परवेज अख्तर/सिवान: शहर के जिप्सी कैफे में पटेल सेवा संघ के जिलाध्यक्ष वासुदेव सिंह पटेल एवं पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के बड़कागांव बाजार स्थित जेके कांवेंट परिसर में मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष सह लोजपा जिलाध्यक्ष वीर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में 31 को बड़कागांव हाई स्कूल परिसर में लौह पुरुष सरदार बल्लब भाई पटेल की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह पटेल,दीनानाथ सिंह पटेल, अभिमन्यु सिंह पटेल, पटेल चेतना मंच के संयोयक राकेश कुमार, उमेश सिंह पटेल, जितेंद्र सिंह पटेल, धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, बच्चा पटेल, वकील सिंह, दयानंद सिंह, शैलेंद्र सिंह, युगल सिंह, शिवबालक सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
गरीबों के बीच कंबल का वितरण
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली प्रखंड के टड़वां सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर में रविवार को भोजपुरी फिल्म प्रोड्यूसर सुरेंद्र प्रसाद द्वारा एक से अधिक गरीब महिला-पुरुषों के बीच कंबल का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा ईश्वर की सच्ची सेवा है। इस अवसर पर मुखिया नन्हें यादव, पूर्व मुखिया पवहारी यादव, कार्तिक कुशवाहा, राजेश सिंह, मुकुल तिवारी, अमरनाथ पटेल, अख्तर अली, नंदलाल भगत, पप्पू कुशवाहा, कृत्यामणि तिवारी आदि उपस्थित थे।
शौचालय निर्माण के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : बसंतपुर पुलिस ने सोहिलपटी उसुरी निवासी जनता जागरूकता कल्याण समिति के अध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद को शनिवार की रात्रि पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। ज्ञात हो कि विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह द्वारा बिहार विधानसभा मे तारांकित प्रश्न किया गया कि 2006 में जनता जागारूकता कल्याण समिति द्वारा शौचालयों का निर्माण कराया गया जबकि बसंतपुर प्रखंड के सरेया श्रीकांत पंचायत में एक भी शौचालय का निर्माण नहीं किया गया। सरकारी राशि का उठाव कर लिया गया। इसी आलोक में एनजीओ द्वारा गठित जांच दल ने जांच करते हुए धरातल पर शौचालय नहीं बनने का रिपोर्ट प्रस्तुत किया, जिससे सहायक अभियंता सुभाष गौतम के आवेदन पर जगन्नाथ प्रसाद पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
छेड़खानी का विरोध पर चाकू व लाठी-डंडा से किया हमला, दो घायल
परवेज अख्तर/सिवान : नगर थाना क्षेत्र के मलेश्वरी चौक पर शनिवार वार की रात छेड़खानी का विरोध करने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान एक पक्ष के तीन युवकों ने दूसरे पक्ष के दो लोगों पर चाकू व लाठी डंडा से वार कर उन्हें घायल कर दिया। मारपीट देख मलेश्वरी चौक पर मेला घूमने आए लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर उधर भागने लगे। वहीं जैसे ही पुलिस को मामले की सूचना मिली नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार मौके पर पहुंचे और मामले को नियंत्रित करते हुए मामले को शांत कराया। मारपीट में एक पक्ष के दो सगे भाई घायल हो गये जिनका इलाज सदर अस्पताल में चला रहा है। घायलों के बयान पर तीन लोगों को नामजद किया गया है। वहीं इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। जबकि दो फरार चला रहे हैं। मामले में मौलेश्वरी चौक निवासी रवि कुमार उर्फ राहुल कुमार ने नगर थाना को आवेदन दिया है कि मौलेश्वरी चौक पर सीन समारोह के दौरान चार से पांच की संख्या में शरारती तत्वों ने कुछ लड़कियों से छेड़खानी की। छेड़खानी करने वालों में किसुन कटरा निवासी आदित्य कुमार, तुरहा टोली निवासी सत्यम कुमार व आकाश कुमार शामिल थे। जिसका विरोध मैंने किया तो चाकू व लाठी डंडा से मुझ पर वार कर दिया गया। जिससे मैं गंभीर रूप से घायल हो गया। मारपीट देख बीच बचाव करने आए मेरे भाई को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि रात्रि सूचना मिली की कुछ युवक मौलेश्वरी चौक पर रात्रि में मारपीट किए हैं, मारपीट करने के आरोप में आदित्य कुमार को जेल भेजा जा रहा है जबकि दो फरार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
