परवेज अख्तर/सिवान : जदयू अल्पसंख्यक प्रकाेष्ठ का जिला सम्मेलन कल शहर के जेडए इस्लामिया कॉलेज परिसर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आरसीपी सिंह, शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशाद अली आजाद, पूर्व मंत्री इकबाल अहमद अंसारी, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य शमशाद साईं, विधान पार्षद खालीद अनवर के अलावे जदयू के शीर्ष राजनीति के कर्इ दिग्गज भाग लेंगे। महासम्मेलन में सूबे की माैजूदा राजनीति व विकास से जुड़े मुद्दे पर प्रदेश से अाने वाले अतिथि चर्चा करेंगे। बुधवार काे कार्यक्रम के लिये अायाेजित प्रेस सममेलन में जदयू के राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य सह राष्ट्रीय परिषद के सदस्य मुर्तुजा अली कैसर ने बताया कि अल्पसंख्यकाे के कल्याण के लिए चलाए जा रहे याेजनाअाें से इस समाज के लाेगाें की दशा दिशा दाेनाे ही बदल गयी है। कब्रिस्तान की घेराबंदी, मदरसा शिक्षक का स्थायीकरण, सदभावना भवन, छात्रवृत्ति, तालिमी मरकज याेजनाएं पूरे देश के लिए उदाहरण बना हुअा है। साथ ही सांप्रदायिक दंगाे के अभियुक्ताें के उपर कार्रवार्इ किये जाने की मांग मुख्यमंत्री से किया है। वहीं जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गर्इ है। महासम्मेलन काे एतिहासिक बनाये जाने काे लेकर मार्इक्राेमैनेजमेंट की व्यवस्था की गयी है। साथ ही कहा कि सम्मेलन में जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ता कार्यक्रम में भाग लेंगे। मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनवर सिवानी, महादलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नंदलाल राम, मुर्तुजा अली पैगाम, शब्बर इमाम, अब्दुल करीम रिजवी, तारिक अली उपस्थित थे।
ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल ने किया छात्रों को सम्मानित
प्रिंस कुमार/सिवान : जिले के दरौंदा प्रखंड के बगौरा ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल जिसके प्रचार्य श्री सुमन मिश्र ने 46 छात्रों को मेडल और स्टेशनरी का समान देकर सम्मानित किया. सभी छात्रों का चेहरा खुशी से खिल उठा है। दरअसल जिन बच्चों को सम्मानित किया गया है वो बच्चें स्वच्छता अभियान में अपना योगदान विद्यालय परिवार को दिया था. इसी अभियान से खुश हो कर प्राचार्य श्री सुमन मिश्र ने मेडल,स्टेशनरी व अन्य उपहार से छात्रों को सम्मानित किया। सुमन मिश्रा ने कहा कि ये बच्चे ही देश के भविष्य है इनमे प्रतिभा छुपी है बस हमे सवारने की जरूरत है। सभी छात्रों को स्वछता अभियान में अपना अहम योगदान देने के लिये धन्यवाद. सम्मान समारोह में सम्मानित छात्र आदित्य कुमार प्रसाद ,मनीष कुमार,मनु कुमार ,अभिषेक ,जयवीर ,राहुल ,धनु ,बाबूअली ,अकित ,रोहित कुमार , मोती, फिरोज,विशान्तक,गुड्डू एवंम अन्य छात्र मौजूद थे।
मोबाइल छीन कर भाग रहे अपराधी को पुलिस ने दबोचा
परवेज अख्तर/सिवान : महादेवा ओपी क्षेत्र में एक युवक से मोबाइल छीन कर भाग रहे अपराधी को महादेवा ओपी की गश्त दल ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक उचकागांव का बताया जाता है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर छापेमारी कर उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल को बरामद किया है। मामले में एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि मोबाइल छीन कर भागने की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली थी, इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर भाग रहे एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के क्रम में उसने अपने सहयोगी का नाम बताया। इसके बाद उक्त स्थल पर छापेमारी कर उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधी के पास से पिस्टल भी बरामद किया गया है।
हाईटेंशन का तार गिरने से मची अफरा तफरी
