33.6 C
Siwān
Saturday, September 13, 2025
Home Blog Page 3542

सरकार की अवहेलना के खिलाफ किसानों ने किया प्रदर्शन

0
kisan perdarsan

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ीनबीगंज प्रखंड के हरदिया-डुमरा एवं जामो मार्ग पर रविवार को सैकड़ों किसानों ने प्रदेश किसान मोर्चा के संयोजक और पूर्व जिला पार्षद रामायण सिंह के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च निकाला। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की सौतेलापन रवैया और किसानों के मांगों की अवहेलना के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित किसानों का कहना था कि बीडीओ एवं डीएम को सात सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया था। इस पर कोई विचार नहीं किया गया। इसमें सात निश्चय योजना अंतर्गत नल जल योजना में व्यापक पैमाने पर वार्ड सदस्य एवं बीडीओ की मिलीभगत लूख-खसोट, किसानों का कर्ज माफ करने, फसल क्षतिपूर्ति, मनरेगा में खेती को शामिल करने की मांग शामिल था। इसके अलावा स्कूल में शिक्षकों के नशे में धुत होकर पठन-पाठन का कार्य करने की शिकायत की गई थी। नेता रामायण सिंह का कहना था कि अगर हमारी मांगों पर 24 अक्टूबर तक केंद्र और राज्य सरकार कोई पहल नहीं करती है, तो 25 तारीख को जिला समाहरणालय का घेराव कर, भूख हड़ताल पर हमलोग चले जाएंगे। मौके पर पूर्व किसान अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, शंभू सिंह, विनोद सिंह, संतोष कुमार सिंह, नंद किशोर सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, होशियार सिंह, बादशाह सिंह, मनीष सिंह, ललन सिंह, ठाकुर सिंह, सिपाही महतो सहित काफी संख्या में किसान शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पूजा पंडाल को ले लाइसेंस लेना जरूरी : एसडीओ

0
mandala

परवेज अख्तर/सिवान : दुर्गा पूजा को ले रविवार को थाना परिसर में शांति समिती की बैठक एसडीओ मंजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई। एसडीओ ने कहा कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां जहां-पूजा पंडाल बनाकर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है उन सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडाल के आयोजन समिति अपने-अपने पंडालों में 10 सदस्य बनाएं। उन्होंने नगर पंचायत को शहर की साफ सफाई का आदेश दिया। एएसपी संजय कुमार ने कहा कि सभी पूजा अवधि तक पूजा पंडालों में मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहेंगे। साथ ही जगह जगह महिला पुलिस बल तैनात रहेगी। उन्होंने सभी पूजा समिति के सदस्यों से हर हाल में सभी पूजा समिति सदस्य 19 अक्टूबर तक मूर्ति विसर्जन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शरारती तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर है। बैठक में नप के कार्यपालक पदाधिकारी शिवकुमार ठाकुर, बीडीओ नंद किशोर साह, थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र, जेई नीरज कुमार,प्रो. सुबोध सिंह, जगदीश सिंह, ई अशोक कुमार, नप उपाध्यक्ष दिनेश कुमार साह,अभय कुमार सिंह, वार्ड पार्षद अंगद कुमार, मो. मुस्लिम,रिज्जवानुलाह उर्फ टुन्ना, खालिद हुसैन,दयाशंकर द्बिवेदी आदि उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर पचरुखी प्रखंड जीबी नगर थाना परिसर में थानाध्यक्ष ललन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में कई निर्देश दिए गए। इस मौके पर जदयू नेता करीम रिजवी, मुखिया वशिष्ठ प्रसाद, मुखिया अशोक शर्मा, माधो सिंह, ध्रुव लाल प्रसाद ,सरपंच मो. शहाबुद्दीन इत्यादि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विधायक ने किया शहीद रामफल मंडल की प्रतिमा का शिल्यानास

