31.6 C
Siwān
Sunday, September 14, 2025
Home Blog Page 3530

विभिन्न मांगों को ले किसानों ने दिया धरना

0
dharna

परवेज अख्तर/सिवान : किसानों की विभिन्न समस्याओं को ले स्वराज इंडिया के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट गेट पर धरना दिया। धरना का नेतृत्व अध्यक्ष सुरेश प्रसाद राय ने की। धरना को संबोधित करते हुए सुरेश राय ने कहा कि वर्तमान समय में देश की सर्वप्रमुख समस्या किसानों की है। किसानों की हालत बद से बदतर होती जा रही है। अन्नदाता किसान प्रतिदिन आत्महत्या कर रहे है। खेती अब लाभदायक नहीं रही। हाल में डीजल, पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी होने के कारण फसलों की सिंचाई का खर्च बहुत बढ़ गया है। पूरे देश में किसान आंदोलित है। उन्होंने बताया कि स्वराज इंडिया के विभिन्न मांगों में रबी की बुआई के पहले क्षतिपूर्ति का भुगतान करने, किसानों के कर्ज माफ करने, मनरेगा के तहत खेती के प्रावधान करने, मनरेगा मजदूरों के मजदूरी न्यूनतम 300 रुपया करने, पैक्सों को जिम्मेदार प्रबंधन एवं उचित वित्तीय संरक्षण प्रदान किए जाने, शिक्षा के स्तर में सुधार हेतु सरकारी कर्मियों तथा जनप्रतिनिधियों के बच्चों की पढ़ाई सरकारी विद्यालयों में अनिवार्य किए जाने व सरकार क्षरा एमएसपी पर किसानों के फसलों की खरीदारी कानूनी रूप से सुनिश्चित किए जाने शामिल है। इस दौरान सदस्यों ने अपनी मांगों के समर्थन के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। धरना में रामायण सिंह, पूर्व जिला पार्षद इंदू सिंह, सुरेश प्रसाद राय, मृत्युंजय दूबे, घनश्याम शुक्ला, रामजी भाई, रामप्रकाश सिंह, बबन यादव, केशव प्रसाद यादव, ब्रह्मदेव भगत, विश्राम यादव, मुनेश्वर मांझी, फूलमान अंसारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ट्रॉफी पर बाबा के पतेजी की टीम का कब्जा

0
trofi

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर प्रखंड के दसपाई गांव में बुधवार की रात अर्जुन क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल सहसरांव बनाम बाबा के पतेजी क्रिकेट टीम द्वारा खेला गया। मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजद की हिना शहाब द्वारा फीता काटकर किया गया। मुख्य अतिथियों का स्वागत राजू लाल यादव द्वारा किया गया। इस टूर्नामेंट में आठ टीम में भाग लिया था। फाइनल मैच बाबा के पतेजी बनाम सहसरांव टीम के बीच खेला गया। पतेजी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 42 रन बनाया। जवाब में खेलने उतरी सहसरांव की टीम मात्र चार ओवर में 25 रन बनाकर आॅल आउट हो गई। इस पर बाबा के पतेजी की टीम 17 रन से मैच जीत का ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। विजेता टीम के जुनेद खां को मैन ऑफ द मैच दिया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम,लीलावती गिरि, चंद्रभान यादव, नथुनी यादव, जयप्रकाश साह, प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, मो. अकरम, मैच के संचालक अर्जुन कुमार,सहयोगी सदस्य पंकज कुमार, अनिल कुमार, मिस्टर दुर्गेश, राहुल कुमार,बसंत कुमार, पवन कुमार, गोविंदा कुमार, अखिलेश राम आदि ने मैच को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

