30.8 C
Siwān
Saturday, September 13, 2025
Home Blog Page 3539

मौत के बाद आनन-फानन में शुरू हुआ एंटी डेंगू कैंप

0
dengu positive

परवेज अख्तर/सिवान : शहर के दखिन टोला स्थित शहदानी चौक निवासी बेबी खातून की डेंगू से मौत के बाद मंगलवार से स्वास्थ्य विभाग ने एंटी डेंगू कैंप की शुरुआत कर दी है। शेख मोहल्ला में मंगलवार को एंटी डेंगू कैंप लगाया गया। जहां से स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के 22 संभावित मरीजों का सैंपल लिया। इस दौरान एंटी डेंगू कैंप में कुल 29 लोग पहुंचे थे। सरकारी आंकड़ों की माने तो जिले में अब तक डेंगू के कुल 16 मामले हैं। वहीं सूत्रों का कहना है कि पटना गए 44 सैंपल में से 5 का डेंगू पॉजिटिव आया है। ऐसे में अब कुल डेंगू पीड़तों की संख्या 21 हो जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग से पहले कोई सूचना नहीं

मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि एंटी डेंगू कैंप के संबंध में स्वास्थ्य विभाग पहले से कोई सूचना नहीं दे रहा है। जिसकी वजह से लोगों को कैंप के सही लोकेशन का पता नहीं चल रहा है। यहीं वजह है कि एंटी डेंगू कैंप में लोगों की संख्या कम रह रही है। हालांकि मोहल्ले के लोगों का कहना है कि शुक्लटोली, पुरानी किला, मकदुम सराय जैसे इलाकों से बड़ी संख्या में लोग रोज निजी लैबों में जाकर डेंगू की जांच करा रहे हैं। जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम इसे गंभीरता से लेने की बजाय अब भी कोरम पूरा करने में जुटी है।

नगर परिषद् द्वारा फागिंग में भी घपला

मलेरिया विभाग के एक कर्मी का कहना है कि इलाके में फॉगिंग के मुद्दे पर वे नगर परिषद् से लगातार बात कर रहे हैं। लेकिन नगर परिषद् इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। बताया जा रहा है कि डेंगू की शुरुआत में ही यदि स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद् इसे गंभीरता से लिया होता तो आज स्थिति इतनी भयावह नहीं हुई रहती। वहीं नाम नहीं छापने के शर्त पर एक निगम पार्षद ने कहा कि नगर परिषद् द्वारा फागिंग में भी घपला किया जा रहा है। यही वजह है कि मच्छरों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

निजी अस्पताल में गर्भवती की मौत के बाद हंगामा

0
perdarsan

परवेज अख्तर/सिवान : गौशाला रोड़ स्थिति डॉ आर शंकर के निजी अस्पताल में सोमवार की रात एक गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतका जामो बाजार थाना क्षेत्र के हरिहरपुला काला निवासी अखिलेश्वर पंडित की पत्नी सोनी देवी(22) है। बताया जा रहा है कि तबीयत खराब होने पर तीन दिन पहले सोनी को उसके परिजन डॉक्टर आर शंकर के पास दिखाने लेकर आए। डॉक्टर ने महिला को इलाज के लिए अपने अस्पताल में भर्ती कर लिया। इस दौरान महिला का इलाज चलने लगा। बताया जा रहा है कि महिला की स्थिति में सुधार हो रहा था। इसी बीच सोमवार की रात डॉक्टर के अप्रशिक्षित स्टॉफ ने महिला को गलत सूई दे दी। जिससे महिला की बेचैनी बढ़ने लगी। इसके साथ ही उससे उलटियां होने लगी। हालत बिगड़ने के बाद स्टॉफ ने मामले की जानकारी डॉक्टर को दी। डॉक्टर जब मरीज को देखने पहुंचे तब तक महिला की स्थिति नाजुक हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान डॉक्टर ने महिला को अपने अस्पताल से रेफर करने की कोशिश की। लेकिन, उन्हें इतना समय नहीं मिला। कुछ ही देर बाद महिला की मौत हो गई। इस संबंध में महिला के पति अखिलेश्वर पंडित ने बताया कि सोनी की स्थिति बिगड़ने के बाद जब डॉक्टर उसे देखने पहुंचे तो उन्होंने गलत सुई देने की बात कहते हुए स्टॉफ को फटकार लगायी। इस संबंध के परिजनों ने डॉक्टर व उसके स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाया।

