परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के समरदह गांव में चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों पीछा कर चंवर में पकड़ लियाऔर उसकी पिटाई करने के बाद पूछताछ के लिए पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने इसके पास से अटैची के साथ बिखरे सामान को भी बरामद किया। पकड़ा गया चोर थाना क्षेत्र के बरवा कला निवासी मुनेश महतो बताया जाता है जो चोरी के आरोप में पूर्व में भी जेल जा चुका है। बताया जाता है कि बरवा कला निवासी जटा महतो का पुत्र हरिकिशोर महतो शहरकोला बाजार में बाइक मरम्मत का काम करता है। समरदह में अपना घर बनवा कर परिवार के साथ रहता है। रविवार की रात्रि परिवार समेत सभी बगल में लगे कृषि मेला को देखने गये थे। चंवर किनारे सुनसान जगह पर मकान होने का फायदा चोरों ने उठाते हुए रात्रि करीब नौ बजे घर की रोशनदानी को तोड़ दिया और अंदर प्रवेश कर घर में रखे गहने समेत घर के कीमती सामानों को लेकर फरार होने लगे तभी परिवार समेत गृहस्वामी पहुंच गए और चार-पांच की संख्या में चोरों को घर से निकलते देख शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर बगल में मेला से काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और पीछा कर एक चोर को पकड़ लिया जबकि बाकी अंधेरे का फायदा उठा कर भागने मे सफल रहे। ग्रामीणों ने चोर की पिटाई शुरू कर दी। थोड़ी देर में सूचना पाकर मौके पर जैसे ही पुलिस पहुंची लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चोर को अपने गिरफ्त में लेकर पूछताछ करने लगे। चोर के पास से उसकी साइकिल और चंवर में रखे कुछ अंग्रेजी शराब भी बरामद किए गए। पकड़े गए चोर की निशानदेही पर फरार अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है।
वर्तमान सरकार के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश: हिना शहाब
परवेज अख्तर/सिवान : पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि संविधान में छेड़छाड़ की साजिश चल रही है। आरक्षण समाप्त करने पर केंद्र व राज्य की सरकार आमादा है। इन्हें गरीब से कोई मतलब नहीं। ये गरीबी को नहीं, बल्कि गरीबों को हटाना चाहते हैं। नुवादी सोच वाली सांप्रदायिक शक्ति जो गरीबों को समाप्त करना चाहती है, उनका सपना बिहार की जनता साकार नहीं होने देगी। लोकसभा की पूर्व प्रत्यासी हिना शहाब ने कहा कि हम कार्यकर्ताओं व पार्टी के सिपाहियों से कंधा से कंधा मिलाकर उनका साथ देंगे। गरीब समाज, दलित, अकलियत के हित में अंतिम सांस तक संघर्ष करते रहेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील करते हुए कहा कि पूरे देश में आक्रोश है। इस आक्रोश का इजहार लाठी-डंडे से नहीं, बल्कि इवीएम पर लालटेन का बटन दबाकर करना है। कार्यक्रम के दौरान चंद्रिका यादव ने चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। पूर्व मंत्री ने अवध बिहारी चौधरी ने जिला पार्टी की ओर से केरल में बाढ़ राहत के लिए 1 लाख 15 हजार का चेक तेजस्वी यादव को दिया
साजिश रच कर मेरे पूरे परिवार व रिश्तेदारों पर किया गया मुकदमा : तेजस्वी
परवेज अख्तर/सिवान : देश के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों के न्याय के लिए बाबा साहेब ने भेदभाव से हटकर संविधान बनाया था। इसलिए आरक्षण हटाकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत व पीएम नरेंद्र मोदी संविधान खत्म करना चाहते हैं। जब संविधान खत्म हो जाएगा तो आॅटोमैटिक मनुवादी विचार धारा लागू हो जाएगी। यह बातें पूर्व उप मुख्यमंत्री सह राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने शहर के गांधी मैदान में आयोजित संविधान बचाओ न्याय यात्रा के दौरान सोमवार को कही। कहा कि नागपुरिया कानून काशी विश्वनाथ के लिए बनाया गया था। जो दलितों को मंदिर में जाने पर लागू होता है। कहा कि बीजेपी के लोग व मोदी जानते हैं कि लालू बाहर रहेंगे तो किसी माई के लाल की हिम्मत