परवेज अख्तर/सिवान : यातायात पुलिस ने शहर के मुख्य मार्गों पर इधर-उधर पार्किंग किए गए तीन बाइक को मंगलवार को जब्त कर लिया। जब्त गाड़ियों को टाउन थाना में लगा दिया। बता दें कि दीपावली को लेकर शहर में लोगों की भीड़ थी। इस दौरान यातायात पुलिस ने जेपी चौक से लेकर बबुनिया मोड़ तक लगे जाम को देखते हुए अवैध पार्किंग करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर सड़क पर लगी बाइकों को पिकअप पर लाद कर थाने भेज दिया। वहीं कई बाइक चालकों को जुर्माना भी लगाया।
दरौंदा जदयू प्रखंड अध्यक्ष का निधन,पार्टी खेमे में शोक की लहर
परवेज अख्तर/सिवान:- जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडले दरौंदा प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुशवाहा के निधन की खबर सुन कर उनके पैतृक गांव वैदा पुर बिशुनपुरा, स्थित उनके घर पर पहुंच कर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरी पार्टी इस परिवार के साथ है। उनके छोटे पुत्र पीयूष कुमार से सारी जानकारी ली गई। मालूम हो कि स्व0 कुशवाहा का अंतिम संस्कार कल सुबह रिविलगंज के राम घाट पर होगा। शिष्टमंडल में पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर, मीडिया संयोजक निकेश चन्द्र तिवारी, राज्य परिषद सदस्य विजय प्रसाद वर्मा, हीरालाल प्रसाद, मधेश कुशवाहा, बीरेंद्र शर्मा, विक्रमा प्रसाद, चन्द्रिका दास अन्य लोग भी मौजूद थे।
बाइक के धक्का से घायल महिला की मौत
परवेज अख्तर/सिवान : महाराजगंज-अफराद सड़क के कसदेवरा गांव के समीप रविवार की देर रात सड़क पार कर रही एक महिला बाइक के धक्के से घायल हो गई जिसकी मौत इलाज के क्रम में हो गई। मृतका कसदेवरा बंगरा निवासी राम एकबाल प्रसाद की पत्नी नंद कुमारी देवी बताई जाती है। घटना के बारे में बताया जाता है कि रविवार की रात करीब आठ बजे कसदेवरा बंगरा निवासी राम एकबाल प्रसाद की पत्नी नंद कुमारी देवी (65) अपने घर से सड़क पार कर रही थी। तभी तेज गति से अफराद की तरफ से आ रहे एक बाइक चालक ने उन्हें धक्का मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। अगल-बगल के लोगों ने घायल महिला को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया,जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। घटना के समय ग्रामीणों ने बाइक चालक को पकड़ लिया और बाइक जब्त कर लिया। महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
शिक्षिका ने हेडमास्टर को कुर्सी से मार सिर फोड़ा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के असांव थाना क्षेत्र के बहादुर पतेजी नया प्राथमिक उर्दू विद्यालय में सोमवार की संध्या करीब तीन बजे छुट्टी के समय दरौली थाना के कन्हौली गांव निवासी शिक्षिका शायदा खातून ने प्रधानाध्यापक के सिर पर कुर्सी से वार कर कर घायल कर दिया जिससे प्रधानाध्यापक का सिर फट गया। घायल प्रधानाध्यापक का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आंदर में चल रहा है। घायल प्रधानाध्यापक पतार गांव निवासी धनंजय कुमार चौहान बताए जाते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार की संध्या शिक्षिका व्हाइटनर लगाकर अवैध हाजिरी बना रही थी। जब उसे एेसा करने से मना किया तो वो मुझसे उलझ गई और कुर्सी उठाकर सर पर वार कर दिया। उन्होंने बताया कि घटना का कारण दुर्गापूजा को लेकर नौ अक्टूबर को विद्यालय बंद हुआ और 20 तारीख को खुला। यह शिक्षिका शायदा खातून 25 तारीख को आई। बीईओ के आदेश पर हाजिरी काटा गया था जिसे वो उपस्थिति पंजी पर वाइटनर लगाकर हाजिरी बना रही थी। समाचार प्रेषण तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।
पांच बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, एक वारंटी गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के कपिया गांव में रविवार की रात छापेमारी कर पांच बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया। पुलिस ने मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली की कपिया गांव में कुछ युवक अवैध शराब बिक्री का काम करते हैं। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की तो दोनों युवक फरार हो गए। पुलिस ने कपिया गांव निवासी जितेंद्र यादव के घर से 2 एवं संजीव यादव के घर से 3 बोतल अंग्रेजी शराब शराब बरामद किया है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। वहीं जीबी नगर थाना के भेलपुर निवासी वारंटी बलिराम प्रसाद को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।
