परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड के बगौरा पैक्स अध्यक्ष मुकेश यादव को पुलिस ने रविवार की रात बगौरा गांव से शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया तथा सोमवार को जेल भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि गिरफ्तार पैक्स अध्यक्ष मुकेश यादव के विरुद्ध सअनि दिनेश शर्मा के बयान पर थाना कांड संख्या 231 /18 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि मुझे साजिश के तहत फंसाया गया है।
छठ घाट की सफाई में श्रद्धालुओं ने झोंकी ताकत
परवेज अख्तर/सिवान : लोक आस्था का महान पर्व को मंगलवार की शाम श्रद्धालु विभिन्न नदी घाटों पर पहुंच अस्ताचलगामी सूर्य का अर्घ्य देंगे। इसको लेकर श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न छठ घाटों की सफाई तथा सजावट अंतिम चरण में है। इसी क्रम में सिसवन, दरौली, रघुनाथपुर, गुठनी मैरवा, भगवानपुर, लकड़ी नबीगंज,आंदर, अर्कपुर, खे़ढांय, बसंतपुर, जीरादेई आदि जगहों पर छठ घाट की सफाई में एड़ी चोटी एक किए हुए हैं। बसंतपुर कबीर कुंज तथा राम जानकी मंदिर के पास छठ घाट, की सफाई अंतिम चरण में है। महंथ अनुपम दास, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रंजीत प्रसाद,गांधी सेवा न्यास के अध्यक्ष श्रीकृष्ण साह, कोषाध्यक्ष कनवर लाल, अरुण सिंह, हाकिम सिंह ने इन घाटों का निरीक्षण किया। रालोसपा के राज्य परिषद सदस्य श्रीराम कुशवाहा के नेतृत्व में शहर के पकड़ी बंगाली छठ घाट की सफाई की जा रही है। हसनपुरा प्रखंड के तेलकथू पंचायत के सुरूहुरीडीह स्थित घाट की साफ-सफाई अंतिम चरण में है। साफ-सफाई करने वालों में छोटेलाल यादव, संतोष यादव,उमेश साह, वीरेंद्र राम, प्रमोद राम, शिवनाथ राम, अनिल यादव, शिवजी यादव, शंभू पंडित, परशुराम यादव, पारसनाथ राम,संजय राम, आसलाल राम, शिवजी पंडित, बासदेव राम,दिनेश राम, राकेश आदि शामिल हैं। पचरुखी प्रखंड मुख्यालय समेत बड़कागांव, सहलौर, तरवारा, बड़हरिया यमुनागढ़, लकड़ी नबीगंज, मदारपुर किशुनपुरा, डुमरा आदि जगहों पर श्रद्धालुओं ने छठ घाट की सफाई एवं रंगरोगन करने में व्यस्त देखा गया।
पदाधिकारियों ने किया छठ घाट का निरीक्षण
छठ घाट की सफाई के अलावा पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा भी छठ घाट की तैयारी का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पचरुखी प्रखंड क्षेत्र में बीडीओ डॉ. इस्माइल अंसारी तथा सीओ रामानंद सागर, प्रखंड प्रमुख शहनाज खातून, उप प्रमुख ओमप्रकाश मिश्रा आदि ने छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण पचरुखी बजार शिव मंदिर स्थित छठ घाट समेत अन्य घाटों का निरीक्षण किया। वहीं थानाध्यक्ष अमित कुमार सिह ने भी लोगों से सफाई मे सहयोग एवं शांतिपूर्ण माहौल मे पूजा मनाने की अपील की। महाराजगंज शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में छठ घाट सज धज कर तैयार हो गए हैं। घाटों पर छठव्रतियों के लिए पंडाल, लाइट आदि की व्यवस्था की गई है। सोमवार को विधायक हेमनारायण साह, एसडीओ मंजीत कुमार,एएसपी संजय कुमार, बीडीओ नंद किशोर साह आदि ने कई घाटों का निरीक्षण कर जायजा लिया।
विधायक ने किया छठ घाट का उद्घाटन
महाराजगंज प्रखंड के छोटका टेघ़डा नदी पर करबला के पास चौदहवें वित्त आयोग के अंतर्गत स्थानीय विधायक हेमनारायण साह, मुखिया डॉ. राजाराम राय ने फीता काट कर छठ घाट उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि इस जगह घाट नहीं होने से छठव्रतियों को काफी परेशानी होती थी। घाट बन जाने से लोगों को सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक गांवों में जहां छठ घाट नहीं है वहां छठ घाट बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इस अवसर पर मुखिया सुनीता देवी, संजय कुमार, अयूब मियां, सुदर्शन प्रसाद आदि उपस्थित थे।
