36.6 C
Siwān
Saturday, July 5, 2025
Home Blog Page 3571

लकड़ी नबीगंज में एक घर से हजारों की चोरी

0
chor

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के बाला बढ़ई टोला गांव में शुक्रवार की रात रति लाल बीन के घर में घुसकर नकद, गहना समेत 73 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली गई। इस मामले में रतिलाल बिंद ने अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि चोरों ने घर का बक्सा तोड़ कर उसमें रखे अटैची से सात थान सोने का गहना, तीन हजार नकद समेत 73 हजार रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली। ओपी प्रभारी रवींद्रपाल, पुलिस इंस्पेक्टर अकील अहमद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भाजपा शक्ति केंद्रों की बैठक में संगठन की मजबूती पर बल

0
bjp neta

परवेज अख्तर/सिवान : भाजपा के शक्ति केंद्रों की बैठक शनिवार को पश्चिमी मंडल अध्यक्ष बृजनंदन सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रदेश मंत्री रूपनारायण मेहता ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक बूथ के 5-5 व्हाटशॉप कार्यकर्ता एवं मोटरसाइकिल कार्यकर्ता के भी मोबाइल नंबर लिए जाएं। अगले दो दिनों के अंदर ये कार्य हो जाना चाहिए। बैठक में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर बल दिया गया। इसके अलावा कई बिंदुओं पर चर्चा की गई थी। शक्ति केंद्रों की बैठक ढेबर में रघुनाथ राम, नवलपुर में श्रीकांत प्रसाद चंद्रवंशी, धनौता में वीरेंद्र सिंह, रानीबाड़ी में विजय सिंह के नेतृत्व में हुई। इस मौके पर जिला मंत्री कुमार प्रदीप रोज, विधानसभा प्रभारी योगेंद्र सिंह, नागेंद्र चौधरी, रणजीत सिंह, शिवकुमार राम, वशिष्ठ नारायण सिंह, धुरी महतो, मनीष सिंह, बृजकुमार राम, संजय सिंह, राजाराम सिंह, कौशल किशोर दुबे, जितेंद्र यादव, वशिष्ठ सिंह, ओमप्रकाश साह, जनार्दन यादव, विद्याधर सिंह पटेल उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विद्युत उपकेंद्र गेट पर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

0
dharna

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्युत उपकेंद्र के गेट पर शनिवार को प्रखंड प्रमुख सह प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष कामोद नारायण सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बिजली की किल्लत व अलग फीडर को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। कनीय अभियंता को गुठनी बाजार के लिए फीडर अलग करने की मांग पत्र सौंपा। बता दें कि आठ महीने पहले भी एक बार गुठनी प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्रमुख के नेतृत्व में बाजार के लिए अलग फीडर की मांग की थी, लेकिन आठ महीने बाद भी विभाग द्वारा फीडर अलग नहीं किया गया। मांग पत्र में बताया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों के अपेक्षाकृत शहरी क्षेत्रों के लिए बिजली की दर महंगी होती है। दुकान के नाम से कनेक्शन लेने पर अधिक बिल का भुगतान करना पड़ता है, लेकिन लगातार कई दिनों तक शहर में बिजली की सप्लाई नहीं होने से बाजार में व्यवसायियों तथा बाजार आने वाले लोगों को परेशानी होती है। ग्रामीणों ने बताया कि बाजार या देहाती क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति का भी कोई समय निर्धारित नहीं है। इस मौके पर उपस्थित कनीय अभियंता योगेश कुमार ने बताया कि आपलोगों की शिकायत दर्ज कर लिया गया है। आपका आवेदन वरीय अधिकारियों को पहुंचा दिया जाएगा। वरीय पदाधिकारियों के आदेश मिलने पर ही बाजार की फीडर अलग कर दिया जाएगा। मौके पर हरिश्चंद्र जायसवाल, अफजल हुसैन बागी, बबन यादव,दिलीप गुप्ता, मनीष जायसवाल, घुरा बैठा, डॉ. मुकुल वर्मा, गुलाम रसूल उर्फ मुंशी मियां, शिवगुलाम प्रसाद, अमर प्रसाद,रामजी प्रसाद, शंभू विश्वकर्मा, जितेंद्र जायसवाल, आशनी वर्णवाल,अरविंद सिंह, संजय गुप्ता, मिंटू सिंह, राजेश पटेल, सुनील ठाकुर,श्रीनिवास गुप्ता समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ओएलएक्स पर चोरी की बाइक बिक्री के विज्ञापन डालने के बाद दो युवक गिरफ्तार

