परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राम कल्याण मंडल ने शनिवार की शाम में छापामारी कैलगढ़ बाजार से गैस का कालाबाजारी करते हुए वीरेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के कैलगढ़ बाजार का बताया जाता है। वहीं दूसरी ओर जीबी नगर थाने की पुलिस ने पिपरा गांव में छापेमारी कर वीरेंद्र पंडित को शराब पीते वक्त एक बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।
आभूषण व्यवसायी से पांच के जेवरात की लूट, दो गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : सराय ओपी के उखई पूरब पट्टी गांव के समीप शनिवार की देर शाम एक आभूषण व्यवसायी से चार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने व्यवसायी से सोने का गहना करीब डेढ़ सौ ग्राम एवं चांदी का गहना करीब ढाई किलो की लूट की। जिसकी बाजार में कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जाती है। घटना के बाद व्यवसायी द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों ने बाइक सवार दो अपराधियों को पकड़ लिया। जबकि दो अन्य दूसरी बाइक पर सवार होकर भागने में सफल हो गए। इधर पकड़े गए अपराधियों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की। पिटाई किए जाने से दोनों अपराधी अधमरे हो गए थे। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से छुड़ाकर दोनों अपराधियों को बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज किया गया। वहीं मामले में सराय ओपी में आभूषण व्यवसायी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के प्रेमहाता निवासी प्रदीप साह के बयान पर आभूषण लूट की प्राथमिकी दर्ज की है। पकड़े गए अपराधी छपरा के सिसई गांव निवासी बादशाह व मुकेश कुमार प्रसाद बताया जाता है। दोनों की हालत गंभीर बताई जाती है। मामले में व्यवसायी ने बताया कि उखई पूरब पट्टी चोपाल से कुछ दूरी पर मेरा आभूषण का दुकान जय मां शेरावाली ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार के नाम से है। मैं प्रतिदिन अपना दुकान सुबह में खोलता हूं और शाम में जेवरात व अन्य कीमती सामानों को लेकर बाइक से घर चला जाता हूं। शनिवार की संध्या करीब छह बजे सोने का गहना करीब डेढ़ सौ ग्राम एवं चांदी का गहना करीब ढाई किलो बैग में रखकर बाइक से घर वापस जा रहा था। जैसे ही उखई पूरब पट्टी से पांच सौ मीटर की दूरी पर पहुंचा तो दो बाइक सवार चार अपराधी ओवर टेक कर मुझे घेर लिए और अभी मैं कुछ समझ पाता बाइक से उतर कर दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखा मेरी बाइक की डिक्की में गहनों से भरे बैग को लूट लिया और पर्स में रखे चार सौ रुपये व अन्य कागजात भी लूट कर भागने लगे। भागने के क्रम दो अपराधी बाइक से अपना संतुलन खोकर सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गए। जबकि दूसरे बाइक पर सवार दो अपराधी मेरा बैग लेकर फरार हो गए। इसी बीच मैंने शोर मचाया तो आसपास के राहगीर व ग्रामीण वहां पहुंचे और दोनों अपराधियों को पकड़ लिया। जिसकों पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अस्पताल चला गई।
मांगों को लेकर रसोइया संघ ने किया प्रदर्शन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय बगौरा के प्रांगण में रविवार को रसोइया संघ ने अपनी शेष मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान रसोइयों ने कहा कि दीपावली एवं छठ पर्व पर अब तक रसोइयों को मानदेय नहीं मिल पाया है। सरकार की उदासीनता एवं लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। सरकार ने उनकी कुछ मांगों को स्वीकार कर लिया है। इसके लिए सरकार को रसोइया संघ धन्यवाद देता है।शेष मांगे भी पूरी की जाए। रसोइयों ने कहा कि अनुकंपा लाभ दिया जाए,पूरी कार्य अवधि के लिए वैधता के साथ परिचय पत्र मुहैया कराया जाए, सरकारी कर्मी घोषित किया जाए, महिला रसोइयों को मातृत्व अवकाश और विशेषवकाश का लाभ मिले आदि शामिल थे। प्रदर्शन करने वालों में धर्मनाथ माली, लाल बहादुर रावत, किरानी तिवारी, मनन साह, श्रीकिशुन साह, अरविंद दुबे, शैल कुमारी, सुगंती देवी, आसमा खातून, शांति देवी, मीना देवी, दुर्गा देवी, रेनू देवी, तारकेश्वर प्रजापति, हीरालाल साह, लालमुनि देवी, शारदा कुंवर, शैल कुंवर आदि शामिल थे।
