परवेज अख्तर/सिवान : साइबर अपराधियों ने एक बैंक ग्राहक के अकाउंट से सोलह हजार रुपये फर्जी तरीके से निकाल लिए। यह निकासी ऑनलाइन खरीदारी के रूप में किया गया है। साइबर क्राइम का शिकार हुए बैंक ग्राहक को इसकी जानकारी के बाद मैरवा थाना में सूचित किया गया है। इस संदर्भ में बताते हैं कि मैरवा थाना क्षेत्र के सुमेरपुर निवासी दिनेश यादव के एसबीआई अकाउंट से तीन बार में 17 हजार 660 रुपये की खरीदारी कर ली गई है। दीपावली और छठ के पूर्व साइबर अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी से बैंक ग्राहक डरे हुए हैं। विगत कुछ दिनों में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। दिनेश यादव ने बताया कि उन्होंने 23 अक्टूबर को एक शोरूम से एटीएम का इस्तेमाल कर खरीदारी की थी। उसके कुछ ही देर बाद उनके खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीन सौ रुपये की खरीदारी कर ली गई। इसके बाद लगातार वे अवैध रूप से इस खाते से निकासी का शिकार हो रहे हैं। उसके अगले दिन 24 अक्टूबर को पांच हजार रुपये 1 नवंबर को दो हजार रुपये और फिर 10 हजार 360 रुपये की खरीदारी कर निकासी कर ली गई। मोबाइल पर आए मैसेज पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया। जब पासबुक अद्यतन कराया तो बैंक अकाउंट से फर्जी तौर पर हुए निकासी की जानकारी हुई।उपस्थित थे।
बाइक जांच में वसूला 26 हजार का जुर्माना
परवेज अख्तर/सिवान : महादेवा ओपी की पुलिस ने पोस्ट के पास शनिवार को बाइक जांच अभियान चलाया। इस दौरान आने जाने वालों बाइक चालकों को रोककर उनसे कागजातों की मांग की गई। कागजात नहीं होने पर उनकी गाड़ियों का चालान किया गया। बाइक जांच की सूचना मिलते ही चालकों में हड़कंप मच गया और वे दूसरे रास्ते से होकर बाइक ले कर जाने लगे। ओपी प्रभारी अमीत कुमार ने बताया कि बाइक के कागजातों की जांच की गई। जांच के दौरान बाइकों से 26 हजार के राजस्व की वसूली हुई।
उचित जवाब नहीं देने वाले 148 हेडमास्टरों पर होगी कार्रवाई
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के विभिन्न स्कूलों में दोपहर आइवीआरएस अवलोकन के दौरान फोन रिसीव नहीं करने व फोन रिसीव करने पर पूछे गए सवाल का सही जवाब नहीं देने वाले 148 हेडमास्टरों पर डीपीओ एमडीएम संघमित्रा वर्मा ने कार्रवाई के लिए डीईओ को भेजा है। मध्याह्न भोजन निदेशालय द्वारा दोपहर में एमडीएम अनुश्रवण के लिए बनाई गई आइवीआरएस प्रणाली के तहत प्रत्येक दिन स्कूल के हेडमास्टर से एमडीएम संचालन संबंधी सवाल पूछा जाता है। जिले में पिछले एक माह से कई हेडमास्टर फोन आने पर रिसीव ही नहीं करते हैं, जो फोन रिसीव करते हैं, वे सही जवाब नहीं देते हैं। ऐसे स्कूल के हेडमास्टरों की सूची कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेज दी है। डीपीओ ने बताया कि अगस्त महीने से ही यह सिलसिला चल रहा था। निदेशालय के निर्देश पर यह कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है।
सरपंच ने एसपी को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हरिहास निवासी सरपंच हीरालाल राम ने मारपीट के मामले में थानाध्यक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं जाने को लेकर शनिवार को एसपी नवीनचंद्र झा को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी को दिए गए आवेदन के आधार पर उन्होंने बताया कि गांव के ही हीरालाल भगत व बबन भगत का बहुत दिनों से भूमि विवाद चल रहा था। उक्त विवाद में मेरे द्वारा सरकारी अमीन बुलाकर जमीन की पैमाइशी कराई गई। साथ ही साथ दोनों पक्षों को कंप्रमाइज करने को कहा गया। इसी बीच एक पक्ष के बबन भगत व उसके परिजनों ने मंगलवार की शाम मेरे दरवाजे पर पहुंचकर गाली गलौज करने लगे। जब मैंने गाली गलौज करने से मना किया तो वे मेरे साथ मारपीट करने लगे। किसी तरह मैं भागकर जान बचाई। वे सभी बबन यादव, पुत्र मुकेश भगत, पत्नी सुशीला देवी दरवाजले पर ही जोर-जोर से जातिसूचक गालियां देते रहे। उन्होंने बताया कि मामले को ले जब वे अपना आवेदन थानाप्रभारी को दिए, लेकिन अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई।