विधायक ने किया तालाब का उद्घाटन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के प्रसिद्ध मां भवानी के दरबार में नवनिर्मित तालाब का उद्घाटन गोरेयाकोठी के विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने सोमवार को पूजा अर्चना तथा फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि पड़ौली मां भवानी के तालाब का जीर्णोद्धार अपने मद से 9 लाख 87000 की लागत से कर आया हूं, ताकि छठ व्रतधारी एवं श्रद्धालु को सुविधा मिलेगी। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों के आह्वान पर शेष लंबित रह गए इस धार्मिक स्थल के कार्य को पूर्ण कराने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा में प्रखंड बसंतपुर, गोरेयाकोठी और लकड़ी नबीगंज के प्रखंड के डमछो, जगतपुर,आनंदपुरा, नागवंशी टोला, कालिमापुर, सिकटिया डुमरा आदि गांवों में छठ घाट का निर्माण जल्द होगा। मौके पर मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष अजित कुमार सिंह पप्पू सिंह, पूर्व बीडीसी सदस्य नरेंद्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता संजय सिंह, अशोक सिंह, पुजारी विशेश्वर, मुन्ना तिवारी, अमीन रमेश पांडेय, प्रखंड कांग्रेस के संयोजक मणिकांत, शंकर तिवारी, रमाशंकर शंकर चौधरी आदि उपस्थित थे।
अनंत कुमार के निधन से सदमे में भाजपा
परवेज अख्तर/सिवान : केंद्रीय संसदीय कार्य एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार के निधन पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष मनोज सिंह की अध्यक्षा में शोक सभा का आयोजन किया। सभी ने मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहाकि अनंत कुमार का निधन पूरे देश के लिए दुखदायी है। उनकी क्षति से भाजपा सहित पूरा देश दुखित है। सांसद ओम प्रकाश यादव ने बताया कि अनंत कुमार बेंगलुरु से छह बार सांसद रहे थे। वे बहुत ही मुर्दुल भाषी सरल स्वभाव के धनी थे,वे एक कुशल संगठन कर्ता थे । कार्यक्रम में मुख्य रूप से सदर विधायक व्यास देव प्रसाद ,सहकारिता मंच के प्रदेश संयोजक अभिमन्यु सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष रमाकांत पाठक, गौतम यादव, जिलाउपाध्यक्ष राहुल तिवारी, हरेंद्र कुशवाहा,मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक, देवेंद्र गुप्ता, प्रमिल कुमार गोप,राजेश श्रीवास्तव, शेर खान ,वृजनंदन सिंह,राजा कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
बंद घर से एक घंटे में तीन लाख की चोरी
परवेज अख्तर/सिवान : महादेवा ओपी क्षेत्र रामदेव नगर स्थित एक बंद घर से अज्ञात चोरों ने नकदी सहित करीब तीन लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। जिस घर में चोरी की घटना हुई है उस घर में परिवार के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे। इसी बीच घर को बंद देख चोरों ने मौके का फायदा उठाया और घटना को अंजाम दिया। मकान मालिक अश्वनी कुमार ने बताया कि में अपनी ससुराल पत्नी व लड़की सहित फतेहपुर गया था। घर पर भतीजा था वहां करीब 12 बजे दिन में होटल से खाना लाने गया और जब वापस एक बजे आए तो देखा कि मेरे घर का ताला टूटा हुआ है, इसके बाद उसने इसकी सूचना फोन पर मुझे दी। जब मैं घर में गया तो अलमारी से करीब 69 हजार नगदी व पत्नी का जेवरात आठ अंगुठी,दो सोने की चेन, कान की बाली तीन जोड़ा व 12 जोड़ा पायल करीब ढाई लाख रुपये कीमत के गायब थे। उन्होंने बताया कि चोरी की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, सूचना पर भी पुलिस जांच को नहीं आई। वहीं भारत स्काउट गाइड के जिला आयुक्त अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि इधर के लोगों छठ में में अपने अपने घर जाते हैं बहुत से घर बंद रहते हैं, पुलिस को गश्त बराबर करना चाहिए। चोरी होने के बाद भी अभी तक पुलिस जांच करने नहीं आई।
