परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय में बुधवार की शाम प्रमंडलीय लोक समिति के संयोजक सह पूर्व जिला पार्षद रामायण सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय लोक समिति के सक्रिय सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से केंद्र एवं राज्य प्रायोजित विभिन्न विकासोन्मुख कार्य योजनाओं में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार बढ़ने पर अंकुश लगाने एवं अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। इस संबंध में डीएम एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सात निश्चय योजना अंतर्गत नल जल योजना में व्यापक पैमाने पर धांधली पर प्रतिबंध लगाने के लिए हम कटिबद्ध है। उन्होंने शराब बिक्री मामले में पुलिस कप्तान द्वारा एसआई अनिल सिंह और सिपाही हरिकिशोर यादव को सस्पेंड किए जाने की कार्रवाई के प्रति हर्ष जताते हुए पुलिस कप्तान के इस सराहनीय कदम की सराहना की गई। इस मौके पर लोक समिति के सदस्य डॉ. सुरेंद्र तिवारी, राजेश्वर त्रिपाठी, विद्या सिंह, दशरथ प्रसाद, विजय प्रसाद गुप्ता, रामनाथ सिंह, गौतम प्रसाद, शेख हसन इमाम, गंगासागर प्रसाद, राहुल रंजन गुप्ता, बनारसी प्रसाद, डॉ. आनंद कुमार, थानेदार राय, श्रीकांत यादव, हरेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया कृष्णा मांझी, प्रमोद सिंह आदि उपस्थित थे।
राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के सात मामलों की हुई सुनवाई
परवेज अख्तर/सिवान : मंडल कारा में घटित विशेष अदालत में गुरुवार को मो. शहाबुद्दीन से जुड़े कुल सात मामलों की सुनवाई की गई। पूर्व से निर्धारित तिथि के अनुसार अदालत में तीन मामलों की सुनवाई की गई, जबकि विशेष न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में 4 मामलों में सुनवाई हुई। विशेष न्यायाधीश बीके शुक्ला की अदालत में भाजपा कार्यकर्ता योगेंद्र पांडेय की हत्या से जुड़े मामले में गवाही के लिए तिथि निश्चित थी। गवाही के लिए मृतक योगेंद्र पांडेय के बड़े भाई राधेश्याम पांडेय गवाही के लिए कोर्ट में उपस्थित हुए, किंतु पूर्व से दाखिल किए गए प्रलेखों की प्रति बचाव पक्ष के पास अनुपलब्ध रहने के कारण मो. शहाबुद्दीन के अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने बगैर प्रलेख की जिरह करने में अपनी आपत्ति दर्ज कराई। अदालत के आदेश पर अभियोजन पक्ष की ओर से बचाव के अधिवक्ता को प्रलेखों की छाया प्रतियां उपलब्ध करा दी गईं। बचाव पक्ष के निवेदन पर अदालत ने गवाह से जिरह के लिए दूसरी तिथि निर्धारित कर दिया। इसी अदालत में राजीव रोशन हत्याकांड मामले में सुनवाई की गई तथा राजीव रोशन हत्याकांड से ही जुड़े पूरक मामले अखलाक एवं चंदन के मामले में भी संक्षिप्त सुनवाई की गई। अदालत में अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह उपस्थित थे। उधर विशेष न्यायिक दंडाधिकारी विजय कुमार मिश्र की अदालत में पुलिस पदाधिकारी अश्वनी कुमार के साथ मारपीट से जुड़े मामले में अभियुक्त मनोज ठाकुर की ओर से अधिवक्ता नवेंदु शेखर दीपक ने बहस आरंभ कर दिया। समय अभाव के कारण शेष बहस के लिए अदालत ने दूसरी तिथि निर्धारित कर दिया। अन्य तीन मामलों में संक्षिप्त सुनवाई की गई। अदालत में अभियोजन की ओर से सहायक लोक अभियोजक रघुवर सिंह, राम राज प्रसाद तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजन, मो. मोबीन, उतिम मियां एवं अन्य उपस्थित थे।
प्रभारी एचएम ने शिक्षक पर लगाया जान मारने की धमकी देने का आरोप
परवेज अख्तर/सिवान : एसएस हाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक मैनेजर ने गुरुवार को थाना में आवेदन देकर अपने ही विद्यालय के एक शिक्षक पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने आवेदन में कहा कि शिक्षक लालबाबू कुमार 25 सितंबर की रात्रि करीब आठ बजे मोबाइल संख्या 7970304834 से उनके मोबाइल संख्या 9939724291 पर संपर्क कर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुएपरिणाम भुगतने के लिए लिपिक के साथ तैयार रहने की बात कही है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि उक्त शिक्षक का शरारती तत्वों के साथ हमेशा विद्यालय में आते रहते हैं। उन्होंने यह भी आशंका व्यक्त किया है कि शिक्षक कुमार एससी-एसटी एक्ट के तहत किसी मामले में फंसा सकते हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं उक्त शिक्षक लालबाबू कुमार ने प्रधानाध्यापक के आरोप को गलत एवं निराधार बताया।