30 पेटी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, कार जब्त
परवेज अख्तर/सिवान : गुठनी के श्रीकरपुर पुलिस चेक पोस्ट से शनिवार को स्थानीय पुलिस ने कार से 30 पेटी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज लार थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी शिव कुमार यादव है, इसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार के नेतृत्व में शनिवार की सुबह थाना के एसआई विजय कुमार तिवारी, एएसआई रमाकांत यादव पुलिस बल के साथ यूपी मेहरौना के तरफ से रहे वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी दौरान यूपी की तरफ से आ रही कार को रोक कर तलाशी ली गई, उसमें 30 पेटी शराब मिला। पुलिस ने गाड़ी समेत शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर थाना लाया। गाड़ी की तलाशी लेने पर हरियाणा निर्मित 1440 विस्की शराब बरामद हुआ है।
मांस लदे ट्रक व बोलेरो की टक्कर, चालक फरार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक पर शनिवार की सुबह करीब 6 बजे एक डीसीएम ट्रक व बोलेरो की टक्कर में मांस लदा ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद जब ट्रक से पानी व खून का ्षत्रिग्रस्त होतेही उससे पानी एवं खून सड़क पर बहने लगा, जिसे देख लोगों में हड़कंप मच गया। घटना के बाद बोलेरो चालक भाग निकला, जबकि ट्रक चालक भी गाड़ी छोड़कर भाग निकला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही भगवानपुर थानाध्यक्ष राकेश मोहन, बसंतपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार एवं लकड़ी नबीगंज ओपी प्रभारी रवींद्र पाल दल बल के साथ मलमलिया पहुंचे और ट्रक को अपने कब्जे में ले मध्य विद्यालय कौड़िया बस्ती के पास चंवर में जेसीबी के सहयोग से बाहर निकलवाया। स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रक सिवान की ओर से मलमलिया की आेर जा रहा था, तभी सामने से आ रही बोलेरो में टक्कर हो गई।
देर रात हुजहुजीपुर पहुंचा सविता का शव, भड़के ग्रामीण, 12 घंटे बाद हुआ दाहसंस्कार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर थाना के हुजहुजीपुर गांव में शुक्रवार की रात्रि करीब 11 बजे मृत महिला सिपाही सविता पाठक (22) का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद पटना से गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। परिजनों के चीत्कार से ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। शव के साथ कोई कागजात और फोर्स को ना देख ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारा लगाते हुए हंगामा कर दिया और शव को गाड़ी से उतारने से इन्कार करते हुए वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग को लेकर रात 11 से लेकर शनिवार की दोपहर 12 बजे तक हंगामा करते रहे। शनिवार की सुबह अचानक ग्रामीणों की संख्या में बढ़ोतरी को देख संबंधित अधिकारी ने एसपी नवीन चंद्र झा को तत्काल इसकी सूचना दी। सूचना के बाद आंदर इंस्पेक्टर मनोज कुमार, बीडीओ नीलम समीर, हुसैनगंज सीओ, थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, आंदर थाना थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच की। किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को सम्मान के साथ रकौली घाट पर दाहसंस्कार किया गया।
12 घंटे के बाद सविता के शव का हुआ दाहसंस्कार
