परवेज अख्तर/सिवान : शराब की बिक्री करने वाले पर कार्रवाई नहीं करने और शिकायत करने वाले की पिटाई करने से आक्रोशित ओपी क्षेत्र के बड़ी लकड़ी के ग्रामीणों ने ओपी में जमकर हंगामा किया। इस दौरान हाथों में लाठी डंडा, लकड़ी लेकर आए लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और ओपी में रखी कुर्सियों को तोड़ दिया। मंगलवार को करीब 10 बजे सैकड़ों की संख्या में बड़ी लकड़ी गांव के पुरुष एवं महिलाओं ने हाथ में झाड़ू डंडा आदि लिए थाने का घेराव का दिया तथा प्रदर्शन करने लगे। इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था। ग्रामीणों के आक्रोश देख पुलिस घंटों कमरे में दुबके रहे। ग्रामीणों का कहना था कि एसआई अनिल कुमार सिंह और होमगार्ड जवान हरिकिशोर राय शराब धंधेबाज पप्पू और उसकी पत्नी से मिलकर शराब की बिक्री और रुपया गांव में शराब की बिक्री करवाते हैं और विरोध करने पर हम लोगों के साथ मारपीट और झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं। उग्र लोगों का कहना था जब तक वरीय अधिकारी और वरीय पदाधिकारियों द्वारा इन दोनों को निलंबित करने का आश्वासन नहीं देते हैं और ना ही पहुंचते हैं तब तक विरोध प्रदर्शन हंगामा जारी रहेगा। दो घंटे बाद पहुंचे मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, वार्ड संघ अध्यक्ष और किशोर जाधव, संजय मिश्रा, मुखिया जोगिंदर यादव ओपी पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर शांत कराने की कोशिश की लेकिन मानने को तैयार नहीं थे। इसकी सूचना मिलते ही महाराजगंज एसडीओ मंजीत कुमार, डीएसपी संजय कुमार सिंह, बसंतपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार, ओपी प्रभारी रवींद्रपाल, पुलिस इंस्पेक्टर अकील अहमद और सिवान महिला पुलिस के जवान पहुंचे और लोगों को कार्रवाई के आश्वासन देकर शांत कराया। बड़ी लकड़ी निवासी के ग्रामीणों ने बताया कि हीरालाल महतो उर्फ़ चैतू महतो द्वारा पप्पू बांसफोर को शराब बिक्री नहीं करने को कहा था। जब पप्पू नहीं माना तो इसकी शिकायत उन्होंने थाने में की। जिससे नाराज होकर शराब धंधेबाज से मिलीभगत कर जमादार एसआई अनिल कुमार सिंह और होमगार्ड के जवान ने हीरालाल महतो को सोमवार की रात्रि करीब सात बजे पीट दिया। उसे इलाज के लिए नबीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। इस घटना से नाराज चल रहे लोगों का आखिरकार गुस्सा फूट गया लोगों ने प्रदर्शन किय।
कार्यशाला में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने का आह्वान
परवेज अख्तर/सिवान : संस्थागत प्रसव मृत्यु दर पर विराम लगाने का सबसे आसान तरीका है। यह बातें बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रशिक्षण कक्ष में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार संस्थागत प्रसव की व्यवस्था को बढ़ावा देकर जच्चा-बच्चा को सुरक्षित रखने का उपाय की है। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि संस्थागत प्रसव के लक्ष्य प्राप्ति के लिए हम सभी की टीम भावना से काम करना होगा। उन्होंने कि प्रति माह संस्थागत प्रसव का लक्ष्य 540 है, जबकि 185 ही हुआ है जो लक्ष्य से काफी दूर है। इस अवसर पर मुखिया राजीव सिंह उर्फ़ संजय सिंह, अनिल महतो, पवन सिंह, लालबाबू प्रसाद,कल्याण पदाधिकारी बसंत कुमार सिंह, बीसीओ संतोष रंजन, स्वास्थ्य प्रबंधक गुलाम रब्बानी, प्रभारी सीडीपीओ अभय कुमार, महिला पर्यवेक्षिक नीलम कुमारी एवं रानी सोनी आदि उपस्थित थी।
दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर विवाहिता की हत्या का आरोप
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बड़कागांव दक्षिण टोला में सोमवार की शाम एक विवाहिता का शव पुलिस ने फंदा से लटका पाया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष राकेश मोहन ने बताया कि बड़कागांव के सोनू महतो की 20 वर्षीय पत्नी प्रियंका कुमारी का शव उन्हीं के घर से फांसी पर लटका पाया। इस मामले में मृतका की मां गोपालगंज जिले के बनावरा गांव की निवासी अर्जुन महतो की पत्नी मीरा देवी ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें दहेज में बेटी को एक लाख रुपया एवं सोना की चेन नहीं मिलने के कारण पुत्री की हत्या कर देने का आरोप लगाया है। इस मामले में मृतका के पति पति सोनू कुमार, देवर मोनू कुमार एवं सास सुशीला देवी को आरोपित किया है। पुलिस ने मृतका की सास सुशीला देवी को गिरफ्तार कर ली है।
विवाहिता का आरोप ससुर व देवर ने किया दुष्कर्म का प्रयास
