33.5 C
Siwān
Friday, September 12, 2025
Home Blog Page 3550

हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने निकाली बाइक रैली

0
hindu yuva vahini

परवेज अख्तर/सिवान: हिंदू युवा वाहिनी के सैकड़ों सदस्यों द्वारा सोमवार को बाइक रैली निकली गई। रैली दरौली स्थित शिवालय घाट से शुरू हो प्रखंड के टोका नारायणपुर, बलहूं, रामनगर,गौरी, विश्वनियां, सरना मठिया, कन्हौली, दोन, बलिया सहित दर्जनों गांवों मे भ्रमण किया। रैली में हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों द्वारा जय श्री राम, हरहर महादेव के नारों से गुंजायमान हो गया। रैली के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में सदस्य बनने का आह्वान किया। हिंदू युवा वाहिनी के सदस्य रितेश सिंह ने बताया कि प्रखंड अध्यक्ष पवन रैली का उद्देश्य हिंदू एकता जागरूकता के साथ ही अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को जुड़ने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर मंटू बाबा, कौशल सिंह, सुधाकर पटेल गोलू सिंह सहित काफी संख्या में युवा वाहिनी के सदस्य शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डीईओ ने किया विद्यालय का निरीक्षण

0

परवेज अख्तर/सिवान : डीईओ चंद्रशेखर राय ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित चंद्र बदन उच्च विद्यालय उसरी धनौती का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नवम एवं दशम की चल रही परीक्षा की जांच की। साथ ही कैश बुक इत्यादि की जांच की। नवम एवं दशम वर्ग में नामांकित 1324 में 1173 बच्चे उपस्थित थे। कुल 18 शिक्षकों में 15 शिक्षक उपस्थित थे,जबकि 3 शिक्षक अवकाश में थे। मॉडल भवन को देख डीईओ काफी प्रसन्न हुए। उन्होंने एचएम से विद्यालय परिसर में साफ-सफाई रखने की बात कही। डीईओ ने मध्य विद्यालय उसरी धनौती का भी निरीक्षण किया। विद्यालय में चावल के नहीं रहने के कारण एमडीएम नहीं बन रहा था। डीईओ ने बीआरपी एवं संवेदक पर कार्रवाई करने को कही। डीईओ ने बताया कि बच्चों की उपस्थिति एवं साफ सफाई ठीक ठाक रही। इस मौके पर एचएम अब्दुल रहमान, विवेक सिन्हा, मो. अली, जयप्रकाश, इरशाद अहमद, निजामुद्दीन, मुकेश कुमार, पवन कुमार चौरसिया, दुर्गावती कुमारी, आबिदा परवीन, राजेश कुमार, राजू प्रसाद, विनोद कुमार आदि शिक्षक उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुण्यतिथि पर याद किए गए लोकनायक जयप्रकाश नारायण

0
lok nayak

परवेज अख्तर/सिवान : सोमवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। शहर के जेपी चौक पर जिला लोकतंत्र सेनानी परिषद, जेपी सेनानी परिषद के तरफ से लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा सभी माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर 1942 के करो और मरो संघर्ष में अपने को पूर्ण संपूर्णकारी, विप्लवकारी क्रांति के अग्रदूत लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। वहीं छात्र 1974 छात्र आंदोलन के नायक व्यवस्था परिवर्तन तथा संपूर्ण क्रांति पुरोधा जिन मूल्यों नीतियों, निष्ठाओं की चर्चा करते हुए महात्मा भाई ने कहा कि लोक नायक ने व्यवस्था परिवर्तन के सातों आयामों का विश्लेषण करते हुए पटना के गांधी मैदान में साफ शब्दों में कहा था कि मित्रों यह संघर्ष बहुत लंबे समय चलने वाला है। शांत हो जाइए, सामाजिक,आर्थिक, शैक्षणिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक, बौद्धिक तथा अध्यात्मिक क्रांति को समझना होगा। लोकनायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भ्रष्टाचार मिटाना होगा नया बिहार बनाना होगा, शिक्षा के आमूल परिवर्तन करना होगा, जनप्रतिनिधि अगर गलत होगा तो उन्हें बदलना होगा। इसलिए गांव-गांव में छात्र संघर्ष समिति, जनसंघर्ष समितियों का गठन करना होगा,जब तक यह आंदोलन जनआंदोलन नहीं बनेगा तब तक चुपचाप नहीं बैठना होगा। श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में सुरेश राय, सुनील कुमार सिन्हा, हरिशंकर यादव,रामाशीष यादव, श्रीनिवास प्रसाद, अक्षयलाल प्रसाद, कुमार विश्वनाथ आदि शामिल थे। वहीं जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के जयप्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर के भवन में सोमवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि मनाई गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि जयप्रकाश बाबू समतामूलक समाज के निर्माता थे। उनके पदचिह्नों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर शिक्षक क्रमशः बृजकिशोर यादव, वंदना सिन्हा, घनश्याम सिन्हा, अंगद प्रसाद, ओमप्रकाश कुमार,दिग्विजय सिंह, रामप्रवेश यादव आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घर में घुसे चोर की पिटाई बाद पुलिस को सौंपा

