परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर थाने के बाला निवासी शंकर मांझी के पुत्र मृत्युंजय मांझी ने थाने में आवेदन देकर अंचल नाजिर पर नौकरी का झांसा देकर एक लाख 15 हजार रुपये हड़प लेने का आरोप लगाया है। साथ ही रुपये मांगने पर आनाकानी करने का आरोप भी लगाया है। पुलिस प्राथमिकी कांड सं. 352/18 दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। मृत्युंजय मांझी ने आवेदन में कहा है कि जनवरी 2017 में मैं एलपीसी बनवाने नबीगंज अंचल में गया, वहां तत्कालीन अंचल नाजिर नायक मांझी से मुलाकात हुई। वे एलपीसी बनवाने के बारे में पूछे, उसके बाद सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा देकर एक लाख पंद्रह हजार रुपये ले लिए तथा और तीन महीने में नियुक्ति पत्र देने को कहे। जब नौकरी नहीं हुई और रुपये मांगने लगने तो वे आनाकानी करने लगे हैं। बाद में पत्ता चला कि भरथियां के सुशील कुमार, दरौली के हिरामन राम, मंगलपुर के भरथ मांझी,चमनपुरा के नरेंद्र कुमार से भी नौकरी का झांसा देकर रुपये हड़प लिया गया है। नाजिर नायक मांझी जीबी नगर थाना क्षेत्र के भरथपुरा का रहने वाला है।
23 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी किए गए तैनात
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के 23 स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को दशहरा मेला को लेकर तैनात किया है। बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने बताया कि थाना परिसर में सुरक्षित बीडीओ डॉ.अभय कुमार एवं एसएचओ राकेश मोहन, भगवानपुर बाजार सीओ योगेश दासएवं पुअनि रामाधार सिंह, सकरी बाजार बीएओ वीरेंद्र कुमार मांझी एवं एएसआई बैजनाथ राम, सहित कई पदाधिकारी मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात रहेंगे।
बिना कनेक्शन के पंडालों में जली चोरी से बिजली तो होगी कार्रवाई
परवेज अख्तर/सिवान : दुर्गा पंडालों को सजाने का कार्य पूरा हो गया है। पट खुलने के बाद भक्तों की भीड़ पंडालों में उमड़ रही है। वहीं पूजा समिति द्वारा रंग बिरंगी लाइटों से पंडालों की सजावट कर उन्हें भव्य रूप दिया गया है। लेकिन राजस्व की क्षति को लेकर विद्युत विभाग ने भी पूजा समितियों पर नजर रखना शुरू कर दिया है। क्योंकि पूजा के दौरान विद्युत विभाग को ज्यादातर शहर के पूजा समितियों ने विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन नहीं दिया है। जबकि शहर में करीब एक दर्जन से अधिक दुर्गा प्रतिमाएं विभिन्न पंडालों में रखी गईं हैं। सहायक विद्युत अभियंता शहरी अभय मौर्य ने बताया कि दुर्गा पंडाल स्थापित करने वाली समितियां अगर बिना कनेक्शन के बिजली का उपयोग करते हुए पकड़े जाएंगे तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।
जिओ के एजेंसी संचालक से मारपीट कर 35 हजार छीना
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जी. बी. नगर तरवारा के बुद्धु छपरा में जीओ कंपनी के एजेंसी संचालक से मंगलवार को अपराधियों ने हथियार के बल पर मारपीट कर 35 हजार रुपये की छिनतई की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद भाग रहे अपराधियों का पीछा कर रहा संचालक जब अपराधियों के ठिकाने पर पहुंचा तो वहां उसके साथ मारपीट की गई। इधर घटना के बाद सूचना पर पहुंची जीबी नगर तरवारा की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। वहीं घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके दाहिने पैर में चोट लगी थी। घायल जीबी नगर थाना क्षेत्र तरवारा निवासी अनिल कुमार है। घायल अनिल कुमार ने बताया कि जीओ का एजेंसी लेकर काम करता हूं। मंगलवार को नवका बाजार से 35 हजार रुपये लेकर निकला तो वहां से दो बाइक पर सवार पांच व्यक्ति पीछा करने लगे। जैसे ही बाइक लेकर चेमनी समीप पहुंचा तो उनलोगों ने धक्का मार कर बाइक से गिरा दिया और कट्टा देखा कर बैग व मोबाइल छीन लिया। इसके बाद जब उनका पीछा किया तो गांव में ही ये लोग मिला गए और मारपीट करने लगे। तभी उक्त युवक के घर की महिलाओं ने हमला बोल दिया। जिसमें चोट लगने से घायल हो गया। इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से मुझे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है।
बैठक में की गई न्याय यात्रा की समीक्षा
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के व्हाइट हाउस स्थित राजद जिला कार्यालय में मंगलवार को जिलाध्यक्ष परमात्मा राम की अध्यक्षता में 22 को आयोजित होने वाले न्याय यात्रा की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिला के प्रभारी मंत्री मुनेश्वर चौधरी विशेष रूप से शामिल हुए। बैठक के दौरान सभा की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही अभिकर्ताओं को बूथ कमिटी एवं बीएलओ की लिस्ट दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व कबिना मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि इस यात्रा के जरिए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नीतीश सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री जनता के सामने बिहार सरकार की पोल खोलेंगे। साथ ही अपने पिता (लालू यादव) के साथ हो रहे अन्याय की हकीकत भी बिहार की जनता के सामने रखेंगे। बैठक में रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव, पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद, सीमा चौधरी, महफूज आलम, परवेज आलम, शरीफ खान, अजय जयसवाल, रेनू सिंह, फजलुद्दीन अहमद, अरविंद गुप्ता, अनिता देवी, नंदजी राम, चंद्रमा प्रसाद, ललन यादव, बब्लू अंसारी, मुन्ना शाही, ओसिहर यादव, समेत अन्य राजद नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