अल्पसंख्यक सम्मेलन को सफल बनाने की अपील
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के सर्किट हाउस मे साेमवार को बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन इरशाद अली आजाद की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में चेयरमैन ने 15 नवंबर को शहर के जेडए इस्लामिया कॉलेज के सेंट्रल हाॅल में आयोजित होने वाले अल्पसंख्यक सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं को तैयारी में लग जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि उक्त सम्मेलन में जिले से अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी होने पर ही सिवान के अल्पसंख्यकों को सम्मान और हक मिलेगा। सम्मेलन के माध्यम से ही हम अपनी आवाज राज्य के मुखिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक पहुंचाएंगे। महाराजगंज के विधायक हेमनारायण सिंह ने कहा कि सूबे की नीतीश सरकार में अल्पसंख्यकों का संपूर्ण विकास हुआ है। मुख्यमंत्री ने अकलियत समाज को सम्मान देकर विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है। जिसका अल्पसंख्यक समाज सम्मान देकर विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है। जिसका अल्पसंख्यक समाज का एक-एक सदस्य सदैव ऋणी रहेगा। जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाआें से लोग लाभान्वित हो रहे है। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर, जफर अहमद गनी, मकबुल आलम, अनवर सिवानी, मुर्तुजा अली पैगाम, आशिफ इमाम, प्रो. तौहीद, नवी अहमद, मो. रईस के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे।
आठ लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन का वितरण
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा प्रखंड के उसरी बुजुर्ग पंचायत के हाता धनौती गांव में रविवार को बीडीसी प्रतिनिधि सह भाजपा पंचायत अध्यक्ष चुन्नु पांडेय द्वारा राजकुमारी एचपी गैस के तहत कुल आठ लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया गया।इस मौके पर काफी संख्या में लाेग उपस्थित थे।
आपसी विवाद में पति का सिर फोड़ा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के ओपी क्षेत्र के पकड़ी तिवारी टोला निवासी दुलारचंद साह को उसकी पत्नी चंद्रावती देवी ने घरेलु विवाद में सिर पर वार कर घायल कर दिया। घायल पति का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। ओपी में आवेदन देकर दोनों ने एक-दूसरे को आरोपित किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
चाकू से मार किया घायल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर थाने के सानी बगाही निवासी दशरथ महतो का पुत्र रवि कुमार को रविवार की सुबह शौच के दौरान चाकू मारकर घायल कर दिया गया। घायल का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शादी की नीयत से लड़की भगाने के मामले में एक गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान :दारौंदा थाना कांड संख्या 193/18 के तहत दर्ज प्राथमिकी के मामले में पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी कर एक महिला को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि गिरफ्तार महिला बैदापुर-विशुनपुरा निवासी रवींद्र सिंह की पत्नी शांति देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।