परवेज अख्तर/सिवान : पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर कैंट-कुसुम्ही स्टेशनों के मध्य समपार संख्या 157 स्पेशल पर सब-वे निर्माण हेतु 10 घंटे के मेगा ब्लॉक के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट-टर्मिनेशन, रेगूलेशन एवं रिशिड्यूलिंग निम्नवत होगा। यह जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि दस घंटे के मेगा ब्लाक के कारण कुछ ट्रेन प्रभावित रहेंगी। 24 अक्टूबर को 12530/12529 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस, 15105/15106 छपरा-गोरखपुर-छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस, छपरा एवं गोरखपुर से 24 एवं 28 अक्टूबर को निरस्तीकरण 55075/55076 सिवान-गोरखपुर-सिवान सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी। वहीं मार्ग परिवर्तन होने वाले ट्रेन निम्न है- 23 अक्टूबर को अमृतसर से चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस अपने वर्तमान मार्ग गोरखपुर-भटनी-सिवान के स्थान पर गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सिवान के परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 23 एवं 27 अक्टूबर को काठगोदाम से चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावडा बाघ एक्सप्रेस अपने वर्तमान मार्ग गोरखपुर-भटनी-सिवान के स्थान पर गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सिवान के परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 23 एवं 27 अक्टूबर को कटिहार से चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस अपने वर्तमान मार्ग सिवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर सिवान-थावे-कप्तानगंज – गोरखपुर के परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 24 एवं 28 अक्टूबर को दरभंगा से चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस अपने वर्तमान मार्ग सिवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर सिवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 24 एवं 28 अक्टूबर को बरौनी से चलने वाली 12553 बरौनी-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस अपने वर्तमान मार्ग सिवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर सिवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 23 अक्टूबर को शालीमार से चलने वाली 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने वर्तमान मार्ग भटनी-देवरिया सदर-गोरखपुर के स्थान पर भटनी-सिवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 28 अक्टूबर को गोरखपुर से चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस अपने वर्तमान मार्ग गोरखपुर-भटनी-सिवान के स्थान पर गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-सिवान के परिवर्तित मार्ग से चलेगी। 28 अक्टूबर को बरौनी से चलने वाली 12491 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस अपने वर्तमान मार्ग सिवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर सिवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के परिवर्तित मार्ग से चलेगी। -28 अक्टूबर को सहरसा से चलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस अपने वर्तमान मार्ग सिवान-भटनी-गोरखपुर के स्थान पर सिवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के परिवर्तित मार्ग से चलेगी। वहीं 24 एवं 28 अक्टूबर को 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस लगभग 160 मिनट रेगूलेट की जाएगी। 24 एवं 28 अक्टूबर को 13019 हावडा-कठगोदाम बाघ एक्सप्रेस लगभग 145 मिनट रेगूलेट की जाएगी। 24 अक्टूबर को 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस लगभग 105 मिनट रेगूलेट की जाएगी। रिशिड्यूलिंग में 24 एवं 28 अक्टूबर को छपरा से प्रस्थान करने वाली 55119 छपरा-गोरखपुर सवारी गाड़ी छपरा से अपने निर्धारित समय से 3 घंटे विलंब से प्रस्थान करेगी। 24 एवं 28 अक्टूबर को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 55012 गोरखपुर-सिवान सवारी गाड़ी गोरखपुर से अपने निर्धारित समय से 3 घंटे विलंब से प्रस्थान करेगी।
कैंडल मार्च निकाल दी गई श्रद्धांजलि