नहीं है कि संविधान को बदल दे। इसलिए साजिश के तहत उन्हें जेल में डाल दिया गया। जेल में डाल तो दिया लेकिन लोगों के दिलों से कैसे निकालोगे। जब लालू जी इससे भी नहीं डरे तो एक साजिश रचकर बीजेपी ने मेरे पिता, मां, भाई, बहन, जीजा सहित रिश्तेदारों पर मुकदमा करा दिया। लालू जी को जेल से कोई डर नहीं, हमारे पिता तो शेर हैं। अपना संबोधन शुरू करने से पहले अपने साथ-साथ पिता लालू प्रसाद की ओर से सभी समर्थकों को प्रणाम किया। राजद प्रदेश अध्यक्ष डा. रामचंद्र पूर्वे, पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, विधायक मुनेश्वर चौधरी, बिहार विधान परिषद सभापति सलीम परवेज, दलित प्रकोष्ट के अध्यक्ष साधु पासवान, पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी, लोकसभा की पूर्व प्रत्याशी सह राजद नेता हिना शहाब, रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव, सत्यदेव सिंह, विधायक अनवर आलम, पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद, विक्रम कुंवर, मानिकचंद्र राय, विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहिन, राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, महमूद हसन अंसारी, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष लीलावती गिरी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कृष्णा देवी, रणधीर सिंह, रेणू यादव, सीमा चौधरी, जिला प्रवक्ता उमेश कुमार, अजय भास्कर चौहान, एश्तेशामुल हक सिद्दीकी समेत भारी संख्या में राजद नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
सेल्फी लेने को ले समर्थकों में लगी होड़, मची अफरातफरी
तेजस्वी यादव के मंच पर पहुंचते ही लोगों की भीड़ बैरिकेडिंग तोड़कर मंच के पास पहुंच गई। इस दौरान सभा स्थल के पास अफरातफरी का माहौल कायम हो गया था। लोगों की भीड़ इतनी थी की तेजस्वी के सामने ही अनियंत्रित हो गई। इसके बाद गांधी मैदान में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। वहीं महिला पुलिसकर्मियों द्वारा भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा था, पर महिला पुलिसकर्मियों की कौन सुने। समर्थकों ने अपने लोकप्रिय नेता को देखने व उनके साथ सेल्फी लेने के लिए मंच के करीब पहुंच गए थे।
सांप्रदायिकता एवं मनुवादियों से समझौता नहीं
तेजस्वी ने कहा कि सांप्रदायिकता व मनुवादियों से कभी समझौता नहीं करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व संघ परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग देश को तोड़ना चाह रहे हैं। इन लोगों के मकसद को कामयाब नहीं होने देना है। नीतीश कुमार का नाम लेते हुए तेजस्वी ने कहा कि मेरे चाचा कहते थे कि मिट्टी में मिल जाएंगे परंतु भाजपा से समझौता नहीं करेंगे, परंतु जनादेश के साथ डकैती कर के वे भाजपा की गोद में चले गए।
सिवान के बजाए मशरख गई ट्रेन, यात्री हुए परेशान
परवेज अख्तर/सिवान : मंगलवार की सुबह महाराजगंज स्टेशन पर ट्रेन से सफर कर सिवान आने के लिए जैसे ही पहुंचे उन्हें परेशानी का सबब झेलना पड़ा। ट्रेन दारौंदा से महाराजगंज स्टेशन पर पहुंची, लेकिन इसके बाद मशरख के लिए रवाना हो गई। सैकड़ों यात्री निराश होकर भाड़े के गाड़ी से अपने-अपने गंतव्य जगहों के लिए रवाना हो गए। वहीं मशरख के लिए सोमवार की सुबह मात्र दो टिकट कटे। एक मशरख स्टेशन के लिए सीमा देवी तो वहीं सरहरी स्टेशन के लिए राजेंद्र सिंह ने टिकट कटाया। महाराजगंज स्टेशन से प्रतिदिन सिवान के लिए 270 टिकट कटता है। इस स्थिति में रेलवे को राजस्व की हानि हो रही है। पहले ट्रेन महाराजगंज स्टेशन से सिवान के लिए 8.20 में खुलती थी, जबकि सोमवार को 8.20 बजे ट्रेन मशरख के लिए रवाना हो गई,जिससे सैकड़ों यात्री मायूस हो गए।
स्टेशन के नाम परिवर्तन को ले ग्रामीणों ने किया तोड़फोड़
