परवेज अख्तर/सिवान : स्थानीय पुलिस की सक्रियता से गुरुवार की रात एक बोलेरो पिकअप चोरी होने से बच गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की मध्य रात्रि मुरारपट्टी गांव निवासी इंद्रजीत पटेल के दरवाजे पर बेलोरो पिकअप खड़ी थी,जिसे चोर लेकर भागने लगे। इसी बीच पुलिस की गश्त पार्टी को देख पंजवार- गम्हरिया-हरनाथपुर मुख्य सड़क पर गाड़ी छोड़कर पंजवार गांव के उत्तर दिशा में फरार हो गए। सअनि धनेजर यादव पुलिस बल के साथ इसी सड़क पर शराबियों को पकड़ने के लिए गश्त कर रहे थे। इसी बीच पिकअप लेकर भाग रहा चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा। सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर थाने लाया। गाड़ी रघुनाथपुर निवासी धनजी प्रसाद की बताई जाती है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार बताया कि गाड़ी की कागजात जांच कर गाड़ी को छोड़ दिया गया।
नशे की हालत में शराब के साथ गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जीआरपी की पुलिस ने सर्कुलेटिंग एरिया में नशे की हालत में घूम रहे एक नशेड़ी को 11 बोतल देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि सर्कुलेटिंग एरिया से नगर थाना क्षेत्र अंदर ढाला राम नगर निवासी राज कुमार साह को नशे की हालत में 11 पीस देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया।
स्नातक पार्ट वन की परीक्षा में कदाचार करते दो परीक्षार्थी निष्कासित
परवेज अख्तर/सिवान : जयप्रकाश विश्वविद्यालय से संबद्ध एवं अंगीभूत महाविद्यालयों के छात्रों की पीजी सेकेंड सेमेस्टर एवं फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा शुक्रवार को आयोजित हुई। परीक्षा के पांचवें दिन फर्स्ट सीटिंग में पीजी सेकेंड सेमेस्टर के अंतर्गत ग्रुप बी के भौतिकी विज्ञान, जुलोजी, बॉटनी, मैथेमेटिक्स, दर्शनशास्त्र एवं संस्कृत विषय के छठवें पेपर एवं सेकेंड सीटिंग में पीजी फोर्थ सेमेस्टर अंतर्गत ग्रुप बी के मैथेमेटिक्स, केमिस्ट्री, भौतिकी विज्ञान, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, दर्शनशास्त्र एवं गृहविज्ञान के चौदहवें पेपर की परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई। जांच टीम के सदस्य अशोक मिश्रा व पूजा गुप्ता ने संयुक्त रूप से डीएवी कॉलेज परीक्षा केंद्र से दूसरी पाली की परीक्षा में कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया। विदित हो कि सोमवार से ही शहर के राजा सिंह कॉलेज में पीजी सेकेंड सेमेस्टर व फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिसमें डीएवी पीजी कॉलेज, इस्लामिया कॉलेज एवं नारायण कॉलेज गोरेयाकोठी तथा गोपालगंज के गोपेश्वर कॉलेज, कमला राय कॉलेज एवं महेंद्र महिला कॉलेज की परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ. उदयशंकर पांडेय ने बताया कि प्रथम पाली में आयोजित पीजी सेकेंड सेमेस्टर में कुल 100 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें 95 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। वहीं दूसरी पाली में कुल 160 परीक्षार्थियों में 156 परीक्षार्थी शामिल हुए। दूसरी ओर शहर के डीएवी कॉलेज एवं जेडए इस्लामिया कॉलज में स्नातक पार्ट वन के सब्सिडियरी/जेनरल की परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें प्रथम पाली में प्रिंसिपल्स ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट व दर्शनशास्त्र विषय की परीक्षा हुई। वहीं दूसरी पाली में रसायन विज्ञान की परीक्षा हुई। केंद्राधीक्षक ब्रजकिशोर प्रसाद एवं एस. अफाकुल्ला ने संयुक्त रूप से बताया कि डीएवी कॉलेज केंद्र पर प्रथम पाली में 130 परीक्षार्थियों में 123 एवं दूसरी पाली में 565 में 505 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि जेडए इस्लामिया कॉलेज केंद्र पर प्रथम पाली में 176 में 153 तथा दूसरी पाली में 124 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त कराने के लिए जांच टीम गठित की गई थी।
मो. शहाबुद्दीन के चार मामलों की हुई सुनवाई
