28.6 C
Siwān
Tuesday, September 16, 2025
Home Blog Page 3507

ट्रेन से कटकर महिला की मौत

0

परवेज अख्तर/सिवान : सिवान-गोरखपुर रेलखंड पर करछूई हाल्ट से 100 मीटर पूर्व अज्ञात ट्रेन की चपेट में आकर रविवार की सुबह 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई। देर शाम तक मृत महिला की पहचान नहीं हो पाई थी। मैरवा थानाध्यक्ष संजीव कुमार निराला ने बताया कि करछूई हल्ट के समीप एक अज्ञात ट्रेन से कटकर एक अज्ञात 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला देखने से विक्षिप्त लगा रही थी। वहीं इसकी हत्या हुई है या यह ट्रेन हादसा है इसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसका खुलासा हो पाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आग से झुलसकर छात्रा गंभीर, रेफर

0
aag me mahila jhulsi

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के भीठी पंचायत के पुरंदरपुर गांव में रविवार की सुबह एक छात्रा आग से झुलस कर घायल हो गई। घायलावस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल छात्रा थानाक्षेत्र के पुरंदरपुर निवासी महमूद आलम की 17 वर्षीय पुत्री है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की अहले सुबह कमरे में सोते वक्त वह किसी से मोबाइल पर बात कर रही थी। यह बात परिजनों को नागवार गुजरी और वे आगबबूला हो गए। इसके बाद परिजनों ने उक्त छात्रा के शरीर पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा दिया। जिससे छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। हो-हल्ला होने के बाद स्थानीय लोग वहां जुट गए। स्थानीय लोगों व परिजनों की सहायता से छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पटना रेफर कर दिया। वहीं मामले में परिजनों का कहना है कि गोरेयाकोठी प्रखंड मुख्यालय स्थित भीठी हाईस्कूल की नौवीं की छात्रा है। सुबह वह कोचिंग जाने के लिए नाश्ता बना रही थी, तभी गैस लीक होने के कारण वह आग की चपेट में आ गई। आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में महाराजगंज एसडीपीओ सुनिल कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बैठक में प्रजापति समाज एकजुट होने का आह्वान

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान : समाज सरकार की उपेक्षाओं का शिकार है। बिना राजनीति में इनकी भागीदारी के समाज का विकास संभव नहीं है। यह बातें नारद पंडित ने गुठनी प्रखंड के बिस्वार गांव में बिहार राज्य प्रजापति समन्वय समिति की सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने यह भी कहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पूरे बिहार के कुम्हार एकजुट होकर अपनी चट्टानी एकता का परिचय दें और सभी के सहयोग से ही प्रजापति समाज का विकास संभव है। उन्होंने पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक सभी कुम्हार भाईयो को एकजुट होने का आह्वन किया। मथुरा पंडित ने भी कुम्हार भाईयों को एकजुट होने का आह्वान किया। इस मौके पर विनोद प्रजापति, महेश प्रजापति, कैलाश पंडित, लक्ष्मण पंडित, विक्रम पंडित, रामएकबाल प्रसाद, चंद्रमा प्रसाद, केदार पंडित, मुकेश पंडित सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रखंडों में पहुंचे जिले के आलाधिकारियों ने लिया छठ घाटों का जायजा