महाराजगंज-मशरख रेल खंड पर महाराजगंज स्टेशन से 3.30 किलोमीटर दूरी पर स्थित विशुनपुर महुआरी हाल्ट के नाम परिवर्तन को ले आकिल टोला, कसदेवरा, धोबवलिया गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने रविवार की रात्रि करीब 8.30 बजे विशुनपुर महुआरी हाल्ट पर तोड़फोड़ किया। ग्रामीणों ने स्टेशन पर लगे दोनों तरफ के बोर्ड को तोड़ कर नीचे फेंक दिया। वहीं दोनों छोर पर लगे सिमेंट के बने बैच को तोड़फोड़ कर फेंक दिया, जिससे रेलवे को लाखों रुपये राजस्व की क्षति हुई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने रविवार को ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उसके बाद ट्रेन 6.54 मिनट पर मशरख के लिए रवाना हुई। इसी दौरान 7.20 मिनट पर विशुनपुर महुआरी हाल्ट स्टेशन पहुंची। ट्रेन के जाने के बाद करीब 8.30 बजे तीनों गांव के करीब दो सौ ग्रामीणों ने स्टेशन पर पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ किया, जिससे लाखों रुपये के राजस्व की हानि हुई है। इसकी सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने इसकी जांच की। रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि तोड़फोड़ में शामिल लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी तथा 24 घंटे के अंदर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। ज्ञात हो कि उद्घाटन के पहले से ही आकिल टोला, कसदेवरा, धोबवलिया के लोग स्टेशन का नामकरण बदलने की मांग करते आ रहे हैं।
शंकरपुर पंचायत में नल जल योजना की बीडीओ ने की जांच
परवेज अख्तर/सिवान : बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने सोमवार को शंकरपुर पंचायत के कई वार्डों का दौरा कर नल जल योजना की जांच की। इस अवसर पर उन्होंने वार्ड14 में आपूर्तिकर्ता से व्यवस्था की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश भी दिए। बीडीओ ने एक महादलित के घर में पहुंच नल का जल भी पिया एवं जल के गुणवत्ता की सराहना की। बीडीओ ने एक सप्ताह के अंदर इस योजना को पूरी करने का निर्देश वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति को दिया। इस अवसर पर बीडीओ ने महादलित बस्ती के लाभुकों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए सरकार के सात निश्चय योजना की जानकारी दी। उन्होंने मीरजुमला पंचायत में वार्ड 9 में बने नल जल के जल मीनार को ही देखा तथा वार्ड सदस्य सुनील चौधरी को कार्य को अविलंब धरातल पर एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर पंचायत सचिव नंद किशोर राम, शंकरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 के वार्ड सदस्य कलावती देवी,सत्यनारायण साह, बसंत मांझी, साहेब मांझी, वीरेंद्र मांझी,अजीत कुमार छोटन सिंह आदि उपस्थित थे।
देवी जागरण में भक्ति गीतों पर झूमते रहे श्रोता
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई प्रखंड के ठेपहां बाजार में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर रविवार की रात्रि में देवी जागरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दुर्गा माता के दरबार में दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम में दूर-दूर से ग्रामीण पहुंचे हुए थे। सबसे पहले कलाकार रंजीत गिरि ने भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं में भक्त रस भर दिया। श्रद्धालु भक्ति गीतों पर झूमने लगे और हाथ उठा मां का जयकार करने लगे। जयकार से पूरा वातावरण गूंज उठा। इसके अलावा उन्होंने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को रातभर झूमने पर मजबूर कर दिया। देवी जागरण में आए कलाकारों में चन्ना लाल यादव, कलाकार रुचि सिंह, माना सिंह, मुस्कान, कलाकार राजा रंगीला, कलाकार सीताराम सहरी आदि कलाकारों ने बारी-बारी से अपनी प्रस्तुति दे खूब वाहवाही लूटी। शांति व्यवस्था बनाए रखने में थानाध्यक्ष सुनील कुमार दल-बल के साथ गश्त करते रहे।
अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा की कॉपी जांच शुरू
