परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसांव गांव से मंगलवार की दोपहर पुलिस ने एक जिंदा देशी कारतूस एवं फाइटर के साथ बसांव जमादार टोला निवासी योगेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। मामले में बसंतपुर थाना के सअनि प्रमोद कुमार सिंह के बयान पर कांड संख्या 367/18 दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि बसांव जमादार के टोला निवासी मनु सिंह उर्फ बनरिया एवं उसका पिता योगेंद्र सिंह अपने घर में अवैध पिस्तौल तथा गोली रखे हुए हैं। वरीय पदाधिकारियों को सूचित कर जब पुलिस बलों के साथ बसांव जमादार के टोला निवासी मनु के घर पहुंचा तो दो व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस बलों के सहयोग से एक को गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम योगेंद्र सिंह बताया। उसके बाद घर की तलाशी के दौरान एक जिंदा देशी कारतूस एवं एक स्टील का फाइटर बरामद हुआ। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को योगेंद्र सिंह को जेल भेज दिया।
दहेज़ में बाइक नहीं देने पर सुनीता की हुई हत्या
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा पश्चिमी टोला में दहेज में बाइक नहीं मिलने पर ससुराल वालों ने सुनती की हत्या कर उसके शव को पास के बगीचे में फेंक दिया था। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार करने के लिए मृतका के मायके वालों ने शव को लेकर मृतका के ससुराल रखकर चले गए। यहां ससुराल वाले तो सभी फरार थे। इस मामले में मृतका के भाई गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई निवासी राजेंद्र महतो के पुत्र प्रभुनाथ महतो ने दारौंदा थाना कांड संख्या 215/18 में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें मृतका के पति रंजीत महतो, सास रामावती देवी, ओमप्रकाश महतो एवं रिंकी देवी पर दहेज में बाइक के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है।
बीडीओ ने किया शौचालय निर्माण के लिए ग्रामीणों को जागरूक
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय के बेलौर पंचायत के कई गांवों में बीडीओ धीरज कुमार दुबे ने बुधवार की दोपहर बैठक कर स्थानीय ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के लिए जागरूक किया। बेलौर पंचायत के बेलौर, करेजी, बेलौरी समेत कई गांवों के ग्रामीणों के साथ बैठक कर शौचालय के प्रयोग से होने वाले लाभ और खुले में शौच करने से होने वाले नुकसान की विधिवत जानकारी दिया गया। खुले में शौच करने से मक्खियों द्वारा होने वाली संक्रमित बीमारियों एवं उससे नुकसान समेत बचने के उपाय भी बताए गए। बीडीओ ने सुबह-सुबह मॉर्निंग फॉलोअप में भी कई गांवों में घूमकर लोगों के साथ बातचीत कर जागरूक किए। इस मौके पर बेलौर मुखिया प्रतिनिधि अंगद मिश्र, सेवानिवृत्त शिक्षक काशीनाथ मिश्र,अनिल दुबे, नरेंद्र पांडेय, बैजनाथ चौधरी, प्रभु चौधरी,अनिल कुमार, विजय प्रसाद समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
बेंगलुरु से शव पहुंचते ही मचा कोहराम
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के मुड़ा गांव में बुधवार की शाम सड़क दुर्घटना में मारे गए युवक का शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक मुड़ा के सुरेंद्र मांझी का पुत्र सुधीर मांझी (25) बताया जाता है। मृतक एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। रविवार की देर रात बेंगलुरु में बाइक से जा रहा था तभी सामने से आ रहे टैंकर से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता सुरेंद्र मांझी भी बेंगलुरु में ही ड्राइवर का काम करते हैं। सूचना पर पिता मौके पर पहुंचे एवं अपने भतीजे विनय कुमार के साथ बेगलुरु से पुत्र के शव को लेकर बुधवार की शाम पैतृक गांव मुड़ा पहुंचे। शव पहुंचते ही मृतक के परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया।
माता के विसर्जन में पहुंचे भक्तों की नम हुई आंखें