0
police ne ki pitai

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के मीर सुरहिया गांव में चोरी की नीयत से घर की चारदीवारी फांद घर में घुसे एक चोर की परिजन एवं ग्रामीणों ने पकड़ जमकर धुनाई करते हुए उसे पुलिस को सौंप दिया। बताया जाता है कि शनिवार की रात मीर सुरहिया निवासी असगर अंसारी के घर चोरी करते हुए पकड़ लिया और धुनाई कर रविवार को पुलिस को सौंप दिया। गिरफ्तार व्यक्ति गोपालगंज जिला के नगर थाना क्षेत्र के इनरवा निवासी रहमतुल्लाह साईं है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि असगर अली के बयान पर गिरफ्तार चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सोमवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से तीन हजार रुपये नकद जब्त किए गए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लड्डन मियां की दो मामलों में हुई पेशी

0
laddan miya

परवेज अख्तर/सिवान : पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या से चर्चा में आए अजहरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन की दो मामलों में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रामायण राम की अदालत में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई। पेशी के दौरान अभियुक्त अजहरद्दीन बेग का पक्ष रखते हुए उनके अधिवक्ता नवीन कुमार श्रीवास्तव ने अदालत के समक्ष उनके कमजोर स्वास्थ्य का जिक्र किया और इलाज की जरूरत बताई। इस बाबत अदालत ने बचाव पक्ष के अधिवक्ता को निर्देशित करते हुए स्पष्ट रूप से स्वास्थ्य कारणों का क्रमवार विवरण देने के लिए कहा। अधिवक्ता ने अदालत को निश्चित तिथि पर विवरण सहित आवेदन दिए जाने का हवाला दिया। अजहरुद्दीन बेग की सुभाष चौहान पर जानलेवा हमले एवं एक अन्य मामले में भागलपुर केंद्रीय कारा से वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई। जिला बदर के तहत प्रशासनिक कारणों की वजह से फिलहाल अजहरुद्दीन बेग केंद्रीय कारा भागलपुर में बंद है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हृदय आघात से गंडक कर्मी की मौत

0
heart attack

परवेज अख्तर/सिवान : हृदयाघात से मैरवा सारण नहर गंडक परियोजना कार्यालय में कार्यरत एक कर्मी की मौत सोमवार को हो गई। उसे रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया। मृत कर्मी सुधींद्र नाथ गंडक में लिपिक पद पर कार्यरत थे। इस संदर्भ में बताते हैं कि सुधींद्र नाथ कार्यालय बंद होने के ठीक पहले अचानक गिरकर बेहोश हो गए। वहां मौजूद कर्मी उन्हें रेफरल अस्पताल पहुंचे, लेकिन चिकित्सक डॉ. आरएन ओझा ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हंगामेदार रही बीडीसी की बैठक

