26.7 C
Siwān
Monday, September 15, 2025
Home Blog Page 3526

नप ने विशेष अभियान चलाकर हटवाया अवैध होर्डिंग

0
abhiyan

परवेज अख्तर/सिवान: नगर परिषद प्रशासन ने रविवार को शहर में बगैर अनुमति के लगाए होर्डिंग-पोस्टर को हटवाया। इसका नेतृत्व मुख्य स्वच्छता निरीक्षक अली अहमद ने किया। जबकि टीम में नगर परिषदकर्मी शामिल थे। इस दौरान शहर के जेपी चौक, थाना रोड, दरबार रोड़, पटेल चौक, गोपालगंज मोड़, ललित बस स्टैंड, कचहरी स्टेशन रोड़ व श्रीनगर समेत मुख्य पथ में सड़कों के दोनों किनारों से अवैध होर्डिंग, पोस्टर और बोर्ड को जेसीबी से हटाया गया। कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि रविवार को विशेष अभियान चलाकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग व पोस्टर को हटाया गया है। टीम ने स्ट्रीट लाइट व बिजली के पोल से होर्डिंग हटाया। उन्होंने बताया कि टीम गठित कर नियमित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बताया कि यह टीम होर्डिंग हटाने के साथ मॉनीटरिंग का काम करेगी। इसके बावजूद भी अगर कोई बिना अनुमति के होर्डिंग लगाता है तो कार्रवाई करते हुए उसके विरुद्ध एफआइआर दर्ज की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ख़ातिबो इमाम हत्याकांड में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

0
imam htyakand

परवेज अख्तर/सिवान : सुरापुर चंवर में वृद्ध की गोली मारकर हत्या के मामले में मृतक के परिजनों के फर्द बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है। सूत्रों की मानें तो पुलिस नगर थाना, सराय ओपी, महादेवा ओपी एवं पचरुखी थाने के मोस्ट वांटेड अपराधियों की एक सूची बनाकर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। उधर पुलिस कप्तान नवीनचंद्र झा के निर्देश के आलोक में एक तेज तर्रार इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया है। इस टीम में कई अवर निरीक्षक शामिल हैं।

सुरापुर चंवर अपराधियों के लिए सेफ जोन

murder

अपराधी के टावर डंप का सहारा ले रही है पुलिस

ग्रामीणों की मानें तो आज कई माह से सुरापुर चंवर अपराधियों के लिए सेफ जोन बन गया है। इस चंवर में इलाके के कुख्यात अपराधी अपने कई साथियों को लेकर ऐश मौज करते थे। ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय पुलिस कुछ जानकर अंजान बनी रहती थी। सूत्रों की मानें तो एक कुख्यात अपराधी भूमि के खरीद फरोख्त के मामले में जब से जुड़ा हुआ है तब से सुरापुर चंवर में अपराधियों की संख्या में बाढ़ सी आ गई थी जिसका अंतत:परिणाम यह निकला कि गांव के एक खतिबों इमाम को शॉर्प शूटरों ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। सूत्र दबी जुबान से यह भी कह रहे हैं कि उक्त घटना के पुलिस सुरापुर चंवर में कौन-कौन से संदिग्ध ठहरते थे उसकी गिरफ्तारी एवं चिह्नित करने के लिए टावर डंप का सहारा ले रही है। पुलिस को जब टावर डंप से संदिग्धों की पहचान कर ली जाएगी तो पुलिस कांड का पटाक्षेप कर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करेगी।