0
chori ki bike

परवेज अख्तर/सिवान : ओएलएक्स पर बाइक बेचने की सूचना देना दो युवक को भारी पड़ गया। हुआ यूं कि गोपालगंज के बड़कागांव निवासी अमित कुमार एवं दरभंगा के सुमित कुमार ने मिलकर दो सितंबर को ओएलएक्स पर आपची बाइक खरीदी। अपाची बाइक बेचने वाले युवक ने बाइक की सभी कागज अपने नाम से दिखाया। तब दोनों युवकों ने 33 हजार रुपये देकर बाइक खरीद ली। जब दोनों युवकों ने 19 सितंबर को ओएलएक्स पर बाइक बेचने का विज्ञापन डाला तो पुलिस ने ग्राहक बन युवकों से बातचीत कर बाइक देखने सिवान पहुंच गई। पुलिस ने बाइक को जब्त कर दोनों युवकों को हिरासत में ले दरौली थाना लाई। इस संबंध में थानाध्यक्ष जय नारायण राम ने बताया कि दोनों युवक से पूछताछ के बाद ओएलएक्स पर चोरी की बाइक बेचने वाले असली चोर को गिरफ्तार के लिए थाना क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हत्या मामले में पांच अभियुक्त दोषी करार

0
court

परवेज अख्तर/सिवान : अपर जिला न्यायाधीश द्वितीय अवधेश कुमार दुबे की अदालत ने हत्या से जुड़े मामले में नामजद पांच अभियुक्तों को हत्याकांड का दोषी पाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जीबी नगर तरवारा के अंतर्गत माधोपुर निवासी कृष्णा तिवारी के भतीजा अरविंद कुमार तिवारी को पुरानी रंजिश को लेकर दुश्मनी साधने की वजह से वर्ष 2004 में गांव का है। रंजन कुमार अपने घर बुला कर ले गए। ततपश्चात चोर चोर का इल्जाम लगा अरविंद की हत्या कर दी गई। अरविंद के चाचा कृष्णा तिवारी के बयान पर रंजन कुमार एवं उनके परिवार का अन्य चार सदस्यों के विरुद्ध तरवारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। मामले में अदालत सजा के बिंदु पर 26 सितंबर को सुनवाई कर सजा निर्धारित करेगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अपहरण के मामले को पीड़िता ने नकारा

0
apharan

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर थाना में शनिवार को दिल्ली पुलिस के पदाधिकारियों ने पहुंच कर अपहरण के एक मामले में एक विवाहिता को बरामद किया और उसका मेडिकल कराया। मिली जानकारी के अनुसार कुछ महीने पूर्व एक लड़की ने दिल्ली में रहने वाले एक लड़के साथ प्रेम प्रसंग के बाद शादी कर लिया। शादी के बाद दोनों दिल्ली में रहने लगे इसी बीच लड़की पक्ष के लोग वहां पहुंचे और लड़की को लेकर अपने साथ सिवान चले आए। इस बात की जानकारी जैसे ही लड़के को हुई उसने दिल्ली के महिपालपुर थाना में अपनी पत्नी के अपहरण का मामला दर्ज करा दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान में महिला को अगवा कर दुष्कर्म, दो आरोपित