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली प्रखंड परिसर स्थित ई किसान भवन में सोमवार को हुई पंचायत समिति सदस्यों की बैठक कई मायने से हंगामेदार रही। जहां पहली बार बैठक में भाग लेने पहुंचे विधायक सत्यदेव राम ने आते ही बैठक में विधि एवं नियम संगत नहीं होने एवं कई विभाग के पदाधिकारी की अनुपस्थिति का मामला उठाते हुए कहा कि लोकतंत्र मे जनप्रतिनिधि का महत्वपूर्ण स्थान है। उसका मान सम्मान एवं गरिमा का ख्याल प्रशासन को हर परिस्थिति में करना चाहिए। जब तक सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित नहीं रहेंगें तब तक जन प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब कौन देगा। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि ही गांवों में लोगों की भावनाओं को नजदीकी से देखते हैं और उसी मुद्दे को बैठक में रखते हैं। उसके बाद मुखिया संजय प्रजापति, लाल बहादुर, अविनाश कुशवाहा, जितेंद्र भगत, पुनम गुप्ता सहित अन्य जन प्रतिनिधि द्वारा बीडीओ लालबाबू पासवान पर जाति सूचक का भय दिखा झूठे मुकदमे फंसाने धमकी देना, सम्मान के बदले अपमानित करने, शौचालय में चार से छह हजार रुपये की सुविधा शुल्क लेने सहित कई गंभीर आरोप लगाए गए। आरोप-प्रत्यारोप के बीच ऐसा लगा कि बैठक नहीं हो पाएगी। उसके बाद बीडीओ द्वारा बैठक नियम संगत कराने के आश्वासन के बाद आगे की कार्रवाई शुरू हुई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग में एंटीरैबिज इंजेक्शन नहीं उपलब्ध होने, प्रसव में धन उगाही नहीं देने पर गर्भवती महिला को परेशान करने की नीयत से रेफर कर देने, पशु चिकित्सालय में चिकित्सक के हमेशा गायब रहने, द्रोणाचार्य उच्च विद्यालय में लगभग 1200 छात्र-छात्राओं का एक करोड़ 23 लाख 81 हजार 600 रुपये साइकिल, पोषाक की राशि घोटाले का मामला उठाया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख रूपा देवी ने की। बैठक में उप प्रमुख उमेश यादव, सीओ आनंद कुमार गुप्ता, बीएओ विक्रमा मांझी, प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह सहित जनप्रतिनिधि शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस ने बाइक चालक को खदेड़ा, घायल

0
ghayal ladka

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहनी चंवर में रविवार की देर शाम रिश्तेदारी से लौटने के क्रम में एक बाइक चालक को वाहन जांच कर रहे पुलिस जवानों की लापरवाही का शिकार बनाना पड़ा। जवानों ने युवक को पकड़ने की कोशिश की, जिसमें भागादौड़ी में युवक का दाहिना पैर टूट गया। मामले में सदर में इलाजरत घायल युवक वैशाखी टोला हाता निवासी परवेज अहमद ने बताया कि रविवार की शाम वह अपने रिश्तेदारी से लौट रहा था। तभी बरहनी चंवर में पुलिस कर्मी बाइक जांच कर रहे थे। रात में सुनसान सड़क पर परवेज ने सोचा कि कुछ अपराधी रोकने की कोशिश कर रहे हैं, इसके बाद मैंने अपनी बाइक की रफ्तार को तेज कर दिया। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने लाठी से रोकना चाहा जिससे अनियंत्रित होकर मैं बाइक से नीचे गिर गया। इसके बाद मुझे कुछ होश नहीं है। होश आने पर पता चला कि सदर अस्पताल में हूं और मेरा एक पैर टूट गया है। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना में ओडी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी घायल का बयान लेने के लिए अस्पताल पहुंचे तब तक चिकित्सकों ने घायल को रेफर कर दिया। उधर जैसे ही घटना की सूचना घायल के परिजन एवं ग्रामीणों को मिली दर्जनों की संख्या में अस्पताल परिसर में पहुंच गए तथा पुलिस के प्रति आक्रोश जाहिर की तथा इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों से करने की बात कही गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इमाम हुसैन हैं इंसानियत की ज़रूरत : ज़ाकिरा कुलसुम ज़हरा

