परवेज अख्तर/सीवान : सरकार के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में शनिवार को बीपीआरओ अवनीश कुमार की अध्यक्षता में ग्राम कचहरी सरपंच, न्याय मित्रों एवं ग्राम सचिवों की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए बीपीआरओ ने कहा कि सभी ग्राम कचहरी को सुदृढ़ बनाने का सरकार निर्णय लिया है। उन्होंने सरपंचों, न्याय मित्रों एवं सचिवों को समय से ग्राम कचहरी का संचालन करने एवं सुगमता पूर्वक सस्ता न्याय उपलब्ध कराने की अपील की। बैठक में बलहा एराजी पंचायत के न्याय मित्र अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह ने बैठक में कहा कि भारतीय दंड संहिताके 40 धाराओं का मामला ग्राम कचहरी के अधीन होता है, लेकिन एक भी मुकदमा ग्राम कचहरी में नहीं आ रहा, जिससे ग्राम कचहरी का महत्व कम होता जा रहा है। बैठक में ग्राम कचहरी कार्यालय भवन की बातें उठाई गईं तथा नोटिस तामिला करने के लिए ग्राम कचहरी में चौकीदारों की तैनाती पर भी चर्चा की गई। बैठक में प्रति ग्राम कचहरी डेढ़ लाख रुपये उपस्कर हेतु आवंटित होने के बाद दूसरी क़िस्त भुगतान पर चर्चा की गई। बैठक में सरपंच संजू देवी, करुणा कांत सिंह, लालबाबू प्रसाद, संजय यादव, रागनी देवी, सुनीता देवी, न्याय मित्र सुरेंद्र सिंह, जयप्रकाश सिंह, चंद्र भूषण मिश्र, रवींद्र प्रसाद सिंह, अजय कुमार सिंह, ग्राम कचहरी सचिव दिलीप कुमार, रिंकू कुमारी,नंदिता कुमारी, प्रभात रंजन, नीतू कुमारी आदि उपस्थित थे।
मुकाबले में पराजित कई टीमें राज्य चैंपियनशिप से बाहर
परवेज अख्तर/सीवान : मैरवा धाम स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय खेल परिसर में बिहार स्कूल हैंडबॉल चैंपियनशिप का शनिवार को दूसरे राउंड में अंडर- 14 अंडर-17 अंडर-19 बालक एवं बालिका टीम के बीच मुकाबला हुआ। चार कोट में एक साथ चल रहे इस प्रतियोगिता में अंडर-14 बालिका वर्ग में पूर्णिया ने शेखपुरा को 1-0 से, मुंगेर ने सिवान को 2-6 से, बांका ने सारण को 8-3 से पराजित किया। वहीं अंडर-14 बालक वर्ग में एकलव्य ने भागलपुर को 17-02 से, बक्सर ने कैमूर को 10-02, से नवादा ने मधेपुरा को 11-04 से, जहानाबाद ने बेगूसराय को 18- 8 से मुंगेर में पूर्णिया को 11-6 से, सारण ने बांका को 8-04 से, भोजपुर ने दरभंगा को 11-02 से पराजित किया। वहीं अंडर-17 बालिका वर्ग में भागलपुर ने बेगूसराय को 11-07 से, सारण ने बांका को 11-03 से शेखपुरा ने रोहतास को 5-0 से हराया।अंडर -17 बालक वर्ग में एकलव्य ने भागलपुर को 5-0 से, कैमूर ने बॉक्सर को 7-5 से, नवादा ने मधेपुरा को 9-01 से, बेगूसराय ने जहानाबाद को 7-1 से, पटना ने मधुबनी को 9 -0 से, मुंगेर ने पूर्णिया को 5-0 से, सारण ने बांका को 7-2 से, दरभंगा ने भोजपुर को 6-0 से पराजित किया। अंडर-19 बालक वर्ग में पटना ने बेगूसराय को 1-0 से, भागलपुर में कैमूर को 16-05 से, बक्सर ने वैशाली को 6-01 से, नवादा ने सिवान को 15- 07 से, सारण ने मुंगेर को 6- 0 से और दरभंगा ने नालंदा को 6-0 से पराजित कर तीसरे राउंड में प्रवेश किया। अंडर-19 बालिका वर्ग में शेखपुरा और रोहतास के बीच मैच जारी था। इस अवसर पर राज्य हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, बिहार हैंडबाल तकनीकी पदाधिकारी त्रिपुरारी प्रसाद, संजय प्रसाद, जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष संजय पाठक, संतोष कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार, अनिरुद्ध कुमार, शिक्षक फुलेना यादव, दिलीप कुमार, बंसीलाल चौधरी, अनिल सिंह समेत कई मौजूद थे।
क्षेत्र के सभी छठ घाट होंगे चकाचक : विधायक
