परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार में सोमवार की रात प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुट में मारपीट हो गई। इसके बाद अफरातफरी मच गई। मारपीट में जख्मी लोगों का इलाज किसी निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तरवारा में प्रतिमा विसर्जन को लेकर कई जगहों पर आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान मेन रोड पर चल रहे आर्केस्ट्रा में मध्य रात्रि के बाद फरमाइशी गीत बजाने के साथ-साथ पुरानी रंजिश को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करते हुए लाठियां भांजी। तब शरारती तत्व वहां से भाग खड़े हुए।बाजार में विभिन्न जगहों पर आर्केस्ट्रा में पांच हजार से अधिक लोगों की भीड़ थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मारपीट के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद छोड़ दिया। घटना को लेकर बाजार में तनाव का माहौल है। पुलिस एवं स्थानीय बुद्धिजीवियों की मदद से स्थिति सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा था। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि सोमवार की रात्रि करीब एक बजे की घटना है। इस मामले में चिंता देवी एवं दूसरे पक्ष के आनंद कुमार के आवेदन पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें दोनों तरफ से चार-चार लोगों को नामजद एवं आधा दर्जन से अधिक अज्ञात को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मन्द्रापाली में ऐतिहासिक शब्बेदारी और आग के मातम का आयोजन 28 को
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के मन्द्रापाली गाँव में 28 अक्टूबर रविवार रात 8 बजे शब्बेदारी और आग पर मातम का आयोजन गाँव के समस्त शिया समुदाय के लोगों की तरफ़ से किया गया है। जिसमें फ़ज़ल अब्बास और समीर अली सोज़ख़्वानी करेंगे और पेशख़्वानी शैलेंद्र सिंह अजमेरी(राजस्थान) तथा असद मन्द्रपालवी करेंगे । इस मजलिस को मौलाना अली रिज़वान ज़ैदपुरी साहब ख़िताब करेंगे। साथ ही साथ अंजुमने अंसारे हुसैनी रजिस्टर्ड (मुबारकपुर,उ.प्र.),अंजुमने फिरदौसिया(गोपालपुर),अंजुमने अब्बासिया(भिखपुर) नौहाख्वानी और सिनाज़नी करेगी। आयोजक कमिटी के सक्रिय सदस्य ताबिश इमाम,आरिफ़ इमाम,असद अब्बास,नय्यर अब्बास,रज़ा इमाम, इमरान अबुतालिब,समीर अली,साजिद अली और अन्य लोगों ने इस मौके पे आने की सभी से अपील की है।
उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी
परवेज अख्तर/सीवान-: सदर प्रखंड के मध्य विद्यालय श्यामपुर-भंटापोखर संकुल संसाधन केंद्र पर अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन की उत्तर-पुस्तिकाओं की जांच का कार्य तीसरे दिन भी जारी रहा। संकुल समन्वयक धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं की जांच, मूल्यांकन पंजी का संधारण, संकुल स्तरीय समेकन आदि का काम 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक होगा। उन्होंने बताया कि इस संकुल में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों की कुल संख्या 14 हैं। उल्लेखनीय है कि 2958 उत्तर-पुस्तिकाओं की जांच के लिए 35 शिक्षक-शिक्षिकाओं की प्रतिनियुक्ति की गई है। मौके पर प्रधानाध्यापक निशिकांत श्रीवास्तव, विनय प्रकाश राम, सुनील शंकर, अरुण कुमार, शैलेश कुमार, जितेंद्र कुमार यादव, जितेंद्र सिंह, नीतू सिंह, रूपेश कुमार, विनोद कुमार, पुनीता कुमारी, मीना चौधरी, मानवेंद्र कुमार, राजेश कुमार, दिलीप कुमार आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।
प्रतिमा विसर्जन के दौरान मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