हंगामे की जानकारी पर पहुंची पुलिस

इधर अस्पताल में हंगामा की जानकारी मिलते ही महादेवा ओपी व टाउन थाने की पुलिस डॉक्टर आर शंकर के क्लीनिक पर पहुंची। पुलिस ने मामले को शांत कराया। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के कई डॉक्टर मौके पर पहुंच मामले को मैनेज करने में जुट गए। लेकिन, परिजन डॉक्टर के स्टॉफ की लापरवाही के मुद्दे पर अड़े रहे। इसी बीच गोरेयाकोठी के प्रमुख प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। मृतका अशोक कुमार सिंह के गांव की रहने वाली थी। उन्होंने परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। इसके बाद परिजन शव को लेकर चले गए। बताया जा रहा है कि मृतका 8 महीने की गर्भवती थी। उसे पहले से एक पुत्र है। पति गुजरात अखिलेश्वर में मजदूरी करते हैं। फिलहाल पत्नी की तबीयत खराब होने की खबर सुन कर घर आए थे।

बिना इमरजेंसी सुविधा के भर्ती करते हैं मरीज

डॉक्टर आर शंकर के निजी अस्पताल में महिला की मौत के बाद उसकी अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं। मरीजों का आरोप है कि दो कमरों में कई मरीजों को अटाया जाता है। इतना ही नहीं सरकारी मांपदंड़ो का पालन किए बिना क्लीनिक में ही मरीजों को भर्ती किया जाता है।

क्या कहते हैं डाक्टर

डॉक्टर आर शंकर ने कहा कि रुपए के लिए विवाद हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल में मौत की बात से इंकार किया।

क्या कहते हैं सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा ने कहा कि अवैध क्लीनिक व नर्सिंग होम पर कार्रवाई के लिए लिस्ट तैयार किए जा रहे हैं। कहा कि मामले की शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हरियाणा के चार कारोबारी शराब के साथ धराए

0
sharab

परवेज अख्तर/सिवान : स्थानीय पुलिस ने सोमवार की देर शाम संठी मोड़ के पास घेराबंदी कर हरियाणा के चार कारोबारियों को 285 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उनकी दो लक्जरी कार भी जब्त कर ली गई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो लक्जरी कारों के साथ शराब के चार कारोबारी रघुनाथपुर की ओर जा रहे हैं। इसके बाद थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने एएसआई धनेसर यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर संठी मोड़ पर तैनात कर दिया। कुछ ही समय बाद सूचना के अनुसार दो कारें दिखाई दीं। इसके बाद दोनों कारों के पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें रोककर जांच की तो 285 बोतल शराब बरामद हुयी। पुलिस ने कारों पर सवार कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दोनों कारें जब्त कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि चारों आरोपित हरियाणा के रहने वाले हैं। इनमें जिला मुख्यालय चरखी दादरी के राहुल कुमार, सातौर का संदीप कुमार, भिवानी जिला के बामबल का मनोज कुमार व राकेश कुमार शामिल है। पूछताछ के बाद चारों को जेल भेज दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मैरवा में सफाई नहीं होने से नाराजगी

