परवेज अख्तर/सिवान : दरौली-मैरवा मुख्य मार्ग पर दोन बाजार में गत दिनों अनियंत्रित हाईवा ट्रक से रौंदने से इलाज के दौरान दिव्यांग वृद्ध की हुई मौत मामले में मृतक के परिजन द्वारा दिए गए थाने मे आवेदन के आधार हाईवा ट्रक एवं अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष जयनारायण राम ने बताया कि इस घटना से संबंधित हाईवा को जब्त कर थाना लाया गया है और हाईवा एवं अज्ञात चालक के विरुद्ध नियमसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री को सफल बनाने को ले राजद की बैठक
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली प्रखंड के दोन स्थित राजद कार्यालय पर रविवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में 22 अक्टूबर को सिवान के गांधी मैदान में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सफल बनाने का आह्वान किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष शरीफ खां ने कहा कि भाजपा की सरकार सामाजिक सौहार्द के लिए घातक है। अब समय आ गया है कि देश की संविधान विरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से दूर हटाने के लिए हमें अपनी एकता दिखानी ही होगी। बैठक को रामदेव राम, अर्जुन पासवान, ओमप्रकाश गुप्ता, योगेंद्र पांडेय, अमरजीत कुशवाहा, आबिद हुसैन, शारदानंद प्रजापति, दयानंद यादव, शारदानंद यादव, सरहरवा मुखिया श्यामा प्रसाद यादव, शेख कादरी खां, मतलब खां, सिपाही राम, भोला,स्वामीनाथ यादव एवं बच्चा चौहान, रेणु सिंह सहित काफी संख्या में कार्यसमिति के लोग उपस्थित थे।
मंगलसूत्र छीन कर भाग रहे चोर को लोगों ने पकड़ा
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के महादेवी ओपी क्षेत्र मालवीय चौक पर एक महिला से मंगलसूत्र छीन कर भाग रहे चोर को स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया जबकि एक चोर भागने में सफल रहा। भीड़ ने चोर की पिटाई करने के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया। महादेवा ओपी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि बरहन बाजार निवासी कमलेश देवी मंगलसूत्र गूंथवाने के लिए ज्वेलरी की दुकान पर आई थी। मंगलसूत्र गूंथवाने के बाद मंगलसूत्र को बगल में रख कर कागज निकालने लगी, तभी दो युवक आकर मंगलसूत्र लेकर भागने लगे। महिला के हल्ला करने पर लोगों द्वारा एक चोर को पकड़ लिया गया, जबकि एक फरार हो गया। गिरफ्तार चोर को पुलिस को सौंपा दिया गया। पकड़ गया चोर महादेवा सलेमपुर निवासी दीपक कुमार है जिसके जेब से मंगल सूत्र बरामद हुआ। उसे पुलिस ने जेल भेज दिया। वहीं फरार चोर सलेमपुर निवासी पवन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
दुष्कर्म के बाद छात्रा की गोली मारकर हत्या
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पतार गांव में एक छात्रा की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया घटना के संबंध में बताया कि पतार निवासी जितेंद्र साह की पुत्री अपने छोटी बहन रूपा कुमारी तथा भाई अजीत कुमार के साथ घर के छत पर सोई थी। तभी रात्रि में अपराधी छत पर चढ़ गए और उसे गोली मार कर हत्या कर दी। गोली उसके बाएं कंधे पर लगी थी। शव के देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया है। घटना की सूचना मृतका के छोटे भाई ने परिजनों को यह कहते हुए दी कि दीदी के सर से खून बह रहा है। सूचना के बाद छात्रा की बड़ी मां एवं चचेरा भाई ने छत पर जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन देखकर चिल्लाने लगे। चिल्लाने की आवाज सुनकर काफी संख्या में ग्रामीणों एकत्र हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर रघुनाथपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार,आंदर इंस्पेक्टर मनोज कुमार सहित अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया। समाचार प्रेषण तक परिजन थाने में आवेदन नहीं दिए थे। ज्ञात हो कि छात्रा इसी साल मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की थी तथा इंटरमीडिएट में एडमिशन कराने की तैयारी कर रही थी।
बेटे को इलाज कराने गई थी मां, पिता भी नहीं थे घर
