35.7 C
Siwān
Saturday, July 5, 2025
Home Blog Page 3572

कोपा में दुर्घटनाग्रस्त हुई जनसेवा तो जंक्शन पर यात्री हुए परेशान

0
train

परवेज अख्तर/सिवान : शुक्रवार को सिवान-छपरा रेलखंड पर कोपा समीप अप जनसेवा एक्सप्रेस एक बोलेरो से टकरा गई। इस कारण अप व डाउन लाइन पर परिचालन घंटो बाधित हो गया। परिचालन बाधित होने के सीधा असर सिवान जंक्शन पर देखने को मिला। शाम में पांच बजे के करीब हुई दुर्घटना के बाद से जंक्शन पर अप लाइन की एक भी गाड़ियां अपने समय से नहीं पहुंची। इस कारण गोरखपुर की तरफ यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जंक्शन पर खबर प्रेषण तक एक भी अप लाइन की ट्रेन नहीं आई थी। इस कारण शाम के समय में यात्रियों को जंक्शन के प्लेटफॉर्म और वेटिंग रूम में ही रुक कर गाड़ियों का इंतजार करना पड़ा। बता दें कि जंक्शन पर शाम के समय अप लाइन से होकर दिल्ली जाने के लिए सारी गाड़ियां हैं। जनसेवा एक्सप्रेस सिवान जंक्शन पर 5 बजे शाम में आती है,लेकिन वह खबर प्रेषण तक कोपा में ही खड़ी थी। घटना के बाद 40 मिनट तक जनसेवा अप लाइन पर खड़ी थी। इस कारण उसके पीछे आने वाली ट्रेनों को भी जगह जगह अन्य स्टेशनों सहित जंक्शन पर रोक दिया गया। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ ने कंट्रोल रूम से संपर्क साधे रखा।

ये ट्रेनें हुई लेट

कबीरगुरु एक्सप्रेस 2 घंटा 51 मिनट की देरी से चल रही थी।
पाटलीपुत्रा-लखनऊ 1 घंटा 52 मिनट की देरी से प्रस्थान नहीं की थी। अवध-असम यह ट्रेन अपने समय से थी, जिसका समय रात में आठ बजे के बाद जंक्शन पर आती है। जनसाधारण एक्सप्रेस इस ट्रेन का खबर प्रेषण तक कोई अपडेट नहीं था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कुपोषण व मृत्युदर में कमी लाने के लिये किया गया जागरूक, लगा मेला

0
kuposan

परवेज अख्तर/सिवान : समेकित विकास परियोजना के तत्वाधान में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में पोषण मेला का आयोजन किया गया। जिसमें हुसैनगंज, गोरेयाकोठी, सिसवन, रघुनाथपुर व महाराजगंज शामिल है। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन रघुनाथपुर बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा व गोरेयाकोठी के बीडीओ ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मेले में विभिन्न विभाग की ओर से पोषण से संबधित स्टॉल लगाए गए थे। कार्यक्रम में कन्या विद्यालय की छात्राओं ने कु़पोषण पर चित्रकारी, निबंध आदि प्रस्तुत किया। वहीं बाल विकास परियोजना की ओर से पर्यवेक्षिकाओं ने विभिन्न प्रकार के फलों व खाद्य पदार्थों का स्टॉल लगाया।

मेडिकल टीम ने फास्ट एड का लगाया प्रदर्शनी

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल टीम के सदस्यों ने फस्र्ट एड का प्रदर्शनी लगाया। चिकित्सा पदाधिकारी विजय साह ने सभी स्टॉलों का बारी बारी से निरीक्षण किया। चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि कुपोषण की समस्या एक बड़ी समस्या है। इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से यह मेला लगाया गया था। उन्होंने बताया कि हर साल नवजात शिशु व गर्भवती महिलाओं में बढ़ रहे कुपोषण और मृत्यु दर में कमी लाने के लिये सरकार ने इसकी शुरुआत की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गुब्बारा के रुपये मांगने पर दुकानदार को चाकू मार किया घायल