परवेज अख्तर/सीवान : महाराजगंज क्षेत्र के जितने भी छठ घाट हैं सभी चाकचक होंगे। छठव्रतियों को छठ घाट पर कोई परेशानी नहीं होगी। यह बातें स्थानीय विधायक हेमनारायण साह ने शनिवार को प्रखंड के तेवथा पंचायत गोहपुर में नदी किनारे बने 5 लाख 74 हजार 96 रुपये की लागत से बने छठ घाट का उद्घाटन के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रायः सभी घाटों परघाट का निर्माण हो गया है। बाकी घाटों पर निर्माण कार्य होगा। उन्होंने गांववासियों से कहा कि वे घाटों की साफ- सफाई, पोखरों की साफ-सफाई कराना हर व्यक्ति का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना का लाभ गांव के हर व्यक्ति तक पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि गांव में नल जल योजना, हर घर में शौचालय योजना का लाभ सबको मिल रहा है।इस मौके पर मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, बीडीसी सदस्य किसमातो देवी,संजय कुमार, सुदर्शन प्रसाद, अयूब मियां आदि उपस्थित थे।
वैज्ञानिक तरीके से खेती किसानों के लिए लाभप्रद
परवेज अख्तर/सीवान : मैरवा एवं दारौंदा प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को रबी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को उन्नत कृषि की जानकारी दी गई। इस मौके पर काफी संख्या में किसान उपस्थित थे। मैरवा प्रखंड के ई-किसान भवन परिसर में रबी अभियान -2018 के अंतर्गत शनिवार को किसानों के लिए प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह कर्मशाला का आयोजन किया गया। इसमें रबी अभियान के तहत कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। रबी की बुवाई से लेकर मिट्टी की तैयारी बीज उपचार एवं पौधा संरक्षण के तरीके बताए गए। किसानों का रजिस्ट्रेशन किसान पुरस्कार सूखा राहत डीजल अनुदान, उद्यान मत्स्य से और जैविक खेती की जानकारी दी गई। प्रखंड कृषि पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद यादव ने किसानों को जीरो टिलेज से गेहूं की खेती एवं अन्य पौधा व्याधि संबंधी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पैदावार बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक तकनीकी को अपनाना होगा। इससे किसानों की आय बढ़ेगी। बीज के उन्नत प्रभेद का चयन करने की सलाह दी। इस अवसर पर किसानों को रबी फसल गेहूं, दलहन, तेलहन के बीज और कृषि यंत्र पर मिलने वाले अनुदान की जानकारी भी दी गई। इसके अलावा किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के गुर भी बताए गए। किसानों को चना, मसूर, गेहूं प्रत्यक्षण मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के बारे में भी बताया गया।इस अवसर पर उप परियोजना निदेशक केके चौधरी, मत्स्य विभाग के मो. सुफियान अहमद, सहकारिता विभाग के अभिनव कुमार सिंह, मिट्टी जांच पदाधिकारी अशोक सिंह, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अशोक कुमार, प्रखंड कृषि समन्वयक राम मनोहर, नित्यानंद तिवारी, जयप्रकाश पांडेय, कामेश्वर सिंह, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक कृष्णानंद सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी और किसान सलाहकार धीरेंद्र शर्मा, प्रकाश कुमार, अजय कुमार सिंह भी मौजूद थे। दारौंदा प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंडस्तरीय किसान कर्मशाला सह रबी महोत्सव काउद्घाटन बीएओ सतीश कुमार सिंह, पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी संजीत कुमार, तकनीकी प्रबंधक मनीष पांडेय, रवि कुमार सिंह एवं किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष सत्यदेव सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। बीएओ ने बताया कि सरकार किसान पुरस्कार