परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लहेजी गांव स्थित कोल्ड स्टोरेज परिसर में गुरुवार की रात गायक रमेश सजल व गायिका चंदा शर्मा ने माता का दरबार सजाया। साथ ही जागरण में रातभर लोगों को देवी गीत सुनाकर तालियां बटोरी। जागरण की शुरुआत विधिवत पूजा व मत्रोच्चारण से आचार्य ने कराया। सजल के …जईसे माई दिहलु हमारा कुल के दियानवा एगो बेटियों दे देतु, … सब झुमो नाचो गांवो और जम के बजाओ ताली गीत पर लोग झुमने को मजबूर हो गए। वहीं चंदा के … मईया मोरी दुलरी सिरहानवा पंखा डोले हो लाल गीत पर महिलाओं ने जमकर ठुमका लगाई। बीच-बीच में माता रानी, राधा-कृष्ण, महावीर, साई बाबा सहित तरह-तरह की झांकी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही। कृष्ण-सुदामा का दृश्य भक्तों के मन को मोह लिया। उदय प्रकाश सिंह उर्फ मुरारी सिंह ने कहा कि जहां भी माता का जागरण होता है, और भक्त पूरी रात भजन को सुनते है। उनकी हर मनोकामना माता पूर्ण करती है। कार्यक्रम में संतोष सिंह, विपीन सिंह, अमित कुमार सिंह, आनंद सिंह पिंटू, निरज कुमार सहित काफी संख्या में माता के भक्त शामिल थे।
बिहार राज्य सर्वोदय शिक्षक संघ के अध्यक्ष बने राजेश
परवेज अख्तर/सिवान : बिहार राज्य शिक्षक संघ के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में शुक्रवार संघ की बैठक उमेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। बिहार राज्य सर्वोदय शिक्षक संघ का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। बैठक में आम सहमति के आधार पर राजेश कुमार सिंह को अध्यक्ष तथा सचिव सत्यप्रकाश सिंह को बनाया गया। इसके अलावा उपाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार को बनाया गया। साथ ही प्रतोष कुमार सिंह को मीडिया प्रभारी बनाया गया। इसी दौरान संघ की मजबूती एवं शिक्षक की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव सहयोग करने का संकल्प लिया।इस मौके पर जिला सचिव सुरेश कुमार, मनोज कुमार, विनोद कुमार, सुनीता देवी, प्रिया कुमारी, चंद्रिका राम,दुर्गेश, उमेश कुमार सिंह, साहेब राय, केशव कुमार सिंह आदि मौजूद थे।
17 अग्नि पीड़ित परिवार के बीच राहत सामग्री का वितरण
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के ख्वासपुर पंचायत के धानुक टोली बस्ती में 24 अक्टूबर को विद्युत पोल के तार गिर जाने से शनिचरी देवी, सुनीलाल प्रसाद, रंजू देवी समेत 17 दलित परिवार की झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गई थी। इसके बाद सभी परिवार बेघर हो गए थे। इसकी सूचना मिलते ही सामाजिक कार्यकर्ता सह मदारपुर बीडीएस पब्लिक स्कूल के निदेशक अनूप तिवारी एवं उनके समर्थकों ने पहुंचकर पीड़ित परिवार के बीच11 क्विंटल चावल, चिउरा, गेहूं, आलू समेत कपड़े, कंबल आदि का वितरण किया तथा हर संभव सहायता मदद करने का आश्वासन दिया। तिवारी ने कहा कि गरीबों और अनाथ एवं कमजोर लोगों की सेवा करना ही सबसे बड़ा मानव धर्म है। उनके साथ शेख मोहम्मद, मेराज आलम, मोहम्मद जावेद अख्तर, जमाल अहमद, रामउद्दीन खान, असलम खान, मुर्शीद आलम, अजय कुमार, छोटे बाबू, टीपू बाबू, पूर्व मुखिया शंभू साह, पिंकू सिंह, मनोज पांडेय, संजय तिवारी आदि शामिल थे।
