परवेज अख्तर/सीवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार पंचायत के शुभहाता टोले में रविवार की सुबह दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक शुभहाता गांव निवासी जनार्दन सिंह (65) है। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जनार्दन सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से मिली सूचना के अनुसार जनार्दन सिंह का अपने पट्टीदार हरिनंदन सिंह से पूर्व से ही भूमि विवाद चल रहा था जिसको लेकर कई बार दोनों पक्षों में ग्रामीण स्तर से लेकर अंचल स्तर तक पंचायती भी हुई है, लेकिन विवाद का समाधान नहीं हो पाया और दोनों पक्षों में तनाव काफी बढ़ते चला गया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह जनार्दन सिंह कहीं जा रहे थे तभी किसी ने बाइक से जोरदार टक्कर मार दी, इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों से संभावना व्यक्त किया है कि बाइक धक्के से उनका हार्ट अटैक हो गया होगा, जिसके चलते उनकी मौत हो गई होगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक लिखित आवेदन नहीं मिला है, हालांकि मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी।
आपसी विवाद घटना बना गोलीकांड का कारण
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के नोन्यापट्टी गांव में शनिवार की देर रात दो युवकों के आपसी विवाद में हुई गोलीबारी में श्रीभगवान साह का पुत्र पंकज साह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल पंकज साह को इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले गई, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की रात करीब 7 बजे की है, जब पंकज साह एवं नोन्यापट्टी गांव निवासी अंकित दुबे अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठकर बात कर रहा तभी दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि दोनों गाली गलौज करने लगे तब दोस्तों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया। उसके बाद अंकित एवं उसके सभी दोस्त अपने-अपने घर चले गए। कुछ देर बाद ही अंकित कट्टा लेकर पंकज के दरवाजे पर गया और गोली चला दी जो मिस कर गई, जब तक पंकज कुछ समझ पाता तब तक दूसरी गोली उसके कंधे पर लग गई जिससे वह गिर पड़ा, गोली मारने के बाद अंकित फरार हो गया। घटना के बाद से सिसवन थाने की पुलिस अंकित दुबे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि अभी तक घायल के परिजनों से लिखित आवेदन नहीं मिला है। हालांकि पुलिस तत्परता दिखाते हुए अंकित के संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन वह अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।
विशेष कैंप के तहत जोड़े गए नए मतदाताओं के नाम
परवेज अख्तर/सीवान : निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रविवार को विभिन्न प्रखंडों के बूथों पर बीएलओ द्वारा शिविर आयोजित कर नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं का नाम हटाने तथा गलत फोटो, नाम, लिंग, जन्म तिथि आदि को संशोधित करने का कार्य किया गया। इस दौरान बूथों पर नाम जोड़वाने एवं संशोधित करने के लिए ग्रामीणों की भीड़ देखी गई। वहीं पदाधिकारियों द्वारा बूथों का निरीक्षण किया गया। भगवानपुर प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप लगा नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के साथ-साथ नाम हटाने एवं सुधारने का भी काम किया गया। शनिवार को बीएलओ के साथ एसडीओ की बैठक का असर दिखा। इस बार सुपरवाइजर भी काफी सक्रिय दिखे। महिला बीएलओ महिला नया मतदाताओं का नाम जोड़ने के प्रति सजग दिखीं। वहीं बीडीओ डॉ. अभय कुमार भगवानपुर, सोंधानी, विलासपुर, ब्रह्मस्थान आदि पंचायतों के बूथों पर लगे विशेष कैंप में पहुंच निरीक्षण