योजना के तहत अधिक उत्पादन करने वाले प्रखंड में अव्वल किसान को दस हजार रुपये देकर सम्मानित करेंगे। जिला स्तर पर वैसे किसान को 25 हजार रुपये देकर सम्मानित करेगी। बीएओ सतीश कुमार ने बताया कि किसान श्री के तहत दस हजार एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। जिला में किसान गौरव को 25 हजार रुपये एवं राज्य स्तर पर किसान श्रेष्ठ को 50 हजार रुपये दी जाएगी। इसके लिए किसान 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षकों ने योजनाओं के साथ फसल की अधिक पैदावार लेने के लिए गुर बताए। प्रशिक्षण में व्यवसायिक खेती ओल, मखाना, केला, पपीता समेत तेलहन एवं दलहन खेती पर बल दिया गया। इस मौके पर विपिन चतुर्वेदी, कृष्ण कुमार, चंदेश्वर प्रसाद, मनोज कुमार, राजेश सिंह, वशिष्ठ प्रसाद, अकबर मियां, संजय कुमार सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।
सुहागिनों ने रखा करवाचौथ का व्रत
परवेज अख्तर/सीवान: अपने पति के दीर्घायु होने की कामना के साथ सुहागिनों ने शनिवार को करवाचौथ का व्रत रखा। सुहागिनों ने पूरे दिन निर्जला व्रत रखा और शाम को चांद देखने के बाद व्रत तोड़ा। इसके पूर्व सुहागिनों ने डूबते सूर्य की पूजा की और आरती की। तकरीबन 7 बजकर 45 मिनट पर व्रतियों ने चांद को चलनी से देखकर अपने पति के हाथों जल ग्रहण किया। सुहागिन महिलाओं ने बताया कि व्रत रखने वाली महिलाओं ने अपनी सुहागन सास या जेठानी या फिर अन्य बड़ी ननद से मिले वस्त्र एवं शृंगार के सामानों को धारण कर पूरा दिन व्रत रखा। सुबह चार बजे सुहागिन महिलाओं ने अपने से छोटी सुहागिन महिलाओं को एक थाली में पूजा के सामान के साथ कपड़े, सुहाग का सामान एवं सूखा फल दिया। रात को उसी थाली को पूरी तरह सजाकर व्रती अपने से ज्येष्ठ सुहागन महिला को वापस किया। साथ ही बताया कि जिन महिलाओं की सुहागन बेटी की पहली करवाचौथ होती है, उन्हें अपनी बेटी के साथ-साथ उनके ससुराल के सभी सदस्यों के लिए भी कपड़ा खरीदना पड़ता है। इस अवसर पर गोबर की वीरो कुड़ी बनाकर सुहाग की दीर्घायु कामना की की गई।
चेहल्लुम को लेकर डीएम ने दिया मार्गों की साफ-सफाई कराने का निर्देश
परवेज अख्तर/सीवान : कलेक्ट्रेट के सभागर में डीएम रंजिता ने चेहल्लुम को लेकर शांति समिति की बैठक की। बैठक में सबसे पहले महावीरी अखाड़ा, दशहरा, मुहर्रम आदि को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में सभी को सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया। आगे भी इसी प्रकार की सहयोग की अपेक्षा की। कहा कि जिला प्रशासन हमेशा आपके सहयोग के लिए तैयार है। उन्होंने सभी बीडीओ व थानाध्यक्षों से चेहल्लुम के जुलूस कितने जगहों पर निकाले जाएंगे। इसके बारे में जानकारी मांगी। साथ ही पूर्व की घटनाओं की जानकारी लेते हुए वैसे जगहों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। जुलूस को लेकर विभिन्न मार्गों की साफ-सफाई कराने को कहा। शहर में नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता को इसकी साफ-सफाई कराने की जिम्मेदारी दी गई। साथ ही बिजली के झुके पोल, लटकी तारआदि को समस्या हो तो बताने को कहा। इसके लिए बिजली कंपनी के कार्यपालक अभियंता को तत्पर होकर जुलूस से पहले समस्या का निदान करने को कहा। शहर में शांति समिति के सदस्यों ने बताया कि 29 की रात में व 30 की शाम में जुलूस निकलेगा। जिला प्रशासन की ओर से उस दिन पदाधिकारियों व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की बात कही गई। बैठक में एसपी एनसी झा, एसडीओ अमन समीर, एएसपी कांतेश मिश्रा, के साथ-साथ डीएसपी, डीपीआरओ, सभी बीडीओ, थानाध्यक्ष एवं शहर के शांति समिति के सदस्य शामिल थे।