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के एक गांव की विवाहिता ने अपने ससुर व देवर पर दुष्कर्म का प्रयास करने और विरोध करने पर मारपीट कर घर से बाहर निकाल देने का आरोप लगाते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के यहां परिवार दायर किया है। पीड़िता ने अपने परिवाद में आरोप लगाया है कि उसकी शादी जीरादेई थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवक के साथ 24 नवंबर, 2016 को हुई थी। शादी के तीसरे दिन बाद ही उसका पति उसे छोड़कर काम पर चला गया। पति के नौकरी (मर्चेंट नेवी) पर चले जाने के बाद वह ससुराल में रहने लगी। पति की अनुपस्थिति में उसके ससुर तथा देवर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने में लग गए। बहू ने जब इसकी जानकारी सास तथा बाहर रह रहे पति को दी तो भी कोई मदद नहीं मिला। 28 जुलाई, की रात जब वह सोई हुई थी तो रात्रि 12 बजे उसके ससुर ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। जब उसने इसका विरोध किया तो ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिए। उपरोक्त आशय का आरोप लगाते हुए पीडिता ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में परिवाद 1982/18 दाखिल कर न्याय की गुहार लगाई है। इस परिवाद में दुष्कर्म का प्रयास करने के अलावा दहेज एवं प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पति उमेश सिंह, समेत ससुराल के विश्राम सिंह, राजेश सिंह तथा मीना देवी को आरोपित किया है।
समीक्षा बैठक में डीएम ने भूमि विवाद निराकरण का दिया निर्देश
परवेज अख्तर/सिवान : समाहरणालय परिसर सभागार में मंगलवार को भूमि विवाद निराकरण से संबंधित बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी रंजीता ने की। डीएम ने बताया कि यह बैठक में सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा विधि व्यवस्था से संबंधित वीडियो कॉफ्रेंसिंग में दिए गए निर्देश के अनुपालन में किया गया। उन्होंने बताया कि अधिकांश विधि व्यवस्था के मामले में मूल कारण भूमि विवाद होता है, इसलिए ऐसे मामलों का अविलंब निपटारा आवश्यक है। इसी के आलोक में पूर्व की तरह ही प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी द्वारा भूमि विवाद को सुने जाने व निपटाने का आदेश दिया गया था। जिसकी समीक्षा अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा करते हुए जिलाधिकारी को प्रतिवेदन किया जाना था। इसी के आलोक में विस्तृत समीक्षा की गई। साथ ही मद्य निषेध के अंतर्गत जब्त शराब/मादक पदार्थ के विनष्टीकरण पर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में एसपी नवीनचंद्र झा, सदर एसडीओ अमन समीर, भूमि सुधार उप समाहर्ता,महाराजगंज अनुमंडल पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी समेत सभी थानों के थानाध्यक्ष तथा अंचलाधिकारी उपस्थित थे।
पुरानी रंजिश को ले हथियार से मार तीन को घायल, प्राथमिकी
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर पुरानी बाजार में सोमवार को ओम प्रकाश प्रसाद, विकास रोशन तथा वीरेंद्र प्रसाद अपनी दुकान चला रहे थे तभी अचानक सामने के दुकान के अजय प्रसाद,बृज किशोर प्रसाद, विकाश कुमार, सतीश कुमार तथा विश्वनाथ प्रसाद फरसा, लाठी से मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में घायल ओमप्रकाश प्रसाद के बयान पर उक्त तीन लोगों को आरोपित किया गया है।
राजद का नुक्कड़ सभा आयोजित
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन प्रखंड के नंदा मुंड़ा गांव में मंगलवार को राजद द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। राजद नेता बसंत चौबे ने राज्य सरकार पर शराब बंदी कानून का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में तानाशाही सरकार के खिलाफ राजद के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस मौके पर छोटू सिंह, राजेश्वर यादव, अवधेश चौहान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
जदयू नेता ने किया हॉस्पिटल का उद्घाटन
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर स्थित आदर्श कॉलोनी में मां गायत्री आई हॉस्पिटल का उद्घाटन जदयू नेता अजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि इससे गरीब एवं असहाय मरीजों को इलाज कराने में बेहतर सुविधा मिलेगी। इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र भारती, आनंद पांडेय, सुनील पांडेय, पारस मिश्रा, अजय पांडेय सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
टीईटी एसटीईटी नियोजित शिक्षक संघ की बैठक
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर प्रखंड के टीईटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई। बैठक में तीन माह से वेतन नहीं मिलने के कारण रोष व्यक्त करते हुए विभाग से वेतन एवं एरियर की मांग करने का निर्णय लिया गया। बैठक में शिक्षक शशिकांत पांडेय, अखिलेश कुमार बैठा, रविशंकर वर्मा आदि उपस्थित थे।
बसंतपुर के मेले से बाइक चोरी
परवेज अख्तर/सिवान : बसंतपुर में लगे महावीरी मेले के दौरान निबंधन कार्यालय परिसर से सोमवार की दोपहर एक बाइक चोरी हो गई। इस संबंध में बाइक मालिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के जलपुरवा के विभु कुमार ने अज्ञात के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।