37.7 C
Siwān
Monday, July 7, 2025
Home Blog Page 3566

24 घंटे के अंदर ही आदेश को अधिकारी ने पलटा, रुका एसएस का सस्पेंशन

0
siwan jn

परवेज अख्तर/सिवान : पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के सिवान जंक्शन अधीक्षक सुरेश चंद्र गिरि के सस्पेंशन को 24 घंटे अंदर ही अधिकारी ने पलट दिया और उन्हें पुन: बहाल कर दिया। वहीं अधीक्षक ने तीन बजे अपना कार्यभार को संभाल लिया। बता दें कि मंगलवार को वाराणसी रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता ने एसएस को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड किया था, लेकिन उन्होंने बुधवार को 24 घंटे के अंदर ही एसएस को पुन: कार्यभार संभाला लेने का आदेश जारी कर दिया। वाराणसी रेल मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि मंगलवार को एसएस को प्रशासनिक लापरवाही के आरोप में सस्पेंड किया गया था लेकिन उन्हें बुधवार को पुन: तीन बजे से बहाल कर दिया गया। जांच करने के बाद विभागीय कार्रवाई किया जाएगा। वहीं इस मामले एसएस सुरेश चंद्र गिरि ने बताया कि उन पर लगे सारे आरोप बे बुनियाद है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डेंगू के मरीजों की खोज में निकली स्वास्थ्य विभाग की टीम

0
dengu se maut

परवेज अख्तर/सिवान : शहर में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों के बाद बुधवार को स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम शहर के डेंगू प्रभावित पुरानी किला, शुक्लटोली, चिकटोली व अंसारी मोहल्ला में डोर टू डोर मरीजों की खोज में निकला। गौरतलब है कि इन इलाके से डेंगू के सबसे अधिक सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ देवेश कुमार, वीबीडी यज्ञ प्रसाद शर्मा, कालाजार सुप्रवाइजर प्रदीप ओझा, जावेद व एएनएम शामिल थे। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इलाके के लोगों को डेंगू के लक्षण व उससे बचाव की जानकारी दी। वीबीडी यज्ञ शर्मा ने बताया कि डेंगू प्रभावित इलाकों को फॉगिंग का काम शुरू कर दिया गया। इसके पास आसपास के मखदूम सराय, महाबीरी पथ, तेलहट्टा बाजार, एमएम कॉलोनी, बड़ी मस्जिद व कागजी मोहल्ला जैसे इलाकों में फॉगिंग किया जाएगा। इधर स्वास्थ्य विभाग को डेंगू के मरीजों का सही आंकड़ा नहीं मिल पा रहा है।

सदर अस्पताल से डेंगू के तीन मरीज रेफर

शहर में अब तक डेंगू से पीड़ित मरीजों का सही आंकड़ा नहीं मिल पा रहा है। सदर अस्पताल से अब तक तीन डेंगू के मरीजों को पटना रेफर किया जा चुका है। इसमें शहर के दखिनटोला निवासी राहुल दूबे, हुसैनगंज के सिधवल निवासी उमेश कुमार व चीकटोली के 12 साल के बच्चे आरिफ का नाम शामिल है। राहुल दूबे का 50 हजार के नीचे प्लेटलेट्स होने से बुधवार को उसे पटना रेफर किया गया। वहीं आरिफ का प्राइवेट में इलाज चल रहा था। उसे मंगलवार को परिजन पटना लेकर चले गए। दरअसल डेंगू से पीड़ित ज्यादातर मरीज निजी चिकित्सकों के पास अपना इलाज करा रहे हैं। वहीं कुछ लोग डेंगू के लक्षण दिखते ही मरीज को पटना व गोरखपुर लेकर चले जा रहे हैं।