पुलिस ने अपहृत युवती को किया बरामद, परिजनों का अस्पताल में हंगामा
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से 19 अक्टूबर को अपहृत युवती को शनिवार को स्थानीय पुलिस ने एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ से बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने युवती को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल में लाया। जहां उसके साथ पहुंचे परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा की सूचना मिलते ही अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ उमड़ गई।
इसकी सूचना मिलते ही परिसर में पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों ने मामले को शांत कराया। बता दें कि भगवानपुर थानाक्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने 19 अक्टूबर को अपनी 17 वर्षीय पोती के अपहरण का मामला दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने सीतामढ़ी के मेजरगंज निवासी रविशंकर रस्तोगी के नंदन कुमार रस्तोगी व उसके मामा विनोद प्रसाद रस्तोगी, राजू प्रसाद रस्तोगी, पप्पू प्रसाद रस्तोगी व मेमेरे भाई अमर रस्तोगी व कृष्णा रस्तोगी के संलिप्त होने की बात कही थी। अपहृत युवती के पिता ने घटना के संबंध में बताया कि नवरात्र के सप्तमी यानी 16 अक्टूबर की शाम मुख्य आरोपित नंदन रस्तोगी अपने मामा के घर आया हुआ था। 17 अक्टूबर की सुबह 6 बजे उसकी पुत्री कोचिंग करने गई थी।
दो घंटे बाद जब वह घर नहीं लौटी तो परिवार वाले परेशान होकर काफी खोजबीन करने लगे। कहीं सुराग नहीं मिलने के बाद थक हारकर जब वे रिश्तेदारी में इसकी जानकारी दी तो पता चला कि वह नंदन के साथ सुबह बाइक से जाती हुई दिखी गई थी। धीरे धीरे यह बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। परिजनों को पता चला तो आरोपित के बहनोई के घर परसागढ़ भी गए, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। इस मामले में अपहृत युवती के पिता ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। शनिवार को पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया। मामले में थानाध्यक्ष राकेश मोहन ने बताया कि युवती को बरामद कर उसका मेडिकल जांच कराया गया है। सोमवार को न्यायालय में युवती का 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा। मामले में मुख्य आरोपित की तलाश जारी है।
सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को ले ग्रामीणों का हंगामा
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के दरौली प्रखंड मुख्यालय के टोला टोकाटाड़ी गांव में शनिवार को सड़क निर्माण में अनियमितता को ले ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। साथ ही सड़क निर्माण कार्य को रोक दिया। हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने वरीय अधिकारियों से जांच करने का मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि सड़क निर्माण के दौरान लगभग 15 दिन पहले संवेदक द्वारा पीसीसी किया गया, लेकिन इन 15 दिन में पीसीसी बीचोबीच टूट गया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत पतार-दरौली मुख्य सड़क के पास पटेल चौक से दरौली टोला टोकाटाडी होते हुए 2.350 किलोमीटर की सड़क निर्माण हो रहा है। सड़क निर्माण हर्षित कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा हैं। सड़क 7,02503(सात लाख दो हजार पांच सौ तीन रुपये) की लागत से ग्रामीण कार्य विभाग बिहार सरकार द्वारा किया गया है। ग्रामीणों के विरोध के बाद संवेदक काम छोड़ फरार हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि जब से काम शुरू हुआ है उसी समय हमलोग स्थानीय पदाधिकारी से लेकर विभाग के कनीय अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता तक से शिकायत दर्ज किया है, लेकिन आज तक सुधार के नाम पर हुआ। प्रदर्शन करने वालों में संगीता देवी, बबीता देवी, शांति देवी एवं व्यास चौहान, मोहन चौहान, सोहन चौहान, सदानंद चौहान, अखिलेश चौहान, अमित चौहान, महेश चौहान, रामाधार चौहान सहित सैकड़ों की संख्या में पुरुष-महिला शामिल थे।