परवेज अख्तर/सिवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में शुक्रवार को मोहम्मद शहाबुद्दीन से जुड़े चार मामलों की सुनवाई की गई। विशेष अदालत के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार मिश्र की अदालत में उपरोक्त चारों मामलों की सुनवाई की गई। आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले में सुनवाई करते हुए अदालत ने अभियोजन द्वारा दिए गए आवेदन पर आदेश पारित करते हुए मूल अभिलेख तलब करने का निर्देश दिया। इसी अदालत में तीन अन्य मामले थे जिनमें आंशिक सुनवाई की गई। अदालत में अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक जय प्रकाश सिंह, सहायक लोक अभियोजक रघुवर सिंह एवं रामराज प्रसाद उपस्थित थे, जबकि बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मो. मोबीन, मो कलीम, उतिम मियां एवं अन्य उपस्थित थे।
केनरा बैंक से चेक चोरी व निकासी मामले में हाईटेक ड्रामा शुरू
परवेज अख्तर/सिवान: केनरा बैंक दारौंदा से फर्जी निकासी मामले में अब हाईटेक ड्रामा शुरू हो गया है। मामले में आपसी सुलह की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं अबतक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है। केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मामले में जांच चल रही है। बैंक से चेक चोरी हुई थी। जिससे एनईएफटी करने का प्रयास किया गया। जबकि दो दिन में 49-49 हजार यानी 98 हजार रुपये फर्जी ढंग से निकाल लिए गए। शाखा प्रबंधक ने कहा कि मैंने संदेह के आधार पर एचएसबीसी के स्टाफ राजीव को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। परंतु शाखा प्रबंधक द्वारा उसके खिलाफ लिखित आवेदन अबतक नहीं देने के चलते पुलिस अपने स्तर से जांच कर उसे छोड़ दिया । पुलिस से कहा कि राजीव कुमार 98 हजार रुपये वापस कर देगा। बैंक को रुपये मिलते ही फरजाना खातून के खाते में पैसा डाल दिया जाएगा। चेक चोरी के संबंध में अभी जांच चल रही है। परंतु शाखा प्रबंधक यह नहीं बता पा रहे हैं कि प्राथमिकी क्यों नही दर्ज किया गया। यदि राजीव कुमार 98 हजार रुपया नहीं देगा तो फरजाना खातून को पैसा कैसे मिलेगा ? केनरा बैंक दारौंदा में चेक चोरी हो जाने की बात शाखा प्रबंधक स्वीकार तो कर रहे हैं। परंतु इस मामले में कार्रवाई करने से पीछे हट रहे हैं । बैंक में ऐसी घटना हो जाने के बाद भी बैंक के पदाधिकारियों को कार्रवाई नहीं करने की चर्चा पर उपभोक्ताओं के बीच बहस छीड़ गई हैं । उपभोक्ताओं का कहना है कि चेक चोरी की घटना सीसीटीवी खंगालने के बाद सब कुछ सच्चाई सामने आ जाएगी । अबतक बैंक शाखा प्रबंधक ना तो सीसीटीवी देखकर पहचान कर रही है और ना ही मामले पर कार्रवाई के मूड मे हैं । इस मामले में केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक ने कहा कि मामले की जांच फिलहाल अपने स्तर से कर रहे हैं ।
बीस दिन बीत जाने के बाद भी हत्याकांड का खुलासा नहीं
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के सोहगरा घाट के समीप अजय कुमार ततवा हत्याकांड मामले का खुलासा का बीस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस नहीं कर सकी है। मामले में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जिसकों ले मृत के परिजन वीरेंद्र ततवा ने शुक्रवार को थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
क्या है पूरा मामला
छह अक्टूबर को मध्य रात्रि में अपराधियों ने सोहगरा निवासी वीरेंद्र ततवा के 21 वर्षीय पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बताया जाता है कि शुक्रवार की रात करीब नौ बजे वह खाना खाने के बाद सोने के लिए चला गया। शनिवार की सुबह जब उसके पिता वीरेंद्र ततवा सोहगरा मंदिर पर चाय पीने पहुंचे तो वहां किसी ने उन्हे घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची यूपी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीमा क्षेत्र का अवलोकन कर बिहार क्षेत्र में होने के कारण हस्तक्षेप नहीं किया। गुठनी थाने में मृतक के पिता ने आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध कांड संख्या 234/18 धारा 302, 201, 43 आइपीसी प्राथमिकी दर्ज कराया। मामले में थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि हत्याकांड की जांच बारीकी से किया जा रहा है तथा बहुत ही जल्द इस कांड का उद्भेदन हो जाएगा।