छात्रा के भाई का इलाज कराने लिए उसकी मां बनारस गई थी जबकि उसके पिता टारी नेवारी चट्टी पर एक मिठाई के दुकान पर कार्य करते हैं। वे रात्रि में वहीं रह गए थे। छात्रा के पिता ने बताया कि चार-पांच दिन पर घर आते हैं। रविवार की सुबह फोन से मौत की सूचना मिली। तब वे घर टारी से घर आए। उन्होंने बताया कि पुत्री की शादी के लिए मैरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी करने की बातचीत भी चल रही थी। जितेंद्र साह चार भाई हैं, दो भाई अपने परिवार के साथ बाहर रहते हैं एवं दो भाई गांव पर रहते हैं।
मोबाइल सीडीआर से खुलेगा हत्या का राज
मृत छात्रा की छोटी बहन रूपा कुमारी के हाथ से पुलिस एक मोबाइल बरामद की है। पुलिस का कहना है कि इस मोबाइल का सीडीआर निकाला जाएगा। इससे हत्या का खुलासा हो सकता है। फिलहाल मोबाइल को जब्त कर लिया गया है। मृतका की छोटी बहन से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि इस मोबाइल से मेरे जीजा हमेशा फोन करते थे। मेरी दीदी उन्हीं से बात करती थी। कई लोग घटना को प्रेम प्रसंग से भी जोड़ रहे हैं।
चाकू मार यात्री से लूट, पुलिस ने दौड़ कर अपराधी को पकड़ा
परवेज अख्तर/सिवान : नगर थाना क्षेत्र चीकटोली के पास अपराधियों ने रविवार की सुबह चाकू मारकर एक यात्री का सामान को लूट लिया। पुलिस ने इस घटना में सूचना के बाद तत्परता दिखाते दौड़ कर अपराधी को पकड़ लिया। यात्री से लूटे गए सामान को भी पुलिस ने बरामद कर लिया। नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि तीन बजे के आस पास एक लड़की का फोन आया कि मैं घर पर अकेली हूं और कोई आकर मेरी खिड़की को खोल रहा है। सूचना के बाद समय स्टेशन रोड में गश्त पार्टी को सूचना दिया कि चीकटोली में जाकर देखे लें। बबुनिया मोड़ पर गश्ती टीम को फोन कर भेजा। बबुनिया मोड़ पर गश्त दल सराय मोड़ होते जा रहा था। इसी दौरान टाइगर मोबाइल ने बताया कि एक व्यक्ति को चीकटोली मोड़ के पास चाकू लगा है। बताया कि मेरे को चाकू मार कर लूट हुई है। वहां से पहले जख्मी यात्री को अस्पताल भेजवाया। फिर अपराधी को पीछ कर टाइगर मोबाइल की मदद से पकड़ लिया गया। अपराधी की पहचान चमरा मंडी निवासी निसार उर्फ धुवा के रूप में हुई। इसके ऊपर करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि सराय थाना एवं नगर थाना में लूट, छिनतई, आर्म्स एक्ट एवं चोरी के मामला दर्ज है। ये दो बार जेल गया है। एक बार फरार भी हुआ था। वहीं यात्री नौतन थाना क्षेत्र मुरारपट्टी निवासी एवं वर्तमान पता नई बस्ती निवासी कुलेश्वर प्रसाद रात्रि तीन बजे के करीब स्टेशन से नई बस्ती जाने के लिए रिक्शा से आ रहे थे तभी चीकटोली के पास एक लड़का ने आगे से आकर बैग रिक्शा से खींच कर धारदार हथियार से हाथ में चाकू मारकर जख्मी कर दिया। बैग में कीमती सामान, आॅफिस का कागजात एवं कार्ड थे। पुलिस को सूचना देने पर अपराधी को पकड़ सारा सामान सुरक्षित बरामद कर लिया।
बिना टिकट प्लेटफार्म पर घूम रहे चार गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान :- सिवान जंक्शन से आरपीएफ ने बिना टिकट प्लेटफार्म पर घूम रहे चार संदिग्ध को गिरफ्तार किया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह करीब तीन बजे चार संदिग्ध प्लेटफार्म पर घूम रहे थे जिनकी स्थिति संदिग्ध थी और पूछताछ करने के बाद गलत सही जवाब देने लगे जिनको गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार में गोपालगंज निवासी नीरज कुमार, सिसवन का विजय पाठक, छपरा निवासी लीली मांझी और दक्षिण टोला निवासी कृष्णा साह हैं। उनके पास से दो मोबाइल और 28 सौ रुपये बरामद किया गया है।
छेडख़ानी को ले दो पक्षों के बीच मारपीट, प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के दरौली थाना क्षेत्र के डरैली मठिया गांव में में शनिवार की देर शाम मे पूजा करने गई लडकियों के साथ गांव के ही मनचलों युवकों द्वारा छेडख़ानी करने और छेडख़ानी का विरोध करने पर छेड़छाड़ कर रहे मनचलों एवं अभिभावकों द्वारा मारपीट करने एवं घर में घुस लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है। डरैली मठिया गांव निवासी धीरेंद्र शरण श्रीवास्तव द्वारा रविवार को स्थानीय थाने आवेदन देकर गांव के राम ईश्वर यादव,अभिषेक यादव,मंडल यादव, साजन यादव और योगेंद्र यादव का आरोपित किया गया है। वहीं दुसरे पक्ष के लोगों ने भी अपने संग मारपीट करने व लूटपाट करने से संबंधित एक आवेदन थानाध्यक्ष को देकर प्रथम पक्ष पर कर्रवाई करने का शिकायत की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष जयनारायण राम ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है।