सुवर्णप्राशन से बच्चों का इम्यून सिस्टम होगा मजबूत
परवेज अख्तर/सीवान:- शहर के महादेवा स्थित मालवीय नगर में बालआयुष कार्यक्रम आयोजित की गई।कार्यक्रम के संबोधन में डॉ केडी रंजन ने कहा कि सुवर्णप्राशन इम्यून सिस्टम बच्चों में होनेवाली बीमारी इंसेफेलाइटिस से बचाव के लिए डॉक्टर आयुर्वेद का सहारा ले रहे हैं। पुष्य नक्षत्र में सुवर्णप्राशन करने से बच्चों में होनेवाली भयानक बीमारियों से बचाव की जा सकती है।उन्होंने कहा कि बच्चों में होने वाली खांसी सर्दी बुखार को सुवर्णप्राशन क्रिया से बचाया जा सकता है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के आसपास के इलाकों में इंसेफेलाइटिस बीमारी से सैकड़ों बच्चों की जान चली गई थी। जिसके बाद आयुर्वेद के क्षेत्र में किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आयुर्वेद के डॉक्टरों ने गहन छानबीन कर सुवर्णप्राशन विधि से इंसेफेलाइटिस जैसे जानलेवा बीमारी पर काबू पाया गया। बच्चों में इंसेफेलाइटिस का संक्रमण अवधि अगस्त से नवंबर माह में होने की संभावना बनी रहती है। आगामी नवंबर माह से छह साल से चौदह साल के बच्चों का इलाज स्वर्ण प्राशन विधि से किया जाएगा इससे बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी आयुर्वेद के संगीता ओं में आचार्य कश्यप ने इसका जिक्र प्राचीन काल में किया है बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए मानसिक तौर से मजबूत करने के लिए इसका प्रयोग सार्थक साबित होता है।
डेढ़ माह बाद सऊदी से शव पहुंचते ही मचा कोहराम
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में गुरुवार की मध्य रात्रि सुल्तानपुर निवासी शिवरतन राम के बड़े पुत्र उमेश कुमार राम (34) का शव सऊदी से उसके घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उसके माता, पिता, पत्नी एवं बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास के लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे थे। उमेश कुमार का शव आने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को रात में मिली काफी संख्या में ग्रामीण उसके दरवाजे पर पहुंच गए। पत्नी बार-बार पति के ताबूत के पास रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी। ज्ञात हो कि सुल्तानपुर निवासी शिवरतन राम के पुत्र उमेश कुमार राम आठ साल से सऊदी के अरब के ईस्टन प्रोजेक्ट अल्हासा कंपनी में काम करता था। वह छुट्टी पर आया था और चार माह पूर्व काम पर गया था। उमेश कुमार राम की पत्नी उर्मिला देवी ने बताया कि मेरे पति की मौत सितंबर माह के पूर्व में हुई थी जिसकी सूचना उसके दोस्तों ने दी थी। वहीं उसकी मौत के एक माह बाद कंपनी द्वारा सूचना दी गई थी। उमेश की मौत की खबर की सुन कर उन्हें देखने के लिए उसी समय से आंखें पथरीली हो गई थी और पूरा परिवार घटना की सूचना के बाद सदमे में जी रहा था। उमेश का शव आने पर शुक्रवार को परिजन द्वारा नरहन सरयू नदी घाट पर अंतिम दाह संस्कार कर दिया गया, उमेश के बड़ा पुत्र अभिषेक कुमार ने मुखाग्नि दी। उमेश घर का कमाऊ सदस्य था :उमेश कुमार राम की सऊदी अरब के सऊदी अल्हासा शहर में मजदूरी कर पूरा परिवार का पालन पोषण करता था। वह घर का कमाऊ सदस्य था।