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के विभिन्न प्रखंडों में वर्ग एक से आठ तक बच्चों की हुई अर्द्ध वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा की कॉपी की जांच सोमवार से शुरू कर दी गई है। जिला मुख्यालय समेत दारौंदा, महाराजगंज,पचरुखी, आंदर, रघुनाथपुर, मैरवा, जीरादेई, हसनपुरा समेत सभी प्रखंडों में कॉपी जांच शिक्षकों द्वारा शुरू कर दिया गया है। दारौंदा में करीब बीस हजार वर्ग एक आठ तक बच्चे अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन की कॉपियों की जांच शुरू हो गई है। प्रखंड के सवानविग्रह संकुल पर समन्वयक उमेश कुमार सिंह, दारौंदा संकुल पर समन्वयक, धनौती संकुल पर समन्वयक जितेंद्र कुमार पांडेय, बैदापुर बिशुनपुरा संकुल पर समन्वयक विनय कुमार, रुकुंदीपुर संकुल पर समन्वयक विनय कुमार साह, रामगढा संकुल पर समन्वयक पंकज कुमार सिंह के अलावा बगौरा, केटी भरौली, पकवलिया समेत दस संकुलों पर कॉपी की जांच शुरू हुई। बीईओ अजय कुमार ने बताया कि तीस अक्टूबर तक कापियों की जांच, बच्चों की ग्रेडिंग, प्रगति पत्र संधारण, अभिभावकों के साथ बैठक करने आदि की जाएगी। उन्होंने कहा कि संकुल स्तर पर कापियों की जांच की गई हैं। इसके लिए विद्यालयवार शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस महत्वपूर्ण कार्य में अगर शिथिलता बरतने की शिकायत मिली तो शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं हसनपुरा प्रखंड के सभी सीआरसीसी केंद्रों पर सोमवार से मूल्यांकन परीक्षा की कॉपी की जांच शुरू हो गया है, जिसमें प्रत्येक सीआरसीसी से इस कार्य के लिए 36 से 40 शिक्षकों को नियुक्ति की गई है। यह कार्य आगामी 31 अक्टूबर तक चलेगा। इस संदर्भ में बीईओ परमानंद मिश्र ने बताया कि हर हाल में इस कार्य अवधि में सभी कॉपियों की जांच कर रिपोर्ट कर दें ताकि जिले को रिपोर्ट समय पर भेज दिया जाए। इस अवसर पर कामाख्या नारायण पाठक, सुशील पड़ित, हामिद अनवर, सोहैल अख्तर, प्रवीण श्रीवास्तव, जमा अहमद रिजवी सहित सभी सीआरसीसी एवं शिक्षक उपस्थित थे।
निषाद महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ स्वागत
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना के तरवारा बाजार के गंडक नहर के समीप निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी का भव्य स्वागत निषाद विकास संघ के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अवधेश कुमार निषाद की अध्यक्षता में किया गया। मुकेश सहनी के स्वागत में संघ के सैकड़ों लोगों ने फूल माला पहना कर उनका भव्य स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी का स्वागत दरौली एवं सिसवन जाने के दौरान तरवारा बाजार में किया गया। जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अवधेश कुमार निषाद ने बताया कि 4 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित सम्मेलन को सफल बनाने एवं संघ को पार्टी के गठन एवं नामकरण की बात कही। इस मौके पर पूरे प्रदेश के कोने-कोने से निषाद विकास संघ के कार्यकर्ता एवं नेता भाग लेंगे। अवधेश कुमार निषाद ने कहा कि संघ की ओर से करीब 10 लाख लोगों को इकठ्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अगर एससी/एसटी का दर्जा नहीं दिया तो बिहार के 40 लोक सभा सीट पर हमारी नवगठित वीआईपी पार्टी अपनी उम्मीदवार उतारेगीं। राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के बाद वे प्रचार-प्रसार के लिए दरौली एवं सिसवन में सभा को संबोधित करने के लिए निकल पड़े। उनके स्वागत करने में संघ के जिलाध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद सहनी, युवा जिलाध्यक्ष सुनील निषाद, जिला सचिव संतोष सहनी, अजय निषाद, महेंद्र निषाद, ओम प्रकाश निषाद, शिवजी सहनी, रवि महतो, नंद लाल निषाद समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे।
दूसरे दिन भी नम आंखों से दी गई मां को विदाई, निकाली गईं आकर्षक झांकियां