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा, भगवानपुर, हसनपुरा, रघुनाथपुर आदि प्रखंडों में बुधवार का मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन बैंड बाजे एवं नम आंखों से दी गई। इस दौरान मां को अगले साल पुन:आने का निमंत्रण भी दिया गया। इस दौरान मां की जयकार एवं भक्तिगीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया था। इसके पूर्व पूजा स्थल पर मां की पूजा, आरती की गई तथा महिलाओं ने खोइंचा भरा इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इसके बाद प्रतिमाओं का वाहन पर रख नजदीक के तालाब एवं नदी में बैंड बाजे के साथ ले जाया गया। विधि-व्यवस्था शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए प्रशासन अलर्ट रहा। भगवानपुर प्रखंड के सारीपट्टी रौनक नगर दुर्गा पूजा समिति द्वारा पूर्णिमा तिथि को मां की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। प्रतिमा विसर्जन के समय पूजा समिति के अध्यक्ष रघुवर पांडेय, सचिव ललित मोहन, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंह, भिखारी सिंह, मंटू सिंह, सोनू सिंह, बुलेट ब्रह्मचारी, सुनील सिंह, प्रभुनाथ उपाध्याय आदि भारी संख्या में गांव के लोग गांव के ही रौनक सरोवर तक गए एवं वहां मां दुर्गा सहित सभी प्रतिमाओं का विधि पूर्वक विसर्जन किया गया। रघुनाथपुर प्रखंड के आदर्श ग्राम नरहन बुधवार को प्रतिमा विसर्जन नम आंखों से किया गया। जिस दौरान उतर बिहार की प्रसिद्ध झांकियों को प्रदर्शन किया गया। आज नरहन, हरपुर, नवादा, बनकट, धनौती खाप, रघुनाथपुर, राजपुर, मिर्जापुर, सलेमपुर, ललहादपुर गांव होते हुए सरयू नदी के तट पर प्रतिमा विसर्जन किया गया। वहीं इस दौरान झांकियों में रामायण, महाभारत,सामाजिक, झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर बीडीओ संतोष कुमार मिश्र, सीओ सुगाली सेठ, थानाध्यक्ष राकेश कुमार भी मेला की सुरक्षा के लिए गश्त कर रहे थे। मैरवा में देवी प्रतिमाओं का विसर्जन जुलूस बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। हाथी घोड़े और गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला गया। जुलूस में पुलिस काफी संख्या में तैनात की गई थी। महिला पुलिस भी तैनात रही। अखाड़ा नंबर एक निकाला गया। यह अखाड़ा चंदनिया डीह दुर्गा मंदिर पहुंचा। आरती एवं पूजा के बाद स्टेशन चौक पहुंचा। इस अखाड़े के पीछे नगर पंचायत क्षेत्र के अन्य अखाड़े चल पड़े। अखाड़े में भक्ति गीतों पर युवक झूमते दिखे। देवी के जयकारे से वातावरण गुंजमान रहा। पुरानी बाजार में अभिनेता नागेंद्र उजाला और लोक गायिका राजनंदनी के गीतों पर श्रोता खूब झूमे। वहीं हसनपुरा के सहुली में मां की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
बिजली का तार गिरने से 17 झोपड़ीनुमा घर जलकर राख
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड क्षेत्र के खवासपुर धानुक टोली में बुधवार की शाम बिजली के पोल का तार अचानक झोपड़ीनुमा घऱ पर गिर गया। इस कारण भीषण आग लग गई और देखते ही देखते सरस्वती देवी, कलिका देवी, उमेश महतो, हिराझड़ी देवी, देवकली देवी, नागेंद्र महतो, रीना देवी, श्रवण महतो, रंजू देवी, सुनीता देवी, विजंती कुंवर रवींद्र महतो, शनिचरी देवी, राजालाल महतो, गोपाल महतो,सोनालाल महतो, रंजू देवी सहित 17 लोगों का झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गया। अगलगी में कपड़ा, गहना, अनाज समेत करीब लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन समेत ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। मौके पर पहुंचे प्रमुख प्रियंका देवी, सीओ मालती देवी, ओपी प्रभारी रवींद्रपाल, मुखिया वीरेंद्र साह, पूर्व मुखिया व्यासदेव प्रसाद, रहमुद्दीन खां, छोटेलाल साह, चंद्रशेखर सिंह, मौलाना साबिर, सरपंच मोतीउर्रहमानआदि ने घटनास्थल पर पहुंच परिजनों को ढाढ़स बंधाया।
पॉकेट से उचक्कों ने उड़ाए दस हजार
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के शेरही निवासी मनन यादव के पॉकेट से उच्चकों ने बुधवार को दस हजार रुपये उड़ा लिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के शेरही निवासी मनन यादव बुधवार को केनरा बैंक बगौरा में पैसा निकालने के लिए गए थे, उसी समय से दो युवक उनका पीछा किया था, और जब बैंक से 10 हजार रुपए निकासी कर घर के लिए चले तो घर जाने के दौरान वे पुरानी बाजार बगौरा गांव में रुके, जहां पहले से पीछा कर रहे युवकों ने धोखे से पॉकेट में रखे 10 हजार रुपये निकाल लिया और फरार हो गए, जबकि बाजारवासियों ने दोनों युवकों को पीछा किया, लेकिन दोनों युवक भागने में सफल रहे।
दस घंटे के मेगा ब्लॉक से परेशान रहे रेल यात्री