0
mahila

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एक गांव में शुक्रवार की रात शौच करने गई एक महिला को जबरन अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसके सिर पर रॉड से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पीड़िता ने इस मामले में महिला थाना में दो नामजद सहित तीन अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है। महिला थाना ने पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर उसका मेडिकल कराया।मेडिकल की प्रक्रिया खबर प्रेषण तक जारी थी। वहीं सोमवार को पीड़िता का 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस सहित पिता-पुत्र गिरफ्तार

0
giraftar

परवेज अख्तर/सिवान): जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सुहपुर गांव में थानाध्यक्ष राकेश मोहन ने शुक्रवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो अपराधियों को एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। पकड़े गए दोनों अपराधी रिश्ते में पिता-पुत्र हैं। गिरफ्तार दोनों अपराधी देव लाल मांझी एवं राजू मांझी है। देवव लाल मांझी राजू मांझी का पिता है। देवलाल मांझी वर्ष 2016 में शराब बेचने के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये दोनों पिता-पुत्र किसी अन्य अपराधी के साथ किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। तभी छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के दौरान फरार अन्य अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी चल रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त बाप-बेटा शराब धंधा के साथ-साथ अपराधियों को संरक्षण देने का भी काम करते थे। शुक्रवार को सूचना मिली कि बाप-बेटा किसी अपराधी के साथ घर में बैठ कोई योजना बना रहे हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई जहां बाप-बेटा को देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डी एल एड ओडीएल- आवेदन प्रक्रिया पूरी, अब परीक्षा की बारी

0
teacher

परवेज अख्तर/सीवान-: एनसीटीई से मान्यता एवं बिहार बोर्ड से संबंद्धता प्राप्त डीएलएड ओडीएल मोड की लंबित पिछले सभी सत्रों की परीक्षाएं एक साथ अक्टूबर-नवम्बर में आयोजित होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सत्र 2013-15 ABCD तथा विश्व बैंक संपोषित सत्र 2016-18 व 2017-19 के रेगुलर व बैक सही प्रशिक्षुओं की परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी कर चुकी है।इस बावत बोर्ड परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 15 से 22 सितंबर तक निर्धारित की थी। निर्देशानुसार अंतिम दिन शनिवार तक डायट सीवान में सभी सत्रों के लिए बिना शुल्क अलग-अलग हजारों आवेदन जमा किए गए। परीक्षा आवेदन प्रपत्र में सुधार के लिए 23 एवं 24 सितंबर निर्धारित की गई है। इस आशय की जानकारी डायट के वरीय लिपिक हरेंद्र सिंह ने दी। उल्लेखनीय है कि परीक्षा केंद्र को लेकर अभ्यर्थी शिक्षकों के बीच ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है।teacher meeting सूत्रों की माने तो परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण परीक्षा केंद्र जिला अथवा प्रमंडल स्तर पर होने की पूरी संभावना है। बता दें कि ओडीएल मोड कि परीक्षाएं 31 अक्टूबर से 27 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की होगी। परीक्षा संचालित होने से प्रदेश भर के लगभग 38800 शिक्षकों को बड़ी राहत मिलेगी। लंबे अरसे के पश्चात् परीक्षा देने का मौका मिलेगा। फिलहाल विभाग द्वारा अब तक परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।

ओडीएल मोड की परीक्षा हेतु प्रस्तावित तिथि

सेमेस्टर प्रस्तावित तिथि

प्रथम 31 अक्टूबर 1 एवं 2 नवंबर

द्वितीय 5 व 6 नवंबर

तृतीय 19, 20 व 21 नवंबर

चतुर्थ 26 एवं 27 नवंबर

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बाइक चोरी करते पकड़ा गया युवक

0
chor

सिवान :- जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के डुमरी गाव के कर्बला में खड़ी एक पैसन प्रो बाइक चोरी करते वक़्त एक चोर को सचिन और गुलामुद्दिन नामक युवको ने रंगे हाथो पकड़ लिया। बाइक सिकंदर पुर की एक युवक की थी जिसके बाद इसकी सुचना जी. बी. नगर तरवारा थाना को दी जिसके बाद थाना प्रशासन ने चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!