33.5 C
Siwān
Friday, September 12, 2025
Home Blog Page 3549

27 साल बाद भी व्यवहार न्यायालय की स्थापना नहीं

0
nyalay

परवेज अख्तर/सिवान:- महाराजगंज के अनुमंडल बनने के 27 साल बाद भी यहां व्यवहार न्यायालय की स्थापना नहीं हो सकी है। जबकि महाराजगंज को अनुमंडल का दर्जा मिले 27 साल हो गया। 27 साल पूर्व 1 अप्रैल 1991 को तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने महाराजगंज के अनुमंडल होने की घोषणा की थी। उसी दिन से महाराजगंज, दरौंदा, बसंतपुर, भगवानपुर हाट, लकड़ी नवीगंज व गोरेयाकोठी प्रखंड को मिलाकर महाराजगंज अनुमंडल अस्तित्व में आ गया। गंडक परिसर में काम भी होने लगा। यहां व्यवहार न्यायालय के उद्घाटन की मांग को ले धरना, प्रदर्शन व आंदोलन चलता रहता है। अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ के सचिव दिनेश प्रसाद सिंह ने बताया कि महाराजगंज के साथ बने अनुमंडल में व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन हो गया है। लेकिन, दुर्भाग्य से महाराजगंज में सभी संसाधन रहने के बावजूद व्यवहार न्यायालय की स्थापना नहीं होना आश्चर्य का विषय है। बताया कि पुराने अनुमंडल कार्यालय में 16 लाख की लागत से न्यायिक प्रकोष्ठ की स्थापना भी हो गई है। कर्मचारी भी नियुक्त हो गए। 26 मई 2015 को उद्घाटन की तिथि भी तय हो गई। लेकिन, किसी कारणवश उद्घाटन नहीं हो सका। जिसके चलते कीमती उपस्कर व उपकरण बेकार पड़े हैं। वहीं बहाल कर्मचारी समय काट रहे हैं। बताया कि इतने लंबे समय बाद व्यवहार न्यायालय का नहीं होना स्थानीय जनप्रतिनिधियों की कमजोर इच्छाशक्ति का परिचायक है। अनुमंडल क्षेत्र में महाराजगंज व दरौंदा को मिलाकर एक एमपी व दो विधायक हैं। व्यवहार के लिए अधिवक्ता संघ कई लड़ाइयां लड़ चुका है। लेकिन सिर्फ सांत्वना मिली है। पूर्व में चला आंदोलन डीजे के आश्वासन पर स्थगित है। शीघ्र व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन नहीं हुआ तो वृहद पैमाने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया जाएगा।

व्यवहार न्यायालय के लिए 6 एकड़ भूमि उपलब्ध

अनुमंडलीय अधिवक्ता संघ के सचिव ने बताया कि अनुमंडल परिसर में व्यवहार न्यायालय के लिए 6.65 एकड़ जमीन भी चिन्हित हो गई है। यह भूमि अनुमंडलीय अस्पताल के पीछे है। बताया कि 28 अक्टूबर 2014 को उच्च न्यायालय ने व्यवहार न्यायालय के लिए भूमि की मांग की। जिसके बाद समाहर्ता सीवान ने अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय कार्यालय व न्यायिक पदाधिकारियों के आवास को ले भूमि को चिन्हित कर उच्च न्यायालय को विवरण भेज दिया। लेकिन, आजतक काम शुरू नहीं हुआ है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वेतन के अभाव में शिक्षकों के टूर प्रोग्राम पर ग्रहण

