28.6 C
Siwān
Tuesday, September 16, 2025
Home Blog Page 3508

लूट मामले में घायल अपराधी की हालत बिगड़ी, रेफर

0
Injured

परवेज अख्तर/सिवान :- सराय ओपी क्षेत्र के उखई पूरब पट्टी में 3 नवंबर की रात एक स्वर्ण व्यवसायी से लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान ग्रामीणों की पिटाई से घायल हुए दो अपराधियों में एक की हालत अचानक रविवार को बिगड़ गई। इसके बाद चिकित्सकों ने इसकी सूचना संबंधित थाना को दी। सूचना मिलते ही सराय ओपी के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और चिकित्सकों द्वारा रेफर किए जाने के बाद पुलिस अभिरक्षा में उसे बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया। बता दें कि सराय ओपी के उखई पूरब पट्टी गांव के समीप 3 नवंबर की देर शाम एक आभूषण व्यवसायी से चार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। भागने के क्रम में व्यवसायी द्वारा शोर मचाने के बाद ग्रामीणों ने दो अपराधियों को पकड़ लिया था, पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों की पिटाई से दोनों घायल हो गए थे।हालांकि पुलिस ने पिटाई की बात से इन्कार करते हुए अपराधियों के बाइक से गिरकर घायल होने की बात कही थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नहाय खाय के साथ शुरू हुआ आस्था का महापर्व

0
nariyal market

परवेज अख्तर/सिवान : लोक आस्था के महान पर्व छठ पूजा का चार दिवसीय अनुष्ठान रविवार को छठ व्रतियों के नहाय-खाय के साथ व भगवान सूर्य की आराधना के साथ शुरू हुआ। रविवार की सुबह छठ व्रती स्नान कर सात्विक भोजन यथा अरवा चावल का भात, अरहर-चना की दाल तथा लौकी की सेंधानमक युक्त सब्जी तैयार की। तत्पश्चात भगवान सूर्य को जल देकर तथा नमन कर भोजन ग्रहण किया। इसके बाद परिजन और ईष्ट मित्रों ने भी इस भोजन को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। चार दिवसीय महापर्व के दूसरे दिन छठ व्रती रात्रि में भोजन करने के बाद सोमवार को 36 घंटे का निराजल उपवास रहेंगी तथा संध्या समय भगवान सूर्य को जल देकर मिट्टी के चूल्हा पर आम की लकड़ी जलाकर खरना का प्रसाद तैयार करेंगी। वे गेहूं की रोटी, साठी चावल एवं गुड़ से रसियाव तथा फल के साथ खरना करेंगी। इसके पूर्व वे आग पर अगरासन निकाल सूर्य भगवान को नमन करेंगी।chhat market छठ व्रतियों के खरना करने के बाद उनके परिजन प्रसाद के रूप में रोटी, रसियाव एवं फल आदि ग्रहण करेंगे। छठ व्रती खरना के बाद पूरी रात एवं दिन निराजल रहेंगी। मंगलवार को अपराह्न तीन बजे से छठ डाला के साथ नजदीक के छठ घाटों पर जाना शुरू हो जाएगा। छठ व्रती मंगलवार को छठ घाटों पर पहुंच अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगीं, तत्पश्चात छठ घाटों पर बनी छठ प्रतिमा के पास पूजा अर्चना के बाद सूर्यास्त होने पर घर लौट अपने आंगन में कोसी भरने की रस्म अदा करेंगी। आधी रात के बाद छठ घाटों पर परिजनों द्वारा कोसी भरा जाएगा। इसके बाद शुक्रवार की अल सुबह छठ व्रती परिजनों के साथ छठ घाटों पर पहुंच छठ प्रतिमा के पास पूजा अर्चना करेंगी और सूर्योदय होते ही उदीयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ नमन करेंगी तथा घर-परिवार की सुख, समृद्धि, धन-वंश की वृद्धि एवं स्वास्थ्य लाभ की कामना करेंगी। इसके बाद वे अन्य देवी-देवताओं की भी पूजा कर घर लौटने के बाद पारण कर इस चार दिवसीय अनुष्ठान का समापन करेंगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

छठ में हज़ारों लोग पहुंच रहे हैं सिवान,जंक्शन पर बढ़ी लोगों की भीड़

0
jaction

सीवान/सन्नी वर्मा :- शहर से बाहर रहने वाले सीवान जिले के विभिन्न लोग छठ पूजा के लिए सीवान पहुंचने लगे हैं. शनिवार को सुबह सीवान जंक्शन पर त्यौहार में घर आने वाले लोगों की भीड़ लगी रही. इस दौरान ट्रेनों से हजारों की संख्या में लोग सीवान जंक्शन पर उतरे. इस दौरान लगातार बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों द्वारा देशभर के विभिन्न हिस्सों से सीवान पहुंच रहे हैं. हज़ारों लोगों के छपरा पहुंचने से शहर और गांवों की रौनक और भी बढ़ गयी है। शनिवार को दिल्ली, मुंबई, बंगाल, गुजरात आदि जगहों से पहुंचने वाली ट्रेनें लोगों से खचाखच भरी रही. कोई दिल्ली से सीवान पहुंचा तो कोई मुम्बई से, कई लोग 48 घंटे का सफर पूरा कर सीवान पहुंच रहे हैं. अपने घर पर लोगों में एक अलग ही उत्साह नज़र आ रहा है. वहीं कई लोग को टिकट नहीं मिलने के बाद भी किसी तरह मशक्कत कर ट्रेन द्वारा सीवान पहुंच रहे हैं। दिल्ली से आने वाली बिहार सम्पर्क क्रांति, वैशाली, लिच्छवी के साथ लगभग सभी ट्रेने पूरी तरफ लोगों से पैक रहीं. हालांकि रेलवे ने इन लोगों के लिए त्योहार में विशेष गाड़ियां भी चलायीं हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महमूदपुर में अखंड अष्टयाम का समापन

