागरूक हों। एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल अपने फायदे के लिए अल्पसंख्यक वोट का इस्तेमाल करते रहे हैं। मन्दिर, मस्जिद, चर्च एवं गुरुद्वारा के अफवाह में न पड़ें। सभी मिलजुल कर रहें, तभी राज्य व देश का विकास होगा। उन्होंने कहा कि हिना शहाब को ही देख लिया जाए। लालू यादव की पार्टी में उनको भी मुसलमान की बेटी व पत्नी होने का मलाल हमेशा रहेगा, क्योकि जहां मीसा भारती को राज्यसभा का सांसद बना दिया गया, वहीं हिना शहाब के साथ रणनीति के साथ दोहरा वर्ताव किया गया है। जदयू नेत्री डा. आसमां परवीन ने कहा कि नीतीश कुमार का एक ही नारा न्याय के साथ सबका साथ सबका विकास है अौर सुशासन की सरकार नारे के साथ सूबे में विकास की गति दे रही है, जबकि विपक्ष का राग कुछ और ही है। पूर्व मंत्री डा. जावेद एकबाल अंसारी ने कहा कि न्याय के साथ विकास मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है और इसी मुद्दे पर हम विकास कर रहे हैं। किसके साथ गठबंधन है, किसके साथ गठबंधन रहेगा, यह कोई मायने नहीं रखता। निरंतर विकास करना और जनता के लिए काम करना ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मुख्य उद्देश्य है। मौके पर एमएलसी ललन सर्राफ, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनवर सिवानी, विधान पार्षद विरेंद्र नारायण यादव, जीरादेई विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, महाराजगंज विधायक हेमनारायण साह, दरौंदा विधायक कबिता सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष मंसूर आलम, अब्दुल करीम रिजवी, नजमूल होदा, चंद्रकेतू सिंह, राजेश्वर चौहान, डा. इमामुल हक, जदयू नेता अजय सिंह, मीडिया संयोजक निकेश चंद्र तिवारी, लालबाबू प्रसाद, सत्येंद्र ठाकुर, विश्वंभर सिंह,अशरफ़ अंसारी,अभय कुमार उपाध्याय, अमितेश प्रताप सिंह, सुनिल कुमार, सुशील गुप्ता, हामिद खान, मोहन प्रसाद राजभर, शब्बर इमाम समेत सैकडों की संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कांच हे बांस के बहंगिया… से गुलजार हुए छठ घाट

0
chhath puja

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ आस्था का महापर्व छठ संपन्न

परवेज अख्तर/सिवान : उदीयमान भगवान भाष्कर को प्रात: कालीन अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा बुधवार को श्रद्धापूर्वक संपन्न हो गया। श्रद्धा के महापर्व छठ के चौथे दिन कार्तिक शुक्ल सप्तमी की सुबह व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया। 36 घंटे के निराधार व्रत के बाद व्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया और छठी मइया से मन की मुरादें मांगी। बुधवार की सुबह मुख्यालय स्थित दाहा नदी पुलवा घाट, शिवव्रत साह घाट, श्रीनगर घाट, रेनुआ घाट, महादेवा स्थित छठ घाट सहित विभिन्न तालाबों, घर की छत पर जलकुंड बनाकर लोगों ने भगवान भाष्कर को अर्घ्य प्रदान किया। शहर के दाहा नदी के तट पर व्रतियों की काफी भीड़ रही। लोग अहले सुबह से अर्घ्य देने के लिए घाटों पर पहुंचे थे। बुधवार की सुबह जैसे ही सूर्य की लालिमा नजर आई, व्रती नदी के पवित्र जल में अर्घ्य देने के लिए उतर पड़े। अर्घ्य देने के बाद लोगों ने पूजा-अर्चना की और अपने घरों की ओर लौट गए। सभी ने मंगलकामनाओं के साथ एक दूसरे को आर्शीवाद दिया। घर पहुंचकर व्रतियों ने पारण किया।puja 1

पारंपरिक छठ गीतों से गुलजार रहे घाट

सभी छठ घाटों पर हे छठि मइया, तोहर महिमा अपरंपार…, मारबौ रे सुगवा धनुष से, कांच हे बांस के बहंगिया…, जैसे पारंपरिक गीतों से माहौल भक्तिमय बना रहा। छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखे।

घाटों पर दिखा सेल्फी का क्रेज

सभी छठ घाटों पर पूजा से लेकर कोसी भराई की रस्म तक की सेल्फी लेकर अपने दोस्तों एवं संबंधियों के साथ स्टेटस आदान-प्रदान करने जुटे रहे। सबसे ज्यादा सेल्फी का क्रेज युवाओं में देखने को मिला। chhath in siwan

प्रशासनिक अधिकारी छठ घाटों का करते रहे भ्रमण

जिलें में छठ पूजा को लेकर विभिन्न छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने के लिए प्रतिनियुक्त प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस बल तैनात दिखे। एसडीएम अमन समीर व एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा दल बल के साथ लगातार छठ घाटों का भ्रमण करते रहे। पर्व के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना शहर में न हो इसके लिये जिला प्रशासन की ओर से हर घाट और चौक चैराहे के लिये एक हजार जवानों की तैनाती की गयी थी। हर तालाब में भक्तों को परेशानी न हो इसके लिये जवानों की ओर से लोगों को दिशा निर्देश दिये जा रहे थे। मंगलवार और बुधवार को शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी। वहीं गोपालगंज मोड़ समेत विभिन्न स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई थी।

मंदिरों में दिखी भीड़

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही व्रतियों ने घाट में भगवान सूर्य के नाम से पूजा-अर्चना की। जिसके बाद घाट के आसपास स्थित मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी गयी। इधर शहर के छठ घाट जाने वाले मुख्य मार्गो में विशेष विद्युत सज्जा की गयी थी। काल्पनिक विद्युत सज्जा रात भर सड़कों में देखी गयी. इसके साथ ही गुब्बारें, फूल, टेंट समेत अन्य चीजों से भी सड़कों की सजावट की गयी थी।

विभिन्न राजनीतिक दलों ने लगाया सहायता शिविर

राजद नेताओं ने श्रद्धालुओं की सहायता के लिए पुलवा घाट पर महापर्व छठ के अवसर पर शिविर लगाया। शिविर में अर्घ्य के लिए दूध, दातून तथा चाय का वितरण किया गया। वहीं दूसरी ओर एनडीए नेता व डीबीडीटी सदस्यों ने छठ घाट पर सहायता कैंप लगाया। कैंप में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी, रघुनाथपूर विधायक हरिशंकर यादव, जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, नंद जी राम, ओसिहर यादव, जिला प्रवक्ता उमेश कुमार मौजूद रहें। एनडीए की सहायता शिविर में सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद, जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, संजय पांडेय, सुधीर जयसवाल, देवेंद्र गुप्ता, धनंजय सिंह समेत अन्य नेता उपस्थित थे। वहीं शिवसेना के सदस्यों ने भी छठ व्रतियों की सहायता के लिए शिविर लगाया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!