आरपीएफ ने अभियान चलाकर टिकट दलाल को किया गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : रेलवे सुरक्षा बल ने पहली बार रेल टिकट दलालों पर नकेल करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाया है। इस धरपकड़ में 185 दलालों को दबोचा गया है। इसी के तहत सिवान में भी आरपीएफ ने एक टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार द्वारा रेलवे यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही समस्या, त्योहारों के सीजन में रेलवे के आरक्षण टिकटों की कालाबाजारी पर नकेल कसने के उद्देश्य से 7 अक्टूबर से देशव्यापी अभियान आरक्षण टिकट के दलालों के संबंध में चलाया गया था। इसी कड़ी में 2 नवंबर को पूरे भारत में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा एक साथ रेलवे आरक्षित टिकटों की दलाली करने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ की गई,जिसके दौरान 185 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया साथ ही साथ 35.68 लाख रुपयों के 1875 टिकटों को जब्त किया गया ,जिन पर अभी यात्रा की जानी शेष थी। इस दौरान कुल 1268 पर्सनल आइडी संज्ञान में आई जिनको आइआरसीटीसी को भेज कर डिएक्टिवेट कराया गया तथा देश में 166 केस सिर्फ 1 दिन में रेलवे अधिनियम की धारा 143 के अंतर्गत दर्ज किए गए जो कि भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार हुआ है।
गांधी-मजहरुल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट को ले बैठक
परवेज अख्तर/सिवान : गांधी मजरुलहक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट को ले रविवार को आइबी परिसर में राजद नेता जकरिया खान की अध्यक्षता में खेल प्रेमियों की बैठक हुई। बैठक में प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल मैदान में 16 दिसंबर 18 से गांधी-मजहरुल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इसका उद्घाटन हिना शहाब करेंगी। बैठक में हिना शहाब, पूर्व कबीना मंत्री अवध बिहारी चौधरी, रघुनाथपुर विधयक हरिशंकर यादव, राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, लीलावती गिरि, इंद्रदेव प्रसाद, कृष्णा देवी आदि ने संबोधित किया। बैठक में टूर्नामेंट अध्यक्ष जकारिया खान, इम्तेयाज अहमद खान,विकास यादव, संजय गिरि, इश्तेयाक अहमद खान, दानिश राजा, राजेश यादव, महंत चौधरी, डब्ल्यू खान, चुली खान,एहतेशामुल हक सिद्दीकी, डॉ. मिर्ज़ा सरफराज, नसीम अख्तर, भीम राम, बीडीसी पंकज राम, जीसान अंसारी, राजा बिहारी, कादिर अंसारी, राशिद अंसारी, नजरे इमाम खान, वकार खान, फैसल सिद्दीकी, संजय खान, पुनीत शर्मा, मंटू कुमार, राजकिशोर यादव, लाल मोहर यादव, आनंद गिरि, तनवीर जाकी, शाहिद रजा, अकरामुल हक, प्रो. रज़ी अहमद, संजय खान आदि उपस्थित थे।
केंद्र सरकार ने गांव, गरीब व किसान को बचाने का किया है काम : रामकृपाल
परवेज अख्तर/सिवान : सारण मंडल भाजपा किसान मोर्चा के बैनर तले रविवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय किसान सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की शुरुआत केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी के चित्र पर माल्यार्पण कर की। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने मंचासीन सभी प्रदेश के नेताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल तिवारी तथा संचालन प्रदेश किसान मोर्चा के मंत्री बृज मोहन सिंह ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि रामकृपाल यादव ने कहा कि सरकार खाद्यान की उत्पादन वृद्धि हुई है। बागवानी के क्षेत्र में सरकार काफी आगे है। उन्होंने जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार की सराहना की। नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन कर किसानों के आवश्यकता पूरी करने का काम किया गया। मिट्टी हेल्थ कार्ड सरकार तथा कृषि ऋण में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास का वादा पूरा किया है।उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टी नरेंद्र मोदी से घबरा कर एकजुट हुए हैं, लेकिन अगली बार भी केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी। मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा सरकार किसानों के आय को दोगुना करने का काम कर रही है। किसानों की दशा सुधारने का काम सरकार कर रही है। किसानों को आपदा प्रबंधन के तहत किसानों को लाभ पहुंचाने की बात कही। सांसद डॉ. सीपी ठाकुर ने जैविक खेती को बढ़ावा देने का आह्वान किया। समारोह को प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्षअखिलेश कुमार सिंह, मंत्री बिट्टू सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, भाजपा नेता देवेश कांत सिंह, विधायक मिथकलेश तिवारी आदि ने संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री ने लिया बीडीओ से विकास का फिड बैक :केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव ने बीडीओ डॉ. अभय कुमार से प्रधानमंत्रीआवास योजना, समाजिक सुरक्षा पेंशन, सात निश्चय, मनरेगा, प्रधानमंत्री सड़क योजना सहित केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओंका फिड बैक लिया एवं योजनाओं को धरातल पर पारदर्शिता के साथलागू करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने एक-एक योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी मंत्री को दी।
मंत्री के स्वागत में उमड़ी भीड़
भाजपा के केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव एवं बिहार सरकार में भाजपा के मंत्रीडॉ. प्रेम कुमार के स्वागत के लिए सड़कों के किनारे काफी संख्या में लोग खड़े देखे गए। प्रखंड कार्यालय परिसर में सारण प्रमंडल के तीनों जिले सारण, सिवान एवं गोपालगंज के हजारों किसान सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे। पूरा प्रखंड कार्यालय परिसर भागवा रंग में रंग गया था। केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव एवं बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार के समर्थकों द्वारा मोदी मोदी के नारे लगाते नहीं थक रहे थे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई बार सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को माइक पर आना पड़ा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन :भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन में रविवार को सम्मेलन स्थल पर मंच के बगल में बने एक मंच से कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कलाकारों द्वारा खेत, किसान पर आधारित गीत संगीत प्रस्तुत किया गया, जिससे मंत्री द्वय ने खूब सराहा। इस अवसर पर कलाकारों ने केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव एवं स्टेट कृषि मंत्री प्रेम कुमार को भोजपुरी भाषा में स्वागत गीत प्रस्तुत कर स्वागत किया गया जिससे मंत्री ने खूब सराहा।
मुंगेर मेड लोडेड सिक्सर के साथ एक गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज प्रखंड के स्थानीय थाने की गश्त पार्टी ने पसनौली गांव स्थित नहर के निकट से हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी उस वक्त हुई, जब गश्त पार्टी वाहन चेकिंग कर रही थी,उसी वक्त एक बाइक से एक अपराधी महाराजगंज शहर की ओर जा रहा था। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार अपनी बाइक की गति को और तेज कर शहर की ओर भागने लगा, जिसे पुलिस ने पीछा कर थाने के निकट से पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी महाराजगंज थाने के पसनौली गांव निवासी बलवंत सिंह उर्फ बुलेट सिंह है जो महाराजगंज थाने के अलावा कई थानों में क्राइम करता था और पूर्व में महाराजगंज थाने से जेल भी जा चुका है। वहीं पुलिस ने जब इसकी तलाशी ली, तो पुलिस के होश उड़ गए। कमर के बाएं तरफ से एक सिक्सर मेड इन मुगेर का सप्लाई लिखा था। साथ ही 9 एमएम के चार गोली, एक चाकू तथा एक बाइक (बीआर 28 एच 3245) बरामद किया गया। छापेमारी में थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा के अलादक अवर निरीक्षक मिथलेश कुमार, एसआई प्रमोद दास एवं अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।