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर, पचरुखी, रघुनाथपुर, बड़हरिया, भगवानपुर के सकरी समेत अन्यजगहों पर सोमवार को मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन गाजे-बाजे के साथ किया गया। इस दौरान मां के जयकार तथा भक्ति गीतों से पूरा वातावरण गूंज उठा। इस दौरान जगह-जगह कई आकर्षक झांकियां निकाली गई। कलाकारों द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुति से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय प्रशासन पुलिस बल के साथ लगे रहे। इसके पूर्व पूजा स्थल पर मां दुर्गा समेत अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना तथा आरती की गई। महिलाओं ने मां का खोइचा भर अगले साल आने का प्रार्थना की। इसके बाद विभिन्न वाहनों पर प्रतिमाओं को रख नजदीक के नदी एवं तालाबों में विसर्जन कराया गया। पचरुखी मुख्यालय समेत, तरवारा, गंहरिया, भगवानपुर के सकरी में मां की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। भगवानपुर के सकरी गांव में विसर्जन के दौरान बीडीओ डॉ. अभय कुमार, थानाध्यक्ष राकेश मोहन समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। वहीं आंदर प्रखंड विभिन्न गांव में मां दुर्गा का प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। नवयुवक दुर्गा पूजा समिति कांधपाकड़ में रखी मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन झरही नदी में, आंदर बाजार में चार प्रतिमाओं का विसर्जन फिरोजपुर स्थित सोना नदी में किया गया। इस मौके पर सभी लाइसेंसधारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे। रघुनाथपुर प्रखंड में मां की प्रतिमाओं के विसर्जन किया गया। इस मौके पर दुर्गा पूजा समिति के सौजन्य से कई आकर्षक जुलूस निकाला गया। इसमें मुरारपट्टी गांव के पूजा समिति समेत ग्रामीणों द्वारा एक से बढ़कर एक दर्जनों झांकियों का प्रदर्शन किया गया जिसे देखने को काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही। झांकी मुरारपट्टी गांव स्थित श्री राम जानकी मंदिर के प्रांगण से चल कर रघुनाथपुर बाजार होते हुए राजपुर मोड़ पर संपन्न हुआ। इस दौरान आयोजन समिति द्वारा रामायण, महाभारत, सामाजिक, वर्तमान राजनीतिक, देश में हुई घटना एवं अन्य संबंधित झांकियां निकाली गई जो आकर्षण का केंद्र बना रहा। वहीं बड़हरिया प्रखंड के बड़हरिया, कोइरीगांवा, कुवही, भलुआ, तेतहली, खानपुर, हरदिया सहित दर्जनों गांवों में मां की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। शांति व्यवस्था बनाए रखने में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, सीओ गौरव प्रकाश, बीडीओ अशोक कुमार, रवि शुक्ला, दारोगा अरविंद कुमार, प्रभात कुमार, सूर्य प्रकाश दलबल के साथ तैनात दिखे। विसज्रन यमुनागढ़ स्थित तालाब में किया गया।
स्टेशन परिसर में देवी जागरण को लेकर रेल प्रशासन अलर्ट
परवेज अख्तर/सिवान : अमृतसर में रावण दहन के समय हुई रेल दुर्घटना को देखते हुए मैरवा में रेलवे स्टेशन परिसर में होने वाले देवी जागरण को लेकर रेल प्रशासन अलर्ट हो गया है। सोमवार को आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। टीम ने पूजा समिति के साथ बैठक की और समिति द्वारा की जा रही व्यवस्था का जायजा लिया। समिति की मांग पर रेलवे द्वारा सुरक्षा बल तैनात करने का आश्वासन दिया गया। आरपीएफ एस आई परमेश्वर कुमार और जीआरपी के एसआई शंकर राम के नेतृत्व में एक टीम मैरवा रेलवे स्टेशन परिसर पहुंची। टीम में जीआरपी के एसआई अरुण कुमार और आरपीएफ के रामजी पंडित गंगा प्रसाद रमेश चौहान भी शामिल थे। उधर नव दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष कैलाश प्रसाद और नंदू प्रसाद समेत पूजा समिति के कई सदस्य बैठक में शामिल थे। बैठक में पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा हुई और इसके लिए रेलवे से प्रशासनिक अनुमति प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।