मृत महिला सिपाही सविता पाठक का शव शुक्रवार की रात 11 बजे आया। वरीय अधिकारी के इंतजार में महिला सिपाही सविता पाठक का शव करीब 12 घंटा दरवाजे पर ही पड़ा रहा। उसके बाद वरीय अधिकारी एवं प्रखंड अधिकारियों के नहीं आने के कारण उग्र ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और शव को गाड़ी से नहीं उतारने की बात कही। जब इसकी सूचना वरीय अधिकारी को मिली तो प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सीओ को भेज कर किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया। पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा जो आर्थिक मदद मिलता है उसे दिया जाएगा एवं आगे की जो कार्रवाई होगी वह भी जल्द हो जाएगी। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। आश्वासन के बाद शव को दाह संस्कार के लिए भेज दिया।
भाई बहनों में सबसे छोटी थी सविता
थाना क्षेत्र के हुजहुजीपुर त्रिलोकी नाथ पाठक की मृत पुत्री सविता पाठक की नौकरी वर्ष 2018 के अगस्त माह में सिपाही पद पर हुई थी, जो अभी पटना पुलिस लाइन में ट्रेनिंग ले रही थी। इसी दौरान सविता पाठक को डेंगू हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह तीन बहन एवं दो भाईयों में सबसे छोटी थी जो इंटर की पढ़ाई करने के बाद पुलिस की नौकरी कर रही थी।
पोशाक व नैपकिन राशि की हेराफेरी का एसडीओ ने किया जांच
परवेज अख्तर/सिवान : मुख्यालय में स्थित यदुसाह बालिका प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज भगवानपुर हाट में मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना एवं नेपकिन के पैसे के वितरण में हुई हेराफेरी की जांच जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीओ महाराजगंज मंजीत कुमार ने शनिवार को की। इस विद्यालय में मुख्यमंत्री पोशाक योजना एवं नेपकिन के पैसा के वितरण वित्तीय वर्ष 2014- 15 एवं 16 के धांधली की शिकायत महम्मदपुर निवासी अशोक कुमार शर्मा द्वारा जिलाधिकारी से की थी। उस वक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक मधुसूदन प्रसाद थे। पोशाक एवं नेपकिन राशि के जांच के लिए एसडीओ ने वित्तीय वर्ष 2014-15 के वितरण पंजी से छात्राओं से सीधे पूछताछ की, जबकि वित्तीय वर्ष 2015-16 के विद्यालय वितरण पंजी में छात्राओं से हस्ताक्षर करा लिया गया है, जिसको छात्राओं ने स्वीकार किया, लेकिन छात्राओं ने एसडीओ से बताया कि हस्ताक्षर कराने के बाद पैसा नहीं दिया गया। छात्राओं के बयान के आधार पर एसडीओ ने विद्यालय से 2015-16 की वितरण संचिका को जब्त कर अपने साथ ले गए तथा दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की बात कही। एसडीओ से मिलकर पोषाक राशि एवं नेपकिन राशि वितरण के बारे में छात्राएं पिंडरा निवासी तब्बसुम आरा, शहनाज खातून, भगवानपुर निवासी अलका कुमारी, प्रीति कुमारी एवं पिंडरा निवासी पूजा कुमारी ने अपना बयान दिया। इस मौके पर एसडीओ ने बताया कि बालिकाओं के बयान एवं वितरण पंजी का अवलोकन किया गया। इस मौके पर विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक नुरुद्दीन अंसारी एवं अनय शिक्षक के अलावा ग्रामीण वीरेंद्र सिंह, जलालुद्दीन आदि उपस्थित थे।
बीडीओ ने मॉर्निंग फ्लॉप कर लोगों को खुले में शौच नहीं करने की दी सलाह
परवेज अख्तर/सिवान : केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक गांव-गांव में शौचालय बनाने को ले प्रचार-प्रसार में लगी है। अधिकारियों की टीम मॉर्निग फॉलोआप कर रही है।बीडीओ नंद किशोर साह ने शनिवार को मॉर्निग फॉलोआप कर लोगों को खुले में शौच नहीं करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सरकार गांव के एक-एक घर में शौचालय बनाने के लिए कृतसंकल्पित है। बहुत गांवों में लोग जागरूक हो रहे हैं। पंचायतों को ओडीएफ किया जा रहा है। इसके लिए स्वचछताग्राहीयों की टीम गांव-गांव में लोगों को प्रेरित कर रही हैं। बीडीओ ने बताया कि मॉर्निंग फॉलोअप में डीलर,शिक्षक, पंचायत प्रतिनिधियों सहित आम लोगों को सहयोग करना है,लेकिन इन पंचायतों में ये सभी मॉर्निंग फॉलोअप समय सब नदारत थे, इसको लेकर बीडीओ ने नाराजगी व्यक्त की।