0
pertima

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के रंगड़गंज में रविवार को महाराजगंज के विधायक हेमनारायण साह ने शहीद रामफल मंडल की प्रतिमा का शिल्यानास किया । इसके बाद विधायक ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद रामफल मंडल आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाए थे। 24 अगस्त 1942 में तिरंगा झंडा फहराने को लेकर सीतामढ़ी के अनुमंडल पदाधिकारी हरदीप नारायण सिंह को गड़सा से काट दिया था । विधायक ने कहा कि उन्हें भागलपुर सेंट्रल जेल में 23 अगस्त 1943 को फांसी की सजा दी गई थी । देश की खातिर वे हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ गए थे । जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार महतो ने कहा कि समिति गांव-गांव में भ्रमण कर लोगों को शहीद रामफल मंडल के व्यक्तित्व एवं आदर्श को अपनाने के लिए प्रेरित करेगी। इस मौके पर कमल महतो, कार्तिक प्रसाद, मोतीलाल महतो, शिवजी प्रसाद, अनिल कुमार मंडल, वीरेंद्र प्रसाद,सत्येंद्र महतो, राजेंद्र महतो, बबलू कुमार, दीपक कुमार, राकेश कुमार, दिनेश महतो, महादेव महतो, सुरेश महतो, गोपाल महतो, चंदन कुमार, रमेश कुमार, दिनेश्वर प्रसाद, विजय महतो, रामबालक महतो, कैलाश महतो, जितेंद्र महतो आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्वयंसेवकों ने पथ संचलन के बहाने दिखाई अपनी ताकत

0
police in road

परवेज अख्तर/सिवान : विजयादशमी से पूर्व रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख मार्गों पर पथ संचलन कर हिंदू समाज की एकता का प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी स्वयंसेवक नए गणवेश में नजर आए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयं सेवकों के शस्त्र पूजन और प्रदर्शन के बाद पथ संचलन शहर के मखदुम सराय महावीर पथ स्थित महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर परिसर से रवाना हुआ, जो चिकटोली मोड़, बनियाटोली, शांति वट वृक्ष, नगर थाना रोड, बाटा मोड़, जेपी चौक होता हुए वापस विद्यालय परिसर में पहुंचा। वहां संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया। इस मौके पर शहर में कई स्थानों पर स्वयंसेवक संघ की ओर से ध्वज पूजन और शस्त्र पूजन किया गया। इसके बाद पथ संचालन कार्यक्रम हुए। पथ संचलन में सबसे आगे स्वयंसेवक जन्मेजय कुमार केसरिया ध्वज लहराते हुए नजर आए तो उनके पीछे ध्वज लेकर स्वयंसेवक कदम से कदम मिला रहे थे। कदम ताल करते हुए दंड और खड्ग के साथ स्वयंसेवकों को देख आम लोगों के भी कदम ठहर गए। पथ संचलन में बैंड की मधुर धुन पर कदम से कदम मिलाते हुए कार्यकर्ता जयघोष करते हुए नज़र आए । इस दौरान जयघोष की आवाज लोगों का ध्यान पथ संचलन की ओर खींच रही थी। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में 12 साल के बच्चे से लेकर 76 साल तक के बुजुर्ग शामिल हुए। प्रांतीय बौद्धिक प्रमुख राजा राम ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना से लेकर अब तक के इतिहास की जानकारी दी। संघ की स्थापना के उद्देश्य से भी स्वयंसेवकाें को अवगत कराया गया। मौजूद स्वयंसेवकों ने शस्त्रों को प्रणाम किया। पथ संचलन में सबसे आगे दंड के साथ स्वयंसेवक चल रहे थे तो उनके पीछे की पंक्ति तलवार धारण किए हुए स्वयंसेवकों की थी। इस दौरान मुख्य सांसद ओमप्रकाश यादव, नगर उपसभापति बबलू साह, शिक्षक मनीष कुमार, रामचंद्र प्रसाद, मनोरंजन कुमार सिंह, किशुन ठाकुर, पूर्व पार्षद देवेंद्र गुप्ता, चंद्रशेखर आर्य, वीरू शाही, डॉ. सुनील कुमार, त्रिभुवन पाठक, उत्पल पांडेय, रंजीत शाही समेत काफी संख्या में स्वयंसेवक शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वार्ड में विकास कार्य नहीं होने से गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन

0
perdarsan

परवेज अख्तर/सिवान : शहर के वार्ड नं 18 चकिया स्थित बथानी मोड़ पर रविवार को लोगों ने स्थानीय वार्ड पार्षद के खिलाफ जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित लोग वार्ड पार्षद मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। आक्रोशितों का कहना था कि वार्ड पार्षद मुजस्सम परवीन पिछले दो बार से पार्षद है जिसके बाद भी उन्होंने चकिया में कोई भी विकास कार्य नहीं किया है। लंबे समय से कच्ची नाली बह रही है, जहां अभी तक पक्के नाले का निर्माण नहीं किया गया है। विकास कार्य कराने में स्थानीय लोगों के बीच भेदभाव किया जाता है। साथ ही बताया कि एक खास मोहल्ले के लोगों को क्षेत्र में मिलने वाली सरकारी सुविधाओं से वंचित रखा जाता है। वहीं दूसरी तरफ वार्ड पार्षद द्वारा अपने घर के पास विकास कार्य किया जाता है। यहां तक लोगों का आरोप था कि पिछले दिनों ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव पूरे वार्ड में नहीं किया गया। विरोध कर रहे लोगों में जुबैर अली, फ़ैज़ अहमद, फहिमुल्लाह, रुस्तम अली, असद राजा, रिंकू, नाजिश, मोइन, रब्बू, मीर हसन, मुराद सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अभियान बसेरा के तहत एसडीएम ने किया स्थल निरीक्षण

0

परवेज अख्तर/सिवान : रविवार को अभियान बसेरा के तहत एसडीएम अमन समीर ने जीरादेई प्रखंड के तितरा गांव में स्थल निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि बिहार सरकार महादलित के साथ-साथ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग वन व टू के सभी भूमिहीन परिवारों को रहने के लिए पांच डिसमिल जमीन मिलने का प्रावधान है। सरकार द्वारा वासगीत भूमि रहित परिवारों को पांच डिसमिल जमीन खरीद कर दी जाती है। इसके लिए महादलित विकास योजना व गृह स्थल योजना के अंतर्गत रैयती भूमि की क्रय नीति के तहत सभी वासगीत रहित परिवारों महादलित के साथ-साथ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग वन व टू के सभी वास रहित परिवारों का सर्वेक्षण करने के बाद वास भूमि उपलब्ध कराने का अभियान शुरू किया गया। इस अभियान के तहत 25 परिवारों को जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत महादलित एवं सुयोग्य श्रेणी के परिवारों का सर्वेक्षण व भूमि उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जा रही है। इसमें सभी सुयोग्य श्रेणी के वासगीत भूमि रहित परिवारों को गैर मजरुआ मालिक, गैर मजरुआ आम पर्चा देने के बाद शेष बचे परिवारों को न्यूनतम बाजार मूल्य दर पर पांच डिसमिल भूमि खरीद कर दी जाती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बाइक गड्ढे में गिरी, दो घायल, एक गंभीर

0
accident

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के महराजगंज थाने के जगदीशपुर निवासी सुलेमान मियां का पुत्र मंताज तथा हनीफ मियां के पुत्र बाबुद्दीन रविवार के शाम करीब 6. 30 बजे एक ही बाइक से बसंतपुर से वापस लौट रहे थे। वे समरदह स्कूल के पास स्टेट हाई वे 73 से पहुंचे थे तभी सिवान की तरफ से आ रही वाहन की लाइट से आंखे चकमका जाने से बाइक सहित गड्ढे में गिर गए जिससे वे दोनों घायल हो गए। पूर्व बीडीसी हसनैन ने बताया कि बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस मंगाकर दोनों को बसंतपुर अस्पताल भेजा गया। घायलों में मंताज की स्थिति गंभीर होने के बाद चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहींएक का इलाज चल रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