ससुर ने शिक्षिका को लाठी से पीटकर घायल किया
परवेज अख्तर/सिवान : विद्यालय जा रही शिक्षिका को ससुर द्वारा लाठी से पीट-पीटकर घायल कर दिया गया। घायल शिक्षिका को विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल शिक्षिका प्रखंड क्षेत्र के न्यू प्राथमिक विद्यालय की इंदु देवी बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार शिक्षिका पारिवारिक कलह के कारण मैरवा में किराए की मकान में रहती हैं। वह मैरवा से प्रतिदिन दरौली प्रखंड के टिकुलिया गांव स्थित न्यू प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने आती है। गुरुवार को जब विद्यालय समय पर परिसर में पहुंची तो टिकुलिया गांव निवासी उसके ससुर राम प्रवेश राम पहुंच उसे लाठी से पिटाई करने लगे जिससे वह घायल हो गिर गई। विद्यालय में उपस्थित प्रधानाध्यापक विजय कुमार मांझी घायल शिक्षिका को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर इलाज कराया। घटना की सूचना मिलते ही शिक्षक रंजन राय, अवधेश यादव, संतोष शर्मा, प्रमोद सहित अन्य शिक्षक भी अस्पताल पहुंच उसका हाल-चाल लिया। बताते चलें कि शिक्षिका की विवाह टिकुलिया गांव के राम प्रवेश राम के पुत्र सत्येंद्र राम से लगभग 12-13 साल पूर्व हुई थी। शिक्षिका के दो पुत्र अमन कुमार (11) एवं रजत कुमार (9) है। दोनो पुत्र ससुर एवं सास के पास रहते है। पति सत्येंद्र राम बाहर मे प्राइवेट जॉब करता है।
तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण का हुआ समापन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर के ई किसान भवन में तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण संपन्न हो गया। सीओ सुगाली सेठ ने कहा कि आने वाला समय पूजा पाठ के साथ मेले का दौर होगा, जिसमें सतर्कता के साथ मेले एवं भीड़भार वाले जगहों पर रहना होगा। जुलूस के दौरान शांति एवं व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना हमारा कर्तव्य है। इस दौरान अफवाह न फैले इसे रोकना एवं सौहार्द बनाए रखना चाहिए। प्रशिक्षण के अंतिम दिन निखतीकला, कड़सर, बडुआ, खुजवा आदि पंचायतों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।मास्टर ट्रेनर मुखिया मनोरंजन साह एवं सरपंच अजय प्रताप सिंह ने महिलाओं को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। इस मौके पर उप प्रमुख रोहित कुमार यादव, मुखिया अजीत सिंह, शारदा देवी, बीडीसी महिपाल सिंह, संतोष गुप्ता, गंभीरार पंचायत मुखिया दवेंद्र नोनिया, सरपंच दिलीप चौरसिया आदि उपस्थित थे।
नाला निर्माण में घटिया सामग्री मिलावट की जांच को पहुंचे बीडीओ
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के जसौली मे नाला निर्माण एवं ईंटकरण में अनियमितता की शिकायत पर पचरुखी बीडीओ डॉ. इस्माइल अंसारी एवं प्रमुख शहनाज खातून तथा उप प्रमुख ओमप्रकाश मिश्रा ने गुरुवार को अचानक जसौली भारती टोला गांव पहुंचे जांच की। जसौली के वार्ड नंबर 14 स्थित भारती टोला में चल रहे नाला निर्माण का निरीक्षण किया। साथ गांव में हुए ईंटकरण का भी जायजा लिया। दरअसल स्थानीय ग्रामीणों ने विकास कार्यों में अनियमितता का शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि पुराने नाले के ऊपर मात्र 10 इंच की जोड़ाई कर नया नाला का रूप देने की कोशिश की जा रही है। वहीं बीडीओ ने नाला निर्माण एवं ईंटकरण को देखने के बाद काफी असंतुष्ट दिखे। स्थानीय ग्रामीणों ने बीडीओ को बताया कि हाल ही में हुए ईंटकरण का एक बड़ा हिस्सा करीब तीन फीट नीचे धंस गया। मगर शिकायत करने के बाद भी कोई सुन नहीं रहा है। वहीं पचरुखी प्रमुख शहनाज खातून और उपप्रमुख ओमप्रकाश मिश्र भी जसौली भारती टोला पहुंच ग्रामीणों से बात किया। ग्रामीण लोगों में घटिया निर्माण को लेकर काफी आक्रोश था। ग्रामीण महिला प्रभावती देवी ने प्रमुख से ढेर सारी शिकायतें की। प्रमुख शहनाज खातून और उप प्रमुख ओमप्रकाश मिश्रा ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
आठ शराबी गिरफ्तार, 496 बोतल शराब संग एक कार जब्त
