परवेज अख्तर/सिवान : स्वच्छता ही सेवा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गोरखपुर डिप्टी चीफ इंजीनियर सुरेश चंद्र श्रीवास्तव ने स्वच्छता को लेकर जंक्शन का निरीक्षण किया। निरीक्षण से पूरे दिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों में खलबली मची रही। गोरखपुर से आए डिप्टी चीफ इंजीनियर ने जंक्शन पर सफाई और खानपान के सामानों का निरीक्षण कर रेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आवागमन को लेकर सुबह से ही रेलवे कर्मचारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में लगे रहे। सुबह डिप्टी चीफ इंजीनियर के मौर्य एक्सप्रेस से पहुंचते ही कर्मचारियों में खलबली मच गई। वहां सबसे पहले गेस्ट हाउस पहुंचे वहां से जंक्शन पर हर स्टॉल का जांच एवं स्वच्छता की जांच की। स्टॉल पर खानपान, चाय, पानी आदि की जांच किया गया जहां बहुत से कमियां पाई गई। जांच के क्रम में स्टॉल पर चाय, दूध समेत अन्य सामान लिस्ट के हिसाब से नहीं थे।
राज्यस्तरीय तरंग प्रतियोगिता में जिले के छात्र-छात्राओं का दबदबा
परवेज अख्तर/सिवान : पटना के पाटलिपुत्र मैदान में आयोजित बिहार स्कूल जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों से चयनित छात्र-छात्राएं परचम लहरा रही है। दो दिनों की प्रतियोगिता में अबतक तीन छात्रों ने सफलता हासिल की है। इसमें अंडर-14 में जीरादेई प्रखंड के जमापुर हिंदी उत्क्रमित मध्य विद्यालय की छात्रा काजल कुमारी ने ऊंची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त की है, जबकि अंडर-17 में महाराजगंज सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के छात्र अभिषेक कुमार शॉट पुट में प्रथम स्थाना प्राप्त किया है। सौ मीटर दौड़ में हुसैनगंज प्रखंड के पब्लिक हाईस्कूल सह इंटर कॉलेज की छात्रा पूजा कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त की है। प्रतियोगिता का समापन 28 सितंबर को होना है। सर्वशिक्षा अभियान के उमेश उपाध्याय, रितेश कुमार बबलू सहित संबंधित स्कूल के शिक्षकों ने छात्रों को बधाई दी है। कहा कि और दो दिनों में कई छात्र सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन करेंगे।
हाईकोर्ट के आदेश पर सरकारी जमीन अतिक्रमण से कराया गया मुक्त
परवेज अख्तर/सिवान : हाईकोर्ट के आदेश पर सीओ युगेश दास ने थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा में बुधवार को सरकारी जमीन(आम रास्ता) को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। इस जमीन को रकटू राम ने झोपड़ी, नाद आदि रखकर काफी दिनों से अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। इससे इस आम रास्ते से आने-जाने में लोगों को काफी परेशानियां होती थीं। इसे लेकर गांव के रामजी यादव ने स्थानीय अधिकारियों का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई हल नहीं निकलने पर उन्होंने हाईकोर्ट में वाद दायर कर रखा था। इस मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई करते हुए सीओ ने आम रास्ता के सरकारी जमीन से अवैध कब्जे को हटवाया। एसआई शैलेंद्र कुमार राय, सीआई महावीर मांझी, हल्का कर्मचारी शशिभूषण प्रसाद, जिला से आए पुलिस बल, महिला पुलिस बल, थाना के पुलिस बल, अंचल गार्ड आदि की उपस्थिति में अवैध कब्जा हटवाने की कार्रवाई की गई। सीओ ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेश का पालन किया गया है ।
राष्ट्रीय जूनियर महिला हैंडबाल चैम्पियनशिप में बिहार को कांस्य पदक दिलाने वाली खिलाड़ियों के मैरवा पहुंचने पर भव्य स्वागत
परवेज़ अख्तर/सिवान:- हिमांचल प्रदेश के बारू साहिब में हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 41 वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हैंडबाल चैम्पियनशिप में बिहार की बेटियों ने भारतीय खेल प्राधिकरण के टीम के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त कर बिहार के लिए हैंडबाल खेल में इतिहास रच डाला। विदित हो कि इस बिहार की सोलह सदस्यीय टीम में मैरवा की पांच बेटियां खुश्बू कुमारी, चंदा कुमारी, रागिनी कुमारी, जुगनू कुमारी एवं निभा कुमारी खेल रही थी। इस टीम की कप्तानी मैरवा की बेटी खुश्बू कर रही थी जबकि बिहार टीम की प्रबंधक सिवान की सिनीयर महिला टीम की कप्तान एवं राष्ट्रीय रेफरी राधा कुमारी थी। इस पुरी प्रतियोगिता में मैरवा की रागिनी कुमारी ने 36 गोल दागकर विरोधी टीम के दांत खट्टे कर दिए। इस टीम के मैरवा पहुंचने पर हिमेश्वर खेल मैदान लक्ष्मीपुर में ग्राम पंचायत राज मुड़ीयारी के मुखिया सह सिवान जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष श्री अजय भास्कर चौहान ने एक स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन कर खिलाडीयों को सम्मानित किया एवं बधाई देते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया वहीं इस समारोह के मुख्य अतिथि मैरवा रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्री आर एन ओझा ने भी खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए मुखिया अजय भास्कर चौहान को इस तरह के समारोह आयोजित कर खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए धन्यवाद दिया तथा इन खिलाड़ियों के प्रशिक्षक संजय पाठक के खेल के क्षेत्र में किए गए कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर मुखिया अजय भास्कर चौहान की ओर से खिलाड़ियों को अंग वस्त्र, एवं खेल किट प्रदान किए गए। जबकि मुख्य अतिथि श्री आर एन ओझा द्वारा नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी लक्ष्मीपुर मैरवा के निदेशक संजय पाठक ने कहा कि इस तरह के समारोह हमारे जनप्रतिनिधी एवं पदाधिकारी आयोजित कर खिलाड़ियों को सम्मानित करे तो निश्चित ही खिलाड़ियों का मनोबल बढेगा और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित होंगे। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण एवं खिलाड़ी अपने प्रिय खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए उपस्थित थे।
