30.6 C
Siwān
Sunday, September 14, 2025
Home Blog Page 3537

बाइक ने एक ही परिवार के छह सदस्यों को रौंदा, महिला की मौत

0

परवेज अख्तर/सिवान : दारौंदा में दशहरा का मेला देखने जाने के क्रम में एनएच 85 पर पिपरा मोड़ के पास नशे में बाइक चालक ने एक ही परिवार के छह सदस्यों को रौंद दिया जिससे एक महिला की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायलों में दो की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है और बाकी का इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है। इस घटना में बाइक चालक भी घायल हो गया है जिसका इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतका धनौती निवासी गणेश राम की पत्नी रेणु देवी गणेश राम की पत्नी रेणु देवी (45) है जबकि घायलों में पुत्री करिश्मा कुमारी, अंजली कुमारी, प्रतिमा कुमारी, पुत्र सचिन कुमार, रिशु तथा बाइक चालक दरौली निवासी सोनू कुमार है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनौती निवासी गणेश राम की पत्नी रेणु देवी अपने पुत्र, पुत्री एवं मौसी के साथ मंगलवार की रात करीब आठ बजे दशहरा में सजी मां दुर्गा की पूजा अर्चना एवं मेला देखने जा रही थी। तभी दरौली निवासी सोनू कुमार तेज गति से आ रहा था और पीछे से अपनी बाइक (29 पी-44502) से रेणु देवी समेत अन्य परिजनों को रौंदते हुए आगे सड़क के किनारे गड्ढे में बाइक समेत जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही अनि भगवान तिवारी, सअनि शैलेश कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दारौंदा लाए जहां से चिकित्सकों ने घायलों की स्थिति गंभीर बताकर सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।सिवान जाने के क्रम में रेणु देवी की मौत रास्ते में ही गई जबकि घायलों में मृतका की बहन प्रमिला कुमारी (25), पुत्री करिश्मा कुमारी, अंजली कुमारी (15), काजल कुमारी (13), पुत्र सचिन कुमार (14), रिशु (1) शामिल हैं। इसमें करिश्मा कुमारी तथा प्रमिला कुमारी की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया। बताया जाता है कि इस घटना में किसी के सर फुटा तो किसी का हाथ-पैर में चोट आई है। policeधनौती निवासी गणेश राम ने थाने में आवेदन देकर दरौली निवासी सोनू कुमार पर लापरवाही से बाइक चलाने के कारण इस घटना की प्राथमिकी कांड संख्या 207/18 दर्ज कराई है। वहीं मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मनोज प्रभाकर ने अपने तरफ से 2000 रुपये की आर्थिक मदद मृतक रेणु देवी के पति गणेश राम को दिए। वहीं बीडीओ रीता कुमारी ने भी हर संभव आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण तिवारी ने परिवार वालों से मिलकर गहरी शोक प्रकट किए। हड़सर पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी ने भी अपने तरफ से एक हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी। वही पुलिस ने नशे में धुत बाइक सवार की भी पहचान कर ली है। बाइक सवार दरौली थाना क्षेत्र के वीरेंद्र प्रसाद का पुत्र सोनू कुमार प्रसाद बताया जाता है। चालक सोनू कुमार का भी इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है। परिवार में एक साथ इतनी बडी घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छा गया है। पिता गणेश राम के दिव्यांग होने के बाद सारी जिम्मेदारी इन पर आ गई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पूजा समिति के सदस्यों ने सांसद को किया सम्मानित

0
sammanit

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महाराजगंज प्रखंड के महुआरी सुरवारी टोला गांव स्थित नवनिर्मित भवानी माता मंदिर परिसर में मंगलवार की देर संध्या माता रानी के दर्शन को पहुंचे भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को मां भवानी मंदिर सेवा ट्रस्ट के सदस्यों ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित सभा में मौजूद देवरिया पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, भाजपा नेता प्रभात कुमार सिंह, धनंजय कुमार सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, प्रतोष सिंह, गुड्डू सिंह,प्रशांत कुमार, प्रवीण कुमार, प्रकाश कुमार पप्पू,बंटी कुमार, पिंकू सिंह, रिंकू कुमार, उमाशंकर सिंह, रामाशंकर सिंह, मनीष कुमार, सुरेंद्र सिंह, मृगेश कुमार, ध्रुवशंकर सिंह, रामकुमार सिंह, विनोद कुमार, ब्रजेश कुमार, सुभाष कुमार सिंह आदिमौजूद थे। नवनिर्मित भवानी माता मंदिर परिसर में प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ संपन्न होने के उपरांत कई कलाकारों ने श्रोताओं का पूरी रात मनोरंजन किया। जागरण कार्यक्रम की शुरुआत कलाकारों ने देवी गीत गाकर की। इससे पूर्व आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा आगत अतिथियों को चुनरी भेंट कर स्वागत किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गरबा उत्सव सह डांडिया डांस का आयोजन