रेल राज्य मंत्री ने महाराजगंज-मसरख बड़ी रेल लाइन का उद्घाटन किया
परवेज अख्तर/सिवान : रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), भारत सरकार श्री मनोज सिन्हा ने आज 21 अक्टूबर,2018 को वाराणसी मंडल के महाराजगंज रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में महाराजगंज-मसरख (36.2 किमी.) नई बड़ी रेल लाइन का उद्घाटन किया तथा इस इस खण्ड पर पहली यात्री गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर समारोह को सम्बोधित करते हुये रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार), भारत सरकार श्री मनोज सिन्हा ने कहा कि रेल मंत्रालय उत्तरप्रदेश एवं बिहार की लम्बित रेल परियोजनाओं पर विशेष ध्यान देकर कार्य को पूरा कर रहा है। इसी कड़ी में 36.2 किमी. लम्बी महाराजगंज-मसरख नई बड़ी लाइन का निर्माण लगभग रू. 412 करोड़ की लागत से पूरा किया गया है।इस लाइन के निर्माण हो जाने से महाराजगंज से मसरख की दूरी लगभग 70 किमी. कम हो गई है,क्योंकि अभी तक महाराजगंज से मसरख जाने के लिये छपरा अथवा थावे होकर जाना पड़ता था, जिससे 106 किमी. की दूरी तय करनी पड़ती थी, जो अब घटकर मात्र 36.2 किमी. रह जायेगी।इस लाइन के बन जाने से सीवान-छपरा जनपदों के सुदूरवर्ती पिछड़े क्षेत्रों के विकास को गति मिलेगी।इस नई रेल लाइन के बन जाने से महाराज एवं मसरख एक दूसरे से रेल सेवा से जुड़ गये हैं,जिससे इस क्षेत्र की जनता को आवागमन हेतु एक वैकल्पिक सुविधा उपलब्ध हो गई है। श्री सिन्हा ने इस खण्ड पर यात्री गाड़ियों का संचलन प्रारम्भ होने पर क्षेत्रीय जनता को बधाई दी।उन्होनें कहा कि इस रेल खण्ड पर स्थित महाराजगंज एवं बसन्तपुर हाॅल्ट स्टेशनों को रू. 7 – 7 करोड़ की अतिरिक्त लागत से क्राॅसिंग स्टेषन बनाने की मंजूरी दी गई है और इस कार्य हेतु निविदायें आमंत्रित की जा रही हैं। हमारा प्रयास है कि भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुये भारतीय रेल की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किया जाय, जिसके अन्तर्गत बड़े पैमाने पर आमान परिवर्तन, दोहरीकरण, नई रेल लाइन, विद्युतीकरण एवं कारखानों की स्थापना में यह कार्य तीव्र गति से हो रहा है। छपरा से इलाहाबाद तक दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है, जिसमें से औड़िहार से वाराणसी सिटी तक दोहरीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। ताड़ीघाट-गाजीपुर-मऊ नई रेल लाइन निर्माण एवं गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल का कार्य तेजी से चल रहा है।माननीय प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ने भारतीय रेल पर सभी बड़ी रेल लाइनों के विद्युतीकरण की मंजूरी प्रदान कर दी है।अभी हाल ही में वाराणसी-बलिया एवं गोरखपुर कैण्ट-पनियहवा रेल खण्डों के विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। कप्तानगंज-थावे, छपरा-बलिया एवं वाराणसी-इलाहाबाद रेल खण्डों के विद्युतीकरण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार), भारत सरकार श्री मनोज सिन्हा ने कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा बिहार में रेलवे के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।बिहार में रेलों के विकास हेतु वर्ष 2009 – 2014 तक के रू. 1133 करोड़ की तुलना में वर्ष 2014 – 2019 तक रू. 2983 करोड़ का आवंटन किया गया,जो कि 163 प्रतिशत अधिक है। बिहार में 2014 से अब तक 151 किमी.नई रेल लाइन का निर्माण,163 किमी. आमान परिवर्तन,478 किमी. रेल लाइनों का विद्युतीकरण करने के साथ ही 15 सड़क उपरिगामी पुलों का निर्माण पूरा किया गया तथा यात्री सुविधा हेतु 36 नई ट्रेनों का संचलन पूरा किया गया। यात्रियों की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुये रेल प्रशासन द्वारा अधिक से अधिक गाड़ियों का संचलन करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि सभी यात्रियों का सुगमतापूर्वक अपने गन्तव्य पर पहुँचाया जा सके। गाड़ियों एवं स्टेषनों पर साफ-सफाई प्राथमिकता के आधार पर की जा रहीहै।