33 C
Siwān
Sunday, July 6, 2025
Home Blog Page 3570

फसल का बीमा करा किसान ले सकते हैं क्षतिपूर्ति का लाभ : बीसीओ

0
fasal bima yojna

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड के सुंदरी गांव में सोमवार को किसान सभा आयोजित कर किसानों को फसल बीमा की जानकारी दी गई। बीसीओ भागीरथ प्रसाद ने किसानों को फसल बीमा करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि बिहार राज्य फसल योजना के अंतर्गत फसल बीमा करने के लिए किसानों को प्रीमियम के तहतराशि का भुगतान नहीं करना है। बीसीओ ने बताया कि फसल बीमा के अंतर्गत 20 प्रतिशत तक फसल क्षति का प्रति हेक्टेयर 7500 और 20 प्रतिशत से अधिक फसल क्षति होने पर प्रति हेक्टेयर 10 हजार रुपये तक किसानों को सरकार फसल क्षति के लिए देगी। उन्होंने बताया कि इस फसल बीमा का लाभ दो हेक्टेयर जमीन खेती करने वाले तक को ही मिलेगा। बीसीओ ने किसानों को बताया कि फसल क्षतिपूर्ति गणना की जांच फसल कटनी प्रयोग के आधार पर की जाएगी। उन्होंने बताया कि बड़हरिया प्रखंड में अब तक 984 किसान अपने मौजिद समय की फसल धान का ऑन लाइन कर चुके हैं। उन्होंने कहा फसल क्षति का मुफ्त बीमा ऑन लाइन करने का प्रखंड में अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है। इस मौके कृषि पदाधिकारी नंदलाल राम, पौधा सरंक्षण पदाधिकारी रवि शुक्ला, एटीएस संतोष सिंह, किसान अशोक कुमार, पैक्स अध्यक्ष शत्रुधन पांडेय,रूदल प्रसाद पटेल, सुदिश सिंह, उमाशंकर साह, शक्ति सिंह, सुरेश सिंह, बबन यादव, संजय प्रसाद, शंभू सिंह, रीता देवी, सावित्री देवी, फुलझड़ी देवी, इंद्रावती देवी, कविता देवी, सुमित्रा देवी, जयंती देवी, रुक्मिणी देवी सहित काफी संख्या में महिला और पुरुष किसानों ने भाग लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भाजपा शक्ति केंद्र की बैठक में चुनाव की तैयारी पर चर्चा

0
bjp

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सदर प्रखंड के पचलखी पंचायत भवन पर सोमवार को भाजपा शक्ति केंद्र प्रभारी आनंद वर्मा की अध्यक्षता में शक्ति केंद्र से संबंधित पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में आगामी चुनाव के परिप्रेक्ष्य में चर्चा की गई। इस मौके पर सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं का यह दायित्व बनता है कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि देश में गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बना है तब से गरीबों के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना, अटल पेंशन योजना,सुकन्या योजना, जन धन योजना गरीबों को मुख्य धारा में शामिल करना है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पप्पू गिरि,सुनील कुमार, रामधार तिवारी, प्रभुनाथ यादव, महेश यादव आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुरानी रंजिश को ले पत्थरबाजी, आधा दर्जन घायल

0
police par pathrav

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव में सोमवार की सुबह पूर्व के विवाद को ले अर्जुन यादव एवं सुशीला देवी के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से ईंट-पत्थर भी चले। कई लोगों को हल्की चोटें आई। सभी घायलों का इलाज स्थानीय लोगों की मदद से स्थानीय पीएचसी में कराया गया। बताया जाता है कि पिछले दिनों आई तेज आंधी में एक पक्ष के पेड़ की डाली टूटकर दूसरे पक्ष के धान के लग खेत में गिर गई, जिससे फसल को मामूली रूप से नुकसान पहुंचा। इसके बाद दोनों पक्षों में बकझक हो गई। बाद में स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से उस समय मामला शांत हो गया,लेकिन सोमवार को इसी मामले में एकबार फिर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष के बीच मारपीट के साथ ही पत्थरबाजी हो गई,जिसमें कई लोगों को हल्की चोट लगी है। समाचार प्रेषण तक किसी पक्ष द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शांतिपूर्ण माहौल में महावीरी मेला सम्पन्न

0
barharia mela

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड में महावीरी मेला शांति एवं भाईचारे के बीच संपन्न हो गया। इसमें युवाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया तथा कई आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की। मेले में बड़हरिया, कोइरीगांवा, हरदिया, खानपुर, बड़सरा, सुरहिया, नवलपुर, भलुआ, रानीपुर सदरपुर सहित दर्जनों अखाड़े हाथी, घोड़े, बैंड बाजे के साथ रामजानकी मंदिर पहुंच अपने करतब का प्रदर्शन किया। शांति व्यवस्था बनाए रखने में एसडीओ अमन समीर, एएसपी के मिश्रा, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, बीडीओ अशोक कुमार, सीओ सौरव प्रकाश दलबल के साथ गश्त कर रहे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में अंडा उबालने के दौरान छात्रा जली