0
student hamgama

परवेज अख्तर/सिवान : नगर के नहर पुल के समीप सड़क के किनारे कूड़ा कचरा की सफाई को लेकर लोग एकजुट हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बैठक कर साफ-सफाई नहीं होने पर नाराजगी जतायी। सफाई नहीं होने की शिकायत ईओ को पत्र लिखकर किया। ओडीएफ के बाद भी खुलेआम लोग सड़क के किनारे शौच कर रहे हैं। जिसपर रोक लगाने की मांग की गयी है। सफाई के लिए स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किये जाने की बात कही। ईओ सीमा गुप्ता ने सफाई कराये जाने का आश्वासन दिया। नगर के शिवपुर मठिया और श्रीनगर मोहल्ले में गंदगी कर अंबार लगा है। सड़क के किनारे कूड़े के ढेर के कारण यहां रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है। गंदगी को लेकर लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन भी कर चुके हैं। स्थानीय लोगों द्वारा प्रदर्शन के बाद भी नगर पंचायत द्वारा सफाई को लेकर उदासीन रवैया अपनाया जा रहा है। जिससे लोगों में नाराजगी है। नहर पुल के नीचे खाली स्थान पर आसपास के होटल व्यवसाइयों द्वारा खराब खाना और सामग्री फेंके जाने की शिकायत लोग कर रहे हैं। इसपर रोक लगाने और सफाई कराने को लेकर नपं द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। इस मौके पर गोपाल सिंह, भोला साह, बंका प्रसाद, व्यास मांझी, सुजीत कुमार, नंदकिशोर व ललन प्रसाद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एंबुलेंस में 794 लीटर विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

0
sharab

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के ओपी थाना क्षेत्र के नरहरपुर गंडक पुल पर रविवार की रात गश्त कर रही पुलिस ने संदेह के आधार पर गाड़ी को रोक जांच जांच किया तो गाड़ी में भारी मात्रा में 750,375 तथा 180 एमल का 794 लीटर अर्थात 888 पेटी शराब बरामद किया।इस दौरान पुलिस के डर से भाग रहे चालक एवं खलासी को पीछा कर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार चालक हरियाणा का दादरी जिला के साहू आरानिवासी अजय कुमार तथा खलासी हरियाणा के ही जयप्रकाश सिंह बताया जाता है। वहीं गाड़ी यूपी के अलीगढ़ के जितेंद्र कुमार की बताई जाती है। इन तीनों के विरुद्ध महाराजगंज एसएसपी संजय कुमार सिंह की मौजूदगी में ओपी प्रभारी रवींद्र पाल ने प्राथमिकी दर्ज कर चालक एवं खलासी को सिवान जेल भेज दिया। पुलिस चालक एवं खलासी के पास से बरामद मोबाइल पर वार्ता करने वाले शराब कारोबारियों की पहचान करने हेतु सीडीआर जांच के लिए पुलिस कप्तान से अनुमति मांगी है, ताकि इस कारोबार में मुख्य शराब माफिया को पकड़ने में आसानी हो सके। इस कार्रवाई के बाद इस धंधे में लगे लोगों में हड़कंप मच गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिला पार्षद के भतीजे समेत तीन शराब के साथ गिरफ्तार

0
giraftar

परवेज अख्तर/सिवान : स्थानीय पुलिस ने रविवार की रात जिला परिषद 30 की सदस्य रोजैदा खातून के भतीजा के साथ तीन लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रसूलपुर में छापेमारी कर आठ लीटर देसी शराब के साथ केशव राय को गिरफ्तार करने के बाद भीखाबांध दरगाही के समीप छापेमारी की, जहां से 750 एमएल के एक बोतल अंग्रेजी शराब के साथ जिलापार्षद रोजैदा खातून के भतीजा एवं जलील अहमद का पुत्र अफजल आलम के साथ बाल बंगरा निवासी राजेश कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज प्रभाकर ने बताया कि शराब के साथ गिरफ्तार तीनों लोगों को सोमवार को पुलिस ने जेल भेज दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