परवेज अख्तर/सिवान :- नगर थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद के पास मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान रविवार की शाम अखाड़ा नंबर एक के लाइसेंधारी एवं समिति सदस्यों के साथ हुई मारपीट मामले में लाइसेंधारी द्वारा थाना में आठ नामजद एवं दस अज्ञात पर प्राथमिक दर्ज कराई गई है। नगर थाना में अखाड़ा नंबर एक के लाइसेंधारी एवं मखुदम सराय ब्रह्मस्थान निवासी राजकुमार सोनी द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया कि विसर्जन के लिए बड़ी मस्जिद के पास पहुंचा तो अखाड़ा आगे नहीं बढ़ रहा था। अखाड़ा में शामिल मखदुम सराय तुरहा टोली निवासी सुदर्शन साह, निरहुआ साह, प्रदीप साह, अनिल साह, कन्हैया साह, गंगा राय रौनियार, विक्की साह एवं उसका भाई और दस अज्ञात व्यक्ति लाठी डंडा लेकर भांज रहे थे और आगे अखाड़ा नहीं बढ़ने दे रहे थे। मैं अपने भाई के साथ और अखाड़ा के साथ चलने वाले शांति समिति के सदस्य अखाड़ा बढ़ाने के लिए पहुंचे तो वे लोग गाली गलौज करते हुए सभी को मारने लगे। उसमें मैं और मेरा भाई तथा समिति के कई सदस्य घायल हो गए। प्रशासन के प्रयास से किसी तरह मामले को शांत कराया गया। वहीं नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि मारपीट करने का आवेदन लाइसेंधारी द्वारा दिया गया है। इस मामले में आठ नामजद एवं दस अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
शहर में डेंगू का खौफ जारी, प्राइवेट क्लीनिकों में चल रहा इलाज
परवेज अख्तर/सिवान:- शहर में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक डेंगू मरीजों की संख्या अब 25 के पार हो गयी है। पटना से जांच रिपोर्ट आने के बाद इन मरीजों में डेंगू की पुष्टि की गई है। लेकिन, जिले में डेंगू जांच की प्रकिया ही शुरुआती दौर से ही सवालों के घेरे में आ गयी थी। शहर में शुरू के दो एंटी डेंगू कैंपों में किट से एनएस वन की जांच की गई। इस दौरान 39 मरीजों का एनएस वन पॉजिटिव आया। इसके बाद तीसरे दिन स्वास्थ्य विभाग ने किट से डेंगू की जांच बंद कर दी। स्वास्थ विभाग ने किट की जगह सीबीसी कर प्लेटलेट्स की जांच कर डेंगू की पड़ताल शुरू किया। लेकिन, जिन मरीजों का सीबीसी किया गया उनका फॉलोअप नहीं हुआ। ऐसे में बहुत सारे मरीज प्राइवेट में इलाज करना ही बेहतर मान कर गोरखपुर या पटना चले गए। कुछ एक मरीज जो बाहर जाने में असमर्थ रहे यहीं किसी निजी डॉक्टर से अपना इलाज कराते रहे। इतना ही नहीं जिले के स्वास्थ्य विभाग के पास डेंगू जांच की भी व्यवस्था नहीं है। संदिग्ध डेंगू मरीजों का ब्लड सैम्पल जांच के लिए पटना भेजा गया है। जबकि डेंगू में मरीजों पर एक-एक दिन भारी रहा। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद डेंगू मरीजों के इलाज के लिए सदर अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं है। अस्पताल ऐसे मरीजों को सीधे पटना रेफर कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने अब तक एंटी डेंगू के शहर में 13 कैंप लगाए हैं। कंपोनेंट मशीन नहीं होने से प्लेटलेट्स के लिए परेशान हुए मरीज सदर अस्पताल में चल रहे ब्लड बैंक के कंपोनेंट मशीन नहीं लगे होने से प्लेटलेट्स अलग नहीं होता है। डेंगू पीड़ित मरीजों को प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में कुछ गंभीर स्थिति में रहे मरीजों को ब्लड चढ़ाया गया। बाद में मरीजों के परिजन इलाज के लिए गोरखपुर या पटना ले कर चले गए। स्थानीय ब्लड बैंक में प्रतिदिन करीब 20 से 25 यूनिट ब्लड की खपत है।
शराबी पति ने पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला, शव को बगीचे में फेंका