0
vetan

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के 9 हजार 2 सौ शिक्षकों तीन माह से वेतन नहीं मिला है। जिसकी वजह से दशहरा में मुंबई, दिल्ली व कोलकाता आदि शहरों का टूर प्रोग्राम बनाये शिक्षकों को बाध्य होकर रेल टिकट कैंसिल कराना पड़ रहा है। तीन-चार माह पहले से शिक्षक रेल का टिकट कराए हैं ताकि उनके बाल-बच्चे व बीबी दशहरे की छुट्टी में घूम सके। लेकिन, विभागीय उदासीनता से जिले के एसएसए मद से वेतन पाने वाले 9 हजार 2 सौ शिक्षकों का वेतन लंबित है। जीओबी मद से वेतन पाने 2 हजार एक सौ शिक्षकों का भी वेतन सितम्बर माह का लंबित है। वेतन समय से नहीं मिलने से शिक्षकों के टूर प्रोग्राम कैंसिल होने से उनकी घरवाली भी नाराज होने लगी है। अब तो शिक्षकों को ताने भी सुनने को मिलने लगा है। वैसे कुछ शिक्षक महाजनों से कर्ज लेकर टूर प्रोग्राम पर निकलने का मन बना रहे हैं। 10 अक्टूबर से ही शिक्षक अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे। लेकिन, वेतन के अभाव में शिक्षकों का दशहरे का मेला व टूर प्रोग्राम फीका ही रहने वाला है। कारण कि कर्ज की राशि से शिक्षक बच्चों व बीबी की बात ही रख सकते हैं। उनके मन के अनुसार न तो घूम सकते हैं न ही कहीं खर्च ही कर सकते हैं। वैसे जिले के अधिकांश शिक्षक वेतन के अभाव में पहले से ही कर्ज में डूबे हुए हैं। शिक्षक नेता मंगल साह ने कहा कि हर साल सरकार शिक्षकों की खुशियों व उम्मीदों पर पानी फेर दे रही है। त्यौहार के मौसम में ही शिक्षकों को वेतन के लाले पड़ रहे हैं। पिछले साल भी यहीं हाल था। सवाल किया कि हम नियोजित शिक्षकों के साथ ही ऐसा क्यों होता है

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विदेशी पर्यटकों को सीवान लाने की हो रही अभूतपूर्व पहल

0
agrej

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के जीरादेई प्रखंड के तितिर स्तूप व हेयवती नदी के समीप ढाई हजार वर्ष पहले भगवान बुद्ध के निर्वाण को देखते हुए एक ओर जहां इस स्थल को बौद्ध भिक्षुओं से जुड़े आस्था का केन्द्र बनाने का प्रयास जोरों पर है, वहीं, जिले का विदेशी पर्यटकों के हब के रूप में विकसित करने की भी। कहा जाता है कि मझौली व मैरवा के मल्ल परिवार के पूर्वजों ने भगवान बुद्ध का अंतिम संस्कार किया था। तितिर स्तूप व इस स्थल पर विदेशी बौद्ध भिक्षुओं का लगातार आना लोगों के बीच चर्चा का विषय बनता जा रहा है। कहा जा रहा है कि प्रशासन भी इस दिशा में पहल करने का उत्सुक दिख रहा है। इसी क्रम में पिछले दिनों सीवान पहुंची वियतनाम की बौद्ध भिक्षुणी बोधिचिता माता ने तितिर स्तूप के समीप भगवान बुद्ध की निर्वाण मुद्रा में प्रतिमा लगाने के लिए पहल की है। बोधिचिता माता ने इस स्थल से धम्म यात्रा निकालने का प्रस्ताव दिया है। बांग्लादेश के भन्ते सुमनानंद ने उम्मीद जताई कि इस स्थल पर बड़ी संख्या में अन्य जगहों से भी बौद्ध भिक्षु पहुंचेंगे।

तितिर स्तूप स्थल साधना की दृष्टि से उत्तम

गया के भन्ते डॉ. अशोक शाक्य का कहना है कि तितिर स्तूप स्थल साधना की दृष्टि से काफी उत्तम है। हालांकि इस स्थल को और अधिक विकसित करने की जरूरत है। उनका कहना है कि काफी कम समय में साधक को यहां पर साधना करने का फल मिलेगा, कारण कि यहां पर वाईबे्रशन अधिक है। इस स्थान की प्रासंगिकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2015 से 2018 के दौरान दुनिया के आठ अलग-अलग देश में शामिल वियतनाम, वर्मा, थाईलैंड व बांग्लादेश के बौद्ध भिक्षु सीवान की यात्रा कर भगवान बुद्ध से जुड़े अवशेष व पुरातात्विक अवशेष का अवलोकन कर चुके हैं। हालांकि तब उन्होंने मिट रहे पुरातात्विक साक्ष्य व पानी में डूबे भग्नावेश को लेकर अपनी चिंता भी जाहिर की है। बहरहाल, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम के निरीक्षण के दौरान प्राचीन भग्नावेश व दौ सौ फीट लंबी दीवार की नींव मिली थी।