परवेज अख्तर/सिवान : जन समृद्धि एक पहल (एनजीओ) के बैनर तले शहर के जेपी चौक से गांधी मैदान तक कैंडल मार्च निकाल अमृतसर में रावण के पुतला दहन दौरान ट्रेन हादसा में मरे हुए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि दी गई। कैंडल मार्च के बाद मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। इस मौके पर भाजपा के मीडिया प्रभारी आदित्य पाठक, जन समृद्धि के अध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह बंटी, जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, मुर्तुजा अली कैसर, निकेश चंद्र तिवारी, लिसा लाल, रजनीश कुमार, अर्जुन गुप्ता, नगर उप सभापति बबलू साह, बजरंग दल संयोजक जन्मेजय कुमार, जय कपूर शुक्ला, नीरज सिंह, शुभम सिंह, भानू प्रकाश, रॉकी राज आदि मौजूद थे।
जिले के सभी संकुल केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी
परवेज अख्तर/सिवान : जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में 3 से 9 अक्टूबर के बीच कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों के अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा ली गई थी। इन उत्तर पुस्तिकाओं की जांच दूसरे दिन मंगलवार को जारी रही। जिले के विभिन्न संकुलों पर शिक्षक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करते देखे गई। यह जांच 30 अक्टूबर तक चलेगा। लकड़ी नबीगंज के किशुनपुरा संकुल काशिफ इसरार के नेतृत्व में कापी जांच की जा रही है। वहीं रघुनाथपुर के आठ संकुलों पर करीब दो सौ शिक्षक उतर पुस्तिकाओं की जांच में लगे हैं। गभीरार संकुल प्रभारी मनोज कुमार भगत ने बताया कि गंभीरर, टारी, मुरारपट्टी, नवादा, कन्हौली, राजपुर, करसर, चकरी संकुलों पर उतर पुस्तिकाओं की कार्य चल रही है। उन्होंने बताया कि संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय गभीरार में शिक्षक मुकेश कुमार सिंह, मनोज कुमार भगत, अजय कुमार तिवारी, प्रकाश चंद्र द्विवेदी, सुनील कुमार गुप्ता, मुकेश सिंह, विनय प्रसाद, रामनाथ, अवधेश यादव विजय राम सहित अन्य शिक्षक लगे हुए हैं। इसके अलावा दारौंदा, जीरादेई, हसनपुरा, बसंतपुर, भगवानपुर समेत अन्य प्रखंड के संकुलों में काफी जांच की जा रही है।
शहीद विश्वास की शहादत को याद युग-युग याद करेगा राष्ट्र : सांसद
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के नौवां टोला में मंगलवार को बीएसएफ का शहीद जवान विश्वास कुमार के स्मारक स्थल पर सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से उनकी चौथे शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर शहीद के बलिदान गाथा भी सुनी गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि शहीद विश्वास की शहादत कभी बेकार नहीं जाएगी। केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार सेना के बदौलत देश की सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए भारत माता के दुश्मनों आतंकियों को उनके मांद में मार गिराने में कामयाब हो रही है उ न्होंने कहा आतंकवाद की जननी बनी पाकिस्तान को आतंकियों को पनाह देना अब भारी साबित हो रहा है। सांसद ने कहा वीर शहीद विश्वास के सम्मान में हर संभव वह सभी कार्य करेंगे, जिससे शहीद की अमर गाथा कायम रहे। सांसद ने शहीद विश्वास के पिता सेवानिवृत्त बीएसएफ के हवलदार बृजमोहन सिंह को भी सैलूट किया तथा शहीद की माता कांति देवी, शहीद की विधवा सीमा देवी, मासूम पुत्र वासु एवं पुत्री जया प्रिया का भी कुशल क्षेम जाना। समारोह की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष अवधेश कुमार पांडेय ने किया। उन्होंने कहा कि शहीद के नाम पर किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए । उन्होंने शहीद विश्वास को भारत माता का सच्चा सपूत बताया। इस अवसर मोदी मिश्र के प्रदेश अध्यक्ष मनोरंज कुमार सिंह, अशोक सिंह, रामदेव विचार मंच के अभिषेक कुमार, सुनील कुमार सिंह, भाजपा नेता सुजीत पांडेय, राजकिशोर प्रसाद, शंकर पांडेय, बीएसएफ के अधिकारी संजेश कुमार पांडेय, शिक्षक शशि भूषण सिंह, लोकेश नाथ पांडेय, द्वारिका शरण पांडेय आदि ने वीर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर हजारीबाग बीएसएफ कैंप से आए अधिकारी संजेश कुमार पांडेय ने शहीद विश्वास की याद में सांसद द्वारा बनाए गए पुस्तकालय की सराहना करते हुए सांसद को बीएसएफ के आईजी द्वारा भेजी गई मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।
महादलित सम्मेलन को सफल बनाने को ले जदयू की बैठक
