परवेज अख्तर/सिवान : बच्चे देश के भविष्य हैं। इन्हें कुपोषण से बचाने के लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाएं आगे आएं। भविष्य को अच्छा बनाने के लिए वर्तमान में कुछ त्याग करना पड़ता है। तभी भविष्य अच्छा हो सकता है। यह बात प्रभारी सीडीपीओ सह बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने शनिवार को सेविकाओं एवं महिला सुपरवाइजरों के साथ बैठक करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार बाल विकास परियोजना कार्यालय के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्र खोल कमजोर बच्चों को कुपोषण से बचाने हेतु पौष्टिक आहार पोषाहार के रूप में प्रदान करती है। सरकार सभी केंद्रों को दूध उपलब्ध करा रही है ताकि बच्चों को दूध केंद्र पर मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रति बुधवार को सभी केंद्रों पर प्रति बच्चे 150 एमएल दूध देना है। बंद पॉकेट दूध पाउडर को दिखाते हुए उन्होंने कहा कि यह दूध उन बच्चों का हिस्सा है जो केंद्र पर नामित है। उन्होंने कहा एक पैकेट 200 ग्राम का है। एक पैकेट से बने दूध को 11 बच्चों को पिलाना है। उन्होंने दूध बनाने के तरीके भी बताए। इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका नीलम कुमारी ने भी कई सुझाव दिए।
सीसीओ की टीम का जंक्शन पर रेड, अधिकारियों में मचा हड़कंप
परवेज अख्तर/सिवान : जंक्शन पर शनिवार की सुबह डाउन वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस से पूर्वात्तर रेलवे गोरखपुर मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के सचिव प्रवीण मिश्रा औचक निरीक्षण के पहुंचे। उनके साथ कई अन्य पदाधिकारी व टीटीई भी मौजूद थे। अचानक बिना सूचना के पहुंचे अधिकारियों की टीम को देखकर जंक्शन पर मौजूद सभी रेलवे कर्मियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने पहले जंक्शन स्थित अनारक्षित द्वितीय श्रेणी टिकट काउंटर का निरीक्षण किया। जहां कुछ कमी पाई गई, लेकिन अधिकारियों ने इस बारे में कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। वहीं काउंटर संख्या पांच पर जो जिसके पास कमी पाई गई थी उन्होंने भी कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि इस दौरान पांच नंबर काउंटर के कर्मी को अधिकारियों से बार बार आग्रह करते हुए देखा गया, लेकिन जांच को पहुंचे अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी। इसके बाद वाणिज्य प्रबंधक के निर्देश पर टीटीई ने आरपीएफ जवानों के साथ टिकट जांच अभियान चलाया। जिसमें 100 से ज्यादा बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया और फाइन कर उन्हें छोड़ा गया। वहीं अधिकारी ने बताया कि जीएम के आदेश पर गोरखपुर से टीम ने औचक टिकट जांच सहित टिकट चेकिंग अभियान चलाया। इसके बाद पुन: अधिकारी अप बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट से वापस लौट गए। टीम में दस से बीस की संख्या में टीटीई व आरपीएफ के जवान शामिल थे। पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि पूर्वात्तर रेलवे गोरखपुर मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के सचिव प्रवीण मिश्रा ने टिकट जांच के लिए जंक्शन पहुंच कर टिकट की जांच किए हैं।
कानून हाथ में लेने वाले को मिलनी चाहिए सजा : जिलाध्यक्ष