0
chhatra jali

परवेज अख्तर/सिवान : कस्तुरबा आवसीय विद्यालय में रह रही एक छात्रा का अंडा उबालने के दौरान हाथ जल जाने का मामला प्रकाश में आया हैं। पीड़ित छात्रा का हाथ जलने की घटना गत सोमवार की बताई जा रही है। शनिवार को मामला उस समय उजागर हुआ जब पीड़ित छात्रा जख्म बढ़ने पर कुछ छात्राओं के साथ स्वयं इलाज कराने पहुंची। पीड़ित छात्रा थान क्षेत्र के अमरपुर गांव निवासी भगवान गोड़ की पुत्री नीतू कुमारी बताई जा रही हैं जो दरौली स्थित कस्तुरबा आवासीय विद्यालय में रह कर वर्ग आठ में पढ़ाई करती है। छात्रा नीतू का आरोप था कि खाना बनाने वाली दोनों रसोईयां द्वारा सभी छात्राओं को बारी-बारी से रोटी, अंडा उबालने, बर्तन धोने सहित अन्य कार्यों के लिए दिन निश्चित किया गया है। उसी क्रम में सोमवार को मैं अंडा उबाल रही थी तभी मेरा हाथ जल गया, जिससे फफोला निकल गया। हाथ जलने की बात जब छात्रा ने रसोइसा से बताई तों जलने के स्थान पर कोलगेट टुथपेस्ट लगा दिया गया साथ हीं मुझे अस्पताल में ले जाकर इलाज नहीं कराया गया। शनिवार को जख्म में दर्द हुआ तो कुछ छात्राओं के साथ स्वयं इलाज कराने अस्पताल चली आई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पटाखा छोड़ने के विवाद में युवक को मारपीट कर किया घायल, रेफर

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के जलटोलिया गांव में शुक्रवार की सुबह मुहर्रम जुलूस के दौरान पटाखा छोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद उसे घायलावस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया। घायल मो. मुस्लिम का पुत्र मोहम्मद माजिद (35) है जिस पर मो. सादिक के पुत्र सोनू (18) ने पीछे से सर पर लाठी से मार कर घायल कर दिया। घाटना के बाद सोनू फरार है। विदित हो कि शुक्रवार की सुबह सोनू पटाखा छोड़ रहा था। इस पर मजीद ने सोनू को पटाखा छोड़ने से मना किया। इसके बाद बात आगे बढ़ गई और गांव से मुहर्रम जुलूस जब इमामबाड़ा के पास पहुंचा तो सोनू ने माजिद पर पीछे से लाठी से वार कर घायल कर दिया, जिससे मजीद का सिर फट गया। घायल मजीद को लोगों ने इलाज हेतु सिवान लाया जहां डॉक्टरों ने चिंताजनक स्थिति में गोरखपुर रेफर कर दिया। इस संबंध में थानाध्यछ मुकेश कुमार ने बताया कि आवेदन नहीं मिला है और इसकी जानकारी भी नहीं है। आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान

0
swach bharat

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड के मथुरापुर शिव मंदिर के महंत इंदर दास महाराज के मठिया के पास शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार की सुबह झाड़ू, टोकरी लेकर सफाई की। इस अभियान में लकड़ी दरगाह मंडल अध्यक्ष सुरेश राम ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष उमाशंकर साह, मंडल महामंत्री हरेराम यादव, मंत्री सुरेश सिंह, पूर्व पंचायत अध्यक्ष पशुपति नाथ पांडेय, मुखिया लक्ष्मण प्रसाद, तरुण, किसान मोर्चा अध्यक्ष नंद सिंह,मलिंगा राम, राजेश शर्मा, अमर प्रसाद, राकेश कुमार, जितेंद्र सिंह पटेल,अनिल साह, पिंटू शर्मा, वीरेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र चौधरी, सुदीश सिंह,प्रदीप सिंह, अनुरंजन मिश्रा, राम भरोसा सोनी, श्रीभगवान सिंह, संतोष चौधरी, मैनेजर सिंह समेत भाजपा के कई कार्यकर्ता शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दो दिवसीय महावीरी अखाड़ा मेला आज से, तैयारी पूरी