किया। भगवानपुर एसएस हाई स्कूल के बूथ संख्या 310 इसरत जहां एवं 311 पर रेनू कुमारी देवी, पंचायत भवन सारीपट्टी के बूथ 310 पर वशिष्ठ सिंह आदि ने विशेष कैंप लगा नए वोटरों का नाम जोड़ने का काम किया। प्रखंड कार्यालय परिसर में बूथ संख्या 255 पर प्रमिला देवी ने प्रपत्र 6 के तहत नया नाम जोड़ने, प्रपत्र 7 से हटाने एवं प्रपत्र 8 से नाम सुधारने की कार्रवाई की। सुपरवाइजरों में कृषि पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार मांझी, जेएसएस जितेंद्र कुमार, कल्याण पदाधिकारी बसंत कुमार, महिला पर्यवेक्षिका नीलम कुमारी, तुलिका कुमारी एवं रानी सोनी ने अपने आवंटित बूथों का निरीक्षण किया। वहीं लकड़ी नबीगंज प्रखंड के मदारपुर मतदान केंद्र संख्या 272 लोहिया भवन परिसर में रविवार को बीएलओ एवं संकुल समन्वयक राकेश कुमार के देखरेख में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु कैंप लगाया गया, जिसमें नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6 और विलोपित करने के लिए 7 एवं सुधर करने के लिए फार्म 8 भरवा कर दर्जनों नए मतदाताओं जिनकी उम्र 18 हो गई है जोड़ने का आवेदन लिया गया। मुख्य रूप से दीपक कुमार, दीपा देवी, जितेंद्र मांझी, शहाबुद्दीन, किरण देवी, संजू देवी, सोनू कुमार सिंह, श्रीकांत कुमार, सुरेश महतो अजहा खातून समेत दर्जनों लोगों से आवेदन लिए गए। उन्होंने कि शेष वंचित रह गए नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए अगली तिथि 28 अक्टूबर निर्धारित की गई है,जो शेष रह जाएंगे उनके नाम आगामी 28 को आयोजित कैंप में आवेदन लेकर जोड़ दिए जाएंगे मतदाता सूची में सुपरवाइजर सुपरवाइजर विनीता कुमारी और अन्य बीएलओ मौजूद थे। इसके अलावा सभी सभी 71 मतदान केंद्रों पर डीसीएलआर और वीडियो के साथ निर्देश पर कैंप लगाकर बीएलओ कर्मियों द्वारा नए मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु आवेदन लिए गए। पचरुखी प्रखंड के पपौर, सुरवाला पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय घर्थवलिया एवं बड़कागांव के प्रांगण में रविवार को वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों लोगो का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने एवं सुधारने के लिए आवेदन लिया गया।इस मौके पर बीडीओ डॉ. मो. इस्माइल अंसारी ने खुद बूथों का निरीक्षण किया तथा संबंधित बीएलओ को निर्देश देते रहे।इसके अलावा महाराजगंज, दारौंदा, बसंतपुर, मैरवा, जीरादेई,बड़हरिया, आंदर समेत विभिन्न प्रखंडों में शिविर आयोजित कर बीएलओ द्वारा आवेदन प्राप्त किया गया।
शहीद के सम्मान में हर काम करने को तैयार : सांसद
परवेज अख्तर/सीवान : सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने ऐच्छिक कोष से निर्मित नौवा टोला गांव के अमर शहीद बीएसएफ के जवान विश्वास कुमार के स्मृति में पुस्तकालय भवन का उद्घाटन फीता काट कर किया। इससे पहले उन्होंने शहीद के फोटो पर फूलमाला चढ़ा नमन किया। इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि अमर शहीद विश्वास कुमार के शहादत 23 अक्टूबर 2014 को पूरा राष्ट्र को गौरवान्वित किया था। उन्होंने कहा कि शहीद विश्वास का बलिदान पर हम सब को फक्र है। उन्होंने कहा कि शहीद के सम्मान में स्थानीय लोगों की मांग पर 8 लाख 15 हजार 488 रुपये की लागत से पुस्तकालय का निर्माण करा सकून मिल रहा है। सांसद ने शहीद के पिता सेवानिवृत्त बीएसएफ के अधिकारी बृज किशोर सिंह को अंग वस्त्र भेट कर सलामी दी। सांसद ने देश के लिए जब देश का सिपाही सर्जिकल स्ट्राइक कर समारोह की अध्यक्षता मंडल भाजपाध्यक्ष अवधेश कुमार पांडेय तथा जबकि संचालन सुजीत कुमार पांडेय ने किया। समारोह को द्वारिका शरण पांडेय, बबन तिवारी, चंदन सिंह, प्रफ्फुल राज पांडेय, राजकिशोर पांडेय, दारा सिंह, पप्पू कुशवाहा, उप प्रमुख श्याम किशोर सिंह उर्फ़ मुन्ना सिंह ने संबोधित किया।इस मौके पर बीडीओ डॉ. अभय कुमार, सीओ योगेश दास भी उपस्थित थे।