प्रतिदिन मिल रहे हैं डेंगू के नए मरीज

निजी डॉक्टरों की माने तो वहां प्रतिदिन डेंगू के मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। डॉ संजीव कुमार पांडेय ने बताया कि डेंगू बुखार के मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे घबड़ाने की बात नहीं है। इसका इलाज शहर में संभव है। वहीं मैट्रो लैब के पैथोलॉजिस्ट डॉ अब्दुल वाहिद अयुबी ने बताया कि प्रतिदिन तीन से चार डेंगू के नए मरीज मिल रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलेगा गुड्डू की मौत का राज

0
postmardam

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में बड़हरिया के पूर्व प्रखंड प्रमुख के भतीजे गुड्डू सिंह की हत्या का राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलेगा। जांच के लिए भेसरा रिपोर्ट मुजफ्फरपुर भेज दिया गया है। इस मामले में मृतक के भाई रिंकू सिंह ने अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। मंगलवार को शव बरामदगी के बाद ही हत्या और आत्महत्या की चर्चाएं शुरू हो गई थी। लोगों को इस बात पर भरोसा नहीं है कि गुड्डू सिंह ने आत्महत्या की है क्योंकि मौत के कुछ दिन पूर्व अपने गांव के सटे बगल के अहिरनी गांव में कुछ लोगों ने उसे देखा था। उसने अहिरनी गांव के कुछ लोगों को अपनी जमीन रजिस्ट्री की थी और अपने पुत्र का नामांकन कराने के लिए भोपाल पत्नी के साथ गया था। वहां पत्नी और बच्चे को छोड़कर पुनः वापस घर आ गया। लोग आशंका जता रहे हैं कि जमीन के पैसे के विवाद को लेकर इसकी हत्या तो नहीं कर दी गई है और अपराधियों ने साक्ष्य को छुपाने के लिए हत्या कहीं अन्यत्र कर उसके बथान के समीप कुएं में शव को डाल दिया है। अपराधियों ने साजिश के तहत हत्या को आत्महत्या का रूप दे दिया है। उधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चिकित्सकों ने मृतक का भेसरा रिजर्व कर जांच के लिए मुजफ्फरपुर भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस गुड्डू सिंह के हत्या का खुलासा करने के लिए कॉल डिटेल्स निकाल कर भी अनुसंधान करने में जुट गई है। इस संबंध में इंस्पेक्टर ललन कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही गुड्डू सिंह की मौत का राज खुल पाएगा। भेसरा रिपोर्ट जांच के लिए मुजफ्फरपुर भेज दिया गया है। फिलहाल एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दूसरे दिन 17 परीक्षार्थियों ने छोड़ी डीएलएड सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा

0
exam

परवेज अख्तर/सिवान : जिला मुख्यालय एवं महाराजगंज में एनआइओएस द्वारा संचालित डीएलएड द्वितीय सत्र की परीक्षा में दूसरे दिन 17 परीक्षार्थी अनुपस्थि रहे। परीक्षा में चार सौ 59 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इसमें चार सौ 52 परीक्षार्थी ही शामिल हुए। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों से अधिक अभिभावकों की भीड़ देखने को मिली। कहीं-कहीं केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों के द्वार ढिलाई बरतने की शिकायत चर्चा में है। इन जगहों पर अधिकारियों को नजर रखनी होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर राय ने बताया कि कदाचार में सहयोग करने वाले केंद्राधीक्षक, वीक्षक की शिकायत मिलने पर किसी भी परिस्थिति में नहीं बख्शा जाएगा। इसकी निगरानी जिलास्तर से नियमित की जा रही है। इधर महाराजगंज अनुमंडल में सेंट जोसेफ हाईस्कूल महाराजगंज, सरस्वती विद्या मंदिर महाराजगंज, स्वामी कर्मदेव उच्च विद्यालय महाराजगंज, सिहौता बंगरा उच्च विद्यालय महाराजगंज, उमाशंकर प्रसाद उच्च विद्यालय महाराजगंज तथा गोरख सिंह कॉलेज आदि केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए एसडीओ सहित अन्य पदाधिकारी चक्कर लगाते रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ओवरलोडिंग गिट्टी के धंधे में चालक समेत दो गिरफ्तार