भगवानपुर में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में शुक्रवार की शाम सड़क पर जबरदस्ती कब्जा जमाए भूमि पर अंचलाधिकारी के नेतृत्व में बुल्डोजर चलाया गया। बताया जाता है कि उच्च न्यायालय पटना में दायर एमजेसी/18 दिनेश चंद्र श्रीवास्तव बनाम राज्य अन्य के मामले में यह कार्रवाई की गई। अंचलाधिकारी विजय कुमार तिवारी ने बताया कि सड़क पर करीब 70 वर्षों से अतिक्रमण किया गया था। जिससे आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसको लेकर पटना उच्च न्यायालय में वाद दायर किया गया था। हालांकि कार्रवाई के समय अतिक्रमणकारियों द्वारा किसी तरह का विरोध नहीं किया गया। पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण तरीके से सड़क की भूमी को अतिक्रमण मुक्त करा दिया।
सम्मेलन को सफल बनाने में कार्यकर्ता व समर्थकों ने किया भरपुर सहयोग
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के जदयू कार्यालय पर गुरुवार को जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान कहा कि गांधी मैदान में आयोजित प्रमंडलीय महादलित सम्मेलन को सफल बनाने में कार्यकर्ता व समर्थकों का भरपुर सहयोग मिला। जिन्हें जिस कार्य का दायित्व दिया गया। सभी ने इमानदारी से अपने दायित्वों को पूरा किया। साथ ही सीएम नीतीश कुमार के द्वारा योजना बनाकर दलित-महादलित समाज के लोगों के लिए जो काम किया है। उन्हीं कार्यों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए हजारों की संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर दलित लोगों ने यह प्रमाण दिया है। महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नंदलाल राम ने कहा कि हम गरीब हो सकते हैं लेकिन गद्दार नहीं। मीडिया प्रभारी निकेशचंद्र तिवारी ने मीडिया कर्मियों को सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। मौके पर सोहन राम, प्रमोद प्रियदर्शी, उमेश ठाकुर, लालबाबू प्रसाद, नवीन कुमार सिंह, रमेश प्रसा, संजय राम, ललन चौधरी, अभिषेक कुमार बंटी सहित कई लोग मौजूद थे। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैशर, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका पीएम का पुतला
परवेज अख्तर/सिवान: सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा को रातों रात असंवैधानिक तरीके से हटाने के विरोध में शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमिटी के सदस्यों ने शहर के जेपी चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष डॉ. विधुशेखर पांडेय कर रहे थे। पुतला दहन के बाद उपस्थित नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीबीआई चीफ आलोक वर्मा राफेल घोटाले के कागजात इकट्ठा कर जांच के करीब पहुंच चुके थे, उसी वक्त उन्हें जबरदस्ती छुट्टी पर भेज दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री का संदेश एकदम साफ है, जो भी राफेल के इर्द गिर्द आएगा- हटा दिया जाएगा, मिटा दिया जाएगा। साथ ही कहा कि गैर कानूनी और न्याय विरुद्ध तरीके से मोदी सरकार की ओर से देश की संस्थाओं को आइसीयू में धकेल दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री को ‘रफेलोफोबिया’ हो गया है। राफेल घोटाले की पोल खुलने से डरे हुए बीजेपी नेताओं ने गुजरात मॉडल केंद्र में थोप दिया है।
घास काटने के विवाद में दंपती को धारदार हथियार से काटा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हबीबनगर मिश्रौली गांव में शुक्रवार की शाम घास काटने के विवाद में एक दंपती को कुछ लोगों ने धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। घायल दंपती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। वार करने वाले गांव के ही पिता-पुत्र बताए जाते हैं। घायलों में विद्या यादव तथा उनकी पत्नी लालती देवी शामिल हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हबीबनगर मिश्रौली गांव में गांव के ही अशोक यादव और विद्या यादव के बीच घास काटने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। इस पर अशोक यादव ने विद्या यादव ने धारदार हथियार से वार कर दिया। इस पर उसे बचाने आई उसकी पत्नी लालती देवी को वार कर घायल कर दिया और घटना का अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया। घायलों को चिल्लाने पर उसके परिजन एवं ग्रामीण पहुंचे और इलाज के लिए हुसैनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां चिकित्सक द्वारा घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है। समाचार प्रेषण तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।