परवेज अख्तर/सिवान : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और इसके लिए सरकार ने कड़े कानून बनाये हैं, इसके बाद भी गाहे-बगाहे शराब के नशे में लोग गिरफ्तार होते रहते हैं। इसी क्रम में नगर थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी सह राजद नेता राजेश कुमार यादव को उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर 40 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत जब राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम से पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है। चाहे कोई भी हो, कानून को हाथ में नहीं लेना चाहिए। अगर कोई कानून को हाथ में लेता है या कानून का उल्लंघन करता है तो उसे सजा मिलनी ही चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले में मेरे पार्टी के बहुत सारे स्पोर्टस व वोटर्स हैं। लेकिन कोई भी हो कानून के विरूद्ध काम करेगा, तो उसे सजा तो मिलनी ही चाहिए। इसमें पार्टी के लोग क्या कर सकते है।
जांच में मिले 14 डेंगू के पॉजिटिव मरीज
परवेज अख्तर/सिवान : शहर में डेंगू बुखार का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। शहर की अलग-अलग कॉलोनियों में डेंगू बुखार के पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। बुधवार को पटना से आई स्टेट इपिडिमियोलॉजिस्ट (राज्य कीट विज्ञानवेता) डॉ. रागिनी के नेतृत्व में जांच टीम ने डेंगू प्रभावित क्षेत्र जैसे शुक्ला टोली, दक्खिन टोला, पुरानी किला से 19 लोगों का ब्लड काउंट करने के लिए सेंपल एकत्रित कर अपने साथ ले गई थी, जिसमें 14 लोगों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं। चिंताजनक बात यह है कि डेंगू के मरीजों में सबसे अधिक लगभग 8 मरीज पुरानी किला के ही हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में फुर्ती आ गई है। सभी संभावित व प्रभावित क्षेत्रों में जांच शिविर लगाकर लोगों को उचित सलाह दी जा रही है। वहीं नगर परिषद प्रशासन भी सतर्कता के साथ फॉगिंग व ब्लिचिंग का छिड़काव करा रहा है। प्रभावित इलाकों में लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। सिविल सर्जन शिवचंद्र झा ने बताया कि यह मच्छर दिन के समय काटता है। इसके उपचार के लिए कोई खास दवा अथवा वैक्सीन नहीं है। इससे बचने के लिए ऐसे कपड़े को पहनना चाहिए जिससे पूरा तन ढका रहे। बुखार उतारने के लिए पैरासिटामाल ले सकते हैं जबकि एस्प्रीन या फिर इब्रूफेन का प्रयोग न करें। इस संबध में चिकित्सक का सलाह जरूर लेनी चाहिए।
बैठक में तेजस्वी के कार्यक्रम को सफल बनाने पर बनी रणनीति
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड के गौरीशंकर पेट्रोल पंप परिसर में शनिवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 22 को सिवान के गांधी मैदान में पूर्व उपमुख्यमंत्री सह बिहार विधानसभा के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति तय की गई। सिवान-छपरा के सीमा पर दारौंदा के जलालपुर कॉलेज के समीप भव्य गेट बनाने तथा स्वागत के लिए जलालपुर, पांडेपुर, मड़सरा, रसूलपुर आदि पंचायत के ग्रामीण एवं सक्रिय कार्यकर्ता रहेंगे। बैठक में बूथ एवं पंचायत स्तर पर संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। बैठक में राजद नेता सुभाष शाही उर्फ मुन्ना शाही,ब्रजभूषण सिंह, जिला महासचिव जयप्रकाश यादव, संजय कुमार यादव, जाकिर हसन दिलावर, धनपत राय, शिव पारस यादव, राजेंद्र ठाकुर, हृदया यादव, बीरन यादव, डाक्टर फुलकुमार, पंचायत अध्यक्ष मुन्ना ठाकुर, डब्ल्यू सिंह, राजेंद्र मांझी, नागेंद्र यादव, गुड्डू कुमार, पंकज यादव, सुनील कुमार, वीरेंद्र यादव, राजीव भारती, बहादुर यादव, कृष्णा यादव, वीरन सिंह, मनवर हुसैन आदि ने भी अपना-अपना विचार किया।
कमलदाह सरोवर की सफाई में पहुंचने लगे जनप्रतिनिधि