0
rota parivar
रोते बिलखते परिजन

परवेज अख्तर/सिवान: सिवान-बसंतपुर मुख्य मार्ग पर सराय ओपी क्षेत्र के बड़कागांव के चंवर से सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान बुधवार की रात हो गई। मृतक जीबी नगर थाना क्षेत्र के पिपरा नारायण गांव निवासी अमरुद्दीन राय (50) है। ज्ञात हो कि अमरुद्दीन 17 अक्टूबर को अपने छोटा भाई शौकत राय के साथ बाइक से घर लौट रहा था, तभी उनकी बाइक बड़कागांव चंवर के पास सड़क के किनारे खड़े डंपर में जा टकराई, इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना में उसका छोटा भाई शौकत भी आंशिक रूप से घायल हो गया था। स्थानीय जदयू विधायक श्यामबहादुर सिंह के पुत्र मुखिया संजय सिंह ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से चिकित्सक द्वारा अमरुद्दीन की स्थिति गंभीर होने के कारण पटना रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसने बुधवार की रात्रि मौत हो गई।

dead body

शव आते ही मचा कोहराम

अमीरुद्दीन राय का शव गुरुवार को पटना से उसके पैतृक गांव पिपरा नारायण जैसे ही पहुंचा परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के हृदयविदारक चीत्कार से पूरे गांव में शोक का माहौल हो गया। उसकी विधवा समसा खातून का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुत्री रसीदा खातून, जमीला खातून एवं शकीला खातून एवं पुत्रों क्रमश: मो. आजाद, सुजाद एवं मो. कैश का रो-रोकर बुरा हाल है। अमीरुद्दीन राय अपने परिवार का कमाऊ सदस्य था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

केनरा बैंक से फर्जी निकासी मामले में कर्मी गिरफ्तार

0
canera bank employee arrest

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड स्थित केनरा बैंक के कर्मियों ने गुरुवार को आरपीएफ की सहायता से बैंक से फर्जी निकासी करने वाले एचएसबीसी के कर्मी को नाटकीय ढंग से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया व्यक्ति केनरा एचएसबीसी का स्टाफ राजीव कुमार है। शाखा प्रबंधक वीरेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि राजीव कुमार एचएसबीसी का स्टाफ है। बैंक में प्रायः आता था। गुरुवार को मौर्य एक्सप्रेस से बैंक के शाखा प्रबंधक आ रहे थे तभी राजीव कुमार को ट्रेन में देखा तो वह भागने लगा। तब तक स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दूसरे बोगी से पकड़ा गया। राजीव कुमार ने बैंक में आए कुछ अन्य खाताधारकों के पर्सनल चेक निकाल लिए। रसूलपुर निवासी खाताधारक अनवर के अकाउंट से 4 अक्टूबर को दो लाख 70 हजार रुपये चोरी कर चेक से एनईएफटी दूसरे खाते में कराया गया। मैसेज मिलने पर अनवर के भाई ने 5 अक्टूबर को बैंक आकर पूछताछ की। बैंक कर्मियों ने आइडीबीआई बैंक से संपर्क कर रुपया वापस मंगा लिया गया। चोरी गए चेक से 4 और 5 अक्टूबर को सिरसांव निवासी फरजाना खातून के खाते से 49-49 हजार रुपये निकाल लिए गए। 23 अक्टूबर को फरजाना खातून के पिता ने पासबुक प्रिंट करवाने के बाद फर्जी निकासी का पता चला। उपभोक्ताओं को नहीं मिला चेक इसके बाद भी दो-दो बार 49 हजार की निकासी हो गई। बैंक से ही चेक बुक हो गया गायब। मैसेज भी नहीं आया। चेकबुक लेने के लिए आवेदन जून 2018 में बैंक को दिया। बैंक में दिखा रहा हैं कि जुलाई 2018 में चेक आ गया था। इसके बाद अक्टूबर माह में निकासी भी हो गई। शाखा प्रबंधक ने गुरुवार को राजीव कुमार को बैंक कर्मी व आरपीएफ की सहायता से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। शाखा प्रबंधक ने राजीव कुमार के खिलाफ करवाई के लिए पुलिस को लिखित आवेदन दिया है। राजीव कुमार ने दारौंदा पुलिस को बताया कि वह एचएसबीसी का स्टाफ है। इंश्योरेंस करने प्रायः बैंक में आता है। बैंक में वह सभी कार्य शाखा प्रबंधक की सहमति से ही करता था, जबकि शाखा प्रबंधक ने बताया कि जिस दिन एचएसबीसी से इसे हटा दिया गया उस दिन से मैंने बैंक में काम नहीं करने दिया हूं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भूमि विवाद में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन घायल