आर्केस्ट्रा में पसंदीदा गीत बजाने को लेकर हुए विवाद में बाइक फूंकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के साईपुर गांव में बुधवार की रात चल रहे आर्केस्ट्रा के दौरान मनपसंद गीत बजाने के विवाद को लेकर आक्रोशित एक पक्ष द्वारा गांव के ही रामप्रवेश सिंह की अपाची बाइक फूंक दी गई। साईंपुर निवासी जितेंद्र सिंह के दरवाजे पर ग्रामीणों द्वारा अपाची गाड़ी फूंकने की बात कही जा रही है। इस मामले में रामप्रवेश सिंह ने थाने में आवेदन दिया है, वहीं दूसरे पक्ष के मध्य विद्यालय की शिक्षिका रीना सिंह ने भी सिसवन थाने में आवेदन देकर मिथिलेश सिंह एवं रामप्रवेश सिंह को आरोपित किया है। जिसमें आरोप लगाया है कि कुछ लोग मेरे दरवाजे पर रॉड चोरी करने की नीयत से आए थे तभी किसी ने चोरों को देख लिया और हो हल्ला करने लगे। शोरगुल की आवाज सुन सभी चोर मेरे दरवाजे पर ही बाइक छोड़ फरार हो गए जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने उनकी बाइक जला दिया। इस संबंध में रामप्रवेश सिंह ने सिसवन थाने में आवेदन देकर रीना सिंह के परिजनों पर गाली गलौज, मारपीट करके दरवाजे से जबरन बाइक ले जाकर जलाने का आरोप लगाया है। जबकि ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम तारकेश्वर सिंह दरवाजे के सामने सिसवन-ताजपुर मुख्य मार्ग पर महावीरी जुलूस में आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था तभी दोनों पक्षों की ओर से अपनी मन पसंद गीत बजाने को विवाद शुरू हो गया और दोनों एक दूसरे को देखने की बात कहने लगे। बाइक जलाने की सूचना पर सिसवन थाने के सहायक अवर निरीक्षक प्रभुनाथ सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन मिला है, मामले की जांच की जा रही है।
राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के 10 मामलों की हुई सुनवाई
परवेज अख्तर/सिवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में गुरुवार को मो. शहाबुद्दीन से जुड़े कुल 10 मामलों की सुनवाई की गई। विशेष अदालत के विशेष सत्र न्यायाधीश बीके शुक्ला की अदालत में पांच मामलों की सुनवाई की गई, जबकि विशेष न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार मिश्र की अदालत में पांच मामले सुने गए। विशेष सत्र न्यायाधीश बीके शुक्ला की अदालत में भाजपा कार्यकर्ता योगेंद्र पांडेय की हत्या से जुड़े मामले में मृतक योगेंद्र पांडेय के बड़े भाई राधेश्याम पांडेय और गवाही हेतु अदालत में उपस्थित हुए, लेकिन बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजन के शहर से बाहर होने तथा वीडियो कॉंफ्रेंसिंग में तकनीकी गड़बड़ी के चलते मामले के अभियुक्त मो. शहाबुद्दीन की अनुपस्थिति की वजह से गवाह राधेश्याम पांडेय का जिरह नहीं हो सका। इसी अदालत में राजीव रोशन हत्याकांड, राजीव रोशन हत्याकांड से ही जुड़े दो अभियुक्तों अखलाक एवम चंदन के मामले, वर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह के भाई मृत्युंजय सिंह की हत्या से जुड़े मामले एवं कमरुल हक अपहरण कांड मामले में आंशिक सुनवाई की गई। उधर विशेष न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार मिश्र की अदालत में तत्कालीन भाजपा नेता शंभू प्रसाद के साथ मारपीट से जुड़े मामले में बचाव पक्ष की ओर से बहुत होना था, किंतु बचाव पक्ष की ओर से मो. शहाबुद्दीन के अधिवक्ता अभय कुमार राजन के शहर से बाहर होने की वजह से बचाव का पक्ष रख रहे अधिवक्ता मो. मोबीन ने अदालत में बहस हेतु एक दूसरा समय का निवेदन किया,जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। अदालत ने मामले में बहस हेतु दूसरी तिथि निर्धारित कर दिया। इसी अदालत में चार अन्य मामले सुनवाई के लिए लंबित थे, जिनमें आंशिक सुनवाई की गई। अदालत में अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह, सहायक लोक अभियोजक रघुवर प्रसाद तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मो. मोबीन एवं अन्य उपस्थित थे।