0
athjam

सन्नी वर्मा/सीवान :- जिले के बड़हरिया प्रखंड के महमूदपुर गांव स्थित शिव मंदिर के परिसर में आयोजित 24 घटे का अखंड अष्टयाम बडे़ ही धूमधाम के साथ संपन्न हो गया।अष्टयाम पंडित रविन्द्र पांडेय के द्वारा सम्पन्न कराया गया।यह अखंड अष्टयाम हरदोबारा, महमुदपुर,तिलसंडी आदि गावों के कीर्तन मंडलियों के सहयोग से संपन्न हुआ।हरे राम, हरे कृष्ण के मधुर धुन से पूरा क्षेत्र चौबीस घंटे से पूरी तरह भक्ति के सागर में डूब रहा। अष्टयाम समापन के बाद सैकड़ों लोगों को महाप्रसाद दिया गया।asthjam समापन पर शनिवार की सुबह 11 बजे से ही विशेष पूजा व हवन किया गया. अष्टयाम कुंज को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. महा अष्टयाम को सफल बनाने में आचार्य रविन्द्र पांडेय, धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, जितेंद्र वर्मा,रामलखन श्रीवास्तव,गोरख पंडित,ढुनमुन श्रीवास्तव, पूर्व मुखिया सीताराम आदि का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हथियार का भय दिखा धमकी देने वाले को भेजा जेल

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र रसूलपुर गांव में शुक्रवार की शाम स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हथियार के साथ जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया था उसे शनिवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति को हथियार का भय दिखा धमकी देने के आरोप में रसूलपुर निवासी नबी अहमद को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

384 बोतल देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार

0
sharab

परवेज अख्तर/सिवान : स्थानीय थाने की गश्त पार्टी ने शुक्रवार की रात्रि चांदपुर चकरी नहर से महानगर गांव के समीप 180 एमएल के 384 बोतल क्रेजी रोमियो देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार व्यक्ति रघुनाथपुर निवासी अखिलेश यादव है। शराब की होम डिलिवरी करने के लिए जा रहा था, तभी वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सड़क दुर्घटना में मृत महिला के परिजन को मुआवजे की मांग

0
accident

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय में रघुनाथपुर-दरौली मुख्य सड़क पर 22 अक्टूबर की सुबह में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत पर प्रखंड के कांग्रेस कोषाध्यक्ष अरविंद तिवारी ने जिलाधिकारी से चार लाख रुपये मुआवजा की मांग की है। ज्ञात हो कि सत्यनारायण साह की पत्नी लीलावती कुंवर बेटी बिंदु कुमारी के साथ सुबह में टहल रही थी, उसी दौरान नवादा की तरफ से एक तेज रफ्तार में आ रहे बाइक चालक ने मां-बेटी को धक्का मार दिया। जिसमें महिला की मौत इलाज के क्रम में हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

युवती को अगवा कर शादी की नीयत की प्राथमिकी

0
apharan

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र में एक युवती की शादी की नीयत से अगवा करने के आरोप में लड़की के पिता ने शनिवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें जामो थाना क्षेत्र के बरहोगा यदू टोला निवासी चुन्नू राम समेत चार लोगों को आरोपित किया गया है। पुलिस नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मारपीट कर गंभीर रूप से घायल के जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

0
marpit

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सरारी सरिया गांव निवासी शंकर मांझी की पत्नी पवित्र देवी के साथ घरेलू विवाद में सास, ससुर, देवर एवं अन्य लोगों द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिए जाने के मामले में पीड़िता शनिवार को स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें हीरालाल मांझी समेत तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डकैती कांड के 24 घंटे बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं

0
saman chori

हरिहरपुर लालगढ़ में गुरुवार की रात डकैतों ने परिजन को बंधक बना दिया था डकैती की घटना को अंजाम

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर लालगढ़ पंचायत के गुरुवार की रात्रि हथियारों से लैस डकैतों ने जमकर तांडव मचाया था। अपराधियों ने इसी पंचायत के यादव मोड़ फुलवारी टोला में एक व्यक्ति के घर छत के रास्ते प्रवेश कर घर में सोई महिला को हथियार के बल पर बंधक बना सोने एवं चांदी के 16 थान गहना, पांच हजार नकद, मोबाइल एवं कपड़े लूटकर आसानी से भाग निकले थे। अपराधियों ने घर में प्रवेश करते ही सबसे पहले दो मासूम बच्चे को उठा लिया। जिसके डर से बंधक बनी महिला अंजली देवी ने घर में छुपा कर रखी सारी संपत्ति को बता दी थी। घर के अंदर डकैतों ने करीब आधा घंटा तक उत्पात मचाए। परिजनों का कहना है कि सभी डकैत हथियारों से लैस थे तथा टी शर्ट एवं हाफ पैंट पहले हुए थे तथा बोलचाल की भाषा में भोजपुरी भाषा का प्रयोग कर रहे थे। इस घटना के 24 घंटे बीतने के बावजूद भी अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिली है। पुलिस न तो इस कांड में लूटे गए सामानों को बरामद किया है और न ही किसी डकैत की गिरफ्तारी की है। वहीं इस घटना से परिजनों तथा ग्रामीणों में दहशत है। वहीं ग्रामीण रतजगा करने को विवश हैं। इस संबंध में शनिवार को जीबी नगर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की तह तक जाने का प्रयास कर रही है तथा संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। वहीं दूसरी तरफ इसी पंचायत के यादव मोड़ के बलुआ टोला गांव में एक सरकारी शिक्षक के घर में हुई चोरी की घटना के उद्भेदन करने में पुलिस जुटी हुई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!