0
aakda mela

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर मुख्यालय में दो दिवसीय महावीरी अखाड़ा मेला रविवार से शुरू होगा। इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रशासन हर हाल में शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए कमर कस चुकी है। शांति समिति की बैठक में एएसपी संजय कुमार तथा एसडीओ मंजीत कुमार ने लोगों को समझाते हुए कहा कि आर्केस्ट्रा के जगह पर झाकियां निकाली जाए। प्रशासन आप के साथ है। हम हर कीमत पर शांतिपूर्ण जुलूस और मेले को संपन्न कराने के लिए आपके साथ हैं। थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि जुलूस और मेले में बसंतपुर, भगवानपुर, गोरेयाकोठी, नबीगंज पुलिस के अलावे सिवान से महिला पुलिस, लाठी पार्टी तथा पुलिस बल को मंगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों पर कड़ी नजर जुलूस और मेले में रखी जाएगी। शराब पीने एवं बिक्री वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी, इसके लिए छापेमारी भी की जा रही है। शांतिपूर्ण जुलूस को संपन्न कराने हेतु 225 लोगों पर 107,100 लोगों पर 116 तथा 2 लोगों पर सीसीए का निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।

मेला का उद्घाटन

दो दिवसीय जुलूस और मेला का उद्घाटन रविवार की शाम 7 बज कंट्रोल रूम में फीता काटकर कबीर कुंज बसंतपुर के महंत 108 अनुपम दास महाराज करेंगे तथा उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे। कंट्रोल रूम गांधी आश्रम में गांधी सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम में बीडीओ मो. आसिफ, सीओ मालती कुमारी, थानाध्यक्ष उदय कुमार,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार रविरंजन, पुलिस, गणमान्य लोग तथा मेडिकल टीम मौजूद रहेगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पांच बाइक सवार 177 बोतल शराब सहित गिरफ्तार

0
sharab

परवेज अख्तर/सिवान : शराब धंधेबाजों के विरुद्ध चलाए जा रहे पुलिस अभियान में शनिवार को तीन बाइक पर सवार पांच लोगों को उत्तर प्रदेश से शराब लेकर सिवान की तरफ जाने के दौरान पुलिस ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया। इनके पास से 177 बोतल शराब जब्त की गई, जबकि गई शराब में 12 बोतल किंगफिशर, दो बोतल रॉयल स्टैग, 22 बोतल मेकडॉल और 141 फ्रूटी शराब शामिल है। तीनों बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह निराला ने बताया कि पुलिस ने शराब के साथ बड़हरिया थाना क्षेत्र के तेतहली के शैलेंद्र कुमार सिंह और धर्मेंद्र साह पचरुखी थाना क्षेत्र के गंहरिया बाजार के सुमित कुमार और पागर कोठी के चंदन कुमार गिरि तथा तरवारा थाना क्षेत्र के शाहगंज के संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया। ये बैकुंठ छापर और अस्पताल मोड़ के निकट पुलिस गिरफ्त में आए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महिला ग्राहक से 48 हजार की ठगी

0

परवेज अख्तर/सिवान : मैरवा के बैंक ऑफ इंडिया शाखा के एक महिला ग्राहक से 48 हजार 500 रुपये की ठगी कर ली गई है। इसकी शिकायत उसने मैरवा थाना में आवेदन देकर की है। मामला मुहर्रम की छुट्टी के पूर्व का है। महिला ग्राहक से यह ठगी बैंक में लगे ऑटोमेटिक मशीन से अकाउंट में रुपया जमा करने के दौरान की गई। बैंक में लगे सीसी कैमरा फुटेज को देख कर प्रबंधक ने मामले को सामने लाने की कोशिश की, लेकिन महिला ग्राहक को रुपया दिला पाने में वे सफल नहीं हुए। रुपया कैसे गायब हुआ यह स्पष्ट नहीं हो सका। बताते हैं कि मझौली रोड निवासी जयप्रकाश जायसवाल की पत्नी इंदु देवी बैंक ऑफ इंडिया में 55 हजार रुपये अकाउंट में जमा करने गई थी। उन्होंने रुपया जमा करने के लिए जमा पर्ची भरने को वहां मौजूद एक महिला कर्मी से कहा। महिला कर्मी ने जमा पर्ची को भरा और फिर उन्हें ऑटोमेटिक मशीन के पास ले गई। इंदु देवी ने बताया कि दिल्ली में रह रही बेटी के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना था। इसलिए खाता में रुपये जमा करने गई थी। बैंक कर्मी ने बताया कि 55 हजार रुपया अकाउंट में जमा करने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होगी। इसलिए 49 हजार तक जमा हो सकता है। यह सुनकर उसने 49 हजार रुपये महिला कर्मी को दिए। मशीन से रुपया जमा करने को ले लिया गया। इसी दौरान इंदु देवी का मोबाइल छूट कर गिर गया। मोबाइल उठाने लगी। जब देखा तो मशीन पर रुपया नहीं था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!