विकास कार्यों के लिये रेल मंत्रालय द्वारा पर्याप्त धन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है,ताकि इस क्षेत्र के सभी पुरानी रेल परियोजनाओं को शीघ्रातिशीघ्र पूरा किया जा सके।रेल पहिया कारखाना, बेला में पहिया उत्पादन का कार्य प्रारम्भ हो चुका है और शीघ्र ही डीजल लोकोमोटिव फैक्ट्री,मढ़ौरा में डीजल इंजन का निर्माण प्रारम्भ हो जायेगा। समारोह को सम्बोधित करते हुये माननीय सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने नई रेल लाइन के निर्माण एवं इस खण्ड पर सवारी गाड़ियों के संचलन प्रारम्भ करने हेतु माननीय रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार), भारत सरकार श्री मनोज सिन्हा के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर माननीय पर्यटन मंत्री, बिहार सरकार श्री प्रमोद कुमार, माननीय विधायक श्री हेम नरायण साह, माननीय सदस्य विधान परिषद श्री वीरेन्द्र नरायन यादव, माननीय सदस्य विधान परिषद श्री केदार नाथ पाण्डेय, माननीय सदस्य विधान परिषद श्री सच्चिदानन्द राय,माननीय विधायिका,दुरौंधा श्रीमती कविता सिंह एवं माननीय सदस्य विधान परिषद श्री टुन्ना जी पाण्डेय ने समारोह को सम्बोधित किया। अतिथियों का स्वागत करते हुये अपर महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री एस.एल. वर्मा ने कहा कि भारतीय रेल पर आ रही चुनौतियों का सामना करने के लिये आधारभूत संरचना के मजबूतीकरण का कार्य तीव्र गति से हो रहा है।इसी कड़ी में महाराजगंज-मसरख (36.2 किमी.) नई रेल लाइन का निर्माण कराया गया है, जिसका उद्घाटन माननीय रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री मनोज सिन्हा जी द्वारा किया जा रहा है।इस नवनिर्मित रेल खण्ड पर यात्री यातायात का शुभारम्भ उद्घाटन विशेष गाड़ी को माननीय मुख्य अतिथि द्वारा झण्डी दिखाकर होगा और 22 अक्टूबर, 2018 से गाड़ी संख्या 55171 – 55172 दुरौंधा-महाराजगंज-मसरख सवारी गाड़ी का नियमित संचलन शुरू हो जायेगा। अपर महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री वर्मा ने कहा कि रू. 412 करोड़ की अनुमानित लागत से निर्मित इस रेल लाइन का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया गया है।
इस खण्ड में 06 हाल्ट एवं 01 जं. स्टेषन है। इस नई रेल लाइन के निर्माण में 07 बड़े पुल, 40 छोटे पुल एवं 28 सीमित ऊँचाई के सब-वे का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ कराया गया है। 03 सड़क उपरिगामी पुलो एवं 06 सीमित ऊँचाई के सब-वे का कार्य प्रगति पर है। इस खण्ड में पड़ने वाले 11 समपारों को मानवयुक्त बनाया गया है। महाराजगंज-मसरख नई बड़ी रेल लाइन के निर्माण हो जाने से इस क्षेत्र में यात्री परिवहन सुगमतापूर्वक किया जा सकेगा।साथ ही साथ महाराजगंज के लोगों को छपरा,थावे आने-जाने में अतिरिक्त वैकल्पिक मार्ग की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। इस लाइन के निर्माण होने से इस क्षेत्र की सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास को और गति मिलेगी। मंडल रेल प्रबन्धक,पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी श्री एस.के.झा जी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया तथा मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री संजय यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया।
सिवान में किया गया पिंकथॉन डे का आयोजन,टी०वी० कलाकार रीना रानी भी हुई शामिल
परवेज अख्तर/सिवान : सिवान में आज पिंकथॉन डे का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में आज सुबह सिवान के गांधी मैदान में दर्जनों महिलाओ ने सिवान की महिलाएं अपने घर से बाहर निकल फन फ़ॉर रन में भाग लिया व स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां भी प्राप्त की।ये अभियान पूरे 6 देशो तथा देश के 100 शहरों में ओर बिहार के पटना ओर सिवान में हो रहा है।पिंकथॉन,भारत की सबसे बड़ी महिला दौड़ है,ये यूनाइटेड सिस्टर्स फाउंडेशन की एक पहल है।यह अधिक से अधिक महिलाओं को अपने और उनके परिवारों के लिए एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और स्तन कैंसर और अन्य मुद्दों के बारे में जागरूकता की आवश्यकता को उजागर करने के लिए जो महिलाओं के जीवन को जोखिम में डालती हैं विशिष्ट उद्देश्य के साथ बनाया गया था। पिंकथॉन के संस्थापक मिलिंद सोमन और रीमा संघवी हैं। इस मौके पर सिवान की ही रहने वाली जर्नलिस्ट रूही रानी जो सीवान की ब्रांड अम्बेस्ट्र के रूप में आकर महिलाओ को जागरूक किया वही स्टार भारत के चर्चित सीरियल निमकी मखिया की अदाकारा रीना रानी ने इस जागरूकता में आई महिलाओ को प्रोत्साहित किया।