सतत व सम्मानजनक आय के लिए मिश्रित कृषि जरूरी
परवेज अख्तर/सिवान : सतत एवं सम्मानजनक आय के लिए मिश्रित कृषि करना अत्यंत ही जरूरी है। इससे कृषि एवं संबंधित कारोबार की उत्पादकता तो बढ़ेगी ही साथ ही साथ किसानों की आर्थिक व सामाजिक स्थिति में भी आमूल-चुल परिवर्तन होगा। उक्त बातें नाबार्ड के डीडीएम मो. आफताबुद्दीन ने आंदर प्रखंड के पतार में मिश्रित कृषक गौतम पांडे के कृषि फर्म में आयोजित किसान सभा में कही। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में कृषि को लाभदायी कारोबार बनाने के लिए लगातार इनोवेशन की जरूरत है। परफेक्ट विजन के सचिव मनोज मिश्र से कहा कि इनोवेशन कार्य में लगे जिले के किसानों का आकलन कर अपेक्षित परियोजना प्रस्ताव नाबार्ड को प्रस्तुत करें ताकि उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान किया जा सके। इसके पूर्व डीडीएम एवं सचिव ने मिश्रित कृषक गौतम पांडेय द्वारा एक साथ किये जा रहे मछली पालन, मेंथा के तेल उत्पादन, केला, ओल एवं अरहर की खेती के साथ मोती उत्पादन कार्य का गंभीरता पूर्वक निरीक्षण किया।इस अवसर पर एकबाल हुसैन, राजेंप्रसाद, उदय प्रसाद सिंह, रवींद्र मिश्र, शिवसागर यादव, गौतम कुर्मी एवं परवेज आलम सहित एफपीओ से जुडे दर्जनों मिश्रित कृषक उपस्थित थे।
एटीएम बदलकर उचक्कों ने उड़ाए लाखों रुपए
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के घिसनापुर गांव निवासी कमलावती देवी ने आंदर थाने में आवेदन देकर बताया कि 30 अगस्त को उसने दस हजार रुपया एटीएम से निकाला था। इसके बाद 12 अक्टूबर को जब दुबारा रुपया निकासी करने आई तो रुपया नहीं निकला। मैंने शाखा प्रबंधक से खाता जांच करवाई तो पता चला कि उनके खाते में पैसे ही नहीं है। जांच के बाद पता चला कि उनके खाते में तीन लाख बीस हजार रुपया था। लेकिन सारे पैसे की निकासी कर ली गई है।कुल राशि तीन लाख 44 हजार निकाला गया है।
चौकीदार हत्याकांड मामले का अभियुक्त गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : एमएच नगर थानाक्षेत्र के रामपुर निवासी व थाने में तैनात घायल 35 वर्षीय चौकीदार ओसिहर यादव गोली कांड के अभियुक्त को पुलिस ने बीती रात्री गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त रामपुर निवासी सुरेंद्र यादव का पुत्र लालू यादव है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को गुरुवार को जेल भेज दिया गया।
प्रथम मुख्यमंत्री की जयंती पर साजपा चलाया गया जागरण रथ
परवेज अख्तर/सिवान : देश में बढ़ते क्षेत्रवाद, बिगड़ती अर्थव्यवस्था, भाईचारा में पड़ रहे दरार आदि समस्याओं के लिए प्रतिजन जागरण के लिए सामाजवादी पार्टी जन जागरण रथ चला रही है। यह रथ बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केशरी डॉ. कृष्णा सिंह की 131 वीं जयंती पर शुरू किया गया है। यह बाते पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्याम त्रिपाठी ने प्रेसवार्ता कर कही। उन्होंने कहा कि जन जागरण रथ बिहार बिहार के सभी जिलों में भ्रमण करेगा। गुरुरवार को बसंतपुर में रथ का स्वागत आपार भीड़ के द्वारा किया गया। आम नागरिकों में रुपये गिरते मूल्य,बढ़ते पेट्रोल व डीजल के मूल्य, गुजरात