0
DM and SP of siwan

परवेज अख्तर/सिवान : ज्यों-ज्यों छठ पूजा नजदीक आ रही है, जिले के अधिकारी विभिन्न छठ घाटों पर पहुंच कर छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई परेशानी न हो इसका जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में डीएम रंजिता एवं एसपी नवीनचंद्र झा ने रविवार को बड़हरिया पहुंच विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। डीएम-एसपी प्रखंड के यमुनागढ़ स्थित छठ घाट का निरीक्षण कर यहां छठ पूजा के दिन रोशनी, पार्किंग समेत अन्य निर्देश दिया। इस मौके पर बीडीओ अशोक कुमार, सीओ गौरव प्रकाश,थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, कोइरीगांवां पंचायत के मुखिया पुत्र बाल्मीकि प्रसाद कुशवाहा को कई निर्देश दिए। दोनों पदाधिकारियों ने स्थानीय मुखिया राजकली देवी और पूर्व मुखिया जनार्दन प्रसाद कुशवाहा को छठ पूजा संपन्न कराने में सहयोग का आह्वान किया। इस मौके पर राजद नेता मो. एहतेशामुलहक, प्रमुख रीता देवी,उप प्रमुख हरिहर साह, बाबूलाल प्रसाद, मनोज कुमार कुशवाहा, डॉ. अनिल कुमार गिरि, अनुरंजन मिश्रा, सुदीश सिंह, प्रदीप सिंह,सुशील कुमार वर्मा, बैजनाथ साह, मनकेश्वर गिरि,सच्चिदांनद गिरि, प्रो. नरेंद्र गिरि, भरत वर्मा आदि मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर, साईपुर, जई छपरा, नवका टोला आदि छठ घाटों का एसडीएम अमन समीर तथा एएसपी कांतेश मिश्रा ने निरीक्षण कर छठ घाटों पर बैरेकेडिंग तथा गोताखोर एवं स्थानीय तैराकों की व्यवस्था की बात कही। एसडीएम ने कहा कि नवका टोला स्थित घाट पर पर विशेष नजर रहेगी, क्योंकि यहां पानी के कटाव से घाट अचानक ही गहरा हो गया है। इस मौके पर बीडीओ रंजीत कुमार, सीओ इंद्र वंश राय, सिसवन थानाध्यक्ष अजय कुमार आदि उपस्थित थे। इसके अलावा पदाधिकारियों ने दरौली स्थित सरयूनदी के पंचमंदिर एवं मलपुरवा घाट पहुंच कर निरीक्षण किया गया। इस दौरान सीओ आनंद कुमार गुप्ता को विशेष निर्देश दिया कि जहां घाट खतरनाक है उस घाट पर बास-बल्ली से बैरिकेडिंग, नाव एवं गोतखोरों का लगाया जाए। साथ छठव्रतियों के लिए घाटों की सफाई पर विशेष ध्यान रखते हुए सफाई कराएं। इस अवसर पर मैरवा प्रभाग के आरक्षी निरीक्षक अरविंद कुमार, बीडीओ लालबाबू पासवान, सरपंच राजेंद्र यादव, सामाजिक कार्यकर्ता बच्चा प्रसाद सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे। वहीं पदाधिकारियों ने गुठनी के सभी ग्यासपुर, तीर बलुआ, मैरीटार, गुठनी सोहागरा सभी घाटों का निरीक्षण किया तथा संबंधित पदाधिकारियों को बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इस मौके पर बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डकैतों ने परिजनों को बंधक बना दो लाख से अधिक की संपत्ति लूटी

0
robbery in house

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना क्षेत्र के बेलसुई गांव के नहर स्थित सुरेंद्र शर्मा के घर में शनिवार की रात्रि करीब आठ से दस की संख्या में आए हथियार बंद डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। डकैतों ने घर के सभी सदस्यों को बंधक बना कर नकद, कपड़ा, जेवर समेत दो लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली। विरोध करने पर परिजनों की पिटाई की। घरवालों का कहना था कि सभी लुटेरे की उम्र करीब 20 से 25 वर्ष के बीच थी। सभी के हाथ में हथियार थे। इस मामले में रविवार को सुरेंद्र शर्मा के पुत्र मोहित शर्मा ने अज्ञात के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि करीब साढ़े दस बजे आठ-दस की संख्या में युवक घर के पीछे का चारदीवारी फांदकर आंगन में प्रवेश कर गए। घर में सो रहे एक छह वर्षीय बच्चा को कब्जा में ले घर के सभी सदस्य को धमकाते हुए कहा कि शोर मचाने पर बच्चे को जान से मार देंगे। इसके बाद घर के सभी सदस्यों के हाथ पैर को रस्सी से बांध दिया और मुंह पर टेप चिपका कर घर में दो घंटे तक लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। डकैतों ने सभी घरों के बक्सा, अलमीरा तोड़ कपड़ा, मंगलसूत्र, सोने की चेन, कान की बाली एवं अन्य गहना एवं नकदी, सर्टिफिकेट सहित लगभग दो लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लूट लिए। जाते समय घर से करीब छह मोबाइल भी लेकर गए। इसके बाद कब्जे में लिए बच्चे को अपने साथ डकैत करीब आधा किलोमीटर दूर ले जाकर एक खेत में छोड़ कर फरार हो गए। उसके बाद रात्रि में ही पुलिस पहुंच मामले की छानबीन की। पुलिस के आने की सूचना पर फिर से सभी लुटेरे सुबह चार बजे सुरेंद्र शर्मा के घर पहुंचे और धमकी दी कि पुलिस को लूटपाट की घटना की जानकारी देने पर जान से मार दिया जाएगा। इससे घर के सभी सदस्य कोई बड़ी अनहोनी को ले भय एवं दहशत में हैं।