0
garba utsav

परवेज अख्तर/सिवान : नवरात्रि के अवसर पर जहां पूरे भारत में डांडिया का त्योहार मनाया जा रहा है वहीं बुधवार को सिवान में भी जिले में केवल लड़कियों को नृत्य का प्रशिक्षण देने वाली एकमात्र संस्था नृत्योदय द परफॉर्मिंग आर्ट्स (नटपा) में पहली बार गरबा उत्सव सह डांडिया डांस का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था की प्रशिक्षु नृत्यांगनाओं पल्लवी प्रिया, जूही कुमारी, नैंसी कुमारी, खुशबू कुमारी, नमिता गुप्ता, प्रिया गुप्ता, शिखा मिश्रा, दीक्षा मिश्रा, सुरभि सिंह, करुणा मिश्रा, राशि जयसवाल, खुशी कुमारी, गुलाल तिवारी, संस्कृति मिश्रा, सृष्टि कुमारी, आराध्या कुमारी एवं परिधि कुमारी ने संस्था की निदेशक श्वेता अभिषेक श्रीवास्तव के निर्देशन में डांडिया नृत्य एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश किया। इस डांडिया नृत्य ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। संस्था की निदेशिका श्वेता अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि नवरात्रि के मौके पर डांडिया नृत्य किया जाता है, लेकिन हमारे जिले में इसका चलन नहीं रहा, जबकि संस्था में आने वाली लड़कियों, महिलाओं एवं युवतियों की ख्वाहिश थी कि इसका आयोजन हो। लिहाजा हमने भी आज से इस परंपरा की शुरुआत की। हमारी कोशिश रहेगी कि हर वर्ष नवरात्रि में नटपा द्वारा डांडिया डांस कार्यक्रम आयोजित किया जाए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इलेक्ट्रिक दुकान में आग लगने से दो लाख संपत्ति जली

0
khusi electronic

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित तेनुआ मोड़ के के पास मंगलवार की रात्रि करीब नौ बजे एक इलेक्ट्रिक दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे करीब दो लाख से अधिक की संपत्ति जल कर नष्ट हो गई। बताया जाता है कि दुकान मालिक असांव थाना क्षेत्र के दुदही निवासी वशिष्ठ यादव प्रतिदिन की भांति मंगलवार की शाम अपनी दुकान बंद कर अपने गांव चले गए थे। रात्रि साढ़े नौ बजे के आसपास उनकी दुकान से धुआं एवं आग लपटें दिखाई पड़ी। लोग कुछ समझते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते दुकान में रखी दो लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। इसकी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष दिलीप कुमार मौके पर पहुंच गए और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर बिग्रेड के आने के पूर्व सबकुछ जलकर राख हो गया। वहीं इस घटना में बगल के रेडीमेड दुकान की भी आंशिक क्षति हुई है। सामान तो जलने से बच गया, लेकिन इसकी धुआं से सारे कपड़े खराब हो गए। रेडीमेड की दुकान गुठनी पश्चिमी निवासी रामकिशुन भगत की है। समाचार प्रेषण तक दुकान मालिक द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कबड्डी प्रतियोगिता में असावं ने नरहन व सिवान ने खरदरा को हराया

0
kabbadi

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के सुल्तानपुर गांव में मंगलवार की रात विष्णु बाबा डे नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद एवं पूर्व मुखिया रवींद्र कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश से विलुप्त हो रही खेलों को जीवित करने की सराहनीय कदम है। इस दौरान सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता नरहन बनाम असांव के बीच खेला गया, जिनमें असांव ने नरहन को 42-36 से हराया। वहीं दूसरी प्रतियोगिता सिवान एवं खरदरा के बीच खेला गया, जिसमें सिवान ने खरदरा को 59-46 प्वाइंट से हराया। जूनियर टीम में रॉयल विद्यासदन एवं सरस्वती निकेतन के बीच खेला गया,जिसमें रॉयल सदन ने सरस्वती निकेतन को 52-21 प्वाइंट से हराया।इस मौके पर इस दौरान असांव टीम के खिलाड़ी नौशाद हुसैन को तथा सिवान के खिलाड़ी मुन्ना कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया। मौके पर मुखिया विमलेश प्रसाद, सुशील सिंह, पूर्व सरपंच दिनेश यादव, सत्यनारायण मिश्रा, चंदन मिश्रा, मयंक मिश्रा, शैलेश गुप्ता, गुड्डू चौहान,अंकेश पांडेय सहित काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रधानमंत्री के विकास कार्यों को लेकर हुआ कार्यक्रम