पचरुखी प्रखंड के इर्द गिर्द घूम रही है वकील हत्याकांड की सूई

ख़ातिबो इमाम वकील हत्याकांड की शक की सूई पचरुखी प्रखंड के इर्दगिर्द ही घूम रही है। वैसे पुलिस जिस कुख्यात अपराधी पर कांड का पटाक्षेप करने के लिए गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है, उसके खिलाफ पुलिस कानूनन ढंग से सभी साक्ष्य इकट्ठा करने में जुटी हुई है।

htyakand

पुलिस के रडार है पर शार्प शूटर

वकील हत्याकांड को अंजाम देने वाले शॉर्प शूटर पुलिस की रडार पर हैं। सूत्रों की मानें तो पुलिस और शॉर्प शूटर के बीच शह-मात का खेल निरंतर जारी है। पुलिस शॉर्प शूटर की गिरफ्तारी के लिए सिवान एवं गोपालगंज जिला के सीमा के थानाध्यक्षों से भी मदद मांगी है ताकि उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान में ख़ातिबो इमाम की गोली मारकर हत्या !

0
siwan me imam ki htya

परवेज अख्तर/सिवान : सिवान के हुसैनगंज प्रखंड के सूरापुर गांव के चंवर में बाइक सवार दो अपराधियों ने रविवार की अलसुबह मस्जिद के ख़ातिबो इमाम की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना, सराय ओपी और हुसैनगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी सहित एएसपी कांतेश मिश्रा दलबल के साथ वहां पहुंचे और जांच शुरू कर दी। वहीं चंवर में पड़े शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। अपराधियों ने इमाम को दो गोलियां सिर में मारी है। मृतक की शिनाख्त सूरापुर निवासी वकील मियां के रूप में हुई। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस इसे भूमि विवाद से भी जोड़ कर देख रही है।imam ki hatya मृतक के छोटा बेटा मोहम्मद नौसाद ने बताया कि रविवार की सुबह पांच बजे उसके पिता सुबह पांच बजे मस्जिद में नमाज पढ़ाने के बाद बाजार में चाय पीने गए थे और उसके बाद घर पहुंचने के बाद वह शौच करने के लिए निकले, लेकिन घर नहीं आए। गांव के लोग जब चंवर में गए तो वहां मेरे पिता के शव को देखकर सूचना दिए। जब जाकर पास में देखा तो उनके सिर में और कान के नीचे गोली मारी गई थी। उसने बताया कि बाइक सवार दो लोग आए थे और उन्हें अपनी बाइक पर बैठाकर भूमि देखने के बहाने लेकर चले गए थे। वहीं पुलिस हर मामले की जांच कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भाजपा ने चलाया सदस्यता अभियान

0
bjp

परवेज अख्तर/सिवान : गोरेयाकोठी विधान सभा क्षेत्र के गोरेयाकोठी के बूथ संख्या 45 के दलित बस्ती में, भाजपा नेता देवेश कांत सिंह के नेतृत्व में विशेष सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियों, केंद्र सरकार की दर्जनों योजनाएं, मेरा बूथ सबसे मजबूत एवं संगठन विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। साथ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वंचित परिवारों को सूची भी लाभांवित होने के लिए अग्रेतर करने के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सोनू कुमार सिंह, मंडल प्रभारी अनुरंजन मिश्रा, गोरेयाकोठी मंडल अध्यक्ष विनय गिरि, गोरेयाकोठी दक्षिण मंडल अध्यक्ष प्रमोद तिवारी, अखिला नंद सिंह, श्यामकिशोर तिवारी, जिला मंत्री लीलावती देवी, वसी अह्म्मद खां, राजू राम, राजेंद्र पांडेय, देवेंद्र सिंह, हरिकिशोर सिंह, राजेश कुमार,मेघनाथ राम, अंकज कुमार, रंगलाल राम, विजय राम, लक्षमण राम, सुनील राम सहित अन्य मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बूथों पर कैंप लगाकर किया गया मतदाता पुनरीक्षण कार्य