दो साल पहले भी इसी घर में हुई थी चोरी

दरौली थाना क्षेत्र के बेलसुई गांव नहर स्थित सुरेंद्र शर्मा के घर मे दो वर्ष पहले भी चोरों द्वारा चोरी की घटना का अंजाम दिया गया था। उस समय चोरों द्वारा कुकिंग सिलेंडर, दो बोरा धान एवं सिलाई मशीन चोरी कर ली गई थी, हालांकि उस समय हुई चोरी को घरवालों द्वारा बहुत ध्यान नहीं दिया गया, जिसका खामियाजा शनिवार को बड़े पैमाने पर भुगतना पड़ा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भारी मात्रा में शराब बरामद, दो गिरफ्तार, एक फरार

0
sharab baramad

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के टारी बाजार एवं हरनाथपुर गांव से शनिवार की रात स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया। साथ ही दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान 1956 पीस अंग्रेजी शराब बरामद की गई है, जिसमें हरनाथपुर निवासी वीशु सिंह के यहां से 180 एमएल का 856 पीस तथा टारी निवासी बबलू सिंह के यहां से 180 एमएल तथा 750 एमएल का 11 सौ पीस शराब बरामद की गई। छापेमारी का नेतृत्व सअनि धनेजर यादव एवं कमरुद्दीन खान कर रहे थे। पुलिस ने हरनाथपुर निवासी विशु प्रताप सिंह को उसी के घर से तथा टारी बाजार निवासी बबलू सिंह के घर से निखती कला निवासी रतन कुमार साह को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि बबलू सिंह अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बच्चों का शानदार प्रदर्शन

0
competition

परवेज अख्तर/सिवान : जिले में आयोजित 22वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मुख्यालय स्थित उमाशंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है। 100 मीटर की दौड़ में राकेश कुमार ने स्वर्ण पदक, शार्ट पुट और डिस्क थ्रो में प्रताप ने स्वर्ण पदक, 1500 एवं 400 मीटर में नजरे आलम ने स्वर्ण पदक, लंबी कूद में निशु ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। वहीं 400 मीटर दौड़ में अर्जुन ने रजत, 100 मीटर दौड़ में अभिषेक ने रजत तथा 1500 मीटर दौड़ में शुभम ने कांस्य पदक तथा लंबी कूद में कीर्ति कुमार ने कांस्य पदक जीता। बच्चों की इस सफलता पर प्राचार्य अविनाश चंद्र झा ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि विभिन्न खेलों में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि ये ही बच्चे कल के राज्य स्तर अच्छा प्रदर्शन करेंगे। विद्यालय की चैयरमैन नीलम सिंह ने भी बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मैजिक व टेंपो की सीधी टक्कर में चालक की मौत, आधा दर्जन घायल

0
accident crying parents

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा बाजार समीप एक पेट्रोल पंप के पास रविवार की दोपहर टाटा मैजिक व टेंपो की आमने सामने की टक्कर में आॅटो चालक की मौत घटना स्थल पर हो गई। जबकि मैजिक में सवार आधा दर्जन से अधिक सवारी घायल हो गए। घटना के बाद से मैजिक का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मृतक की शिनाख्त मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भंटापोखर निवासी शत्रुघ्न भगत के रूप में हुई। घटना के बाद सिवान-मैरवा मुख्य पथ पर कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुफस्सिल, जीरादेई व मैरवा थाना ने सड़क पर लगे जाम को हटवाया। वहीं शत्रुघ्न के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टेंपो मैरवा की तरफ से आ रही थी और सवारियों को लेकर मैजिक गाड़ी सिवान की ओर से जा रही थी। इसी बीच मैरवा-सिवान मुख्य पथ तितरा बाजार समीप संकल्प पेट्रोल पंप के पास ओवर टेक करने के क्रम में दोनों गाड़ियों की टक्कर हो गई।road accident जिससे टेंपो चालक की मौत घटना स्थल पर ही अधिक रक्तस्त्राव से हो गई। जबकि घटना के बाद मैजिक गाड़ी का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। इस घटना में मैजिक में सवार कुछ यात्री आंशिक रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है।