1
majar

परवेज अख्तर/सिवान : पूरी दुनिया जहाँ हुसैन और उनके साथियों की मिसाल दे रहे हैं वहीं सिवान ज़िले के कर्णपुरा निवासी अली रज़ा की पुत्री ज़ाकिरा कुलसुम ज़हरा ने इमाम हुसैन और उनके साथी की फ़ज़ीलत पे रौशनी डालते हुए कहा कि हुसैन पूरी इंसानियत की ज़रूरत हैं।हुसैन की क़ुर्बानी क्रूरता, घमण्ड और तानाशाह विचारधारा के ख़िलाफ़ हुई।हुसैन ने कहा कि मैं अपना सर कटा दूंगा,अपना पूरा घर क़ुर्बान कर दूँगा मगर इस तानाशाही फ़रमान को अपना समर्थन नहीं दे सकता,यज़ीद ये अपने ज़ुल्म और बल के बुनियाद पे तख़्त पे बैठ गया था और वो इमाम हुसैन का समर्थन ले के इस्लाम को अपने तऱीके से चलाना चाहता था मगर इमाम हुसैन ने कहा कि “इस्लाम मेरे नाना हज़रत मुहम्मद(स.अ.)का दिन है ये अल्लाह का पसंदीदा दिन है इसे हम ऐसे क्रूर और ज़ुल्मी के हाथों नहीं सौंप सकते चाहे उसके लिए अपना सर क्यों ना कटाना पड़े। यही वजह है कि कर्बला जैसा दर्दनाक हादसा दुनिया को देखने को मिला जो पूरी इंसानियत को शर्मसार करता है।
आज भी हमारी ये ज़िम्मेदारी बनती है कि हम किसी धर्म या किसी समुदाय से ऊपर उठ के इंसानियत के बारे में सोचें और अगर कहीं ज़ुल्म,ज़बरदस्ती,अत्याचार होता हो तो उसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएं चाहे ज़ुल्मी कितना भी ताक़तवर क्यों ना हो । सब्र का हथियार ले के अपनी बात मनवाने की ये सिख ये हिम्मत हमें इमाम हुसैन से ही मिली है ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लूटपाट कर आतंक मचाने वाले पांच कुख्यात अपराधी धराए

0
siwan sp

परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने लूटपाट कर आंतक मचाने वाले पांच कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी जिले में सक्रिय तीन अलग-अलग गिरोह के सदस्य हैं। इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अलग-अलग थानों में दर्ज दो दर्जन मामलों का भंडाफोड़ किया है। रविवार को एसपी नवीनचंद्र झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि अपराधियों को महाराजगंज, मैरवा व भगवानपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के माधोपुर निवासी प्रभु प्रसाद का पुत्र बब्लू कुमार व लखनौरा निवासी प्रभुनाथ प्रसाद का पुत्र हरिओम कुमार, दरौली थाना क्षेत्र के डरैला निवासी मनोज गुप्ता, मैरवा थाना क्षेत्र के सेमरा निवासी स्व मुंद्रिका चौधरी का पुत्र उमाशंकर चौधरी व गोपालगंज के तकिया याकूब निवासी स्व नियामत अली के पुत्र सद्दाम अली का नाम शामिल है। पुलिस ने इस अपराधियों के पास से तीन देशी कट्टा, पांच गोली, एक एयर पिस्टल, 50 छरा, चार मोबाइल फोन, एक लूट की बाइक बरामद की है।

डॉक्टर की एक्सयूवी लूटने का मास्टरमाइंड भी शामिल

भगवानपुर थाना क्षेत्र के छपरा बॉर्डर से सटे हसनपुर के एक बंद पड़े होटल के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना पर गोपालगंज के तकिया याकूब निवासी स्व नियामत अली के पुत्र सद्दाम अली को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि किसी खास अपराध की योजना के लिए सद्दाम यहां पहुंचा था। इसी बीच पुलिस ने उसे पकड़ लिया। सद्दाम के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा व दो गोली बरामद किया है। एसपी नवीनचंद्र झा ने बताया कि सद्दाम पर सीवान, छपरा व गोपालगंज के थानों में कई लूट व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को भगवानपुर थाना क्षेत्र में डॉक्टर की एक्सयूवी लूटी गई थी उसका मास्टरमाइंड सद्दाम ही था। पुलिस इसके गिरोह के दूसरे सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

पंपकर्मी को गोली मारने मामले में दो गिरफ्तार

महाराजगंज थाने की पुलिस ने आकाशी मोड़ के पास अपराध की योजना बना रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक गोली, एक एयर पिस्टल, लूट का मोबाइल व सीमकार्ड समेत तीन मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों में लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के माधोपुर निवासी प्रभु प्रसाद का पुत्र बब्लू कुमार व लखनौरा निवासी प्रभुनाथ प्रसाद का पुत्र हरिओम कुमार का नाम शामिल है। एसपी नवीनचंद्र झा ने बताया कि 24 सितंबर को गोरेयाकोठी थाना के सिसई स्थित अमृत पेट्रोल पंप के कर्मचारी को गोली मारने के मामले में इन अपराधियों ने अपनी भूमिका स्वीकार की है। इसके साथ ही उसी रात महाराजगंज के कसदेवरा बंगरा के पास अपराधियों ने एक पिकअप गाड़ी को लूट लिया था। बताया कि सीवान, छपरा व गोपालगंज में अपराधियों ने कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। वे पहले भी जेल जा चुके हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!