0
chaku

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कररुआं महावीरी मेला में गुरुवार की रात गुब्बारा बिक्री करने वाले एक फेरी दुकानदारा को चाकू मारकर घायल कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। गुब्बारा वाले का कसूर यह था कि उसने सामने वाले से गुब्बारे के रुपये मांगे थे। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। मामले में दुकानदार को चाकू मारकर घायल वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि पचलखी निवासी संदीप पंडित कररुआ महावीरी मेला में गुब्बारा की बिक्री कर रहा था तभी कररुआ निवासी सुनिल पासवान ने गुब्बारा की खरीदारी करने के बाद उसे रुपये नहीं दिए। जब संदीप ने रुपयों की मांग की तो उसे पास में रखे चाकू से वार कर घायल कर दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मां-बेटी की मौत मामले में पिता ने दर्ज कराई प्राथमिकी

0
fir

परवेज अख्तर/सिवान : मां-बेटी की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत के मामले में मृतका के पिता द्वारा शुक्रवार को स्थानीय थाने में आवेदन देकर सास-ससुर, पति एवं देवर पर दहेज को ले प्रताड़ित करने और दहेज़ नहीं मिलने पर पुत्री एवं छह माह की मासूम नातीन को मार कर साक्ष्य छुपाने के लिए जला देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। गौरतलब है थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव से गुरुवार को पुलिस द्वारा मुद्रिका भगत के घर से मां-बेटी का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया था। मृतका अमृता के पिता एवं थाना क्षेत्र मुड़ा मझौवा गांव निवासी वृज विहारी भगत द्वारा दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि मैंने अपनी पुत्री अमृता की शादी वर्ष 2016 में थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी मुद्रिका भगत के बड़े पुत्र प्रकाश कुशवाहा उर्फ टुलु से की थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही सास-ससुर, पति एवं देवर द्वारा दहेज को ले प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया। इस दौरान ससुराल पक्ष द्वारा कई बार मेरी पुत्री के साथ मारपीट भी की गई। बुधवार की रात्रि में मेरी पुत्री अमृता एवं छह माह की नातीन प्रिया कुमारी को मार कर जला दिया गया। गुरुवार को ग्रामीणों द्वारा मुझे मेरी पुत्री को मार देने की सूचना दी गई।थानाध्यक्ष जयनारायण राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भाजपा की बैठक में लोस चुनाव की तैयारी पर चर्चा

0
bjp

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड के उत्तरी और दक्षिण भाजपा मंडल के शक्ति केंद्रों के अध्यक्ष,सदस्यों की बैठक जोन प्रभारी सह अध्यक्ष सुरेश राम की अध्यक्षता में शुक्रवार को लकड़ी दरगाह पंचायत के लकड़ी खुर्द हलीम टोला गांव स्थित सामुदायिक भवन में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा विधायक व्यासदेव प्रसाद ने कहा कि भाजपा देश भक्तों की पार्टी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे देश हित मे कार्यों की जानकारी आम नागरिक तक पहुंचाने का कार्य युवा शक्ति के साथ अन्य भाजपा के सिपाही करेंगे। विधायक ने कहा कि सारे घोटालेबाज पार्टियां भाजपा को हराने के लिए एकजुट होने का ढोंग कर रही है। भाजपा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 2019 के लोकसभा चुनाव में विजयी होकर केंद्र में बीजेपी दोबारा सरकार बनाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आज से ही लोस चुनाव की तैयारी में लग जाने का आह्वान किया। बैठक में भाजपा जिला महामंत्री हरिराम यादव, उपाध्यक्ष संजय प्रसाद गुप्ता,प्रमुख रीता देवी, मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह, महामंत्री सुदीश सिंह, प्यारे लाल सोनी, मंत्री रमाशंकर साह, पूर्व मंडल अध्यक्ष बड़हरिया उमाशंकर साह, नंदजी प्रसाद, भरत सिंह, प्रहलाद, चंद्रशेखर, बलराम प्रसाद, आशा देवी, शंभू प्रसाद आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बगैर कर्बला पहुंचे लौट गया ताजिया, प्रशासन बेखबर