के. राय पॉल फुटबॉल लीग मैच में नाशा सीनियर विजयी

0
football

परवेज अख्तर/सिवान :- शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में चल रहे के. राय पॉल फुटबॉल लीग मैच रविवार को नासा क्लब श्रीनगर सीवान व नासा बॉयज श्रीनगर सीवान के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में मध्यातंर से पहले नासा बॉयज के खिलाड़ी तीन गोल दाग कर टूर्नामेंट में आगे चल रहे थे। खेल को आगे बढ़ाते हुए नाशा सीनियर ने नाशा ब्वायज को एक गोल से हराया। इससे पहले खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर राजद नेत्री हिना शहाब, पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी, राजद विधायक हरिशंकर यादव व वार्ड पार्षद लाडली ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। राजद नेत्री ने कहा कि खेल में युवाओं को आगे आना चाहिए। पूर्व काबीना मंत्री ने कहा कि जिले में फुटबॉल के ऐसे आयोजन हमेशा होने चाहिए। कहा कि फुटबॉल की देन है कि मैरवा की लड़कियां आज देश में सीवान का नाम रोशन कर रही हैं। राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, मुख्य निर्णायक मकदूम खान, मो. इकराम व मो. नईम थे। खेल के दौरान जिला फुटबॉल संघ के सचिव जावेद अशरफ खान अध्यक्ष उमा शंकर प्रसाद, मो सगीरुद्दीन, अभय कुमार उर्फ टुन्ना, सुधाकर तिवारी, मकदूम खान, शाहिद अली, हरेन्द्र प्रसाद, सुरेन्द्र प्रसाद, गुड्डू अली, वाहिद अली, असलम अली, शमशीर आलम व मो. कैफ मौजूद थे।

हैदर इलेवन ने फाइनल मैच जीता

हसनपुरा प्रखंड के धनवती उसरी क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को हैदर इलेवन बनाम नितेश इलेवन के बीच फाइनल मैच खेला गया। टॉस जीतने के बाद हैदर इलेवन की टीम ने नितेश इलेवन की टीम को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। इसपर उसने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवरों के मैच में 69 रन बनाया। जवाब में हैदर इलेवन की टीम ने बिना विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच विकास कुमार व मैन ऑफ द सीरीज हसरूद्दीन खान को दिया गया। अम्पायर मंतोष कुमार व वृद्धि सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ट्रक की चपेट में आने से युवक घायल, साथी संग गया था तरवारा बाजार, लौटते समय हुई घटना

0
accident in tarwara

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जी. बी. नगर थाना के नवका बाजार के समीप ट्रक के चपेट में आने से बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। तथा बाइक के पीछे बैठा राहुल पासवान जो बाल बाल बच गया है। राहुल को कुछ नही हुआ हुआ है। आनन फानन में ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज हेतू सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। घायल युवक सराय ओपी थाना के चांप गांव निवासी राजा राम यादव के पुत्र शेलेन्द्र कुमार यादव है। घायल शेलेन्द्र व उसका साथी राहुल पासवान किसी काम से बाइक सवार होकर तरवारा बाजार गए थे। उधर से लौटते समय नवका बाजार के समीप बिपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बाइक चालक को धक्का मार दिया तथा मौका पाकर फरार हो गया।दुर्घटना में सिर्फ शेलेन्द्र कुमार यादव घायल हो गया।तथा बाइक भी छतिग्रस्त हो गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गांव के लोगों को चिकित्सा के क्षेत्र में हर सुविधा मिलेगी