0
overloading

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के छोटका मांझा से एक ट्रक के चालक समेत दो लोगों को पुलिस ने गिट्टी का अवैध तरीके से कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।ट्रक चालक के साथ गिरफ्तार व्यक्ति एक राजनीतिक दल के विंग का सदस्य बताया जाता है। उसकी गिरफ्तारी के बाद मैरवा थाना पर पैरवीकारों का जमावड़ा लग गया। इसे देखते हुए पुलिस ने उसे मैरवा थाना से हटाकर टाउन थाना भेज दिया। इस संदर्भ में पदाधिकारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इस संदर्भ में बताते हैं कि खनन विभाग की टीम ने गिट्टी के एक ओवरलोडेड ट्रक को छोटका मांझा के निकट रोक लिया, लेकिन जबरन ट्रक से गिट्टी छोटका मांझा में अनलोड करा दिया गया। इसके बाद खनन विभाग की टीम मैरवा थाना पहुंची और पुलिस के साथ छापामारी कर चालक मिर्जापुर का रवींद्र कुमार और छोटका मांझा के मृत्युंजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। मृत्युंजय सिंह एक राजनीतिक दल से जुड़े व्यक्ति हैं। वे ट्रक से जरूरतमंदों के कहने पर गिट्टी मना कर आपूर्ति करते हैं । यह ट्रक मिर्जापुर से छोटका मांझा लाया गया था।

दो ट्रक को थानाध्यक्ष ने किया जब्त

असांव थाना क्षेत्र के तियर मोड़ पर बुधवार की सुबह असांव थानाध्यक्ष पशुराम सिंह ने लोहा से लदा दो ट्रक को जब्त कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों ट्रक में दरौली से रघुनाथपुर के तरफ जा रहा था। गुप्त सूचना पर दोनों ट्रक को जब्त कर इसकी सूचना परिवहन विभाग को दे दी गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हत्याकांड के चार अभियुक्तों को आजीवन कारावास

0
giraftari

परवेज अख्तर/सिवान : अपर जिला न्यायाधीश द्वितीय अवधेश कुमार दुबे की अदालत ने बुधवार को हत्याकांड से जुड़े मामले में नामजद चार अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा दी है। अभियोजन की ओर से बहस करने वाले अपर लोक अभियोजक अनूप कुमार सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक अदालत ने नामजद अभियुक्तों रंजन शर्मा ,सावित्री देवी, मधुबाला एवं आरती को भादवि की धारा 302 के अंतर्गत दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा दी है। अदालत ने सभी अभियुक्तों पर दस दस हजार का आर्थिक दंड भी लगाया है । अर्थदंड नहीं देने की स्थिति में अभियुक्तों को 6 माह की अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जीबी नगर तरवारा क्षेत्र के माधोपुर निवासी हरे कृष्ण तिवारी के भतीजे अरविंद कुमार तिवारी की हत्या 1 फरवरी 2004 की मध्य रात्रि में कर दी गई थी। हत्या को लेकर हरे कृष्ण तिवारी के बयान पर उसी गांव के रंजन शर्मा एवं अन्य पांच के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी । हरे कृष्ण तिवारी ने पुरानी रंजिश का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया कि घटना के दिन रंजन शर्मा उसके भतीजे अरविंद कुमार तिवारी को टेलीविजन देखने के बहाने घर से बुलाकर ले गया। रात्रि में चोर-चोर का आवाज सुनाई देने पर हरे कृष्ण तिवारी रंजन शर्मा के घर पहुंचे तो वहां अपने भतीजे को मरा हुआ पाया। पुरानी रंजिश एवं साजिश के तहत हत्या किए जाने को आधार बनाकर हरे कृष्ण तिवारी ने अभियुक्तों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी तत्कालीन महाराजगंज थाने में दर्ज कराई थी। मामले के अभियुक्त नारद शर्मा विचारण के दौरान मर गए । मामले में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता नागेंद्र राय ने किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दुर्व्यवहार करने के आरोप में एएसआई समेत सिपाही सस्पेंड