अस्सी हजार रुपये के साथ तीन जुआ खेलते गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के सहलौर के बगीचा में शुक्रवार की देर शाम जुआ खेलते तीन जुआरियों को 80 हजार रुपये के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्तियों में सराय ओपी क्षेत्र के अतरसुआ निवासी बलिराम यादव, बड़कागांव निवासी शैलेश प्रसाद तथा जीबी नगर थाना क्षेत्र के ओलीपुर निवासी राजकुमार सिंह बताए जाते हैं। इनके पास से 77800 रुपये एवं दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस ने कागजी प्रक्रिया करने के बाद तीनों लोगों को शनिवार को जेल भेज दिया।स्कार कर दिया गया।
मशरख में तेज रफ्तार ट्रक ने सिवान के दो शिक्षकों को रौंदा, कोहराम
परवेज अख्तर/सिवान : सराय ओपी क्षेत्र के शंभोपुर एवं उखई के दो शिक्षक की मौत शुक्रवार की देर शाम मशरख में सड़क दुर्घटना में हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। गांव में शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सराय ओपी क्षेत्र के शंभोपुर निवासी हरिकिशुन गिरि के पुत्र शिक्षक संत कुमार गिरि (30) तथा उखई निवासी रघुनाथ गिरि के पुत्र छठू गिरि (20) बाइक से किसी कार्य से छपरा गए थे और वे मशरख होते हुए घर लौट रहे थे तभी अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आ कर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। पुलिस ने मृत शिक्षकों के जेब से मिले मोबाइल के आधार पर परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन एवं शंभोपुर के मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष वीरबहादुर सिंह पटेल अपने आधा दर्जन समर्थकों के साथ पहुंचे जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को सौंप दिया। वहीं पुलिस दुर्घटना में क्षतिग्रस्त बाइक तथा ट्रक को अपने कब्जे में कर थाना लाया। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं एसडीओ ने मृतक के परिजनों को आपदा के तहत मिलने वाले चार-चार लाख रुपये की अनुशंसा की है।
शव आते ही मचा कोहराम
ट्रक की टक्कर से मृत दोनों शिक्षकों का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के चीत्कार से वहां उपस्थित लोगों की आंखें नम हो जा रही थीं। उखई निवासी निवासी रघुनाथ गिरि का पुत्र छठ्ठू गिरि अभी अविवाहित था। वह तीन भाइयों में मझौले था। वहीं चौमुखा निवासी हरिकिशुन गिरि का पुत्र संत गिरि वर्तमान में शंभोपुर मंदिर के पास घर बना रहते थे और वहीं कोचिंग चलाते थे। वे तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। दूसरा भाई दिल्ली में रहता है तथा सबसे छोटा गांव में ही पढ़ता है। संत गिरि की शादी पांच वर्ष पहले हुई थी। इन्हें एक लड़की दिव्या एवं एक पुत्र शुभम है। वे पिता की मौत से बेखबर हैं। वहीं इनकी पत्नी रिंकू देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चे भी मां को रोते देख रो रहे थे। पति की मृत्यु से पत्नी बार-बार रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी। पुत्री भी मां से लिपट हो दहाड़ मारकर रो रही थी। आसपास के ग्रामीण परिजनों को सांत्वना दे रहे थे। सांत्वना देने वालों में उखई मुखिया पति नागेंद्र सिंह, पूर्व प्रमुख महादेव पासवान, पैक्स अध्यक्ष अनिल सिंह पटेल समेत अन्य प्रतिनिधि एवं ग्रामीण शामिल थे। दोनों शवों दाह संस्कार कर दिया गया।
महाराजगंज की लड़की की महाराष्ट्र में गला दबाकर हत्या
परवेज अख्तर/सिवान : महाराजगंज शहर की रामापाली गांव की लड़की की महाराष्ट्र में शुक्रवार की रात गला दबाकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। लड़की की मां ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है। महाराजगंज शहर के रामापाली गांव की लड़की अनीता कुमारी की शादी 2013 में थाना क्षेत्र के ही कसदेवरा बंगरा में ब्रह्मा प्रसाद के पुत्र दिलीप प्रसाद से हुई थी। अनीता कुमारी के दो लड़के क्रमश: 8 साल एवं 8 महीने के हैं। पति महाराष्ट्र में प्राइवेट सेंट्रिंग का काम किया करता था। इससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।