32.3 C
Siwān
Saturday, September 13, 2025
Home Blog Page 3540

सड़क दुर्घटना में महिला सहित दो घायल

0
accident

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के एमएच नगर थाना के अरंडा समीप सोमवार को बाइक से हुई दुर्घटना में बाइक चालक एवं एक महिला घायल हो गई। दोनों का इलाज सिवान में चल रहा है। बताया जाता है कि घायलों में सुरुहुरीडीह निवासी छेदारी साह पुत्र पप्पु कुमार बाइक से मेहंदार जा रहा था तभी अरंडा समीप अचानक एक महिला सामने आ गई जिसे बचाने के क्रम में बाइक का संतुलन खोने से महिला को धक्का लग गया और वह स्वयं गिरकर घायल हो गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गुठनी में नशे व शराब लाने के क्रम में दो गिरफ्तार

0
giraftar

परवेज अख्तर/सिवान : पुलिस गश्त के दौरान यूपी से शराब ला रहे दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों में करमदाहा निवासी चंद्रशेखर भारती को शराब के नशे में तथा यूपी के बनकटा थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव निवासी ओमप्रकाश प्रसाद को यूपी निर्मित 25 बोलत देशी शराब तथा एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों को सिवान जेल भेज दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एक सप्ताह पूर्व अपहृत युवती मलमलिया से बरामद

0
apharan

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवती का अपहरण एक सप्ताह पूर्व हो गया था इस मामले में पुलिस ने रविवार को मलमलिया चौक से उसे बरामद कर लिया। ज्ञात हो कि सात अक्टूबर को युवती की मां ने पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें गांव के ही शैलेश कुमार को आरोपित किया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

धोखाधड़ी कर शिक्षक के खाते से निकाले 40 हजार

0
money

परवेज अख्तर/सिवान : स्टेट बैंक के एक खाताधारी के बैंक अकाउंट से धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से 40 हजार रुपये की निकासी कर ली गई है। खाताधारी कबीरपुर निवासी सुरेंद्र प्रसाद गोपालगंज के बनकटामल के बुनियादी विद्यालय में शिक्षक हैं। वे दशहरा की छुट्टी में अपने गांव मैरवा के कबीरपुर में आए हुए थे। दो दिनों पहले मैरवा स्टेट बैंक के एटीएम से रुपये निकालने पहुंचे थे।उन्होंने एक युवक से सहयोग लिया, लेकिन रुपया नहीं निकल सका। वह घर लौट गए। सोमवार को जब वे अपने बैंक जाकर पासबुक प्रिंट कराया तो उन्हें मालूम हुआ कि 40 हजार रुपये धोखाधड़ी कर उनके खाता से निकाल लिया गया। पासबुक प्रिंट करने से पता चला कि उनके खाता से फर्जी तरीके से 40 हजार रुपये मीरगंज थाना क्षेत्र के राकेश कुमार गुप्ता के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया है। इस संदर्भ में खाताधारी सुरेंद्र प्रसाद ने स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक और मैरवा थाना को सूचित किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंका, सनसनी

0
nahar me lash

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के दिघवलिया पंचायत के सैचानी गांव के कटवार टोला के पास अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर उसके शव को नहर में फेंक दिया। मृतक के सिर में चोट के निशान हैं। सोमवार की सुबह नहर की तरफ गए लोगों ने जब युवक का शव देखा तो सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर आनन फानन में लोग घटना स्थल पर पहुंचे। देखते ही देखते भारी संख्या में लोगों की भीड़ उत्पन्न हो गई। इसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय थाने को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने सअनि धनजर यादव को पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर भेजा। जहां से मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि यह अज्ञात शव है। मृतक के सर में चोट के निशान हैं। लगता है कि दो दिन पूर्व युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए नहर में फेंक दिया गया हो नहर में पानी होने के कारण बह कर यहां चला आया है। मृत युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। ज्ञात हो कि रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पतार गांव में शनिवार की रात एक छात्रा की गोली मारकर हुई हत्या का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि सोमवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है तथा क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शराब धंधेबाज को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
sharab baramad