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा गांव में सोमवार की रात्रि एक विवाहिता की हत्या कर घरवालों ने शव को बगीचे में फेंक दिया। मंगलवार की सुबह गांव के पश्चिम टोला स्थित बगीचे में महिला का शव को देख काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया। विवाहिता के शव की पहचान बगौरा निवासी रंजीत महतो की पत्नी सुनीता देवी के रूप में हुई है। घटना को लेकर ग्रामीणों में चर्चा हो रही थी कि दशहरा के समय ही रावण वध के दौरान सुनीता के मायके से आए लोगों ने दारौंदा थानाध्यक्ष से ससुराल के लोगों द्वारा सुनीता को प्रताड़ित करने एवं जान से मार देने की शिकायत मौखिक की थी। इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर परिवार वाले को समझाया था। मृतका का पति शराब पी कर मारपीट की घटना हमेशा करते रहता था। मृतका के मायके के साथ-साथ ग्रामीणों का कहना था कि शिकायत पर पुलिस पहले ही कार्रवाई कर दी होती तो ऐसी घटना नहीं होती। इधर घटना के बाद ससुराल के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए हैं। थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने कहा कि महिला की हत्या घर में ही कर दी गई है। हत्या के बाद शव को लाकर बगीचे में फेंक दिया गया है। शव अर्धनग्न अवस्था में पाया गया है। समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी नहीं दर्ज हुई थी।
शराबी पति से आजिज हो गई थी सुनीता
दारौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा पश्चिम टोला स्थित बगीचे में मंगलवार की सुबह गांव के ही रंजीत महतो की पत्नी सुनीता देवी का शव बरामद होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई । सुनीता बगौरा निवासी रंजीत महतो की तीसरी पत्नी थी। सूत्र बताते हैं कि पहली पत्नी शराबी पति के रवैया से क्षुब्ध होकर चली गई । दूसरी पत्नी की किसी बीमारी के चलते मृत्यु हो गई । तीसरी पत्नी सुनीता भी पति प्रताड़ित से क्षुब्ध थी । अपने मायके में पति की शिकायत की थी । आए दिन पति शराब पीकर घर में मारपीट करते थे । दहेज में बाइक की भी मांग की जाती थी। दहेज देने में असमर्थ होने के चलते आए दिन पत्नी को प्रताड़ित किया जाता था । इसी क्रम में दशहरे के रावण जलाने के दिन भी मारपीट करने की शिकायत पुलिस तक पंहुची थी। जिस पर पुलिस जांच भी की गई, लेकिन पति के रवैये में कोई सुधार नहीं आया, जिसका नतीजा हुआ कि मंगलवार की सुबह बगौरा पश्चिम आम के बगीचा में सुनीता का फेंका हुआ शव मिला । इस मामले के उजागर के बाद घर में ताला लगाकर पति समेत परिवार के सभी सदस्य फरार हो गए हैं । इस घटना को लेकर कई तरह की अटकलें लगनी तेज हो गई हैं । वहीं मृतका के मायके वाले दारौंदा थाने में परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने मे जुट गए हैं । थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि महिला का मायके गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सिसई है। उसके मायके के सदस्यों द्वारा थाना में आवेदन देने के बाद हत्या की प्राथमिकी दर्ज होगी । ज्ञात हो कि सात वर्ष पूर्व 2011 में सुनीता से तीसरी शादी की थी। सुनीता का एक बेटा और एक बेटी है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
फसल सहायता को कम आवेदन ने विभाग की उड़ाई नींद
परवेज अख्तर/सिवान : फसल सहायता योजना के अंतर्गत किसानों से अब तक बहुत कम आवेदन प्राप्त होने से सहकारिता विभाग की चिंता बढ़ गई है। किसानों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31अक्टूबर निर्धारित है। मैरवा प्रखंड से अब तक 382 आवेदन विभाग को प्राप्त हुए हैं। यह लक्ष्य से काफी कम है। मंगलवार को प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह ने व्यापार मंडल कार्यालय में पैक्स अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने फसल सहायता योजना में अब तक लक्ष्य बहुत कम आवेदन प्राप्त होने पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी पैक्स अध्यक्षों को किसानों के बीच जाकर अपने स्तर से प्रयास करने का निर्देश दिया। समीक्षा में यह बात सामने आई कि इस योजना के अंतर्गत बमनौली पंचायत से 36 बड़गांव से 58 बड़का माझा से 32 इंग्लिश पंचायत से 61 कबीरपुर से 10 मैरवा नगर पंचायत