0
voting

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के विभिन्न प्रखंडों के बूथों पर रविवार को शिविर आयोजित कर बीएलओ द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्य किया गया। इस दौरान मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं के नाम हटाने तथा गलत मतदाता सूची में सुधार को ले फार्म जमा किए गए। इस दौरान पदाधिकारियों ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। दारौंदा प्रखंड के 127 बूथों पर विशेष शिविर रविवार को लगाई गई। प्रत्येक बूथ पर बीएलओ तैनात रहे। दारौंदा मकतब पर बीएलओ मिथिलेश कुमार ने बताया कि इस विशेष अभियान में जिनका उम्र 1 जनवरी 2019 को पूरा हो रहा है वैसे मतदाताओं को फार्म 6 भरा जा रहा है। इस संबंध में बीडीओ रीता कुमारी ने बताया कि रविवार को दारौंदा के 127 बूथों पर विशेष शिविर लगी, जिसमें नए युवा खासकर महिलाओं नाम जोड़ने, मतदाता सूची में त्रुटि को सुधारने एवं मृत मतदाताओं के नाम हटाने के लिए फार्म दिये गए। उन्होंने कहा कि बूथ शिविर में करीब चार सौ विभिन्न मामले में फार्म मिला, जिसका जांच कर मतदाता सूची में जोड़ने एवं सुधार की जाएगी। वहींहसनपुरा प्रखंड के सभी बीएलओ रविवार को अपने-अपने बूथों पर कैंप लगाकर प्रपत्र 6, 7 एवं 8 लिया। वहीं संबंधित बीएलओ ने अपने-अपने पोषक क्षेत्र के नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने को ले आवेदन प्राप्त किया। इस दौरान बीडीओ दीपक कुमार सिंह ने सभी बूथों का जायजा लिया। इस अवसर पर जमा अहमद रिजवी, कमलेश कुमार राम, बैरिस्टर यादव, अरुण कुमार दुबे, मीना कुमारी, प्रेमशीला देवी, अनीता देवी, शिला देवी, विजय कुमार दास, अनिरुद्ध राम, वशिष्ट राम, ब्रजेश राम आदि सभी बीएलओ उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में उमड़ी भीड़

0
nishul shivir

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गोरयाकोठी प्रखंड के ग्राम सिसई निवासी हड्डी रोग विशेषज्ञ स्व. डॉ. जनकदेव प्रसाद सिंह की जयंती पर सिसई में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की आयोजन निरामया हॉस्पीटल पटना व जनक दुलारी हॉस्पीटल पटना के सौजन्य से किया गया। उद्घाटन विधान पार्षद रामवचन राय ने स्व. डॉ.जनक देव प्रसाद सिंह के फोटो पर पुष्प अर्पित कर किया। उन्होंने कहा कि जनकदेव बाबू सिसई की धरती के महान विभूति व सिर्फ चिकित्सक ही नहीं थे। वे लोगों के लिए जीवन पर्यंत स्वास्थ्य सेवा बहाल करने में लगे रहे। उनके सिद्धांतों पर चलकर समाज को एक स्वस्थ समाज बनाया जा सकता है। डॉ सुरेंद्र राय ने कहा कि सिसई में एक लाइब्रेरी व संस्कार केंद्र बनाने की आवश्यकता है। उसके लिए उन्होंने सहयोग देने कि घोषणा की। डॉ. जनकदेव सिंह की पत्नी डॉ. शीला शर्मा पटना की एक सुप्रसिद्ध स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ हैं। उन्होंने कहा कि सिसई ही नहीं पूरे गोरेयाकोठी क्षेत्र के लोगों के लिए यह स्वास्थ्य चेकअप कैंप लगाया गया है। अगले महीने से मासिक हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन कराया जाएगा। बताया कि स्व. जनकदेव बाबू का लगाव इस क्षेत्र के लोगों से काफी रहा है। वह जब भी गांव आते थे। लोगों का स्वास्थ्य चेकअप करते थे। उसी कड़ी में स्वास्थ्य सेवा बहाल करने का निर्णय लिया गया है। उसी के तहत इस शिविर का आयोजन किया गया है।