छात्रा की हत्या मामले में एक नामजद व अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पतार बाजार में शनिवार की रात छात्रा की गोली मार कर हत्या के मामले में सोमवार को एसपी नवीन चंद्र झा एवं एएसपी कांतेश मिश्रा ने सोमवार की दोपहर रघुनाथपुर थाना पहुंचा घटना की जानकारी ली। यहां एसपी ने मृत छात्रा के पिता से बातचीत की और मामले में पूरी जानकारी ली। वहीं पूछताछ के लिए मृत छात्रा के पिता, बहन सहित तीन लोगों को बुलाया गया था। मामले में पतार निवासी मृत छात्रा के पिता जितेंद्र प्रसाद तथा माता ने वरीय पुलिस पदाधिकारी के सामने हत्या की घटना की आपबीती सुनाई। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने मृतका के पिता के बयान पर एक नामजद व एक अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की है। इसमें पतार निवासी सुनील कुमार को नामजद किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले का अनुसंधान जारी है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। वरीय पुलिस पदाधिकारी ने गोली कांड में मृत छात्रा के माता-पिता को न्याय का भरोसा दिलाया।

बहुत जल्द होगी हत्या का खुलासा

पतार बाजार में शनिवार की रात छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के मामले में पुलिस अनुसंधान में जुट गई है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि हत्यारों का खुलासा खुलासा बहुत जल्द किया जाएगा। मोबाइल का लोकेशन से पुलिस जांच में जुट गई है। सभी बिंदुओं पर अनुसंधान जारी है। पुलिस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग होने की आशंका जता रही है।

दो माह में यह दूसरी घटना से क्षेत्र में दहशत

रघुनाथपुर थाना क्षेत्र की पतार बाजार में दहशत का माहौल है। दो माह के अंदर दो छात्रा की हत्या की घटना हो चुकी है। इसके पूर्व ग्रामीणों की सूचना पर 25 अगस्त को भूसी टोला गांव में कुएं से एक छात्रा का शव पुलिस ने बरामद किया गया था। वहीं दूसरी घटना शनिवार की रात अपराधियों द्वारा गोली मारकर छात्रा की हत्या कर देने से बाजार के आसपास के लोगों में भाई एवं दहशत का माहौल है। घटना के 24 घंटे के बाद भी पुलिस अभी तक इस मामले का खुलासा नहीं कर पाई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महिला कृषक दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

0
mahila kishan divash

परवेज अख्तर/सिवान : कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में सोमवार को महिला कृषक दिवस का आयोजन कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आर के मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें सौ से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। कार्यशाला 14 महिला किसानों को समस्या एवं समाधान विषय पर विचार प्रकट करने को चयन किया गया। इस अवसर पर समृद्धि सिंह, उषा देवी, सजदा परवीन, मुस्कान खातून, नगमा खातून, रेखा कुमारी, प्रेरणा कुमारी, बेबी कुमारी,शिल्पी कुमारी, गिन्नी कुमारी, दीपा कुमारी, सजदा खातून आदि ने अपने विचार प्रकट किया। इस दौरान कृषि, पशु पालन, दूध उत्पादन आदि पर चर्चा की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पटना में होने वाली रैली की सफलता को ले भाकपा की बैठक

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान : बसंतपुर गांधी आश्रम में रविवार की शाम भाकपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में 25 अक्टूबर को पटना गांधी मैदान में आयोजित भाजपा भगाओ देश बचाओ रैली को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया। बैठक में राजेंद्र सिंह, रवींद्र सिंह, जगन्नाथ सिंह, वागेश्वर प्रसाद, ललन प्रसाद, रामप्रीत राय आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

फसल चराने का विरोध करने पर मारपीट, दो पर प्राथमिकी

0
FIR

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के ओपी थाना क्षेत्र के पड़ौली गांव में मनोज कुमार सिंह के खेत में लगाए गए दर्जनों हरा पौधे बकरी एवं भैंस द्वारा नुकसान किए जाने का विरोध करने पर चारवाहा एवं उसकी पत्नी द्वारा मारपीट की गई तथा धमकी दी गई। इस मामले में मनोज कुमार सिंह ने नबीगंज ओपी में आवेदन देकर गांव के ही नागेंद्र राय और उनकी पतोहू उर्मिला देवी नामजद करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!