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दर्जनों थानों में शराब सहित अन्य मामलों में वांछित दरौली थाना क्षेत्र के बलहूं गांव निवासी एवं शराब माफिया सोनू सिंह को सोमवार की अल सुबह में लार थाने की पुलिस ने 14 पेटी अंग्रेज़ी शराब एवं बिना कागजात के स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया। शराब धंधेबाज सोनू सिंह दरौली, रघुनाथपुर, आंदर सहित दर्जनों थानों में शराब एवं अन्य मामलों प्राथमिकी अभियुक्त है। साथ वह फरार बताया जा रहा है। सोनू सिंह के शराब व्यवसाय में संलिप्तता से यूपी के सीमांत थाने भी परेशान थी। सोनू सिंह के यूपी पुलिस के हाथों पकड़े जाने के बाद बिहार सीमांत थानों की पुलिस चैन की सांस ले रही है। सूत्रों की माने तो स्थानीय स्तर पर सोनू सिंह स्थानीय पुलिस को अपने धंधे में बराबर मात दे रहा था। इस संबंध में दरौली थानाध्यक्ष जय नारायण राम ने बताया कि सोनू सिंह के विरुद्ध स्थानीय थाने में भी शराब व्यवसाय के सहित 4 मामले दर्ज हैं जिसमें वह फरार चल रहा है। वहीं सोनू सिंह की लगातार पुलिस को तलाश थी। साथ ही उन्होंने बताया कि इन मामलों में न्यायालय के आदेश पर इनके विरुद्ध सम्पत्ति कुर्क करने के प्रक्रिया में इश्तेहार भी चिपका दिए गए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आठ सूत्री मांग को ले किसानों ने दिया धरना

0
kishan andolan

परवेज अख्तर/सिवान : रघुनाथपुर मुख्यालय परिसर में सोमवार को प्रखंड के दर्जनों किसानों ने मजदूर संगठन के तत्वावधान में आठ सूत्री मांग को ले ठाकुर चौधरी की अध्यक्षता में धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए सारण कमिश्नरी के प्रमंडलीय किसान संघ के संयोजक रामायण सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में किसान आज बड़ी बदहाली से गुजर रहे हैं। लगातार कई वर्षों से सुखार- दहाड़ की चपेट में आने से इनकी कमर टूट चुकी है। उनधरना के बाद आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीओ संतोष कुमारको सौंपा गया। मांगों में क्षेत्र को किसानों को ऋण माफ करने, डीजलअनुदान की राशि देने आदि मांगें शामिल थीं। सभा को संबोधित करने वालों में घनश्याम शुक्ल, रत्नेश सिंह,सुरेश राय, धर्मनाथ यादव, पारसनाथ सिंह, भूपेंद्र गिरि, बबन यादव, चंद्रभूषण पांडेय, रामाजी सिंह, विश्राम यादव, मृत्युंजय दुबे, विद्यावती देवी, रामायण सिंह, रत्नेश पाठक, ब्रजभूषण तिवारी, विक्रांत सिंह, मनन प्रसाद आदि शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सभी पंडालों में सीसी कमैरा लगाने का निर्देश

0
pandal

परवेज अख्तर/सिवान : दुर्गा पूजा को ले मैरवा, लकड़ी नबीगंज समेत अन्य थानों में सोमवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में सभी पूजा पंडालों को अपने-अपने पंडालों में सीसी कैमरा लगाने,सदस्यों की सूची सौंपने तथा लाइसेंस प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। साथ ही किसी पर शांति भंग होने की संभावना हो इसकी सूचना पुलिसको देने की बात कही गई। लकड़ी नबीगंज में बैठक में ओपी प्रभारी रवींद्र पाल की अध्यक्षता में बीडीओ मो. अलाउद्दीन अंसारी,चौकीदार संघ के जिला सचिव विनोद सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश सिंह, शत्रुघन सिंह, राजेश्वर प्रसाद, राजू पांडेय, फिरो आलम, उपमुखियाउमेश चौहान, राजद नेता सुरेंद्र पांडेय, कुमार मांझी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। वहीं मैरवा थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता सीओ अरविंद कुमार ने की। बैठक में शैलेंद्र कुमार ने किया। बैठक में हर हाल में 24 अक्टूबर तक मूर्ति विसर्जन का निर्देश दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान वाहनों की इंट्री पर प्रतिबंध रहेगी। बैठक में प्रभु बर्नवाल, शशि बर्नवाल, बिहारी लाल, सुनील मदेशिया,बजरंग सिंह, वीर प्रकाश, हदीस खां, कैसर इमाम, डॉ. दिनेश, शशि बर्नवाल, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीवान में जेडीयू संगठन अपने दायित्वों के प्रति गंभीर