कैम्प से लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा

मुख्य अतिथि भाजपा नेता देवेशकांत सिंह ने कहा कि इस तरह के कैम्प से लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। शिविर में स्व. जनकदेव बाबू के बड़े पुत्र लखनऊ केजीएमयू के प्रोफेसर एवं गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल जनक सिन्हा व बहू केजीएमसी लखनऊ की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा मेहरोत्रा, वहीं उनके छोटे पुत्र रामदुलारी अस्पताल के संचालक एवं फिजीशियन हैं। सभी ने स्वास्थ्य जांच की। शिविर में विभिन्न विभाग के पटना व लखनऊ के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य की जांच की। मुफ्त दवा का वितरण भी किया गया। चिकित्सकों में अमियंता सिहं, डॉ. पंकज कुमार कश्यप, डॉ. राहुल जनक सिंह, डॉ. आलोक, डॉ सुरेंद्र राय, डॉ. शशिभूषण उपाध्याय, डॉ. सुबोध कुमार, डॉ. शांतनु, विशाल राय, सुधाकर राय, राजेंद्र सिंह थे। मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉ. सुशीला पांडेय, जलेश्वर सिंह, देवेंद्र पांडेय, योगेंद्र सिंह, शिबू सिंह, शंकर पांडेय, अमोद कुमार प्रियदर्शी, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. राहुल, प्रमोद कुमार, सोनू कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह व अभिषेक कुमार सिंह थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बीमारी की चपेट में आए कई दुधारू पशु की मौत

0
maut

परवेज अख्तर/सीवान : जिले के मैरवा प्रखंड के कई गांव में पशु रोग पैर फैलाने लगा है। कुछ गांव में पशु चिकित्सालय द्वारा पशुओं को टीका दिया गया है। वहीं अभी बहुत सारे पशु टीकाकरण से वंचित हैं। प्रखंड के कई पशु गंभीर रोग की चपेट में आकर मौत के मुंह में समा चुके हैं। इसको लेकर पशुपालकों को भारी आर्थिक क्षति भी हुई है। वहीं कई पशुपालकों के पशु अभी बीमार हैं जिसको लेकर चिंतित हैं। प्रखंड के बड़का मांझा पंचायत के सिरसिया गांव के योगेंद्र राय की गाय गला घोट रोग से मौत के मुंह में समा गई। वहीं शिवपुर मठिया के दीनानाथ शर्मा की गाय भी गंभीर बीमारी के चपेट में आकर मर गई। सिरसिया की बैरिस्टर तिवारी ने कहा कि दो माह पूर्व इस गांव के कई पशुओं को विभाग के द्वारा टीकाकरण किया गया, लेकिन एक दर्जन से अधिक पशु अभी भी टीकाकरण से वंचित हैं। पशुपालकों ने स्वास्थ विभाग से पशुओं के नियमित जांच करने और टीकाकरण की व्यवस्था करने की मांग की है। प्रखंड परिसर में शनिवार को किसान भवन पर आयोजित किसान कर्मशाला में भी किसानों ने पदाधिकारियों के समक्ष पशुओं के बीमार होने और गंभीर बीमारी से हो रही मौत का मामला उठाया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गैरेज में ताला तोड़कर साढ़े चार लाख की चोरी