कैंडल जला अमृतसर हादसे के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि
परवेज अख्तर/सिवान: भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा नगर के गांधी मैदान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरानरावण पुतला दहन के दौरान अमृतसर में रेल हादसे में मारे गए लोगों के प्रति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा के दौरान बुद्धिजीवी एवं शहर के सामाजिक लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्य जिला आयुक्त अभिषेक कुमार सिंह ने कहा है कि इस हादसा से पूरा देश शोकाकुल है। श्रद्धांजलि सभा में प्रशिक्षक भानुप्रताप ओझा, उपाध्यक्ष डॉ. उदयशंकर पांडेय, जिला सचिव संतोष सिंह, पूर्व नगर पार्षद देवेंद्र गुप्ता, कौशलेंद्र कुमार, मनीष राय, मृत्युंजय सिंह, गजाला अमीन, ममता कुमारी, संकल्प आनंद, अल्का कुमारी, शबीना, महक, प्रीति, अनुराधा, गुंजन, नारायण कुमार, शिवम सिंह आदि शामिल थे।
संविधान की अनदेखी करने वाले कर रहे संविधान बचाओ रैली : प्रभारी मंत्री
परवेज अख्तर/सिवान : संविधान की अनदेखी करने वाले संविधान बचाओ रैली कर रहे हैं। यह बहुत दुखद बात है। जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली है। यह बातें बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने रविवार को पुरानी बाजार में देवेंद्र कुमार अभय के निवास पर पत्रकारों से कही।उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पूरे परिवार के सदस्यों ने संविधान की अनदेखी की है। मंत्री ने कहा कि सारण प्रमंडल के रेल मंत्री रहते लालू प्रसाद यादव ने रेलवे के मामले में कुछ खास नहीं दे सके, इसकी वजह से आज लालू प्रसाद यादव जेल की हवा खा रहे हैं। मंत्री ने कहा 2019 लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए को 40 में 40 सीट मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास ही विकास दिखाई दे रही है। हर गांव में नल जल योजना शौचालय योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है। इस दौरान विधायक हेमनारायण साह, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह,हरिशंकर आशीष, मनोज रंजन, ई. प्रमोद रंजन आदि उपस्थित थे।
आरएसएस के स्वयंसेवकों ने शस्त्र पूजा कर मनाया विजयादशमी
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के शिवब्रत साह मंदिर में शुक्रवार को आरएसएस ने विजयादशमी तथा संघ के स्थापना दिवस को उत्सव के रूप मनाया। इसमें शस्त्र पूजा की गई। इस अवसर पर आरएसएस के प्रांत संपर्क प्रमुख रवींद्र पाठक मुख्य अतिथि थे। सुबह के समय कार्यक्रम का शुभारंभ शस्त्र पूजन के साथ हुआ, जिसमें विभाग प्रचारक राजाराम, बजरंग दल के क्षेत्र संयोजक जन्मेजय कुमार, उपसभापति बब्लू साह समेत कई सदस्यों ने शस्त्रों पर पुष्प चढ़ाकर पूजन किया। मुख्य वक्ता देवब्रत ने कहा कि विजयादशमी का मतलब बुराई पर अच्छाई की विजय है। उन्होंने बताया कि हिंदुओं को एकजुट करने के लिए 1925 में विजयादशमी के दिन आरएसएस की स्थापना की गई थी। धीरे-धीरे लोग संघ के साथ जुड़ते गए। वर्तमान में देश में संघ की चार हजार से ज्यादा शाखाएं चल रही हैं। विदेशों में भी संघ का कार्य फैल रहा है। उन्होंने कहा कि भारत देश ही नहीं अपितु दुनिया में एकमात्र ऐसा देश है, जहां पर स्वतंत्रता के उपरांत भी सीमाओं पर आए दिन फायरिंग होती है। पाठक ने कहा कि उनके स्वयं सेवक निरंतर राष्ट्र की सेवा में लगे हैं। शस्त्रों की पूजा से शौर्य बढ़ता है। बैद्धिक सत्र के संबोधन के बाद ध्वज प्रणाम किया गया। इस अवसर पर दया सोनी, गणेश कसेरा, सन्नी कुमार, सुनिल कुमार, भरत प्रभात शाखा के मुख्य शिक्षक विक्की कुमार, बब्लू सरैया समेत सैकडों स्वयंसेवक उपस्थित थे।