जंक्शन से गिरफ्तार संदिग्ध अपराधी से हो रही है पूछताछ
परवेज अख्तर/सिवान : आरपीएफ, सीआईबी एवं जीआरपी की टीम ने जंक्शन से गिरफ्तार कुछ संदिग्ध अपराधी से पूछताछ कर रही है। सूत्र की जानकारी के अनुसार आरपीएफ ने रविवार को जंक्शन से कुछ संदिग्ध को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद सीआईबी टीम को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर सीआईबी की टीम आरपीएफ पोस्ट पहुंच कर दिन भर पूछताछ करने के बाद वहां जीआरपी को सौंप दिया, लेकिन दिन भर पूछताछ के बाद भी कोई अधिकारी इस पर कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। बोला कि अभी पूछताछ जारी है। जल्द ही इसका खुलासा होगा।
39 कार्टन शराब बरामद, धंधेबाज फरार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रघुहाता गांव से रविवार की सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 39 कार्टन शराब बरामद किया। पुलिस को देखकर धंधेबाज मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थानाक्षेत्र के रघुहाता गांव निवासी कंचन चौधरी के यहां शराब की बिक्री की जा रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान 39 कार्टन शराब बरामद किया गया। वहीं धंधेबाज कचन चौधरी मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार धंधेबाज के विरुद्ध मामला दर्ज कर शराब को जब्त कर लिया है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने 15 पीस फ्रूटी के साथ मोहद्दीपुर निवासी धर्मेंद्र साह उर्फ मंटू साह को मस्जिद के पास से शराब की बिक्री करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।
स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन
परवेज अख्तर/सिवान: विजयादशमी से पूर्व रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख मार्गों पर पथ संचलन कर हिंदू समाज की एकता का प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी स्वयंसेवक नए गणवेश में नजर आए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवकों के शस्त्र पूजन और प्रदर्शन के बाद पथ संचलन शहर के मखदुम सराय महावीर पथ स्थित महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर परिसर से रवाना हुआ, जो चिकटोली मोड़, बनियाटोली, शांति वट वृक्ष, नगर थाना रोड, बाटा मोड़, जेपी चौक होता हुए वापस विद्यालय परिसर में पहुंचा। वहां संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया। इस मौके पर शहर में कई स्थानों पर स्वयंसेवक संघ की ओर से ध्वज पूजन और शस्त्र पूजन किया गया। इसके बाद पथ संचालन कार्यक्रम हुए। पथ संचलन में सबसे आगे स्वयंसेवक जन्मेजय कुमार केसरिया ध्वज लहराते हुए नजर आए तो उनके पीछे ध्वज लेकर स्वयंसेवक कदम से कदम मिला रहे थे। कदम ताल करते हुए दंड और खड्ग के साथ स्वयंसेवकों को देख आम लोगों के भी कदम ठहर गए। पथ संचलन में बैंड की मधुर धुन पर कदम से कदम मिलाते हुए कार्यकर्ता जयघोष करते हुए नज़र आए । इस दौरान जयघोष की आवाज लोगों का ध्यान पथ संचलन की ओर खींच रही थी। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में 12 साल के बच्चे से लेकर 76 साल तक के बुजुर्ग शामिल हुए। प्रांतीय बौद्धिक प्रमुख राजा राम ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना से लेकर अब तक के इतिहास की जानकारी दी। संघ की स्थापना के उद्देश्य से भी स्वयंसेवकाें को अवगत कराया गया। मौजूद स्वयंसेवकों ने शस्त्रों को प्रणाम किया। पथ संचलन में सबसे आगे दंड के साथ स्वयंसेवक चल रहे थे तो उनके पीछे की पंक्ति तलवार धारण किए हुए स्वयंसेवकों की थी। इस दौरान मुख्य सांसद ओमप्रकाश यादव, नगर उपसभापति बबलू साह, शिक्षक मनीष कुमार, रामचंद्र प्रसाद, मनोरंजन कुमार सिंह, किशुन ठाकुर, पूर्व पार्षद देवेंद्र गुप्ता, चंद्रशेखर आर्य, वीरू शाही, डॉ. सुनील कुमार, त्रिभुवन पाठक, उत्पल पांडेय, रंजीत शाही समेत काफी संख्या में स्वयंसेवक शामिल थे।