0
taziya (1)

परवेज अख्तर /सिवान : जिले के धनौती ओपी क्षेत्र के वृंदावन कर्बला के मैदान में बगैर कई गांवों का जुलूस का मिलान किए वापस लौट गई। जुलूस में शामिल लोगों का कहना है कि चार वर्षों से ऐसा ही होते आ रहा है। इसके बावजूद प्रशासन बेखबर है। बता दें कि वृंदावन कर्बला के मैदान में धनौती, भरथुई, मुजाहिदपुर, चनौर आदि गांव का जुलूस एक साथ मिलान करने जाता है लेकिन रास्ते के विवाद में आकर्षक ताजियों के साथ निकला जुलूस कर्बला के मैदान तक नहीं पहुंचा और बैरंग वापस लौट गया जिससे लोगों में मायूसी देखी गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चेन पुलिंग रोकने को गांव में पहुंचे आरपीएफ के अधिकारी

0
chain pulling

परवेज अख्तर/सिवान : ट्रेनों में चेनपुलिंग की रोकथाम के लिए शुक्रवार को आरपीएफ के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों की ओर बढ़े। यहां पहुंच कर अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों की मदद से गांवों में चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया। अधिकारियों ने ट्रेनों में चेनपुलिंग नहीं करने के लिए जागरूक किया। सेवतापुर में मुखिया पिंकी देवी की अध्यक्षता में रेल अधिकारियों ने रेल संपत्ति की रक्षा की अपील की। कहा कि चैन पुलिंग से कई तरह का नुकसान होता है। उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि ट्रेन को चेनपुलिंग नहीं करने की बात कही। आरपीएफ सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह, परमेश्वर कुमार, उपनिरीक्षक अजीत मिश्रा, रमेश शर्मा ने ग्रामीणों के साथ चेन पुलिंग नहीं करने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर सीताराम कुशवाहा, जग चौधरी,भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री रमेश कुमार सिंह, नारायण चौधरी, अमरेंद्र सिंह, मुन्नी सिंह आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

टेंपो-कार की टक्कर से ऑटो सवार की मौत, दो घायल

0
accident

परवेज अख्तर/सिवान : यूपी-बिहार सीमा के मेहरौना चेक पोस्ट के कुछ दूर आगे बिहार से सवारी लेकर जा रही एक टेंपो व कार की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज हुई कि ऑटो में सवार चार लोगों में एक की मौत घटनास्थल पर ही गई, जबकि चालक सहित दो लोग गंभीर घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं सूचना पर पहुंची यूपी पुलिस शव को कब्जे लेते हुए लार थाना ले गई तथा मौके से ऑटो एवं कार को जब्त कर थाने ले गई। घायल ऑटो चालक एवं कार चालक भी पुलिस की कस्टडी में हैं। मृतक सेलौर गांव निवासी दीनानाथ श्रीवास्तव के पुत्र जयहिंद है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को लगभग 10.30 बजे गुठनी थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव निवासी ऑटो चालक संतोष साहनी अपना ऑटो (यूपी 52 एफ 5790) गुठनी से सवारी लेकर लार जा रहा था। वह गाड़ी में चार लोगों को बैठा कर अभी मेहरौना मस्जिद के सामने पहुंची थी कि बगल से एक मारुति कार (डब्लूबी38 यू 6948) ने ऑटो में धक्का मार दी। जिससे ऑटो पलट गया। ऑटो पलटने से ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। वहीं कुलदीप निवासी एकसरहा थाना लार एवं चालक संतोष भी घायल हो गया। लोगों ने ऑटो को उठाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लिया और दोनों वाहनों को थाना ले लाई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ग्रामीण इलाकों में रही ताजिया जुलूस की धूम