0
bhumi vivad

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव में गुरुवार की अल सुबह भूमि विवाद में भाई-भाई में मारपीट हो गया। इसमें दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज स्थानीय अस्पताल में किया गया। इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। एक पक्ष के भोला यादव ने अपने आवेदन में लिखा है कि वह एवं लालबाबू यादव व्यवसाय के लिए गन्ने की छिलाई कर रहे थे, उसी समय उसके भाई श्याम सुंदर यादव उर्फ चिन्नी यादव अपनी पत्नी गीता देवी, पुत्र आकाश यादव तथा मधु देवी के साथ फारसा, गड़ासा हमला कर दिए और पॉकेट से पांच हजार रुपये निकाल लिए। इस घटना में भोला यादव, लालबाबू यादव सहित शारदा देवी, रूखी कुमारी, गुड़िया कुमारी, मन्नू यादव, संजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गई।हो-हल्ला होने पर आसपास के लोग पहुंच मामले को शांत कराए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रबी महोत्सव में किसानों की गई आय दोगुनी करने की तरकीब

0
rabi abhiyan

परवेज अख्तर/सिवान : जीरादेई एवं हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय के पास गुरुवार को रबी अभियान-2018 कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। किसानों की दलहन, तेलहन, अनाज, मशीन एवं बीज पर मिलने वाले अनुदान एवं व्यवसायिक खेती की जानकारी दी गई। जीरादेई में कार्यक्रम की शुरुआत उप परियोजना निदेशक, सिवान कालिकांत चौधरी, जीरादेई कृषि पदाधिकारी कामेश्वर राम, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि विनोद तिवारी, जीरादेई कृषि समन्यवक प्रकाश चंद्र मिश्रा, कुछ प्रगतिशील किसानों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रशिक्षक के रूप में जिला कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर हाट से आए वैज्ञानिक डॉ. आर के मंडल, डॉ. वरुण के साथ मिट्टी रसायन पदाधिकारी अशोक श्रीवास्तव, मत्स्य पर्यवेक्षक मो. सुफियान,मृत्युंजय सिंह, राजेश पांडेय, उमेश सिंह ने भाग लिया किसानों को सरकारी योजनाओं के साथ फसल को अधिक उपज बनाने का गुर सिखाया। किसानों को चना, मसूर, गेहूं प्रत्यक्षण, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। जिले से आये कृषि पदाधिकारियों और वैज्ञानिकों ने खरीफ के बदले व्यावसायिक खेती पर जोर देने की बात किसानों से की। इसके तहत ओल,माखन, केला, पपीता की खेती करने का सलाह दी गई। बीएओ कामेश्वर ने मशीन एवं बीज पर मिलने वाली अनुदान की जानकारी दी। इस मौके पर उप प्रखंड प्रमुख वैजंती देवी, ठेपहां मुखिया कलिंदर सिंह, अकोल्ही मुखिया,तितरा के सरपंच चुन्नू सिंह, किसान अजय सिंह के अलावा काफी संख्या में किसान उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय में खरीफ महोत्सव का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रजिया खातून, बीएओ अवध किशोर राम, पौधा संरक्षण सुरेश प्रसाद एवं बीसीओ ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर कृषि सामान्य सोनू कुमार, संतोष सिंह, वेद प्रकाश, राज किशोर ठाकुर, रामजी सिंह तथा किसान सलाहकारों में जवाहर राम, सुरेश यादव, राजेश शर्मा, संतोष चौधरी, उमेश प्रसाद, उदय कुमार पांडेय, नवलकिशोर सिंह, रामेश्वर यादव, जितेंद्र भारती सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ट्रेन से कटे युवक की हुई पहचान

0
Train accident

परवेज अख्तर/सिवान : सिवान-गोरखपुर रेलखंड पर बुधवार को ट्रेन से कटकर जिस युवक की मौत हुई थी उसकी पहचान कर ली गई है। मृतक आंदर थाना क्षेत्र के हरपुर मदनपुर गांव निवासी हरेंद्र यादव का पुत्र 22 वर्षीय पुत्र विमलेश कुमार बताया जाता है। उसकी पहचान गुरुवार की देर शाम की गई। मृतक के परिजन पुलिस के समक्ष सारी प्रक्रिया के बाद अस्पताल परिसर से लेकर चले गए। वह जीरादेई मेला घूमने निकला था,लेकिन वह घर नहीं लौटा तब परिजनों को इसकी चिंता हुई। विमलेश अन्य प्रदेश में मजदूरी का काम करता था।