0
robbery

परवेज अख्तर/सीवान : मैरवा धाम के निकट एक गैरेज दुकान में शुक्रवार की रात ताला तोड़कर नकद राशि समेत साढे चार लाख की चोरी कर ली गई है। इस संदर्भ में गैरेज मालिक ने मैरवा थाना में आवेदन दिया है। पुलिस तीन लोगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ भी कर रही है। बताते हैं कि मैरवा नगर पंचायत क्षेत्र के हरपुर निवासी मोहमद्दीन अंसारी शनिवार की सुबह जब मैरवा धाम के पेट्रोल पंप के निकट स्थित अपना गैरेज दुकान खोलने पहुंचे तो ताला टूटा हुआ पाया। जब वे दुकान के अंदर गए तो सामान बिखरा हुआ था। यह देखकर उनके होश उड़ गए। उनके मुताबिक दुकान में रखे एक लाख 55 हजार रुपये दो लैपटॉप एक कंप्यूटर गाड़ी के औजार, मोबाइल फोन, कंप्यूटर, स्कैनर मशीन गाड़ी के तीन बैट्री एवं कई अन्य सामान चोरी कर ली गई थी। इसकी जानकारी उन्होंने आसपास के ग्रामीणों को भी दी। चोरी की घटना सुनकर दुकान पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। तीन लोगों को हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सड़क दुर्घटना में होमगार्ड के जवान घायल रेफर

0
accident

परवेज अख्तर/सीवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र आदमपुर गांव के सठी मोड़ के समीप रघुनाथपुर-दरौली मुख्य सड़क पर शुक्रवार की शाम सड़क दुर्घटना में गृह रक्षक प्रेम नाथ पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। उनका इलाज एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। सड़क दुर्घटना में उनका पैर फ्रैक्चर होने की बात बताई जा रही है। गृह रक्षक प्रेमनाथ पांडेय रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल में कार्यरत हैं। राशन लाने के लिए बाइक से अपने गांव पतार बाजार जा रहे थे। उसी दौरान आदमपुर गांव में सठी मोड़ के समीप एक कुत्ते को बचाने के क्रम में बाइक से गिर गए जिससे उनका एक पैर फ्रैक्चर हो गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्कूल में बेंच पर बैठने को लेकर हुए विवाद में दो छात्रा घायल

0
muskan
मुस्कान परवीन

रास्ते में घेर कर भी की गई पिटाई

घटना मध्य विद्यालय चौकी हसन मोतीहाता की

परवेज अख्तर/सीवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय चौकी हसन मोती हाता में शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब विद्यालय के बेंच पर बैठने के लिए छात्राएं आपस में उलझ गईं। बात धीरे-धीरे बढ़ती गई। इस दौरान एक गुट की छात्राओं ने दूसरी गुट की छात्राओं को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उपस्थित शिक्षकों ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। घायल छात्राओं में चौकी हसन निवासी मो. अली टोला गांव की एकरामुल हक की पुत्री गुलशब्बा खातून एवं चौकी हसन बंगरा टोला निवासी जाहिर हुसैन की पुत्री मुस्कान परवीन है, जो दोनों राजकीय मध्य विद्यालय चौकी हसन मोती हाता में आठवीं वर्ग की छात्रा हैं। दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घायल छात्रा गुलशबा खातून ने बताया कि शनिवार को हम प्रत्येक दिन की भांति विद्यालय गई थी तो मेरे ही वर्ग की रानी, अंगुरी एवं चंदा आगे के बेंच पर बैठने के लिए उलझ गई और जैसे ही हम इसका विरोध किए तो रानी, अंगुरी एवं चंदा मुझे मारने-पीटने लगी।

gulsabba khatun
गुलशब्बा खातून

बीच बचाव करने पहुंची मेरी सहले मुस्कान परवीन के साथ भी मारपीट की गई, लेकिन मौजूद शिक्षकों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया। जब हम दोनों विद्यालय से छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे तो रानी, अंगुरी एवं चंदा के पूरे परिवार वालों ने रास्ते में घेर कर हम दोनों की पिटाई की जिससे हम घायल हो गए। हो-हल्ला करने की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे गए तब जाकर हम दोनों की जान बच सकी। घायल छात्रा मुस्कान परवीन की मां अरश खातून एवं गुलशब्बा खातून की मां खुदैजा खातून ने कहा कि बच्चों के विवाद में आखिर परिजनों ने घेर कर बेरहमी से पिटाई क्यों की। दोनों घायलों के परिजनों ने कहा कि मारपीट की घटना की अंजाम देने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!