25.7 C
Siwān
Monday, September 15, 2025
Home Blog Page 3515

दहेज प्रताड़ना के मामले में पहुंचे पति-पत्नी आपस में उलझे

0
dahej

परवेज अख्तर/सिवान : कचहरी परिसर में सोमवार की शाम दहेज प्रताड़ना के मामले में सुनवाई को पहुंचे दंपती आपस में किसी बात को लेकर भिड़ गए,जिससे कचहरी परिसर में अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दारौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा निवासी दीनानाथ प्रसाद की पुत्री बसंती देवी ने दहेज प्रताड़ना से संबंधित न्यायालय में परिवाद पत्र सं. 2194/2016 छपरा जिला के रिविलगंज के वार्ड संख्या 10 निवासी अपने पति राजकिशोर प्रसाद समेत आठ लोगों के विरुद्ध दायर की थी। इसी मामले में प्रताड़ित पत्नी बसंती देवी एवं उसके पति राजकिशोर प्रसाद न्यायालय काम से कचहरी पहुंचे हुए थे और सीजीएम कोर्ट के ठीक सामने एक अधिवक्ता के सीट पर आपस में उलझ गए जिससे कुछ देर के लिए मौके पर अफरातफरी मच गई और लोगों की भीड़ उमड़ गई। बाद में हंगामा की सूचना पाकर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और आरोपित पति राजकिशोर प्रसाद को सुरक्षा की दृष्टिकोण से अपने साथ लेकर चली गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दारौंदा प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

0
avishwash parastav

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड के पांडेयपुर पंचायत की पंचायत सदस्य सुमन देवी के नेतृत्व में 13 पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख बेबी कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाया है। सोमवार को जीपीएस सुनील कुमार को सौंपे गए आवेदन में बीडीसी सदस्यों ने 15 दिनों के अंदर अविश्वास पर चर्चा कर मतदान कराने की मांग की है। पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख आरोप लगाया है कि प्रखंड प्रमुख द्वारा प्रखंड के पंचायत समिति के विकास के लिए निर्गत राशि को अपने निजी स्वार्थ हेतु किसी व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाकर वित्तीय अनियमितता करने, पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों के प्रतिकूल कार्य करने, पंचायत समिति सदस्यों को मानसिक तौर पर परेशान करने एवं उनके बिना सहमति के कार्य करने, विधि द्वारा स्थापित पंचायती राज के नियमों की अवहेलना करने तथा समय-समय पर पंचायत समिति की बैठक नहीं बुलाने, पंचायत समिति के निर्णय के विरुद्ध वित्तीय एवं प्रशासनिक कार्यो का निष्पादन करने, मनमाने ढंग से प्रखंड प्रमुख कार्यालय से अनुपस्थित रहने एवं सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करने और तनावपूर्ण माहौल बनाने का आरोप लगाया गया है। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बीडीसी सदस्य अमित कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, सोनू कुमार यादव, रमाशंकर राम, बबीता देवी, मीरा देवी, जयप्रकाश प्रसाद, धनिता देवी, अनिल कुमार तिवारी, सुनील प्रसाद, जयनारायण सिंह, किशांती देवी ने हस्ताक्षर किया है। बीडीओ रीता कुमारी ने कहा कि बीडीसी सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए जीपीएस सुनील कुमार को आवेदन दिया है। मुझे जानकारी मिली है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रंगदारी की मांग पूरी नहीं होने पर चिकित्सक दंपती की पिटाई