0
puja

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के महाराजगंज प्रखंड के बलिया गांव में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दो करोड़ दस लाख की लागत से बनने वाले अतिरिक्त पीएचसी की आधारशिला रखी। कहा कि अब इस गांव के लोगों को चिकित्सा के क्षेत्र में हर सुविधा मिलेगी। अस्पताल के बन जाने के बाद क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यहां गर्भवती महिला से लेकर नवजात के इलाज तक की सारी व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहां कि अतिरिक्त पीरचसी अक्टूबर 2019 तक बनकर तैयार हो जाएगा। अस्पताल में 24 घंटे डॉक्टर व स्टाफ नर्स मौजूद रहेंगे। क्योंकि उनका आवास भी साथ में बनेगा। मंत्री ने कहा कि जिले के मैरवा में 4 सौ करोड़ की लागत से राजेन्द्र चिकित्सा सेवाश्रम अस्पताल खोलने की योजना है। शीघ्र ही अस्पताल की आधारशीला रखी जायेगी। कहा कि माई व माटी का कर्ज कभी नहीं चुकाया जा सकता है। समारोह की अध्यक्षता पूर्व शिक्षक सुरेंद्र पांडेय ने की। जबकि संचालन भगवानपुर मंडल अध्यक्ष अवधेश पांडेय ने किया। सभा को सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, विधायक हेमनारायण साह, जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, जिला महामंत्री संजय पांडेय, पूर्व प्रत्याशी देवेशकान्त सिंह, प्राचार्य अभय कुमार सिंह, जितेश सिंह, रमाकांत पाठक, रिंशु पांडेय ने संबोधित किया। मौके पर सीएस डॉ. शिवचंद्र झा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजेश कुमार, हेल्थ मैनेजर महताब अनवर, अमित कुमार, मृत्युंजय शाही, संजय सिंह राजपुत, त्रिपुरारी शरण सिंह, अजय कुमार, धर्मेंद्र पटेल, किशोर कुमार पांडेय, डॉ. सुरेश प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष जयकिशोर पांडेय, दिनेश्वर तिवारी, प्रमोद तिवारी, विनय गिरि, रंजीत प्रसाद, अखिलेश पांडेय, शशिभूषण सिंह, सुनील उपाध्याय व नरेंद्र पांडेय थे।

राजदेव सिंह थे युगद्रष्टा, समाजसेवी व शिक्षाविद्

शहर के राजदेव सिंह कॉलेज में बिहार विश्व विद्यालय के पूर्व कुलपति स्वा. राजदेव सिंह की आदमकद प्रतिमा का शिलान्यास रविवार को स्वास्थ्यमंत्री मंगल पांडेय ने किया। उन्होंने स्व. राजदेव बाबू को युगद्रष्टा, समाजसेवी, शिक्षाविद् के अलावा कुशल प्रशासक भी बताया। कहा कि वे आजीवन राष्ट्रभक्ति के साथ समाज के विकास के प्रति संकल्पित रहे। वहीं सांसद ओमप्रकाश यादव ने राजदेव बाबू द्वारा शिक्षा व समाज के क्षेत्र में किए गए योगदान को याद किया।

प्रतिमा निर्माण स्थल पर भूमि पूजन किया

कॉलेज के छात्रों ने कतारबद्ध होकर अतिथियों का स्वागत किया। जिसके बाद प्रतिमा निर्माण स्थल पर भूमि पूजन किया गया। मौके पर विधायक व्यासदेव प्रसाद, रमेश सिंह कुशवाहा, जदयू नेता अजय सिंह, भाजपा सहकारिता मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. अभिमन्यु सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष इन्द्रदेव सिंह पटेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधीर जायसवाल व राहुल तिवारी, जिला महामंत्री संजय पांडेय, प्रदीप कुमार रोज व नंद प्रसाद चौहान, राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, प्रमील कुमार गोप, राजेश श्रीवास्तव, पूनम गिरि, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार बंटी, बुद्धा आईटीआई के प्राचार्य कुंदन सिंह, ललन राय, डॉ. अनिल गिरि, राजीव रंजन राजू, विकास कुमार सिंह जीशु, प्राचार्य उदयशंकर पांडेय, रंजना श्रीवास्तव, लीसा लाल, उमाशंकर साह, जयप्रकाश गौतम, गब्बर यादव, अभिषेक कुमार सिंह, संजय श्रीवास्तव, विश्वकर्मा चौहान थे। सभा की अध्यक्षता उमरावती सिन्हा नेकी। संचालन दयाशंकर सिंह ने किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!