परवेज अख्तर/सिवान : सावन मास की आखिरी सोमवारी से श्रद्धालुओं द्वारा आरंभ की गई सफाई अभियान का परिणाम दिखने लगा है। गोपालगंज, हुसैनगंज, आंदर, जीरादेई प्रखंड के लोगों का अभियान उस समय आगे बढ़ता प्रतीत हुआ जब उनके साप्ताहिक अभियान को महेंद्रनाथ धाम को दैनिक बना लिया। अब तक लगभग 30 बीघा सरोवर साफ हो चुका है। कार्य का परिणाम देखकर धीरे-धीरे लोगों ने श्रमदान आरंभ कर दिया है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रखंड के मुखिया रूपेश कुमार सिंह ने जेसीबी और लगभग पंचायत के 50 से अधिक श्रद्धालुओं के साथ योगदान किया। स्वयं भी श्रमदान किया। उन्होंने कहा कि महेंद्रनाथ धाम हमारे क्षेत्र का गौरव है, विशाल कमलदाह सरोवर की सफाई का पुनीत कार्य में सहभागी बनकर मैं खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। महेंद्रनाथ शिवमंदिर न्यास समिति मेहंदार के सचिव अवकाश प्राप्त कर्नल नरेंद्रदेव नारायण सिंह ने बताया कि जनसहयोग से ही सरोवर की सफाई चल रही है
विद्यालय में बच्चों ने किया विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
परवेज अख्तर/सिवान : अखिल भारतीय योजना के अनुसार विद्या भारती के द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर केशव नगर में शनिवार को ज्ञान विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र, विभाग निरीक्षक मिथिलेश कुमार,प्रधानाध्यापक अजय कुमार मिश्र ने किया। इस मौके पर विद्यालय के भैया-बहनों ने प्रदर्शनी प्रस्तुत कर लोगों की वाहवाही लूटी।इस अवसर पर विभाग निरीक्षक ने कहा कि इस तरह के प्रदर्शनी से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। यही बच्चे कल के महान वैज्ञानिक बन देश का नाम रोशन करते हैं।उन्होंने बच्चों से कहा कि कभी आप विद्यालयों में अच्छी शिक्षा लें। इस प्रदर्शनी में चयनित भैया-बहन प्रांतीय एवं क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य प्रो. श्यामनारायण सिंह सहित विद्यालय परिवार समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
सड़क दुर्घटना में पुत्र की मौत, पिता गंभीर
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी. बी. नगर थाना के तरवारा बाजार स्टेट बैंक के सामने शुक्रवार की देर शाम पिकअप की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर अवस्था में पुत्र को चिकित्सकों ने इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया लेकिन पटना जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठे पिता की हालत गंभीर है। मृतक की शिनाख्त जीरादेई थाना का नवलपुर निवासी विशाल कुमार (22) के रूप में हुई। वहीं घायल मृतक के पिता सुनील प्रसाद (49) हैं। सुनील प्रसाद झारखंड के रांची में सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। इसकी सूचना परिजनों ने झारखंड पुलिस को दे दी है। वहीं घटना के बाद से पिकअप चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम जीरादेई के नवलपुर निवासी सुनील कुमार अपने पुत्र विशाल कुमार के साथ बाइक से जीबी नगर के रउजा गौर में एक व्यक्ति से मिलकर अपने घर लौट रहे थे। तभी तरवारा स्टेट बैंक के सामने तेज गति से मलमलिया की ओर जा रही पिकअप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया जिससे पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी बीच उधर से गुजर रहे एक राहगीर ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और घायलों को इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का सहयोग मौके पर मौजूद संकल्प ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीनिवास यादव ने किया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को थाना लाया। इधर नगर थाने के पुलिस पदाधिकारियों ने शनिवार को सदर अस्पताल पहुंच मृतक के परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर कॉपी स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार घायल पिता का इलाज एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। विशाल की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