पटना में लाठीचार्ज के विरोध में सवर्ण संघ ने किया पुतला दहन
परवेज अख्तर/सिवान : जिला मुख्यालय एवं अनुमंडल में सवर्ण संघ के सदस्यों ने पटना में प्रदर्शन कर रहे सवर्णों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन शहर के जेपी चौक पर अरविंद किशोर के नेतृत्व में किया। जबकि महाराजगंज के राजेंद्र चौक पर नीतीश कुमार हाय हाय के नारों के साथ घंटो विरोध प्रदर्शन के दौरान मांझी बरौली पथ पूरी तरह से बाधित रहा। इस मौके पर सत्येंद्र पांडेय ने कहा की सवर्णों की आवाज को सीएम नीतीश कुमार दबाने की काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एससी व एसटी एक्ट एक काला कानून है। जिसको सवर्ण समाज के लोग अपनाने को तैयार नहीं हैं। भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के जिलाध्यक्ष अरविंद किशोर ने कहा कि मांगों को लेकर पटना में सवर्ण समाज द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन किया जा रहा था तभी सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा लाठियां बरसाईं गई, इसमें बहुत सारे सवर्ण कार्यकर्ता घायल हो गए। मौके पर अशोक सिंह, अनू बाबा, मोहित सिंह, जितेंद्र तिवारी, मनोज सिंह, विवेक सिंह, संकेत कुमार सिंह, विशाल सिंह, अरविंद सिंह,प्रिंस सिंह, टुकटुक सिंह समेत अन्य सवर्ण संघ के सदस्य मौजूद रहे।
रुपये गायब के मामले में थाने में दर्ज हुई चोरी की प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : नगर थाना क्षेत्र के ललन कांप्लेक्स स्थित रंजीत मोबाइल से सोमवार की शाम उच्चकों द्वारा उड़ाए गए ढाई लाख के मामले में नगर थाना में पीड़ित द्वार दिए गए आवेदन के आधार पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है। मामले में वेस्टर्न यूनियन संचालक व बड़हरिया थाना क्षेत्र तिलसंडी पिपरा निवासी राजीव कुमार ने बताया कि मैंने सोमवार को आइडीबीआई बैंक से 12 बजे के आस पास ढाई लाख रुपया की निकासी की और बाइक से निकाल कर ललन कांप्लेक्स पहुंच गया, जहां पर एक मोबाइल दुकान से मोबाइल का सामान लेने लगा, तभी पीछे से दो युवक मोबाइल का सामान लेने के बहाने दुकान में आए और रुपयों से भरे मेरे बैग को लेकर चंपत हो गए। उसमें से एक युवक बैक के कैश कांउटर के पास मेरे साथ मौजूद था। इसकी जानकारी रंजीत मोबाइल दुकान के सीसी कैमरा देखने से हुई। इस घटना को लेकर पुलिस ने चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
डीएम ने मार्शल आर्ट के 15 खिलाड़ियों को किया सम्मानित
परवेज अख्तर/सिवान : समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में मंगलवार को जिलाधिकारी रंजीता ने वुशू मार्शल आर्ट प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। सचिव प्रियंका देवी ने बताया कि 21 से 23 सितंबर को मुजफ्फरपुर में 8 वीं राज्यस्तरीय वुशू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें जिले के निजी व सरकारी विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया था। जिसमें जिले के 15 बच्चों ने पदक प्राप्त किये थे। प्रतियोगिता में पांच गोल्ड, तीन सिल्वर एवं सात ब्रांज मेडल प्राप्त हुए थे। साथ ही बताया कि राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता शिलांग, गोवाहाटी में आर्मी के द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसमें इन बच्चों का चयन किया गया है। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि इन बच्चों ने जिले का नाम रोशन किया है। हमें इन पर गर्व है। मौके पर अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, मास्टर ट्रेनर सोनू समेेत अन्य लोग उपस्थित थे।
शौचालय निर्माण के लिए जीविका ने निकाली जागरुकता रैली
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी प्रखंड योजना क्रियान्वयन इकाई गुठनी के तत्वावधान में सोनहुला एवं बिहारी बुजुर्ग गांव में प्रखंड परियोजना प्रबंधक एवं बीडीओ के नेतृत्व में मॉर्निंग फॉलोअप किया गया तथा सोनहुला ग्राम में ममता जीविका महिला ग्राम संगठन के दीदियों की बैठक की गई। बैठक में शौचालय निर्माण, शौचालय की उपयोगिता एवं महत्ता, शौचालय नहीं रहने से होने वाली बीमारी तथा मान-सम्मान की हानि पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रशिक्षण के बाद ग्राम संगठन अध्यक्ष पूनम देवी के नेतृत्व में जीविका दीदियों के द्वारा पोषण एवं स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकाली गई,जो सोनहुला गांव के वार्ड तीन एवं चार से होते हुए पुन: सभा स्थल पर पहुंच खत्म हो गई। इस अवसर पर पुनीत कुमार, सामुदायिक प्रेरक ज्ञानसती देवी,शांति, एकता, उज्ज्वल, आरती, शिवम, नवीन, अनमोल, शुभम, सत्यम विकास एवं पूजा स्वयं सहायता समूह की दीदियां शामिल थी।