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज प्रखंड के बंगरा गांव में जदयू के प्रेस प्रवक्ता झाम बाबा के निवास पर मंगलवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सिवान जिला के अति पिछड़ा जदयू प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सत्येंद्र ठाकुर ने की। बैठक में 25 अक्टूबर को सिवान के गांधी मैदान में आयोजित सारण प्रमंडल स्तरीय दलित-महादलित सम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा की गई। इस मौके पर अधिक से अधिक संख्या में लोगों को चलने का आह्वान किया गया। ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जदयू के राज्य सभा सांसद सह राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह तथा विशिष्ट अतिथि बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक होंगे। इसके अलावा जदयू के अन्य कद्दावर अन्य भी शिरकत करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए जदयू नेता प्रो. अभय सिंह ने कहा कि अपने शासन काल में नीतीश कुमार ने महादलितों के लिए क्या किया है, उस पर खुले मंच से कार्यकर्ताओं से संवाद होगा। बैठक में अभय कुमार उपाध्याय उर्फ झाम बाबा, अजय चौहान, वेदानंद राम, मंगल मांझी, वीरेंद्र राम, विनोद बांसफोर, नंदलाल राम, प्रभु पासवान, प्रो. मुरारी कुमार, प्रो. गजेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।
मिशन मोदी अगेन पीएम कार्यकारिणी की बैठक में संगठन की मजबूती पर बल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज प्रखंड के आकाशी मोड़ स्थित आरकेजी पब्लिक स्कूल परिसर में मंगलवार को मिशन मोदी अगेन पीएम के महाराजगंज प्रखंड कार्यकारिणी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष उमेश कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड के सभी बूथों पर बूथ कमेटी का गठन और बैठकों का कार्य चल रही है। नवंबर में बूथ कमेटियों का सम्मलेन होना है। जिलाध्यक्ष परमेश्वर साहू ने कहा कि मोदी सरकार ईमानदारी से गरीबों के विकास के लिए काम कर रही है। गरीबों का हक़ और हिस्सा सीधे गरीबों के पास पहुंचा रही है जिससे गरीबों का पैसा लूटकर खाने वाले बिचौलिए और दलाल किस्म के लोग परेशान हैं। जनता अब जग चुकी है और लोग मोदीजी को 2019 में फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए कमर कस चुके हैं। प्रदेश अध्यक्ष मनोरंजन सिंह ने कहा कि संविधान और न्याय की धज्जियां उड़ानेवाले लोग ही संविधान बचाओ यात्रा निकाल रहे हैं। जनता अब इन मदारियों के चक्कर में नहीं पड़ने वाली है। आने वाले 2019 के चुनाव में नरेंद्र मोदी भारी बहुमत से एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। इस अवसर पर मिशन मोदी के जिला प्रवक्ता मिथलेश सिंह, जिला मंत्री उपेंद्र तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी विनोद पांडेय, प्रखंड उपाध्यक्ष मुकेश कुमार पांडेय सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
साइकिल सवार को बचाने में गड्ढे में गिरी बोलेरो
परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा-गुठनी मुख्य मार्ग पर बभनौली और भठही के बीच एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में बोलेरो सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गई। बोलेरो में चालक समेत तीन लोग सवार थे। बताते हैं कि एक बोलेरो से कुछ लोग मैरवा से उत्तर प्रदेश के बरहज थाना क्षेत्र के मदनपुर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक एक साइकिल सवार बोलेरो के सामने आ गया। उसे बचाने की कोशिश चालक ने की। साइकिल सवार बोलेरो की चपेट में आने से बच गया। लेकिन चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। बोलेरो सड़क के किनारे गड्ढे में उतर गई। हालांकि बोलेरो में सवार सभी सुरक्षित बच गए। चालक को हल्की चोटें आईं। बोलेरो चालक मैरवा थाना क्षेत्र के कैथवली निवासी मो. अलाउद्दीन और वाहन मे सवार सभी लोगों को ग्रामीणों ने निकाला।बोलेरो सड़क के नीचे गड्ढे में गिरने के बाद वहां काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। घटना की सूचना मिलते ही इंग्लिश पंचायत के सरपंच संदीप कानून भी वहां आ गए।पुलिस भी कुछ देर मे वहा पहुंच गई। सरपंच ने ट्रैक्टर मंगा कर बोलेरो को बाहर निकाला।