संकल्प ट्रस्ट अध्यक्ष ने की मुआवजे की मांग
संकल्प ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीनिवास यादव ने घायलों को इलाज कराने में मदद की। उन्होंने मृतक के परिजनों को आपदा के तहत चार लाख रुपये,श्रम विभाग से एक लाख रुपये उचित मुआवजा की मांग की है तथा मृतक के घायल पिता को विभाग से उचित इलाज कराने की मांग की है। ज्ञात हो कि सीआरपीएफ रांची में काम करते हैं।
अनुदानित शिक्षकों को वेतन मिले : विधान पार्षद
परवेज अख्तर/सिवान : शहीद जगदेव बालिका उच्च विद्यालय भंटापोखर परिसर में शनिवार को अनुदानित शिक्षकों की समस्या एवं समाधान को ले परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें विधान पार्षद केदार पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। परिचर्चा के बाद अनुदानित शिक्षकों ने मांगों के संबंधित ज्ञापन उन्हें सौंपा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुदानित संघ के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने सरकार अनुदान की जगह शिक्षकों को प्रतिमाह मानदेय की व्यवस्था करें तथा जो भी अनुदानित शिक्षक अवकाश प्राप्त कर रहे हैं उनको विशेष रूप से पेंशन की व्यवस्था की। ऐसे विद्यालयों को राष्ट्रीय शिक्षा माध्यमिक अभियान से जोड़ा जाए। विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय ने कहा कि अनुदानित शिक्षकों को वेतनमान मिले, अनुदानित शिक्षकों की समस्या के लिए कटिबद्ध हूं। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर अनुदानित शिक्षकों की समस्या का समाधान शीघ्र कराया जाएगा। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वागींद्रनाथ पाठक ने कहा कि अनुदानित शिक्षकों की समस्या के समाधान के लिए संघ संघर्ष के लिए तैयार रहता है। कार्यक्रम का संचालन शहीद जगदेव बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक पारसनाथ कुशवाहा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव सत्येंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर रामजी सिंह, शशि भूषण द्विवेदी, मनन प्रसाद सिंह, संतोष सिंह, मनोरंजन सिंह, वीरेंद्र राम, विद्यालय के अध्यक्ष अनुदानित संघ के जिला अध्यक्ष उमाशंकर यादव, बृजकिशोर यादव, मोनाजिर सुहैल, सरवर इमाम, जितेंद्र सिंह,इमामुल हक अंसारी, वामदेव प्रसाद वर्मा, चंद्र भूषण दुबे,सचिव गौरीशंकर प्रसाद आदि ने अपना विचार व्यक्त किया।
बिना हेमलेट 102 बाइक सवारों से वसूले 25 हजार
परवेज अख्तर/सिवान: परिवहन विभाग ने बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के खिलाफ मोटर वाहन निरीक्षक अर्चना कुमारी के नेतृत्व में जांच अभियान चला कर गोपालगंज मोड़ पर चालकों की जांच की गई। जांच के दौरान 102 बाइक चालकों को बिना हेलमेट के पकड़ा गया और जुर्माना के तौर पर 25 हजार 900 रुपये परिवहन विभाग ने वसूले। इस दौरान शहर के गोपालगंज मोड़ पर जो भी बाइक सिवान से मैरवा, मैरवा से सिवान, सिवान से गोपालगंज की तरफ आना-जान कर रहे थे, उनके कागजातों की जांच की जा रही थी और उनके हेलमेट की जांच की गई। जहां मौके पर बीस से तीस की संख्या पुलिस बल लगाया गया था। एमवीआई अर्चना कुमारी ने बताया कि हर हाल में बाइक की सवारी के दौरान हेलमेट लगाना ही होगा। साथ ही बताया कि परिवहन निदेशालय के आदेश के आलोक में अब प्रतिदिन बाइक के कागजातों व हेलमेट की जांच होगी। हर हाल में बिना हेलमेट के बाइक चला रहे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।