0
bjp meeting

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर प्रखंड के असांव बाजार में बुधवार की शाम भाजपा पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष छोटेलाल यादव की अध्यक्षता में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद ओमप्रकाश यादव को भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए इसे प्रचार प्रसार करने तथा संगठन को मजबूत करने पर बल दिया तथा कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में अभी से ही जुट जाने का आह्वान किया। इस दौरान सांसद ने पतार से धर्मवा जाने वाली सड़क का उद्घाटन किया। इसके अलावा सांसद ने रघुनाथपुर थाना के पतार गांव में हुई छात्रा की हत्या की खबर सुन उनके परिजनों से मुलाकात की। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, भाई मनोज कुमार राम, प्रदुम्न राय, अभिमन्यु सिंह, शर्मानंद राम,सचिन दुबे, पवन कुमार यादव, शेर खां, सुभाष सिंह, आजाद अहमद, रामाशंकर यादव, धनेश्वर पांडेय, मुन्ना मिश्रा, सुरेंद्र पासवान, अखिलेश्वर द्विवेदी,नंदकिशोर ओझा, मिथलेश कुशवाहा, बुलेट शर्मा आदि उपस्थित थे।वहीं विधि-व्यवस्थ्या में असाव थानाध्यक्ष परशुराम सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सर सय्यद अहमद खां के जयंती पर सेमिनार का आयोजन

0
sir syad ahmed khan

परवेज अख्तर/सिवान : सदर अस्पताल के सभागार में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सय्यद अहमद खां के जयंती के मौके पर यूनिटी एंड पीस फाउंडेशन के द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय था सामाजिक सौहार्द और आधुनिक शिक्षा को फरोग देने में सर सैयद अहमद खां का योगदान। कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. एम के आलम ने फीता काटकर किया। इस मौके पर संस्था ने सदर अस्पताल में ओटी टेबल भेंट किया, जिसका इंस्टॉलेशन डॉ. एमके आलम ने किया और डीबीटी टीम ने रक्तदान शिविर का आयोजन कराया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ. शाहनवाज आलम ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सय्यद अहमद खां का जन्म दिवस 17 अक्टूबर को मनाया जाता है। डॉ.आलम ने कहा कि मुसलमानों में मॉडर्न एजुकेशन को आगे बढ़ाने में सर सैयद अहमद खान का अहम योगदान है, जिसका जीता जागता मिसाल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी है। इस मौके पर डॉ. जाहिद हुसैन, डॉ. अमजद खां, डॉ. संजीव कुमार ने भी सभा को संबोधित किया। संचाल अधिवक्ता कबीर अहमद ने किया।

seminar of sir sayed ahmed khan

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शांति भंग करने वालों पर पुलिस की रहेगी कड़ी नजर

0
police

परवेज अख्तर/सिवान : लकड़ी नबीगंज ओपी परिसर में बुधवार को ओपी प्रभारी रवींद्रपाल ने जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक कर दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण एवं भाइचारे के माहौल में मनाने का निर्देश दिया। उन्होंने लोगों को अफवाह से बचने की बात कही। कहा कि शांति भंग करने वालों से पुलिस किसी भी स्थिति में निपटने को तैयार है। बैठक में बीडीओ मो. अलाउद्दीन अंसारी, प्रमुख प्रियंका देवी, मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह पप्पू सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश सिंह, बीएओ केदार राय, मनरेगा पीओ विजय सिंह परमार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आठ लीटर शराब के साथ धंधेबाज समेत दो गिरफ्तार

0
giraftar

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी थाने की पुलिस ने सरौती गांव में छापेमारी कर रवींद्र साह को आठ लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर कर लिया। वहीं दूसरी ओर जुआ खेलने की सूचना किसी ने पुलिस को दी। पुलिस ने मखनुपुर पहुंच 700 रुपये के साथ कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

22 लीटर शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, बाइक जब्त

0
sharab

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर थाने की पुलिस ने बुधवार की सुबह करही खुर्द में छापामारी कर गांव के ही टुनटुन साह को 22 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया तथा प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि पता चला कि वह घूम-घूमकर शराब बेचता था।जब छापेमारी की गई तो पुलिस की गाड़ी को देख धंधेबाज टुनटुन साह भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस ने दौरा कर पकड़ लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!