mrut yuwak

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

युवाओं की दशा और दिशा बदलने में महत्वाकांक्षी योजनाएं सहायक

0
student

परवेज अख्तर/सीवान-: मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनान्तर्गत गुरुवार को सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय श्यामपुर-भंटापोखर में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 15 से 25 वर्ष के छात्र-छात्राओं को स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम एवं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले युवा-युवतियों को संबंधित कागजात व पम्पलेट वितरित कर जागरूक किया गया। शिविर में विशेष रुप से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से छात्र-छात्राओं को होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि किस प्रकार पैसों के अभाव में छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जिसे सरकार ने दूर करने का प्रयास किया है। इस योजना के चालू होने से अब छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए दर-दर की ठोकर नहीं खानी पड़ेगी। मौके पर डीआरसीसी के सहायक प्रबंधक राजा कुमार, विद्यालय के एचएम निशीकांत श्रीवास्तव, संकुल समन्वयक धर्मेंद्र कुमार यादव सुनील शंकर, सहायक कर्मी धीरज कुमार, रामजीत प्रसाद, विकास मित्र प्रमिला देवी सहित लाभान्वित होने वाले अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पाण्डेय पीयूष प्रियम ने युवा जदयू की सदस्यता ली

0
JDU ki sadasyta

सिवान :- गुरुवार को गांधी मैदान में दलित महादलित महासम्मेलन में मुख्य अतिथि माननीय आर.सी.पी सिंह ने प्रियम जी को मंच पर माला पहनाकर सदस्यता दिलवाई। जिसकी घोषणा जदयू के जिलयाध्यक्ष इंद्र देव सिंह पटेल ने किया। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी, दारौंदा विधायिका कविता सिंह, कुचायकोट विधायक अमरेन्द्र पाण्डेय ,अजय सिंह, समेत पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डिरेल हुई मालगाड़ी, परिचालन घंटों रहा बाधित

0
derail

परवेज अख्तर/सिवान : सिवान-थावे रेलखंड के कंधवारा स्थित ढाला संख्या 1 एएसटीसी के समीप बुधवार की सुबह साढ़े ग्यारह सिवान से गोरखपुर जा रही मालगाड़ी डीसीएन का एक वैगन पटरी से उतर गया। इस कारण उक्त रेलखंड पर गाड़ियों का परिचालन बाधित हो गया। ट्रेन के डिरेल होने के कारण छपरा-सिवान रेलखंड पर अप व डाउन लाइन की ट्रेनें प्रभावित हो गईं। आने जाने वाली ट्रेनों को जगह जगह विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया। देर शाम तक ट्रेनों का परिचालन धीमी गति से कराया गया। वहीं ट्रेन के पायलट ने 714 मीटर तक टूटे पहिए के सहारे ट्रेन को दौड़ाया।इस कारण ट्रैक के बीच लगे स्लैब पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और परिचालन नहीं होने के कारण अप लाइन की कुछ ट्रेनों को छपरा जंक्शन से थावे की तरफ परिवर्तित कर दिया गया। इधर अचानक ट्रेनों के रूट डायवर्ट होने के कारण जंक्शन पर काफी संख्या में यात्रियों की भीड़ उमड़ गई और सभी हंगामा करते हुए स्टेशन अधीक्षक के चैंबर पहुंच गए और टिकट वापसी की शिकायत करने लगे। लेकिन बाद में उन्हें समझा कर शांत कराया गया। बताया जाता है कि सिवान-गोरखपुर रेलखंड के कैंट- कुसुम्ही स्टेशनों के मध्य समपार संख्या 157 स्पेशल पर सब-वे निर्माण के लिए 10 घंटे का मेगा ब्लाक के कारण बुधवार को कुछ गाड़ियों का निरस्त कर दिया गया था। वहीं कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन, रेगुलेशन एवं रिशिड्यूलिंग किया गया था। इसी क्रम में सिवान से गोरखपुर जा रही मालगाड़ी डीसीएन का एक वैगन पटरी से उतर गया। इस कारण इस रूट से जाने वाली ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा। खबर प्रेषण तक ट्रैक के मरम्मती का कार्य जारी था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!