से शून्य मुड़ियारी से 49 सेमरा से 64 और सेवतापुर से 72 किसानों के आवेदन विभाग को प्राप्त हुए हैं। कुल 382 आवेदन में रैयत कृषक के 196 और गैर रैयत कृषक के 186 आवेदन शामिल हैं। इनमें 370 धान के लिए आवेदन और मक्का के लिए मात्र 12 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने कहा कि मक्का के लिए बभनौली इंग्लिश कबीरपुर सेवतापुर मुड़ियारी पंचायत में एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत से कम से कम 70 किसानों से आवेदन कराया जाए। कहा कि किसानों को इस योजना लेकर जागरूक करने की जरूरत है ताकि इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा किसान को मिल सके। उन्होंने कहा कि मैरवा प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित किया जा चुका है। इसलिए सभी किसान वांछित कागजातों के साथ को- ऑपरेटिव बैंक के स्थानीय शाखा में संपर्क कर फसल सहायता योजना में निबंधन करा कर इस योजना का लाभ प्राप्त करें।बैठक में पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, कृष्णानंद द्विवेदी, सुमंत कुमार कमलेश सिंह, योगेंद्र साह आदि उपस्थित थे।
बुधवार व शुक्रवार को शिक्षकों की टीम करेगी स्वच्छता को ले जागरूक
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में मंगलवार को बीईओ अजय कुमार की अध्यक्षता में प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई। बैठक में स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय बनवाने के लिए ग्रामीणों के घर-घर जाकर जागरूकता करने का निर्देश दिया गया। बीईओ ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में एक चयनित शिक्षक, बाल संसद, मीना मंच के सक्रिय बच्चे, आंगनबाड़ी सेविका, विकास मित्र आदि शामिल होंगे । टीम प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को वार्ड में भ्रमण कर शौचालय बनवाने के लिए लोगों को जागरूक करेगी। यह कार्यक्रम 15 नवंबर तक चलेगा। बैठक में 15 नवंबर तक सभी वार्ड में शत-प्रतिशत शौचालय बनवाने, बच्चों के खाता खोलने का निर्देश दिया गया। बैठक में आधार कार्ड बनवाने, पठन-पाठन कराने, मूहिम पंजी संधारण करने, विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक पंजी, सीएल पंजी, एमडीएम पंजी आदि को संधारण करने, बच्चों को शौचालय के बारे में जागरूकता लाने, साफ सफाई, बापू की पाती की प्रेरक कहानियों को प्रतिदिन चेतना सत्र में सुनाने आदि की जानकारी दी गई तथा इसे अमल करने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। बैठक में बीआरपी अवधकिशोर प्रसाद, मिथिलेश कुमार, हरिचरण यादव, क्यामुद्दीन अंसारी, मिथिलेश तिवारी, रवींद्र कुमार, रितु सिन्हा, कामता मांझी, संजय यादव, अशोक यादव, देवमुनि यादव, शबनम परवीन, रमाशंकर सिंह, पूनम कुमारी, प्रिया कुमारी, शहाबुद्दीन अंसारी, मनोज कुमार सिंह, बीरबहादुर सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह, संजय गुप्ता, अजय भारती, उमेश कुमार सिंह, कमलेश्वर प्रसाद, कमलेश सिंह, लालबाबू सिंह आदि प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।
रेल राज्यमंत्री के सभा में हंगामा करने वालों पर प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : 21 अक्टूबर को महाराजगंज-मशरख नई रेल परियोजना के उद्घाटन के अवसर पर समारोह में आए रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के कार्यक्रम के दौरान हो हंगामा एवं कुर्सी तोड़ने के आरोप में महाराजगंज थाने के अनि मिथिलेश प्रसाद के आवेदन पर 10 नामजद तथा 100 अज्ञात के विरद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में जगदीश सिंह,राहुल सिंह, मनीष सिंह, विकास सिंह, मंतोष कुमार, अजय सिंह, संतोष पांडेय, अमरेंद्र सिंह, मुकेश पांडेय, ददन मांझी को नामजद तथा 100 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।