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय कर बाजार स्थित नवादा मोड़ के पास धारा प्रवाह 11 हजार वोल्ट के बिजली का तार गिरने से अफरा-तफरी मच गई। इससे घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रही। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह नवादा मोड़ के पास कमला कोचिंग सेंटर के समीप ट्रांसफार्मर के पास हाई टेंशन का तार कट कर गिर गया। इस दौरान वहां अफरातफरी मच गई। वहीं सड़क के किनारे खड़ी नवादा गांव के कन्हैया प्रसाद की बाइक में आग लगने से बच गई। घटना स्थल के पास कोचिंग सेंटर के होने के कारण चारों तरफ साइकिल खड़ी थी। संयोग रहा कि सभी बच्चे कोचिंग के अंदर दो से पांच मिनट पहले गए थे। तार गिरने वाले स्थान पर बच्चे धूप ले रहे थे। इस दौरान कई घंटे विद्युत आपूिर्त बाधित हो गई। बाद में तार जोड़ने के बाद विद्युत आपूिर्त बहाल हुआ।
तार बदलने को ले ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
रघुनाथपुर बाजार में इन दिनों बार- बार हाई टेंशन का टूटकर गिरता रहता है। इससे लोगों में अनहोनी की घटना बनी रहती है। इसको लेकर ग्रामीणों ने नवादा मोड़ के समीप विद्युत तार प्रदर्शन की मांग को ले प्रदर्शन किया।
विश्व शौचालय दिवस पर आयोजित होगी प्रतियोगिता
परवेज अख्तर/सिवान : आगामी 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसकी तैयारी लेकर 16 नवंबर को उपविकास आयुक्त सभी बीडीओ, डीपीओ व डीईओ के साथ बैठक करेंगे। सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ को प्रत्येक पंचायत में एक की दर से 300 फलैक्स बैनर जिला जल एवं स्वच्छता समिति से प्राप्त कर प्रत्येक पंचायत के नोडल को उपलब्ध कराएंगे। जिला परिषद परिसर में स्कूली बच्चों द्वारा स्वच्छता एवं पर्यावरण विषय पर साढ़े दस बजे से चित्रांकन प्रतियोगिता होगी। इसमें निजी, केंद्रीय, जवाहर नवोदय व कस्तुरबा गांधी स्कूल के छह वर्ष से लेकर आठ वर्ष बच्चे-बच्चियां अपने शिक्षक के साथ भाग लेंगे। एक नवंबर को आयोजित पत्र लेखन एवं चित्रांकन प्रतियोगिता में सहभागी रहे बच्चों के द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। साथ ही चित्रांकन एवं पत्र लेखन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। तैयारी को लेकर सभी नोडल, बीडीओ, बीपीएम, जन वितरण प्रणाली, जीविका, मुखिया के साथ प्रखंडों में बैठक करेंगे। उस दिन स्कूलों में प्रभात फेरी,हाथ धुलाई कार्यक्रम मध्य विद्यालयों में कराने का निर्देश दिया गया है। वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका, टोला सेवक, तालिम मरकज, पंचायत कर्मी, जीविका दीदी बच्चों के साथ पदयात्रा उस दिन करेंगे। साथ ही 30 नवंबर तक खुले में शौच से मुक्त करने का संदेश लोगों के बीच प्रेषित करेंगे।
पंचायतों में चलेगा गड्ढ़ा खोदो अभियान
आगामी 20 से 23 नवंबर तक सभी पंचायतों में गड्ढा खोदो तथा 27 नवंबर तक शौचालय से वंचित घरों में शौचालय निर्माण पूर्ण कराने का अभियान चलाया जाएगा। सभी बीडीओ अपने स्तर से प्रत्येक सहायक नोडल पदाधिकारी व पंचायत कर्मियों के साथ शौचालय निर्माण कार्य को पूरा कराएंगे।
ओवरटेक कर बाइक छीन हुए फरार
परवेज अख्तर/सिवान : दरौली-अमरपुर-केवटलिया मुख्य मार्ग पर नरौली गांव के पास रविवार की देर शाम बाइक लिफ्टरों ने एक व्यक्ति से बाइक छीन लिया और घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए। पीड़ित थाना क्षेत्र के केवटलिया गांव निवासी राय बहादुर राय बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी। बताया जाता है कि राय बहादुर राय रविवार की शाम दरौली से अपने गांव केवटलिया लौट रहे थे तभी दरौली-अमरपुर-केवटलिया मार्ग पर नरौली गांव पहुंचने पर बाइक लिफ्टरों द्वारा रोक कर उनके हाथ पर वार का उन्हें घायल कर दिया और बाइक छीन कर फरार हो गए। परिजन उन्हें इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। राय बहादुर राय ने बाइक छिनतई का आवेदन थाने में दिया है। इस संबंध में मैरवा प्रभाग के आरक्षी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि बाइक छिनतई का आवेदन मिला है। जांच की जा रही है।