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी के एएसआई और सिपाही को एसपी ने बुधवार को सस्पेंड कर दिया। एसपी नवीनचंद्र झा ने बताया कि एएसआई अनिल सिंह एवं सिपाही हरिकिशोर राय को स्थानीय लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होने बताया कि जांच में पाया गया कि उक्त दोनों का पब्लिक के साथ व्यवहार सही नहीं था। जिस कारण स्थानीय लोगों ने मंगलवार की सुबह से ही थाने का घेराव कर दोनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सस्पेंड करने की मांग कर रहे थे। सूचना के बाद एएसपी व एसडीओ ने थाना परिसर में पहुंचकर आक्रोशितों की मांग पूछी तथा अपने स्तर से जांच की थी। एसपी ने बताया कि दोनों को लाइनहाजिर कर दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मृतक के भाई ने अज्ञात पर कराई हत्या की प्राथमिकी, पुलिस कर रही जांच

0
FIR

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव से बरामद शव के मामले में मृतक के भाई के बयान पर थाने में बुधवार को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। ज्ञात हो कि मंगलवार की सुबह गांव के कुएं से 40 वर्षीय गुड्डू सिंह की हत्या कर फेंका गया शव पुलिस ने बरामद किया था। इस मामले में गुड्डू के भाई रिंकू सिंह सिंह ने थाने में दिए गए आवेदन में कहा है कि मेरे भाई की हत्या भूमि हड़पने की नीयत से जिन लोगों ने रजिस्ट्री कराई थी उन्हीं लोगों द्वारा की गई है। हालांकि आवेदन में किसी भी आरोपित का नाम नहीं खोला गया है। इंस्पेक्टर ललन सिंह ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज के बाद मामले की जांच की शुरू कर दी गई है। पुलिस शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अनियंत्रित कार एटीएम में घुसी, कोई हताहत नहीं

0
car accident in siwan ATM

परवेज अख्तर/सिवान : नगर थाना क्षेत्र के सिवान-छपरा मुख्य मार्ग पर स्थित उमाशंकर सिंह पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को एक अनियंत्रित कार बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में घुस गई, जिससे वहां खड़े लोग बाल-बाल बच गए। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छपरा की तरफ से जिला मुख्यालय की तरफ आ रही इंडिगो कार के चालक द्वारा नियंत्रण खो देने से कार सड़क के किनारे स्थित बैंक ऑफ बड़ौंदा के एटीएम में घुस गई, जिससे वहां खड़े लोग कार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। दुर्घटनाग्रस्त कार का नंबर बीआर 06 एआर 2454 है। बताया जाता है कि चालक समेत कार में तीन लोग सवार थे। कार सवार सभी लोग सुरक्षित है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सरपंच पति पर जाली हस्ताक्षर कर 75 हजार रुपये का निकासी का आरोप

0
jaali

परवेज अख्तर/सिवान) : जिले के बड़हरिया प्रखंड के रसूलपुर पंचायत के सरपंच पति द्वारा जाली हस्ताक्षर कर 75 हजार रुपये बैंक से निकाल लेने की शिकायत उप सरपंच मुकेश कुमार यादव ने मंगलवार की शाम बीडीओ को आवेदन देकर की है। रसूलपुर पंचायत के उप सरपंच मुकेश कुमार यादव ने आरोप लगाया है कि सरपंच निरमा देवी के पति धर्मनाथ मांझी उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से चेक पर मेरा जाली हस्ताक्षर कर पांच अप्रैल को 20 हजार, नौ मई को 30 हजार, 23 जुलाई को 25 हजार रुपये की निकासी कर ली है। इस संबंध में बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि आवेदन की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा। वहीं धर्मनाथ मांझी ने उक्त आरोप को निराधार बताया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!