प्रेमी-प्रेमिका को पुलिस ने किया बरामद
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के दुधरा गांव निवासी युवती को शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर युवती के साथ फरार हो गया था। इस मामले में बसंतपुर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने नंदपुर निवासीसंदीप कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह ने छापेमारी कर युवक संदीप कुमार एवं युवती को बरामद कर लिया तथा युवती को मेडिकल जांच के लिए सिवान भेज दिया।
अपहरण के नामजद आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : लड़की के अपहरण मामले के आरोपित गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के रूपमछाप निवासी मनोज तिवारी को लकड़ी नबीगंज ओपी के अवर निरीक्षक बाल्मीकि सिंह ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तारी व्यक्ति पर वाजितपुर निवासी शिवशंकर साह ने पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
डिजिटल इंडिया अभियान का फर्जी नियुक्ति पत्र देकर युवक से ठगी
परवेज अख्तर/सिवान : डिजिटल इंडिया के नाम पर युवाओं से ठगी की जा रही है। गांव के युवाओं को विभिन्न पदों की नियुक्ति के लेटर भेजकर हर प्रति युवा से लाखों लाखों रुपये की ठगी की जा रही है। प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया मिशन के नाम का दुरुपयोग कर बेरोजगार युवाओं के साथ ठगी करने का मामला सामने आ रहा है। गांव में युवाओं को बिना आवेदन किए ही सीधे नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जिले में भी सामने आया है, जिसमें युवक के साथ ठगी की गई है। पीड़ित अब न्याय के लिए थाना से लेकर बड़े बड़े अधिकारी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगा रहा है। हुसैनगंज थाना क्षेत्र मड़कन गांव निवासी गुड्डू कुमार यादव ने बताया कि मैं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता हूं। 18 सितम्बर को मुझे एक डाक के का माध्यम से डिजिटल इंडिया मिशन दूर संचार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भेजा गया। इसमें एक नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ जिसमें मेरा चयन व स्थाई सरकारी सेवा हेतु करने की बात कही गई। नियुक्ति पत्र का पत्रांक संख्या 4426/167 है नियुक्ति पत्र में जमानत कि राशि के रूप में 15 हजार 700 ट्रेनिंग सिक्योरिटी शुल्क के रूप में मांग कि गई थी, जिसे मैंने 19 सितम्बर को भेज दिया। इसके बाद मुझसे पुन मोबाइल से फोन कर और पैसों की मांग उस आधार पर कि जाती रही, कि उसमें ट्रेनिंग हेतु पैसा लगाता है तथा ट्रेनिंग के बाद पैसा वापस कर दिया जाएगा। मेरे द्वारा उनके निदेशानुसार जमानत राशि 15 हजार 700 के अलावा 21 सितम्बर को 22 हजार ,25 सितम्बर को 12हजार तथा 8 अक्टूबर को 3000 रुपया उनके द्वारा भेजे गए खाता नंबर पर भेज दिया गया। उनसे बात करता हूं तो या तो वे फोन रिसीव ही नहीं करते हैं या जब फोन उठाते है तो कोई भी संतोषजनक जबाब नहीं देते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि मुझे इस तरह कि नियुक्ति पत्र भेजकर मेरे साथ धोखाधड़ी हुई है तथा धोखे से मुझसे कुल 52 हजार 700 रुपया ठग लिया गया है।
अपराधियों की धरपकड़ को चलती रही छापेमारी, नहीं मिला सुराग
परवेज अख्तर/सिवान : सराय ओपी थाने के उखाई पूरब टोला गांव के समीप एक सराफा कारोबारी से शनिवार की देर शाम लूट की घटना के दो दिन बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। सोमवार को फरार दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दिन भर छापेमारी चलती रही, लेकिन देर शाम तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। इस मामले एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि फरार दोनों अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी। पकड़े गए दोनों अपराधी से भी पूछताछ की जा रही है। बता दें कि शनिवार की शाम एक सराफा व्यवसायी से दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था, लेकिन दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया था।