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र से विभिन्न गांव से पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार की है। वहीं 68 पेटी शराब बरामद की जिसमें 496 बोतल शराब पाया गया। पचरुखी थाना के पचरुखी गांव से विक्की कुमार 62 पेटी शराब के साथ, पचरुखी मठिया से दो पेटी शराब के साथ हजपुरवा का संदीप कुमार एक पुराने शराब के मामले में ढेबर का उजागिर साह, 420 मामले में विदेश से पैसा लाने में तकिया निवासी सहजाद अली शाह,सराय थाना से उखई से गुरुचरण साह को पुराने शराब के मामले में गिरफ्तार किया। वहीं एक गिरफ्तार वारंटी बृजकिशोर महतो वारंटी जो रिकाल पर छोड़ दिया गया। प्रखंड क्षेत्र के सरैया थाना जीबी नगर तरवारा से तीन व्यक्ति को दो बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जो मारुति कार से तरवारा से सरैया जा रहे थे। उनकी पहचान आनंद मांझी, धर्मेंद्र यादव, विक्की कुमार यादव के रूप में हुई है। तीनों को थानाध्यक्ष ने गुरुवार को जेल भेज दिया।
स्वास्थ्य जांच शिविर में सैकड़ों मरीजों का हुआ इलाज
परवेज अख्तर/सिवान : स्थानीय अस्पताल रोड स्थित गौशाला रोड स्थित रोहन क्लीनिक परिसर में गुरुवार को स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित कर सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अहमद अली के नेतृत्व में सैकड़ों गरीब मरीजों डायबिटिज की निश्शुल्क जांच कर उन्हें दवाएं दी गई। चिकित्सा पदाधिकारी ने मरीजों को मधुमेह की जानकारी देते हुए बताया कि मधुमेह बीमारी को नियंत्रित करने के लिए खान-पान में नियंत्रण, सुबह-शाम खुले में टहलना,जल्दी सोना एवं सुबह जगना लाभदायक होता है। उन्होंने कहा कि परहेज ही सभी बीमारी का निदान है। इस मौके पर सहयोगी दिपेंद्र कुमार, संजीव श्रीवास्तव, इरशाद अली, मुमताज अहमद, उर्मिला देवी, प्रियंका देवी, शांति देवी आदि उपस्थित थे।
गुड्डू हत्याकांड मामले में पुलिस दो तरह से कर रही अनुसंधान
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के कुआं से बरामद 40 वर्षीय गुड्डू सिंह के शव मामले में मृतक के भाई रिंकू सिंह के बयान पर अज्ञात लोगों पर भूमि हड़पने की नीयत से हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को कुएं में फेंक दिए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस गहराई पूर्वक अनुसंधान आरंभ कर दी है। हालांकि पुलिस फिलहाल शव बरामदगी मामले में दो तरह से अनुसंधान गोपनीय रूप से कर रही है। उधर इस मामले में अनुसंधान की गोपनीयता भंग होने के चलते पुलिस कुछ भी कहने से कतरा रही है। बता दें कि दर्ज प्राथमिकी में कांड के सूचक सह मृतक के भाई रिंकू सिंह ने यह उल्लेख किया है कि जमीन को हड़पने की नीयत से अज्ञात अपराधियों ने मेरे भाई की हत्या की है। बता दें कि भगवानपुर गांव निवासी तारणी सिंह के 40 वर्षीय पुत्र गुड्डू सिहं का शव मंगलवार की अल सुबह गांव के कुएं से पुलिस ने बरामद किया था। मृतक गुड्डू सिंह अपने इकलौता पुत्र प्रियांशु कुमार का नामांकन कराने के लिए पत्नी मीरा देवी के साथ भोपाल गया हुआ था। तीनों भोपाल सही सलामत पहुंच गए, लेकिन गुड्डू सिंह अपनी पत्नी एवं पुत्र को छोड़कर गुड्डू वहां से घर के लिए कूच कर गया और इसी बीच उसका शव कुआं से पाया गया।
कहते हैं पुलिस पदाधिकारी
मृतक के भाई के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अनुसंधान आरंभ कर दी गई है। आगे की विधिवत कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर की जाएगी।
ललन कुमार, थानाध्यक्ष
दो बोतल शराब के साथ तीन शराबी गिरफ्तार, जेल
परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सरैया गांव में पुलिस ने दो बोतल शराब के साथ तीन शराबियों को गिरफ्तार कर जेल की हवा खिला दी।इस बाबत थाने के इंस्पेक्टर ललन कुमार सिंह ने बताया कि शराब माफियाओं द्वारा भारी मात्रा में शराब लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी।इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस छापेमारी के लिए चाचोपाली गांव जा रही थी।इसी बीच सरैया पुलिया के समीप तीन शराबी नशे में धुत होकर पुलिस वाहन के सामने आ गए।और सड़क पर बाइक लगाकर नौटंकी करने लगे। इसके बाद पुलिस द्वारा तीनों शराबियों को पकड़कर थाने लाया गया।गिरफ्तार शराब कारोबारियों के पास से पुलिस ने दो बोतल रोमियो क्रेजी शराब बरामद किया है। गिरफ्तार शराबियों में सरैया गांव के धर्मेंद्र यादव आनंद कुमार विकी कुमार शामिल है।