0
pitai

परवेज अख्तर/सिवान : असांव थाना क्षेत्र के शिवपुर सकरा गांव में सोमवार को एक चिकित्सक दंपती को हमलावरों ने रंगदारी की मांग पूरी नहीं होने पर जमकर पीटा। इतना ही नहीं महिला को निर्वस्त्र कर दिया गया तथा चिकित्सक पति को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को देख जबतक स्थानीय लोग वहां पहुंचते मारपीट करने वाले सभी फरार हो गए। इसके बाद परिजनों ने घायलों को इलाज के लिए आंदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल सुरेश कुशवाहा व उनकी पत्नी हैं। मामले में चिकित्सक सुरेश कुशवाहा ने बताया कि पूर्व से ही मेरे पड़ोसी के साथ भूमि विवाद चल रहा था। वे लोग दबंगता पूर्वक मेरी पत्नी एवं मुझसे रंगदारी की मांग कर रहे थे। इसी बीच सोमवार को पानी गिराने को लेकर पड़ोसी कन्हैया प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद, अर्चना देवी,शांति देवी से बकझक हो गई, तो उक्त लोगों ने एक षड्यंत्र के तहत ऐसी घटना को अंजाम दिया। घटना के दौरान घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई तथा आसपास के लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए। उन्होंने बताया कि घटना के बाद मेरे परिजन हम दोनों को स्थानीय थाना में ले गए जहां पुलिस द्वारा पहले इलाज कराने के लिए बोला गया। इसलिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आंदर लेकर चले गए जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। समाचार प्रेषण तक घायल शिक्षिका की हालत गंभीर बनी हुई है और पुलिस द्वारा अब तक फर्द बयान नहीं लिया जा सका था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

धनतेरस व दीपावली पर रंगोली बना बच्चों ने बिखेरी प्रतिभा

0
dhanterash

परवेज अख्तर/सिवान : धनतेरस एवं दीपावली के मौके पर विभिन्न विद्यालयों में सोमवार को छात्र-छात्राओं ने रंग-बिरंगी विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा बिखेर दी, जिसे हर कोई देख आकर्षित हो जा रहे थे और छात्राओं की कला की सराहना करते नहीं थके। दारौंदा प्रखंड के विश्व भारती ग्लोबल स्कूल सवान विग्रह परिसर में सोमवार को दीपोत्सव एवं रगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने रंगोली के माध्यम से गणेश, लक्ष्मी, षटकोण, हाथी, शराबबंदी, दहेज प्रथा आदि रंगोली के माध्यम से अबीर, चावल, मोमबत्ती, दीए से रंगोली बना सभी को अाकर्षित कर दिया। इस दौरान प्रतियोगिता में आए अव्व्ल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया जिसमें सौरभ, अखिलेश, सुरभि, प्रथम आए वहीं दूसरे स्थान पर निधि, रजनीश, आनंद, खुशबू, निखिल, आरोही, साक्षी रहे। इसके अलावा अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण भूखल बाबा, निदेशक सूरज मिश्रा, प्राचार्य प्रणव मिश्रा, राजन मिश्रा, सावित्री पांडेय, रुपा मिश्रा, रंजिता सिंह, मनीषा कुमारी, सुजाता कुमारी, जयमाला कुमारी, सीमा कुमारी, रितु कुमारी, सत्येंद्र कुमार सिंह ने बच्चों को पुस्कृत किया। वहीं दूसरी ओर महाराजगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जंगली ब्रह्म महुआरी में विभिन्न वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक अंशु पांडेय, शिक्षिका रूपसी कुमारी, प्रगति कुमारी, नीलू कुमारी, अंजली सिंह, लाखपति देवी का योगदान सराहनीय रहा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मारपीट व फायरिंग मामले में छह गिरफ्तार, तीन खोखा बरामद