बिजली का तार टूटकर गिरने मची अफरा तफरी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में सोमवार की सुबह 11 हजार वोल्ट का धारा प्रवाह तार के टूटकर गिरने से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। वहीं तार के चपेट में आने से एक जानवर की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति बाल- बाल बच गया। आनन फानन में गांव वालों ने विद्युत विभाग को इसकी सूचना दी तब विद्युत सप्लाई को बंद किया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रघुनाथपुर-अंदर मुख्य सड़क से सुल्तानपुर मोड़ से गांव जाने वाली मुख्य सड़क पर स्कूल के पास सोमवार की सुबह करीब छह बजे के बिजली का तार टूटकर गिर गया। तार उस वक्त गिरा जब सुल्तानपुर निवासी मुकेश साह शौच कर लौट रहे थे। इस घटना किसी के हताहत होने की सूचना नहीं रही लेकिन एक पालतू कुत्ता तार की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। मुकेश साह ने बताया कि जब मैं शौच कर लौट रहा था तो कुछ ही दूरी पर तार टूटकर गिर गया। तत्काल बिजली कट गई और पुन: तुरंत बाद बिजली आने पर वहां फसल धू-धू तक जलने लगी। इससे चारों तरफ अफरातफरी मच गई। पंचायत की मुखिया मीना देवी ने जेई दर्शन कुमार को इसकी सूचना दी तथा तार को बदलवाने की मांग की है।
मदारपुर का महावीरी मेला कल से, तैयारी पूरी
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के मदारपुर में आश्विन शुक्ल पक्ष चतुर्दशी एवं पूर्णिमा को लगने वाला महावीरी मेला की तैयारी पूरी कर ली गई है। मेला में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला समेत अन्य मनोरंजन के साधन लगे हुए हैं। परचून, मिठाई, फर्नीचर आदि दुकानें लग गई हैं। मदारपुर बाजार को दुल्हन की तरह सजाया गया है। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन समेत समिति के सदस्य लगे हुए हैं। ओपी प्रभारी रवींद्रपाल ने बताया कि मेले में शरारती तत्वों से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट है। संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील जगहों पर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से बसंतपुर, भगवानपुर, महाराजगंज, जामो, गोरेयाकोठी समेत अन्य थानों की पुलिस की तैनाती की गई है। सीओ मालती देवी और ओपी प्रभारी रवींद्रपाल ने सोमवार को मेला स्थल का जायजा लिया। महाराजगंज एसडीओ मंजीत कुमार और एसएसपी संजय कुमार सिंह मोनिटिरंग कर रहे हैं। इस मेले में विभिन्न देवी-देवताओं, राजनीतिक, देशभक्ति आदि की झांकियां प्रस्तुत की जाएगी। मेले का उद्धाटन स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल करेंगे। कुल मिलाकर इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। बता दें कि मंगलवार की रात कई झांकियां प्रस्तुत की जाएगी और बुधवार की दोपहर महावीरी अखाड़ा जुलूस निकाला जाएगा।
निषाद समाज का हित सर्वोपरि, मांगे मानने वाले के संग गठबंधन: मुकेश सहनी
परवेज अख्तर/सिवान : निषाद आरक्षण संवाद बस यात्रा का उद्देश्य निषाद आरक्षण की लड़ाई को घर-घर तक पहुंचाकर इसे मूर्त रूप देना है। यह यात्रा तय तिथि तक बिहार के प्रत्येक जिलों से होकर गुजर रही है। यात्रा के पांच चरण में अब तक बिहार के 19 जिलों में यात्रा निकाली जा चुकी है। यात्रा प्रदेश के हरएक जिले से होकर गुजरेगी तथा पटना गांधी मैदान में 4 नवंबर को लाखों लोगों की उपस्थिति में पार्टी के नाम की घोषणा की जाएगी। यह बातें सोमवार को निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ़ मल्लाह मुकेश सहनी ने सिवान में निषाद आरक्षण संवाद बस यात्रा के दौरान कही। सोमवार को सिवान में अत्यंत भव्यता के साथ बस यात्रा निकाली गई। निषाद आरक्षण संवाद बस यात्रा के लिए मुंबई से सज-धज कर आई हाईटेक आलिशान बस पर सन ऑफ़ मल्लाह द्वारा के साथ संघ के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। यात्रा में काफी संख्या में बाइक,चार पहिया वाहन भी शामिल थे। इस दौरान मुकेश सहनी ने जगह-जगह सभा को संबोधित करते हुए अपने हक की लड़ाई के लिए एकजुट होने का आह्वान किया तथा सभी को चार नवंबर को पटना गांधी मैदान में आयोजित सभा में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संघ के प्रदेश, जिला तथा प्रखंड/पंचायत स्तर के तमाम पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता यात्रा का हिस्सा है। इसमें प्रदेश के निषाद लाखों-लाख की संख्या में भाग लेकर बिहार की राजनीति में निषादों की मजबूत धमक का एहसास कराएंगे। साथ ही उसी दिन वीआइपी पार्टी के फुल फॉर्म की घोषणा की जाएगी। उन्होंने गठबंधन के सवाल पर कहा कि जो निषादों के हक़ की बात करेगा तथा हमारी मांगें सुनेगा हम उसके साथ गठबंधन करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में निषादों का वोट बैंक 14 प्रतिशत है। अतः दूसरी पार्टियों को गठबंधन के लिए हमारे पास आना पड़ेगा। हमारी मांगें पूरी नहीं होने पर अगले लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के बैनर तले सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारा जाएगा।