दो हजार की दो जाली नोट मिलने से युवक परेशान
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड के प्रेमहाता गांव के एक शिक्षक ने मंगलवार को दशहरा में खरीदारी करने के उद्देश्य से शहर स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से 53 हजार रुपये की निकासी की। निकासी के बाद वे बड़रिया रोड स्थित बाजार इंडिया शॉपिंग माल में खरीदारी के बाद जब भुगतान करने लगे तो कैशियर ने दो हजार के दो नोटों को जाली करार दिया। इसे देख ग्राहक के होश उड़ गए। वे आनन-फानन बैंक पहुंचे और नोट बदलने की बात कही, पहले तो बैंक-कर्मी नोट बदलने को तैयार हो गए, तभी एक अधिकारी ने ग्राहक को बुलाकर सभी नोटों को जांच कर सही होने की बात कही। इधर थोड़ी देर बाद मामले को सलटा लिया गया।
महाराजगंज क्षेत्र वासियों का सपना 21 को होगा पूरा : सांसद
परवेज अख्तर/सिवान : महाराजगंज क्षेत्रवासियों का सपना 21 को पूरा हो जाएगा। जब महाराजगंज-मशरख नई रेल परियोजना का उद्घाटन रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा करेंगे। यह बातें महाराजगंज स्टेशन परिसर में मंगलवार बैठक के दौरान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कही। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास है कि उसी दिन रेक प्वाइंट बनाने की घोषणा हो जाए। साथ ही महाराजगंज, बसंतपुर में क्रॉसिंग स्टेशन की स्वीकृति हो चुकी है। सांसद ने कहा कि इस रेल खंड के शुरू हो जाने से क्षेत्र के सैकड़ों लोगो को रोजगार मिलेगा। पूरे देश में 442 परियोजना है,जहां कार्य हो रहा है, लेकिन मेरे द्वारा बार-बार रेल मंत्री, अधिकारियों से आग्रह पर इस रेल परियोजना का कार्य पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि रेल राज्यमंत्री द्वारा महाराजगंज क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात मिलेगी, जिसकी घोषणा 21 को होगा। इस मौके पर सांसद एवं विधायक ने सभा स्थल का निरीक्षण भी किए। इस अवसर पर विधायक हेमनारायण साह, मनोरंजन सिंह,पतिराम सिंह, मोहन कुमार पदमाकर, अवधेश पांडेय, पूर्व प्रमुख इम्तियाज अहमद, प्रो. प्रभात सिंह, मदन यादव, हरिशंकर आशीष,रिशु पांडेय, संजय सिंह राजपूत, शिकु श्रीवास्तव, संजय सोनी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
दुर्गा पूजा पर बिजली आपूर्ति के लिए बन नियंत्रण कक्ष
परवेज अख्तर/सिवान : दुर्गा पूजा में निर्बाध रूप से बिजली की सप्लाई शहर में देने के लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है। पूजा के दौरान बिजली की सप्लाई को सुचारु रूप से चलाने के नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। सहायक विद्युत अभियंता अभय मौर्य ने बताया कि विद्युत आपूर्ति कराने हेतु विद्युत नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। पूजा के दौरान आपातकाल होने पर सूचना देने के लिए 9264456410 नंबर पर कर सकते हैं। इसके लिए अलग-अलग जगहों पर कर्मियों का प्रतिनियुक्ति की गई है। उनके नाम के सामने अंकित स्थल एवं नंबर दिया गया है।
दो बाइकों की टक्कर में महिला की मौत
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के भरतपुरा चौक पर मंगलवार की शाम दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार महिला की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिवान-तरवारा मुख्य मार्ग पर एक बाइक पर सवार होकर तरवारा से सिवान की तरफ आ रहे थे। तभी भरतपुरा चौक के समीप तेज रफ्तार की दूसरी बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही बाइक सवार महिला की मौत हो गई। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। समाचार प्रेषण तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
तेजस्वी यादव के आने को ले राजद अध्यक्ष ने किया क्षेत्र दौरा
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा प्रखंड के राजद अध्यक्ष शारिक इमाम के नेतृत्व में प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में मंगलवार को दौरा किया। जिसमे आगामी 22 अक्टूबर को पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आने को ले लोगों से अपील कर गांधी मैदान में उपस्थित होने की अपील की। वही उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव युवाओं का हृदय सम्राट नेता है। बिहार में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है जिसको तेजस्वी जैसा नेता ही बिहार से खत्म कर सकता है। लोगों से अपील कर यह भी कहा कि गांधी मैदान में आप सभी उपस्थित हो कर युवा नेता की सभा को ऐतिहासिक सभा बना दें। यह दौरा सेमरी, डिब्बी, पिपरा, पकड़ी, करमासी आदि गाँव का किया गया। इस दौरान राजद नेता अश्वथामा यादव, दिनेश यादव, प्रदीप यादव,वीरेंद्र यादव, राजू यादव, नुमान अहमद,लफसन, राजू चौरसिया, मुन्ना राम, शर्मा यादव, मारवाड़ी यादव,कुणाल शर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।