विदेशी पर्यटकों को आना आगे भी रहेगा जारी

भगवान बुद्ध के निर्वाण स्थल पर पहुंचे बौद्ध भिक्षुओं का कहना है कि उनका आगे भी इस स्थल पर आना जारी रहेगा। वियतनाम की माता बोधिचिता, थाईलैंड से भन्ते सुमेधी, वर्मा से मिमी, वियतनाम से होआ, श्रीलंका से तुन व बांग्लादेश से भन्ते सुमनानंदा तितिर स्तूप के दर्शन करने आ चुके हैं। शोधार्थी कृष्ण कुमार सिंह का कहना है कि भारतीय पुरातत्व विभाग के उत्खन्न में जो कुछ मिला उसने तितिर स्तूप की प्राचीनता के वैज्ञानिक तथ्य को प्रस्तुत किया है। छोटे शिलालेख पर लिखी गई लिपि को पढ़ने से इस स्थान की वास्तविकता दुनिया के समक्ष आएगी। हालांकि पुरातत्व विभाग अब-तक इस लिपि को पढ़ नहीं पाया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पचरुखी में ट्रैक्टर के धक्के से बाइक चालक की मौत

0
accident

परवेज अख्तर/सिवान:- सीवान-बसंतपुर मुख्य मार्ग पर सहायक सराय थाना के माहपुर गांव में शनिवार की रात अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक जीबी नगर थाना के दीनापट्टी गांव का मनोहर शर्मा था। इस मामले में मृतक की पत्नी रम्भा देवी के बयान पर सराय थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिसमें अज्ञात ट्रैक्टर चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाकर धक्का मारने का आरोप लगाया गया है। बताया जाता है कि शनिवार की शाम मनोहर अपने घर से सीवान किसी जरूरी काम के लिए गया था। काम निपटाने के बाद रात करीब 9 बजे घर तरवारा वापस जा रहा था। इसी बीच माहपुर गांव के समीप सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने मृतक के मोबाइल से उसके घर का नंबर निकालकर उसके परिजनों के अलावा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही परिजन व पुलिस दोनों मौके पर पहुंच गए। इस बीच मृतक के परिजन अज्ञात ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी होने तक शव को घटनास्थल पर ही रखने की जिद्द पर अड़े थे। पुलिस के काफी समझाने-बुझाने के बाद परिजन शांत हुए। इसके बाद पुलिस द्वारा शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। क्षतिग्रस्त बाइक को भी जब्त कर लिया गया। इधर घटना की सूचना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के दरवाजे पर पड़ोसियों व रिश्तेदारों का तांता लग गया। पत्नी की दहाड़ सुनकर सभी की आंखें नम हो गईं।

चांप में करंट से बच्चे की मौत

 

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

करंट से बच्चे की मौत

0
current

परवेज अख्तर/सिवान: सोमवार को सराय ओपी के चांप में करंट से घायल बच्चे की पटना ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। मृतक 10 वर्षीय अभिषेक कुमार था। घटना के बाद परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आए थे जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया। इसी बीच रास्ते में बच्चे की मौत हो गई। हालांकि इस संबंध में परिजनों ने किसी तरह का मामला दर्ज नहीं कराया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मजदूरी नहीं मिलने की शिकायत करने पर मारपीट

0
marpit

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के नरहरपुर निवासी रामप्रसाद ने श्रम अधीक्षक को आवेदन देकर गांव के ही ठेकेदार के मुंशी अखिलेश सिंह पर गाली गलौज एवं मारपीट करने की शिकायत की है। आरोप लगाते हुए कहा है कि 2017 में 300 रुपये रोज पर खाना बनाने के लिए मुझे नियमित भुगतान दिया जाता था,लेकिन 2018 के बाद विपत्र का बहाना बनाकर मेरे मजदूरी के भुगतान को रोक दिया गया। इस संदर्भ में शनिवार को आवेदक द्वारा नबीगंज ओपी प्रभारी रवींद्रपाल को आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पलायन बाद गुजरात से सिवान पहुंचे दो ग्रामीण

0
gujrat me bhadki hinsha

परवेज अख्तर/सिवान : गुजरात से बिहारवासियों का पलायन अब तेजी से होने लगा है। इसी क्रम में सोमवार को गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर कला गांव निवासी रामेश्वर महतो के पुत्र मनोज कुमार और कपिल महतो के पुत्र कालीचरण महतो भी गुजरात के गांधी नगर जिले के धवला कुआं से लौट आए। यहां आने के बाद दोनों ने अपनी आपबीती सुनाई। बता दें कि विगत पांच वर्ष पूर्व से गुजरात के गांधी नगर जिले के धवला कुआं में किराए के मकान में रहते थे और ठेकेदार के देखरेख में राजमिस्त्री का काम करते थे। दोनों का कहना है कि गुजरात के कुछ शरारती तत्वों द्वारा कहा गया कि दो घंटे के अंदर मकान खाली कर अपने प्रदेश लौट जाओ। वहीं शरारती तत्वों द्वारा दुर्व्यवहार भी किया गया। दोनों दहशत के माहौल में आए स्टेशन पर आ गए और इसकी सूचना परिजनों को दी और ट्रेन पकड़कर सोमवार को गांव लौट आए। गांव लौटने के बाद इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन एवं प्रखंड प्रमुख को दी। प्रखंड प्रमुख उषा देवी एवं प्रमुख पति अशोक कुमार सिंह ने इस घटना पर गहरा असंतोष जताते हुए गुजरात प्रशासन एवं गुजरातवासियों के इस निंदनीय कार्य की घोर निंदा की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिना लाइसेंस के जुलूस निकालने वालों पर होगी कार्रवाई

