परवेज अख्तर/सिवान: शहर के गोरख सिह कॉलेज के निकट रेलवे ढाला के पास मंगलवार की मध्य रात्रि छपरा से लौट रही एक टाटा सूमो गाड़ी के चालक को हथियार बंद अपराधियों ने ओवर टेक कर गाड़ी सहित मोबाइल व सात हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देकर अपराधी आसानी से फरार हो गए। इस मामले में दो नामजद सहित अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के संबंध मे बताया जाता है कि पचरुखी थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी अवधेश राय के पुत्र सोनू कुमार मंगलवार कि मध्य रात्रि अपने टाटा सूमो में सवार होकर छपरा से अपने घर पचरुखी लौट रहे थे। जब वह महाराजगंज के गोरख सिह कॉलेज स्थित रेलवे ढाला के पास पहुंचे तो,इसी क्रम में एक बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ओवर टेक कर उनके सूमो को रोकवा दिया। इसके बाद अपराधियों ने हथियार के बल पर सोनू कुमार को गाड़ी से उतार कर लूट की घटना को अंजाम दिया। गाड़ी मालिक सोनू कुमार ने थाना में आवेदन देकर दारौंदा थाना क्षेत्र के बालबंगरा निवासी मुकेश यादव व वीरज प्रसाद सहित दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष अनील कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी व लूटे गए वाहन की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पेड़ से टकराई बोलेरो, चालक को पीटा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के शिवपुर मठिया में एक तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकरा गई। उसमें सवार चालक समेत सभी चार लोगों को हल्की चोटें आई। इसके लिए चालक को जिम्मेवार मानते हुए स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। चालक का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया। चालक दरौली थाना क्षेत्र के विश्वनिया निवासी मुकेश कुमार ने थाना में आवेदन देकर पुलिस से शिकायत किया है कि शिवपुरी मठिया मे कुछ लोगों ने उसकी पिटाई की और पॉकेट से दो हजार रुपये निकाल लिये।
16 लीटर देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के मालगोदाम रोड स्थित सब्जी मंडी में पुलिस ने स्कूटी सवार दो लोगों को 16 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर एक स्कूटी को जब्त कर लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर निवासी दिलीप साहनी और पंकज कुमार शामिल है।
दो पक्षों में हुई मारपीट मामले में दो प्राथमिकी दर्ज
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के ओपी थाना क्षेत्र के नबीगंज हाई स्कूल मार्ग में गत दिनों दो पक्षों के छात्रों में हुई मारपीट के मामले में नबीगंज निवासी छात्र पप्पू कुमार यादव के लिखित बयान पर परौली बाली टोला गांव निवासी सिंटू कुमार सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी कांड संख्या 399/18 दर्ज कराई गई है। वहीं दूसरे पक्ष से सिंटू कुमार के बयान पर पप्पू को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घर में अकेली युवती संग जबरदस्ती का प्रयास, विरोध करने पर पीटा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की देर शाम घर में अकेली युवती संग जबरदस्ती करने की कोशिश एक युवक द्वारा की गई। जब युवती ने इसका विरोध किया तो युवक ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। घायल युवती का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार परिवार के सभी सदस्य छठ घाट पर गए थे और युवती घर में अकेली थी। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर युवती के घर में बगल का अरविंद यादव घुस गया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। जब युवती ने इसका विरोध किया तो उसने युवती को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया जिससे युवती के पेट, काफी चोटें आई है। विरोध और मारपीट के दौरान शोर को सुनकर पीड़िता की चचेरी बहन बचाने के लिए दौड़ी तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद अरविंद अपने भाइयों संग भाग निकला। इधर घायल पीड़िता को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरौली लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। युवती के फर्द बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। स्थानीय थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
नीतीश सरकार में अल्पसंख्यकों का हो रहा संपूर्ण विकास : इरशाद
परवेज अख्तर/सिवान : जिला जदयू द्वारा आयोजित अल्पसंख्यक सम्मेलन को लेकर बुधवार को बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशाद अली आजाद ने आइबी में प्रेस वार्ता कर बताया कि जेडए इस्लामिया कॉलेज परिसर में गुरुवार को आयोजित होने वाले अल्पसंख्यक सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि उक्त सम्मेलन में जिले से अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी होने पर ही सिवान के अल्पसंख्यकों को सम्मान और हक और बढ़ेगा। सम्मेलन के माध्यम से ही हम अपनी आवाज राज्य के मुखिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंचाया जा सकता है। साथ ही कहा कि सूबे की नीतीश सरकार में अल्पसंख्यकों का संपूर्ण विकास हुआ है। मुख्यमंत्री ने अकलियत समाज को सम्मान देकर विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है। सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं जो कल्याणकारी है। इस दौरान जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, जफर अहमद गनी, अधिवक्ता मुश्ताक अहमद, मुर्तुजा अली पैगाम, मकबूल आलम, आसिफ इमाम, प्रो. तौहिद, नबी अहमद, मो. रईस, सहित कई लोग मौजूद थे।