मंडल कारा में डीएम-एसपी के नेतृत्व में तीन घंटे हुई छापेमारी
परवेज अख्तर/सीवान : मंडल कारा में रविवार की सुबह डीएम रंजिता और एसपी नवीन चंद्र झा के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल जिला मुख्यालय के पांच थाना सहित अन्य प्रखंडों के थानाध्यक्षों संग छापेमारी की गई। छापेमारी सुबह 10 से शुरू हुई। छापेमारी की सूचना पर जेल प्रशासन सहित बंदियों में हड़कंप मच गया। वहीं मंडल कारा में भारी मात्रा में पुलिस बलों को देख बंदियों से मिलने आए परिजनों में भी दहशत देखने को मिली। वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर जेल के सभी वार्डों की सघन तलाशी ली गई। लगभग तीन घंटे तक चली इस छापेमारी में 4 कीमती ब्रांड की घड़ी, 1 चाकू, रेजर, भारी मात्रा में तंबाकू, मोबाइल चार्जर, 3 डिब्बा सिगरेट, खाना बनाने के बर्तन समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया। छापेमारी के दौरान मंडल कारा के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया था। इसके बाद डीएम, एसपी व अन्य पदाधिकारियों की देखरेख में हर वार्ड को सघनता पूर्वक तलाशी ली गई। छापेमारी के बाद डीएम ने जेल अधीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण किया। मंडल कारा में सामान बरामदगी के बाद जेल अधीक्षक के बयान पर मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज की गई। छापामारी में एसडीएम अमन समीर, सिविल सर्जन शिवचंद्र झा सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी मौजूद थे।
क्या कहते हैं अधिकारी
मंडल कारा में औचक छापामारी किया गया। इस दौरान विभिन्न वार्डों से अवैध सामान सहित आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया छापेमारी में चार घड़ी, एक चाकू, खैनी वार्ड के बाहर से फैक हुआ था जिसे बरामद किया गया। वहीं यहां तैनात सभी को परीक्षण दिया जाएगा कि कोई भी सामान चोरी से नहीं जा सके।
दुर्गा पूजा को ले शांति समिति की बैठक
परवेज अख्तर/सीवान : जिले के असांव, मैरवा, रघुनाथपुर आदि प्रखंडों रविवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में दुर्गा पूजा आपसी भाइचारे के बीच मनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही अफवाहों से बचने का आह्वान किया गया। साथ ही सभी लाइसेंसधारियों को पूजा पंडाल की अनुज्ञप्ति लेने का निर्देश दिया गया। असांव थाना परिसर में रविवार की संध्या थानाध्यक्ष परशुराम सिंह की अध्यक्षता में महावीरी अखाड़ा एवं दुर्गा पूजा को लेकर बैठक हुई। बैठक में उप मुखिया शत्रुघ्न दुबे उर्फ मालिक दुबे, किशोर गिरि,राजेश्वर शाही, विकास कुमार सिंह, वकील सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। मैरवा थाना परिसर में रविवार आरक्षी निरीक्षक अरुण कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह, सीओ अरविंद कुमार, मनोज कुमार, प्रभु बर्नवाल, जयप्रकाश यादव, शशि बर्नवाल, बिहारी लाल, सुनील मद्धेशिया, बजरंग सिंह, सुरेंद्र विश्वकर्मा, गुड्डू वर्मा, डॉ. दिनेश, शशि बर्नवाल भागवत प्रसाद आदि उपस्थित थे।रघुनाथपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष राकेश कुमार एवं सीओ सुगाली सेठ की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में मुरलीधर मिश्र, संजय सिंह पटेल, डॉ. ईश्वर सिंह, रवि सिंह, दीनदयाल प्रसाद, शमशुद्दीन अंसारी, नागेंद्र सिंह, कन्हैया प्रसाद समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
लूटकांड गिरोह के पांच अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