0
julush

परवेज अख्तर/सिवान: दुर्गापूजा में विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने को जिलाधिकारी रंजिता व एसपी नवीन चंद्र झा ने संयुक्त रूप से सोमवार की शाम जिले के सभी थानाध्यक्षों व पदाधिकारियों संग बैठक की। बैठक में दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने का सुझाव जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। डीएम ने बताया कि विधि व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति ससमय हो जाएगी। साथ ही बताया कि पूजा के लिए निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। बिना अनुमति के यदि विसर्जन जुलूस निकलता है तो उस पूजा समिति पर कार्रवाई की जाएगी। विसर्जन जुलूस का रूट का निर्धारण एवं अनुमति थाना प्रभारी की अनुशंसा पर एसडीओ देंगे। अस्पतालों में एंबुलेंस की व्यवस्था अलर्ट रहेगी। डीएम ने कहा कि सभी अंचालाधिकारी नीलाम पत्र से संबंधित वादों के निष्पादन जल्द से जल्द करें। अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाते हुए स्त्रोत का पता लगाकर उसपर कार्रवाई हो। वहीं एसपी नवीनचंद्र झा ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे क्षेत्र में आयोजित हो रहे पूजा पंडालों के समिति सदस्यों से मिले और उनसे सीसी कैमरे स्वयं के खर्च से लगवाने की बात रखें। ताकि शरारती तत्वों पर नजर रखी जाए। इतना ही नहीं भवन विभाग खुद जाकर पंडाल की मजबूती की जांच करे और भौतिक सत्यापन के बाद एनओसी दे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नौतन में गाड़ी से शराब बरामदगी के मामले में एक गिरफ्तार

0
sharab

परवेज अख्तर/सिवान : एसपी नवीन चंद्र झा के निर्देश पर रविवार की रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सूता फैक्ट्री के पास एक शराब धंधेबाज गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज नंद किशोर यादव बताया जाता है। मामले में एसपी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व नंद किशोर के द्वारा यूपी से सफारी और बोलेरो में शराब की खेप को लाया जा रहा था। छापेमारी के दौरान यह फरार हो गया था। इसी मामले में इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी। रविवार की रात गुप्त सूचना मिली कि यह किसी शराब धंधेबाज से मिलने जा रहा है। इसके बाद वहां छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि नंद किशोर शराब बंदी के बाद जिले में अवैध शराब की बिक्री करवाता था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिसवन गोली कांड में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष गिरफ्तार

0
giraftar

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाना के नोन्यापट्टी मे शनिवार की रात हुए गोली कांड में सिसवन थाने की पुलिस ने नामजद अभियुक्त रवींद्र दुबे को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी। सिसवन थाने की पुलिस को सीमावर्ती इलाकों के दियारा क्षेत्र में रवींद्र दुबे की छुपने की खबर मिली। सूचना पाकर सिसवन थानाध्यक्ष अजय कुमार ने दियारा क्षेत्र की घेराबंदी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध में घायल पंकज साह के भाई कंचन साह ने सिसवन थाने में आवेदन देकर नोन्यापट्टी गांव निवासी कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र दुबे और उनके दो पुत्र अमित दुबे और अंकित दुबे को आरोपित किया है। कंचन साह ने थाने को दिए आवेदन में लिखा है कि वह अपने घर पर टहल रहा था, तभी अंकित दुबे अपने पिता और भाई के साथ आए और मेरे भाई से 18200 रुपये की मांग करने लगे।भाई द्वारा अभी पैसा नहीं होने की बात कहे जाने पर अंकित दुबे आगबबूला हो उठे और जान मारने की नीयत से पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी, जिससे मेरा भाई घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंकज साह को इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले गई, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!