0
ghayal

परवेज अख्तर/सिवान : नगर थाना क्षेत्र के दखिन टोला वार्ड संख्या 25 के नोनिया टोला में रविवार की देर शाम दो पक्षों के बीच आपसी विवाद के बाद मारपीट व हवाई फायरिंग के मामले में नगर थाना ने तीन महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा दिया। जबकि घटनास्थल से तीन खोखा को बरामद किया गया है। नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि रविवार की देर शाम दो पक्षों में मारपीट हुई थी। सूचना थी हवाई फायरिंग हुई है। घटना स्थल पर गश्त पार्टी को भेजा गया जहां से दोनों पक्षों के तीन-तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। घटना स्थल से तीन खोखा भी बरामद हुआ है। दोनों पक्षों के आवेदन पर मामला दर्ज हुआ है। एक पक्ष के आवेदन पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खुर्माबाद निवासी लिलावती देवी, दखिन टोलानिवासी कांती देवी व उपेंद्र चौहान को गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरे आवेदन के आधार पर दखिन टोला निवासी फागु चौहान, मंझारी देवी व मल्लू चौहान को गिरफ्तार किया गया। सभी को देर शाम तक जेल भेजा दिया गया। बता दें कि घटना शादी के विवाद को लेकर हुई थी। मारपीट में दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर लाठी डंडा से वार करने के बाद दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की गई थी। इसमें एक पक्ष से तीन लोग घायल हो गए थे। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अल्पसंख्यक सम्मेलन की तैयारी में जुटा जदयू

0
JDU meeting

परवेज अख्तर/सिवान : 15 नवंबर को शहर के इस्लामिया कॉलेज में जदयू के होने वाले अल्पसंख्यक सम्मेलन की तैयारी को लेकर जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पर कार्य समिति की बैठक हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस सम्मेलन के आयोजन होने से जिले की राजनीति नई करवट लेगी। कुछ लोग इस समाज को अपना जागीर समझ रहे हैं। ये वहीं लोग हैं, जो 2005 से पहले इस समाज को ठगने का काम करते थे। सीएम नीतीश कुमार ने इस समाज के लोगों को उनका समुचित हक दिलाने के साथ-साथ इनके विकास के अनेक मार्ग प्रशस्त किया है। यह सम्मेलन एक नया इतिहास बनाएगा। मीडिया सेल के जिला संयोजक निकेशचंद्र तिवारी ने कहा कि इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह होंगे। विधायक रमेश सिंह कुशवहा ने कहा कि जीरादेई की भागीदारी बढ़-चढ़ कर होगी। नेता अजय से कहा कि दारौंदा ही नहीं जिले के सभी प्रखंडों से इस समुदाय के लोगों की उपस्थिति के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। बैठक में पूर्व अध्यक्ष चंद्रकेतू सिंह, मुर्तुजा अली कैसर, मंसूर आलम, जफ्फर अहमद गनी, अब्दुल करीब रिजवी, अनवर सिवानी, लालबाबू प्रसाद, शंभू प्रसाद, मोहन प्रसाद राजभर, नंदलाल राम, सोहन राम, मुर्तुजा अली पैगाम, विजय प्रसाद वर्माद्व डॉ. संजय कुमार सिंह, जयनाथ ठाकुर, राजकिशोर सिंह, उमेश ठाकुर, संदेश महतो, सुनील कुमार सुशिल गुप्ता सहित कई पार्टी के कार्यकर्ता व नेता शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