0
jdu karyalay

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के गांधी मैदान में होने वाले जेडीयू के दलित-महादलित सम्मेलन की तैयारी को लेकर सोमवार को जेडीयू की बैठक हुई। बैठक के दौरान सम्मेलन की सफलता के लिए आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा की गई। संगठन प्रभारी विनोद कुमार राय ने कहा कि सीवान में 25 अक्टूबर को दलित-महादलित सम्मेलन कराने के प्रति पार्टी की सोच यह दर्शाता है कि यहां का संगठन अपने दायित्वों के प्रति कितना गंभीर है। महाराजगंज विधायक हेमनारायण साह ने कहा कि महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू का दलित व महादलित का हुजुम कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान पहुंचेगा। जेडीयू विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रमंडलीय सम्मेलन में राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह, परिवहन मंत्री संतोष निराला व पूर्व मंत्री श्याम रजक समेत प्रदेश स्तर के 11 नेता शामिल होंगे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जेडीयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल ने कहा कि सीवान की ऐतिहासिक धरती पर जेडीयू का होने वाला दलित-महादलित सम्मेलन के दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे। बैठक में जेडीयू नेता अजय सिंह, महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ललन चौधरी व जिलाध्यक्ष नंदलाल राम, चंद्रकेतु सिंह, मुर्तुजा अली कैसर, मंसूर आलम, निभा सिंह, मोहन राजभर, सत्येन्द्र भारती, मुखिया सोहन राम उर्फ अनिल राम, निकेशचंद्र तिवारी, लालबाबू कुशवाहा व लालबाबू प्रसाद, महावीर प्रसाद, सुरेन्द्र पटेल, शंभु प्रसाद, सैयद नजमुल होदा, विजय प्रसाद वर्मा, प्रो. जयराम यादव, मुरली पटेल, मुर्तुजा अली पैगाम, अभय उपाध्याय उर्फ झाम बाबा, प्रो. अभय कुमार सिंह, संजय राम, संदेश महतो, अनिल कुमार राम, नवीन कुमार सिंह, हामिद खान, श्रीभगवान सिंह, जयनाथ ठाकुर, इंतखाब अहमद, विरेन्द्र गुप्ता, विजय कुशवाहा, प्रभुनाथ साह व कुंज बिहारी सिंह मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डेंगू पीड़ित महिला की इलाज के दौरान मौत

0
dengue se maut

परवेज अख्तर/सिवान: शहर में डेंगू से मौत का एक नया मामला सामने आ गया है। सोमवार को दखिन टोला के शहदानी चौक निवासी अनवर मियां की पत्नी बेबी खातून(45) का लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। भले ही सरकारी आंकड़ों में अब तक शहर में डेंगू से मौत का मामला दर्ज नहीं किया गया हो, लेकिन शुक्रवार को यहां डेंगू से तीसरी मौत का मामला सामने आ गया है। बताया जा रहा है कि बेबी डेंगू पीड़ित थी। शहर के एक निजी डॉक्टर से उनका इलाज चल रहा था। शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए। जहां से उसे गोरखपुर रेफर कर दिया गया। वहीं गोरखपुर के डॉक्टर ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए बेबी को पीजीआई रेफर कर दिया। लखनऊ में ही सोमवार को उसकी मौत हो गयी। परिजनों का कहना है कि बेबी का प्लेटलेट्स लगाता गिरता जा रहा था। जिससे उसकी मौत हो गई। इधर बेबी की मौत की खबर सुनकर परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। बेबी का पुत्र मजीद अली ने बताया कि उनकी मां का एनएस वन पॉजीटिव पाया गया था। बेबी की मौत से इलाके के लोगों में एक बार फिर डेंगू से दहशत बढ़ गया है। गौरतलब है कि इससे पहले 5 अक्टूबर को शुक्लटोली के मालिकटोला निवासी मो शकील की पुत्री शकीला की डेंगू से पटना में मौत हो गई थी। वहीं 7 अक्टूबर को तरवारा का रहने वाला छात्र अभिषेक की सदर अस्पताल में मौत हो गई थी। अभिषेक का एनएस वन पॉजिटिव आया था।

नप व स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा

डेंगू से मौत के बाद मोहल्ले के लोगों में नगर परिषद् व स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है। मोहल्ले के निवासी व जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से रिटायर्ड रिजवान अहमद ने बताया कि डेंगू से पूरा देश दहशत में है, लेकिन यहां का स्वास्थ्य व नगर परिषद् लापरवाही की हदें पार कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि एंटी डेंगू कैंप के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग डेंगू की मरीजों की संख्या को छिपाने में जुटा है। वहीं उन्होंने नगर परिषद् पर फॉगिंग नहीं कराने का आरोप लगाया है। वहीं मोहल्ले के ही सैयद इमाम ने बताया कि डेंगू का मामला जोर पकड़ने के बाद नगर परिषद् ने मोहल्ले में फॉगिंग का कोरम पूरा किया था। इस दौरान उसकी गाड़ी मोहल्ले में इतनी तेज गति से गुजरी थी कि घरों का मच्छर मरना तो दूर सड़क के मच्छर भी लोगों के घरों में घुस गए थे।dengue se maut par hangama

आज से 7 दिनों तक इलाके में एंटी डेंगू कैंप

डेंगू की मरीजों के बढ़ते तादाद को देख स्वास्थ्य विभाग ने शहर के पुरानी किला, शहदानी चौक, वार्ड संख्या 21, चिक टोली, शेख मोहल्ला में एक सप्ताह तक एंटी डेंगू कैंप लगा रहा है। सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा ने बताया कि इस दौरान दो डॉक्टर, एलटी व पैरामेडिकल स्टॉफ की टीम मौजूद रहेगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!