सड़क दुर्घटना में ही हो गई दो भाइयों की मौत

रविवार को दो वाहनों की टक्कर में टेंपों चालक शत्रुघ्न भगत की मौत हो गई। इसकी मौत के साथ ही गुरुचरण के परिवार का अंतिम चिराग भी बुझ गया। बता दें कि इसके पहले शत्रुघ्न के छोटे भाई नीरज कुमार की भी मौत पिछले चुनाव में सड़क दुर्घटना में ही पुलिस जीप से हो गई थी। मृतक की तीन बहन व दो भाई हैं। तीनों बहनों का शादी नहीं हुई है। इसके पिता मजदूरी का काम करते हैं। इस समय मृतक शत्रुघ्न पर ही घर का सारा बोझा था। वह टेंपो चलाकर घर का आर्थिक बोझ उठाता था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अनिल बने शिवसेना के लोकसभा जिला प्रभारी

0
shiv sena

परवेज अख्तर/सिवान : शहर के ललित बस स्टैंड स्थित देव पार्टी जोन में रविवार को शिवसेना के जिला इकाई की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव विनोद कुमार श्रीवास्तव ने की। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से अनिल सिंह पटेल को लाेकसभा प्रभारी नियुक्त किया गया। साथ ही कमिटी का विस्तार किया गया। इस दौरान अनिल सिंह पटेल ने यह प्रण लिया कि बाला साहेब ठाकरे के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ आगामी लोकसभा चुनाव में बेहतर परिणाम लाने का प्रयत्न करेंगे। वहीं गोपालगंज के लाेकसभा प्रत्याशी अजय पासवान ने भी समर्थन दिया। पदाधिकारी के रूप में सौरभ श्रीवास्तव को जिला उप प्रमुख, सचिन सिंह पटेल को युवा जिला प्रमुख, विवेक कुमार श्रीवास्तव को नगर प्रमुख, रौशन कुमार रोेमी को युवा जिला उप प्रमुख व अमित राय को दलित प्रकोष्ठ का युवा जिला प्रमुख मनोनित किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सदस्यता ग्रहण की। बैठक में उपस्थित सदस्यों से प्रदेश महासचिव ने 25 नवंबर को अयोध्या में रामलला मंदिर के भूमिपूजन में शामिल होने की अपील की। मौके पर परशुराम पांडेय, सत्यप्रकाश रमण, मुकुल कुमार चंद्रवंशी, उदय प्रकाश सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रालोसपा कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला फूंका

0
putla fuka

परवेज अख्तर/सिवान : शहर के जेपी चौक पर रविवार को रालोसपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को अपमानजनक शब्द कहे जाने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका। इस दौरान रालोसपा नेताओं ने नीतीश कुमार होश में आओ, नीतीश कुमार गद्दी छोड़ो आदि नारे लगाए। पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे कुशवाहा संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णा देवी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नीच कहे जाने के कारण सूबे के सभी रालोसपा परिवार मर्माहत व दु:खी है। प्रदेश महासचिव हेमंत सिंह कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार सत्ता के अहंकार में मान मर्यादा को भी भूल चुके हैं। इस तरह के शब्द का प्रयोग करने पर नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष से माफी मांगे नहीं तो आंदोलन किया जाएगा। मौके पर शेखर कुशवाहा, संजय कुशवाहा, ओमप्रकाश कुशवाहा, रामदुलार वर्मा, श्रीराम कुशवाहा, नंदलाल कुशवाहा, राकेश कुमार, जितेंद्र कुमार, चंद्रशेखर सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!