परवेज अख्तर/सीवान : पुलिस अधीक्षक एनसी झा के निर्देश पर पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर लूटकांड गिरोह के पांच बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस ने वाहन जांच व छापेमारी के क्रम में अलग अलग तीन जगहों से देशी कट्टा 3, जिंदा गोली 5, एयर पिस्टल 1, एयर का छर्रा, 50, मोबाइल 3, सिम 1 व बाइक 1 के साथ बदमाशों को गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी एसपी ने रविवार को प्रेस वार्ता कर दी। कहा कि गुप्त सूचना मिली कि अपराध कर्मी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए है, इसको लेकर रात्रि में करीब नौ बजे महाराजगंज थानांतर्गत मौनीया बाबा मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, इसी के बाद तुरंत सूचना मिली कि अब अपराधी आकाशी मोड़ के पास एकत्रित हुए हैं। पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के द्वारा तुरंत छापेमारी की गई तथा दौड़ाकर दो अपराधियों को दबोच लिया गया। दबोच गये अपराधी लकड़ीनबीगंज थाना क्षेत्र लकड़ी माधोपुर निवासी बब्लू कुमार प्रसाद व थाना क्षेत्र लखनौरा निवासी हरि ओम कुमार जिनके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, एक एयर पिस्टल, एयर पिस्टल का छरा 50 पीस, लूटा गया मोबाइल एक,लूटा गया सिम एक, कूल बरामद दो मोबाइल को बरामद किया गया। इन दोनों अपराध कमियों के गिरफ्तारी से 24 सितंबर की रात्रि गोरेयाकोठी थाना अंतर्गत अमृत पेट्रोल पंप पर कर्मचारी पर गोली फायर कर घायल करने की घटना एवं उसी रात्रि में महाराजगंज थाना अंतर्गत कसदेवरा बंगरा के पास पिक अप भान लूट की घटना का सफल उद्भेदन हुआ है। लूटे गये पिक अप भान छपरा से बरामद किया गया है। वहीं दूसरी गिरफ्तारी रात्रि दस बजे भगवानपुर थाना के छपरा जिला के मशरख सिमा के हसनपुर स्थित बंद पड़े लाइन होटल के पास हुई जहां कुछ अपराध कर्मी किसी बड़ी घटना को करने के उद्देश्य से एकत्रित हुए थे। थानाध्यक्ष भगवनपुर, बसतपुर, गोरेयाकोठी व लकड़ीनबीगंज की एक टीम का गठन कर अविलंब छापेमारी करने का निर्देश दिया गया जहां एक अपराध कर्मी को पकड़ लिया गया शेष अपराधी अंधेरा के फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़ा गया अपराधी गोपालगंज जिला क्षेत्र के तकिया याकूब निवासी सदाम अली है जिसके पास से एक देशी कट्टा व दो जिंदा गोली बरामद किया गया है।
मैरवा धाम से हथियार सहित दो गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सीवान : एसपी ने रविवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि मैरवा थाना के द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर मैरवा धाम से हुई। जहां रविवार की सुबह दो कुख्यात अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार गुठनी थाना क्षेत्र डरैला निवासी मनोज गुप्ता व मैरवा थाना क्षेत्र सेमरा निवासी उमाशंकर चौधरी है। जिनके पास से एक देशी कट्टा, दो गोली, एक लूटा गया मोटर साइकिल, एक मोबाइल बरामद किया गया गिरफ्तार दोनों अपराधी के अलग अलग थानों में विभन्न मामला दर्ज है।
तेजस्वी यादव के भाषण का पूरे शहर में होगा प्रसारण
परवेज अख्तर/सीवान:- शहर में 22 अक्टूबर को पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को लेकर आरजेडी ने तैयारी तेज कर दी है। कार्यक्रम की तैयारी के सिलसिले में पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी के आवास पर रविवार को बैठक की गई। इस दौरान कार्यक्रम तैयारी समिति का गठन किया गया। निर्णय लिया गया कि सीवान शहर में तेजस्वी यादव की होने वाली सभा का लाइव प्रसारण लाउड स्पीकर के द्वारा पूरे शहर में किया जाएगा। गांधी मैदान व मंच का फूल व पार्टी के झंडा-बैनर से पाट दिया जाएगा। शहर के प्रमुख चौक-चौराहे पर पूर्व उपमुख्यमंत्री की आगवानी में बड़े-बड़े तोरणद्वार बनाए जाएंगे। कार्यक्रम में पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे। बैठक में विधायक हरिशंकर यादव, पूर्व विधायक मानिकचंद्र राय, पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद व विक्रम कुंवर ने अपनी बात रखी। मौके पर आरजेडी जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रामायण चौधरी, लीलावती गिरि, प्रो. महमूद हसन अंसारी, बबन यादव, अजय चौहान, शैलेन्द्र यादव, जिला प्रवक्ता उमेश कुमार, अजय जायसवाल गुड्डू, विजय जायसवाल, महफूज आलम, संजय कुशवाहा, ओसिहर यादव, नंदजी राम, शैलेन्द्र यादव, अश्वथामा यादव, सुरेन्द्र पांडेय, ललन यादव, प्रिंस उपाध्याय, राजेश यादव, च्द्रिरमा राम, रमेश यादव व उमेश यादव मौजूद थे।
गुजरात में भड़की हिंसा के बाद फंसे सीवान के मजदूर
परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के महाराजगंज प्रखंड के कसदेवरा के कई मजदूर गुजरात में फंस गए हैं। टेघड़ा पंचायत के मुखिया डॉ. राजाराम राय ने बताया कि साबरकांठा जिला में कथित तौर पर 14 माह की मासूम बच्ची के साथ रेप के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। वे अपना गुस्सा बिहारियों के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत के लोगों पर निकाल रहे हैं। खासकर बिहारी मजदूरों को निशाना बनाया जा रहा है। मजदूरों को पलायन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। प्रखंड के कसदेवरा के स्व. चंद्रमा मांझी के पुत्र धनु मांझी, मनु मांझी व सोनू मांझी इसी गांव के रामायण मांझी का पुत्र विशाल मांझी, दुखन मांझी का पुत्र पप्पू मांझी, मुकुंद मांझी का पुत्र अच्छेलाल मांझी व संतोष मांझी गुजरात में फंसे हुए हैं। ये सभी लोग वहां कंपनी में मजदूरी करते हैं। मुखिया ने बताया कि हिंसा के बाद सभी लोग काफी दहशत में जी रहे हैं। किसी तरह चोरी छिपे फोन पर घटना की जानकारी दी है। वहां फंसे लोगों ने बताया कि स्थानीय लोग उत्तर प्रदेश व बिहार के लोगों को निशाना बना रहे हैं। ठेले को पलटने की घटना हो रही है, तो कहीं रिक्शा चालक को पीटा जा रहा है। जबकि घरों में तोड़फोड़ भी हो रही है। मजदूरों ने बताया कि हमलोग किसी तरह यहां से निकलने के प्रयास में हैं। बताया कि गुजरात के हिम्मतनगर शहर के गांभाई पुलिस थाने इलाके में भावपुर गांव के पास स्थित एक कंपनी में 14 माह की बच्ची के साथ दुष्कर्ण की घटना हुई। लोगों का आरोप है कि दुष्कर्म की घटना को कंपनी के वर्कर द्वारा अंजाम दिया गया है। मुखिया ने वहां फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है।
भय के माहौल के कारण लौट रहे सीवान के लोग
गुजरात के हिम्मतनगर में एक मासूम से रेप की घटना के बाद लोग हिंसक हो गये है। गुजरात में यह मामला हिंसक रूप लेने लगा है। विवाद के बढ़ने के बाद हिंसक माहौल के कारण सीवान के लोग वापस लौटने लगे है। गुजरात के एक क्षेत्रीय संगठन द्वारा परप्रांतीय लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। बिहार और यूपी के लोग दूसरे राज्य से होते हुए घर वापस आ रहे हैं। वहां के माहौल को देखकर बिहार व यूपी के लोग महाराष्ट्र और राजस्थान में शरण ले रहे हैं। गुजरात के बावला में सीवान के रहने वाले उपेन्द्र श्रीवास्तव एक कंपनी के जीएम हैं। हिंसक वारदात के बाद उनके मिल में कामकाज प्रभावित हो गया है। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर पूरे बिहारी लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। बिहार के रहने वाले लोगों को प्रदेश से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। यहां सीवान के सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं। अधिकांश फैक्ट्री में काम करने वाले लोग बिहार और यूपी के रहने वाले हैं। गुजरात में हिंसक घटना के बाद सीवान में रहने वाले लोग परिजनों को लेकर परेशान हैं।