धनतेरस पर धनवंतरि की पूजा के साथ जमकर हुई खरीदारी

0
dhanteras

परवेज अख्तर/सिवान : जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में सोमवार को कार्तिक कृष्ण पक्ष त्रयोदशी पर धूमधाम से धनतेरस मनाया गया। इस दौरान कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में धनवंतरी की पूजा हुई। बाजार में बर्तन, जेवर, इलेक्ट्रॉनिक्स, लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा व मिठाई आदि के दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। इस संबंध में पं. उमाशंकर पांडेय ने बताया कि इस दिन समस्त जीवों के स्वास्थ्य रक्षक भगवान धनवंतरी की पूजा की जाती है। कार्तिक कृष्ण पक्ष को समुद्र मंथन से उत्पन्न हुए समस्त जीवों के स्वास्थ्य रक्षक भगवान धनवंतरी उत्पन्न हुए इस उपलक्ष्य के आयुर्वेद प्रवर्त्तक भगवान धनवंतरी का पूजन करने का विधान है। इनकी पूजा से मनुष्य निरोग एवं स्वस्थ रहता है। इस दौरान मंदिरों में भी पूजा अर्चना को भीड़ देखी गई। शहर के महादेवा रोड, राजेंद्र पथ, स्टेशन रोड, शांति वट वृक्ष, श्रीनगर, बड़हरिया रोड समेत शहर के कई जगहों पर बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स के सामानों की दुकानें सजी रही। जहां लोगों ने जमकर खरीदारी की। शहर के आरएस जेम्स ज्वेलर्स, कनक मंदिर ज्वेलर्स, न्यू स्वर्ण कूंज ज्वेलर्स आदि में सोने चांदी के गहने व सिक्कों की जमकर खरीदारी हुई। वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स शो रूम जिम्मी सेल्स, अलब्रमका सेल्स, उषा इलेक्ट्रॉनिक्स शो रूम आदि में भी इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ रही। ऑटोमोबाइल्स शोरूम में छपरा रोड देव होंडा, प्रतीक हिरो, मिशन बजाज, न्यू बिहार टीवीएस आदि में बाइक की खूब बिक्री हुई। dhanterash ki kharidari

प्रखंडों में भी सजे रहे बाजार, लोगों की खरीदारी

जिले के बसतंपुर, लकड़ी नबीगंज, हसनपुरा, भगवानपुर, महाराजगंज, दारौंदा, आंदर, रघुनाथपुर, दरौली, मैरवा, नौतन, जीरादेई, पचरुखी समेत अन्य प्रखंडों के बाजारों में देर शाम तक खरीदारी को ले भीड़ उमड़ी रही। इन बाजारों में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने जेवर, वर्तन सहित विभिन्न सामग्री करते दिखे।

धनतेरस पर झाड़ू की हुई जमकर बिक्री

लोगों की मान्यता है कि धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से घर में लक्ष्मी का वास होता है। इसलिए लोगों ने जमकर झाड़ू की खरीदारी की। शहर में कई जगह झाड़ू की दुकानें लगी थी। जहां ग्राहक खरीदारी करते देखे गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शराब पीकर हंगामा करने वाला गिरफ्तार, जेल

0
sharab pite

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के लधी पश्चिम टोला चंवर स्थानीय पुलिस ने शराब के नशे में तीन युवक को 180 एमएल के तीन बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। 200 एमएल के एक लीटर शराब बरामद किया। गिरफ्तार युवक गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के पप्पू मियां और रसूल मियां दोनों लाधी गांव के निवासी बताए जाते हैं, जबकि तीसरा मोतिहारी जिले के खजुरिया थाना के हुसैनी बधइचा निवासी तुर्की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दहेज लोभी पति को गोपालगंज से जामो पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
dowry murder

परवेज अख्तर/सिवान : जामो पुलिस ने बड़हरिया पुलिस के सहयोग से वाहन चेकिंग के दौरान बड़हरिया कचहरी चौक से शनिवार की रात करीब 7.40 बजे गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाना के ज्ञात हो कि जामो थाना कांड संख्या150/18 में सिधवलिया बुचिया गांव मुकेश कुमार है। ज्ञात हो कि मुकेश मांझी पर दहेज में बाइक,सोने की सिकड़ी आदि मांगों को लेकर पत्नी को प्रताड़ित तथा मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार घायल

0
accident with police jeep

परवेज अख्तर/सिवान : दरौली-रघुनापुर मुख्य मार्ग पर शनिवार को बोलेरो के धक्के से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरौली लाया गया जहां पर चिकित्सक ने स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी विद्या सागर बताया जाता है। वह बाइक से दरौली आ रहा था। तभी बलहूं गांव में पीछे से एक बोलेरो ने धक्का मार दिया। वहीं धक्का मारने के बाद बोलेरो सड़क पर पलट गया। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!