परवेज अख्तर/सिवान : पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर- सिवान रेल खंड पर बुधवार को 10 घंटा के मेगा ब्लॉक से रेलयात्री काफी परेशान रहे। कई ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित का चलाया गया। वहीं कई ट्रेनों को जगह-जगह कंट्रोल किया गया। इससे वे काफी विलंब से चलीं। मैरवा रेलवे स्टेशन पर दिन भर यात्रियों की भीड़ लगी रही। ट्रेनों का पोजिशन जानने के लिए यात्री स्टेशन अधीक्षक के कक्ष में जमे रहे। स्टेशन अधीक्षक रमेश चंद्र श्रीवास्तव और आरवीएम पांडेय यात्रियों को ट्रेनों के पोजिशन की जानकारी बार-बार देते हुए हुए परेशान दिखे। पूर्वोत्तर रेलवे के कुशीनगर रेलवे स्टेशन और गोरखपुर कैंट के बीच नंदा नगर के पास पुल संख्या 157 अंडर ग्राउंड रेल पुल बनाया जा रहा है। इसके लिए 10 घंटे का मेगा ब्लॉक रेलवे ने दिया था। साथ ही मैरवा रेलवे स्टेशन यार्ड के पूर्व क्रॉसिंग प्वाइंट बदलने के लिए 6 घंटे का रेल द्वारा ब्लॉक दिया गया था। इस कारण आप गाड़ियां जहां तहां कंट्रोल की गई थी। 12553 वैशाली एक्स. एवं 2565 बिहार संपर्क क्रांति एक्स. को परिवर्तित मार्ग को पडरौना होकर जाना पड़ा। वहीं 55019 अप सवारी गाड़ी और 5027 अप मौर्य एक्सप्रेस,3019 अप बाघ एक्सप्रेस भी प्रभावित रही। 3020 डाउन बाघ एक्सप्रेस को परिवर्तित रूट वाया कप्तानगंज-थावे सिवान होकर जाना पड़ा। इसी तरह 14674 डा. शहीद एक्सप्रेस वाया कप्तानगंज-थावे-सिवान होकर चली। 55116 डा.सवारी गाड़ी भी विलंब से चली। इस दौरान जहां रेल यात्री परेशान रहे। कुछ को अपनी यात्रा स्थगित कर वापस घर लौट जाना पड़ा तो कुछ ट्रेन पकड़ने सिवान चले गए। उधर यात्रियों द्वारा बार-बार ट्रेन का पोजिशन पूछने के लिए स्टेशन अधीक्षक के कक्ष में यात्रियों की जमावड़ा से स्टेशन अधीक्षक और काफी परेशान दिखे।
परीक्षा रद को ले प्रदर्शन कर रहे आईटीआई परीक्षार्थियों पर चटकी लाठियां
परवेज अख्तर/सिवान : आईटीआई की परीक्षा रद होने के विरोध में शहर के वीएम हाईस्कूल स्थित परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों ने बुधवार को सड़क जाम कर घंटों प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के कारण सिवान-लकड़ी मुख्य मार्ग पर आवागमन आधे घंटे के लिए प्रभावित हो गया। इससे गाड़ियों की कतार सड़क के दोनों लग गईं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीओ अमन समीर, एएसपी कांतेश मिश्रा, महादेवा ओपी के पदाधिकारी व पुलिस लाइन से बल पहुंच गए और आक्रोशित परीक्षार्थियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब परीक्षार्थी नहीं माने तो पुलिस ने बल का प्रयोग किया। परीक्षार्थियों पर लाठी चार्ज किया गया और उन्हें खदेड़ दिया गया। इसके बाद वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। आसपास के लोगों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर दी और लाठी चार्ज के डर से दुबक गए। वहीं लाठीचार्ज के दौरान कुछ परीक्षार्थियों को हिरासत में भी लिया गया था। इसके पूर्व परीक्षार्थियों ने पहले दिन की परीक्षा रद किए जाने को लेकर दूसरे दिन की परीक्षा का बहिष्कार कर महादेवा-जेपी चौक मुख्य पर लोहे की पाइप को गिराकर जाम कर दिया। साथ ही आगजनी कर प्रदर्शन करने लगे। परीक्षार्थियों ने मौके पर हाय मोदी, हाय मोदी के जमकर नारे लगाए। जाम की सूचना मिलने पर एसडीओ अमन समीर व एएसपी कांतेश मिश्रा ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर छात्रों को खदेड़ा। इसके बाद सड़क से लोहे की पाइप को हटवाया।
रबी महोत्सव कर्मशाला में दी गई योजनाओं की जानकारी
परवेज अख्तर/सिवान: सदर प्रखंड से बुधवार को रबी महोत्सव कर्मशाला की शुरुआत की गई। इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख किशोरी देवी ने किया। कर्मशाला में रबी सीजन में होने वाले खेती, सरकार की योजना, लक्ष्य एवं नई तकनीकी से संबंधित जानकारी दी गई। किसानों से कृषि वैज्ञानिकों ने खेती बाड़ी से संबंधित कई बिंदुओं विस्तार से चर्चा की। साथ ही डीएओ, जिला पशुपालन पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक आत्मा, बीएओ, बीसीओ आदि ने भी सरकार की चल रही योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड उद्यान पदाधिकारी पूर्णेंदु कुमार मिश्र ने किया। मौके पर कृषि समन्वयक रामसागर सिंह, कृष्णमोहन मिश्र, शशिकांत सिंह, ब्रजेश कुमार, राजीव रंजन, विमला गुप्ता, गुड़िया कुमारी सहित सभी किसान सलाहकार शामिल थे।