में बिहारियों की प्रताड़ना से गुस्सा देख रथ को पूरे प्रदेश में घुमाया जा रहा है। अभियान समिति के अध्यक्ष विशेश्वरनाथ सिंह ने कहा कि आम नागरिकों में एससी, एसटी एक्ट से भी नाराजगी है। सजपा समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर संप्रदायिक ताकतों को समाप्त करने का काम करेगी। मौके पर बिहार प्रदेश सजपा के युवा अध्यक्षधर्मेंद्र कुमार सिंह, महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ममता सिंह, प्रदेश सचिव विणा देवी, मधुबनी के जिलाध्यक्ष मनोज यादव, राष्ट्रीय सचिव कमरे आलम एवं प्रेमशंकर चौहान आदि शामिल थे।
अफवाह छोड़ें असली-नकली इसकी पहचान कार्यों से करें: आरसीपी सिंह
परवेज अख्तर/सिवान : किसी भ्रामक बातों पर नहीं जाएं, न ही अफवाह पर ध्यान दें। कौन असली है और नकली है इसकी पहचान कार्यों के आधार पर करें। कोई ऐसा लाल नहीं है,जो संविधान को बदल दे और आपके आरक्षण को समाप्त कर दें। यह बातें शहर के गांधी मैदान में गुरुवार को आयोजित महादलित सम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव सह सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कही। उन्होंने सबसे पहले अपने महापुरुषों को याद करते हुए उनके इतिहास को पढ़ने की अपील दलित व महादलित समुदाय के लोगों से की। कहा कि हमारे नेता नीतीश बाबू ने पूरे बिहार व समाज के हर वर्गों के लोगों के लिए योजनाएं चल रखी है।
इसे जन-जन तक पहुंचाएं। यहीं सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य भी है। उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव पर चुस्की लेते हुए कहा कि जो लड़का बोलता है वह संविधान पढ़ा है। आजतक दसवां का प्रमाणपत्र नहीं दे सका। वह संविधान बदलने की बात कह कर लोगों में भ्रम पैदा कर रहा है। बाबा साहब ने इंग्लैंड व अमेरिका में पढ़ाई करने के बाद पूरी दुनिया के संविधान का गहन कर भारत का संविधान बनाया है। ताकि हर घर सुरक्षति रहे, टूटे नहीं। इसे बदलने के पढ़ना होगा। साथ ही दो-दो सदनों में बहुमत हासिल करना होगा। देश में पहली बार संविधान में 42 वां संसोधन किया गया। इसमें जीवन के अधिकार को समाप्त करने की कोशिश की गई। उन्होंने दलित व महादलित समुदाय के लिए सरकार की चल रही योजनाओं को विस्तार से बताया। सम्मेलन की अध्यक्षता विधायक रवि ज्योति ने की। मंच का संचालन जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल ने किया। सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव सह उपनेता विधायक दल श्याम रजक, भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी, परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण मंत्री रमेश ऋषिदेव, पूर्व मंत्री सह विधान पार्षद अशोक चौधरी, सचेतक रत्नेश सदा, प्रवक्ता सह विधायक मनीष कुमार, पूर्व विधायक रवींद्र तांती, विकल प्रभारी विध्यानंद, विधायक श्यामबहादुर सिंह, रमेश सिंह कुशवाहा, कविता सिंह, हेमनारायण साह, अमरेंद्र कुमार पांडेय, पूर्व विधायक मंजीत सिंह, छोटेलाल राम, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, शैलेंद्र प्रताप, विद्यानंद बिकल, बबन रावत, ललन चौधरी, संगीता यादव, जयराम यादव, अजय सिंह, महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नंदलाल राम , पुर्व मुर्तुजा अली कैशर, मंसूर आलम, असरफ अंसारी, मोहन राजभर, अनिल कुमार, मुर्तुजा अली पैगाम, निकेशचंद्र तिवारी, लालबाबू प्रसाद, अभिषेक कुमार बंटी आदि शामिल थे।