परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई प्रखंड के अकोल्ही नहर के पास मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर के धक्के से एक महिला कुसुम देवी (50) घायल हो गई। घायल महिला अकोल्ही निवासी जगदीश चौहान की पत्नी है। घायल का इलाज सदर अस्पताल सिवान में चल रहा है। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।
एसपी के आदेश पर आर्केस्ट्रा से डीजे व स्पीकर जब्त
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर में महावीरी अखाड़ा मेला के जुलूस में रविवार की रात अचानक एसपी नवीन चंद्र झा के पहुंचने की जैसे ही जानकारी लोगों को हुई वहां अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। आनन फानन में लोग भागने लगे। पुलिस ने यहां से डीजे सिस्टम को जब्त किया है। बताया जाता है कि बसंतपुर में आयोजित दो दिवसीय महावीरी मेला के मौके पर सोमवार की रात आर्केस्ट्रा कराया जा रहा था। इसकी जानकारी जैसे ही एसपी को हुई वे दलबल के साथ वहां पहुंचे, पुलिस की गाड़ी देख कर नर्तकी समेत सभी लोग भाग खड़े हुए, लेकिन उनके आदेश पर डीजे सेट को स्थानीय पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया। थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
जनप्रतिनिधियों को दिया गया आपदा से बचाव का प्रशिक्षण
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में मंगलवार को आपदा से बचाव को ले जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख विनोद कुमार सिंह एवं बीडीओ संतोष कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर गोपी पतियांव पंचायत की मुखिया मनोरंजन कुमार ने दिया। इसमें भूकंप, बारिश्, बाढ़, अगजनी समेत कई आपदा से बचाव के गुर बताए गए। प्रशिक्षण में चकरी, गोपीपतियांव, कुशहरा एवं फुलवरिया पंचायत के जनप्रतिनिधियों को आपदा, जोखिम, न्यूनीकरण एवं प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण गुरुवार तक चलेगा। इस मौके पर उपप्रमुख रामू कुमार यादव, सीओ सुगाली सेठ, अंचल नाजिर रवि कुमार, दिलीप भगत सहित कई पदाधिकारी तथा जनप्रतिनिधि शामिल थे।
आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई होने तक चलता रहेगा आंदोलन
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के डॉ. बीआर अंबेडकर सामुदायिक भवन में सोमवार को एससी, एसटी, ओबीसी संयुक्त संघर्ष मोर्चा की समीक्षात्मक बैठक विनोद कुमार राम की अध्यक्षता में हुई। संचालन संयुक्त सचिव योगेंद्र बैठा ने किया। समीक्षा बैठक में सामूहिक रूप से 6 सितंबर को रघुनाथपुर मेंबाबा साहेब डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने वालों के विरुद्ध प्रखंड एवं जिला प्रशासन द्वारा कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने की घटना की भर्त्सना की गई। भारतीय बौद्ध महासभा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष राजदेव बौद्ध ने कहा कि जब तक आंबेडकर की प्रतिमा को अपमानित करने वाले दंडित नहीं हो जाते, तब तक बहुजन मूवमेंट चलता ही रहेगा। विनोद कुमार राम ने कहा कि संविधान तथा आरक्षण के विरोध करने वाले देश के दुश्मन हैं। द्वारिका प्रसाद राम ने कहा कि संविधान की रक्षा करना सभी भारतीयों का परम कर्तव्य है। रामसागर पासवान ने कहा कि आरक्षण कोई भीख नहीं है, वो बहुजन समाज का प्रतिनिधित्व है। बैठक को उपाध्यक्ष मंगल कुमार साह, दीपक सम्राट ने भी संबोधित किया। बैठक में आगामी 6 दिसंबर को डॉ. अंबेडकर साहेब की पुण्यतिथि को बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस समारोह समिति सिवान के बैनर तले मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में रत्नेश कुमार, सोनू देव, नीरज, रवि,संयोग्य कुमार, कामेश्वर राम, भरत राम, चंदन चौधरी, विजय कुमार पासी,ओमप्रकाश राम, गजेंद्र बौद्ध, संजीत कुमार चौधरी, सुनील कुमार, राज कुमार द्रविण, बसंत नारायण राम, दिलीप कुमार पंडित, इरफान अली, जाकिर खान, इरशाद, नौशाद, राजेश, राजशरण, रामकृपाल राम, पारस राम, उदय मांझी आदि उपस्थित थे।
शराबी ने दादा-पोता पर किया धारदार हथियार से वार
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में सोमवार की शाम खेत से पशु का चारा लेकर आने के क्रम में एक शराबी ने एक युवक को धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। यह देख बीच बचाव करने आए दादा को भी मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों ने वैरागीपुर निवासी राजू राम पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। वहीं घायल युवक को इलाज के लिए लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों में गुलजार चौधरी, सखीचंद चौधरी तथा उनके पोता नीतीश यादव शामिल है।
जदयू जिलाध्यक्ष को फेसबुक पर बनाया ‘राजनीति का खलनायक’