मजदूरों से भरी सवारी गाड़ी पलटी, डेढ़ दर्जन घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव के समीप बगीचा में बुधवार की दोपहर रघुनाथपुर-दरौली मुख्य मार्ग पर मजदूरों से भरी एक सवारी गाड़ी चालक के नियंत्रण खो देने से पलट गई। इस कारण गाड़ी में सवार डेढ़ दर्जन मजदूर घायल हो गए। घटना के बाद आस पास के ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी मजदूरों को घर भेज दिया गया। वहीं घटना स्थल पर पुलिस के पहुंचने से पहले गाड़ी के चालक ने कुछ लोगों की मदद से गाड़ी को सीधा कर लिया और गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के वैश्य बारी गांव से हर दिन मैरवा स्टेशन के मालगोदाम में रैक में लगे मालगाड़ियों के बोगी से माल को अनलोड करने जाते हैं। बुधवार को भी सभी उक्त गाड़ी पर सवार होकर जा रहे थे कि इसी दौरान चालक ने आदमपुर गांव पास नियंत्रण खो दिया। जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। पलटने के दौरान गाड़ी के चारों चक्के ऊपर हो गए। घायल मजदूरों का कहना था कि गाड़ी के पीछे तरफ एक दर्जन से अधिक कुदाल वाला ख़ंजर था, लेकिन गाड़ी पलटने के दौरान कोई उससे हताहत नहीं हुआ। इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि किसी घायल मजदूर ने थाना में शिकायत नही किया है। अगर घायलों द्वारा शिकायत की जाएगी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घायल मजदूरों में वैश्य बारी निवासी गया बीन, चंद्रमा यादव, दिनेश बीन, उमेश बीन, द्वारिका बीन, धर्मेंद्र गोंड, रामायण बीन, सुरेंद्र बीन, मनोज पटेल, नागेंद्र गोंड, जई बीन, हरेराम बीन,नेउर बीन, परमेश्वर पटेल, मुन्ना बीन,भोलू पटेल, पिंटू बीन, मुन्ना बीन शामिल हैं।
शराब धंधेबाज को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला
परवेज अख्तर/सिवान : मंगलवार की रात्रि थाना क्षेत्र के चिताखाल गांव में अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर छापेमारी को गई पुलिस पर शराब के धंधेबाजों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक सैफ का जवान घायल हो गए। उसके सिर में गंभीर चोट थी। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम था। घायल जवान को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले में पुलिस ने एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष दिलीप कुमार को चिताखाल निवासी लव साहनी के घर शराब की बिक्री किए जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने एएसआई अमरजीत यादव, हरिवंश यादव, के साथ दलबल को भेजा। गांव में जैसे ही पुलिस की टीम पहुंची लव साहनी, उसके पिता और कई अन्य ग्रामीण पुलिस की टीम संग उलझ गए। देखते ही देखते बात बढ़ गई और शरारती तत्वों ने टीम पर हमला बोल दिया। इसमें सैफ जवान के जवान के सिर पर चोट लग गई। घटना की जानकारी छापेमारी टीम ने तुरंत थाना को दी। इसके बाद अतिरिक्त बल के साथ पहुंची टीम ने 45 बोतल 180एमएल के शराब सहित लव साहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष के अनुसार थाना कांड सं 269 बिहार उत्पाद मद्य निषेध की धारा 341,323,307,353,332,333,504,379 के तहत एक नामजद और चार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
धूमधाम से मनी स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की जयंती
परवेज़ अख्तर/सिवान :- शहर के पकड़ी मोड़ स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 129 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। जयंती समाराेह की शुरूआत में पंडित नेहरू के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया। जिलाध्यक्ष विधुशेखर पांडेय ने प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की आजादी की लड़ाई से लेकर प्रधानमंत्री की कुरसी पर काबिज होने तक उन्होंने देश के लिए समर्पित भाव से काम किया। आजादी की लड़ाई में अंगरेजों द्वारा जेल भेज कई यातनाएं दी गयीं, लेकिन कठिनाई भरे दौर में वह देश के लिए अडिग रहें। एक करिश्माई नेता को बच्चों के लिए स्नेह के साथ याद रखना..उनकी जयंती भारत के भविष्य की बेगुनाही, उत्साह व जिज्ञासा का आदर्श उत्सव है। उन्होंने एक बेजोड़ विरासत छोड़ी है, जो भारत की आजादी के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता से प्रेरित है और उन्होंने महानता के साथ एक आशावादी लोकतंत्र का मार्गदर्शन किया। साथ ही कहा कि पंडित नेहरू ने प्रधानमंत्री के रूप में आधुनिक भारत की नींव रखी। विश्व में आजाद भारत के सबसे भरोसेमंद चेहरा थे। पूरा विश्व उनकी बातों पर विश्वास करता था। कांग्रेसियों ने नेहरू के बताये मार्ग पर चल पार्टी एवं देश को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। मौके पर हाफिज जुबैर, शिवधारी दूबे, रामाकांत सिंह, पंडित अवधेश मिश्रा, मथुरा पंडित, गोपाल प्रसाद, अनिल कुमार सिंह, शशिभूषण तिवारी, विजयशंकर दूबे, मनीर आलम, जावेद अशरफ, जवाहर भाई, बजरंग सिंह, अमरनाथ सिंह, कृष्णा मांझी, प्रमोद चौधरी समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।