परवेज अख्तर/सिवान : जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल के नाम से फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर उन्हें राजनीति का खलनायक कहा गया है। इसकी जानकारी जैसे ही जदयू जिलाध्यक्ष को हुई उन्होंने एसपी को आवेदन देकर फेसबुक पर नाम एवं फोटो लगाकर गलत प्रचार करने तथा छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है। जदयू जिलाध्यक्ष ने एसपी को दिए आवेदन में कहा है कि कोई गलत व्यक्ति अपने आइडी से सिवान लोकसभा नाम से ग्रुप बनाया है जिसके माध्यम से मेरा फोटो लगाकर सिवान लोकसभा (खलनायक) तथा सिवान की राजनीति का खलनायक लिखकर प्रचार कर रहा है। यह मेरा छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है तथा इससे मेरे मान-सम्मान की हानि हो रही है। उन्होंने एसपी से इस घटनाक्रम की जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि इसके पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह के नाम के साथ भी सोशल मीडिया पर मैसेज किया गया था इसके बाद उन्होंने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वहीं बार बार सोशल मीडिया में फेसबुक पर जिले के राजनीतिज्ञों के साथ हो रहे इस तरह के मजाक से उनकी छवि धूमिल करने का खेल कई दिनों से वायरल हो रहा है।
मृतक मन्नू अली के परिजनों से मिला पसमांदा समाज
परवेज अख्तर/सिवान : जिला पसमांदा एकता मंच का एक डेलीगेट जिला परिषद रिजवान अंसारी और जिला परिषद जुल्फिकार अहमद के नेतृत्व में सोमवार की शाम में बड़हरिया थाना क्षेत्र के तेतहली पश्चिम टोला निवासी मृतक मन्नू अली के पिता रहमतुल्लाह अंसारी के घर पहुंचा और उन्हें सांत्वना दी। साथ ही आर्थिक मदद भी की। जिला पार्षद रिजवान अंसारी ने हत्या में शामिल सभी आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करने और मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा तथा परिवार के आश्रित एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग डीएम एवं प्रदेश सरकार से की। अंसारी ने कहा कि पीड़ित परिजन का आरोप है कि पुलिस हत्यारोपितों के बदले सड़क जाम कर रहे लोगों पर केस करके उन्हें तंग कर रही है। डेलीगेट ने बड़हरिया में तीन हत्या की जांच सीआईडी से कराने की मांग राज्य सरकार से की। डेलीगेट सदस्यों में संयोजक कौसर अली, माले युवा नेता जीशु अंसारी, पूर्व प्रमुख अली हुसैन, पूर्व अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मो. अली,मुजफ्फर हुसैन अंसारी, फैजान अंसारी के अलावा पसमंदा समाज के जिला के अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
खांसी की सिरप समझ पी लिया कीटनाशक दवा
परवेज अख्तर/सिवान : सोमवार को जामो बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव के कृष्णा प्रसाद के पुत्र मुकेश कुमार ने खांसी की सिरप समझ कर घर में रखे कीटनाशक दवा को पी लिया। जिससे उसकी स्थिति खराब हो गई। आनन फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया गया। खबर प्रेषण तक उसका इलाज चल रहा था।
चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार आठ लोगों के भेजा गया जेल
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सडीहा रेलवे ढाला के पास से नौ बाइक सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस ने सभी को सोमवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष राकेश मोहन ने बताया कि जेल भेजे गए बाइक चोरों में बसंतपुर का दीपू राय, रोहित कुमार, राहुल कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार एवं नौशाद आलम भगवानपुर का कौड़िया के प्रदीप सिंह, महम्मदा का अवधेश यादव एवं गजियापुर के विक्की गुप्ता शामिल है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बाइक चोरों के पास से चार मोबाइल एवं एक चाक़ू तथा मास्टर की व 51 सौ नगद रुपया भी जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी बाइक चोर चोरी की बाइक बेचने के लिए सडीहा रेलवे ढाला के पास जमा हुए थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बाइक चोरों का आपराधिक रिकॉर्ड पता किया जा रहा है। बरामद बाइकों में तीन बाइक की पहचान कर ली गई है, जिसमें एक महादेवा, एक महाराजगंज एवं एक छपरा की है।
हर क्षेत्र में हो रहा चौतरफा विकास : सांसद
परवेज अख्तर/सिवान: लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत प्रखंड शेरही पंचायत को सोमवार को खुले से शौच मुक्त घोषित किया गया। शेरही पंचायत को ओडीएफ होने की घोषणा सांसद ओमप्रकाश यादव ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने गांव-गांव तक सड़क, बिजली, गैस का चूल्हा, हर घर में शौचालय पहुंचाने का काम किया है। भारत में चौतरफा विकास नजर आ रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद ने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। सांसद ने पंचायत की मुखिया पूनम राय विद्यार्थी, पंचायत सचिव सुरेंद्र सिंह, पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के मंडल अध्यक्ष बृजनंदन सिंह ने की। कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष विजय गिरि, विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र शर्मा, मनोज राय विद्यार्थी, पूर्व मुखिया प्रभुनाथ यादव, राजेश श्रीवास्तव, महेश यादव, ठाकुर तिवारी, खलिफा गिरि, द्वारिका राम, संतोष यादव, अनिल महतो, बदन प्रसाद, केशव राम आदि ने संबोधित किया।