0
taziya in fakhruddin pur

परवेज अख्तर/सिवान:- मुहर्रम को ले ग्रामीण इलाकों में काफी चहल-पहल देखी गई। इस दौरान या हसन, या हुसैन के उद्घोष तथा डंका की आवाज से ताजिया निकाला गया। इस मौके पर कर्बला की जंग में यौम-ए-आशुरह को इमाम हुसैन की हुई शहादत को याद किया गया। मुहर्रम पर शुक्रवार को नमाज अदा कर ताजिया जुलूस निकाला गया। जुलूस में हुसैन की शहादत का गम ताजा दिखा। इमाम हुसैन को मानने वालों ने मातम करते हुए अखाड़े में प्राचीन युद्ध कला कौशल का प्रदर्शन किया। शांति व्यवस्था बनाए रखने में स्थानीय प्रशासन समेत जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी उनका सहयोग किया।

मैरवा झांकी में प्रतिकात्मक भारतीय तोप का प्रदर्शन

मैरवा प्रखंड में 46 अखाड़े निकाले गए। या हसैन या हुसैन या अली के नारे लगाते हाथों में इस्लामी ध्वज लिए प्रखंड के विभिन्न गांवों से अखाड़ा बभनौली फतेह बाग मैदान में पहुंचा। वहां एक सौ से अधिक ताजिया विभिन्न गांव से जुलूस के साथ पहुंची थी। जुलूस संख्या एक मिस्करही में जुलूस का नेतृत्व अब्दुल मन्नान,मो. इजहार, छोटे मिर्जा ने की। वहीं जुलूस संख्या दो लालगंज का नेतृत्व अली अकबर अंसारी, हफिजुल्लाह अंसारी ने की। इसके अलावा सैयद अब्दुल वहाब, सेराज अंसारी, मो. सलीम, मैनुद्दीन अंसारी, मो.जमीर अंसारी,साहेब हुसेन अंसारी, मोहम्मदीन अंसारी, इमाम हुसैन अंसारी, मुनीब अंसारी, हदीस खां, मकबूल अहमद, मकबूल आलम ने अपने-अपने गांव के अखाड़े का नेतृत्व किया। खैरा, पतौआ, लंगड़पुरा, लेभरी,बभनौली, हरपुर समेत कई गांव के ताजिया यहां पहुंचे थे। पारंपरिक युद्ध कला कौशल का प्रदर्शन के बाद ताजिया का आपस में मिलान किया गया।aakhda इसके अलावा कबीरपुर, इंग्लिश, कोल्हुआं दरगाह, डोमडीह, इमनौली में भी शांतिपूर्ण ताजिया निकाले गए। शिवपुर मठिया और मिस्करही जुलूस के साथ झांकी में प्रतिकात्मक भारतीय तोप का प्रदर्शन किया गया। बैकुंठछापर, कैथवली, कविता, बड़गांव, नवादा, परसिया, नवका टोला से ताजिया जुलूस उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती रामपुर बुजुर्ग गया। इन जुलूस के साथ पुलिस उन्हें उत्तर प्रदेश की सीमा तक गई। दुबई-सऊदी अरब समेत खाड़ी देशों में काम करने वाले लोग अपने गांव आकर मुहर्रम के अखाड़ा जुलूस में शामिल हुए। अखाड़े के साथ थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला, बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह, अंचलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद यादव समेत कई अधिकारी बतौर दंडाधिकारी मौजूद थे। कई जगहों पर पुलिस तैनात की गई थी। हिंदू समुदाय के लोगों ने जगह-जगह ताजिएदारों के लिए प्याऊ की व्यवस्था की थी। कई जगहों पर शरबत पिलाया और ताजिए को महिलाओं ने श्रद्धासुमन अर्पित की।arman ali वहीं महाराजगंज प्रखंड मुख्यालय समेत कपिया निजाम, तक्कीपुर,सिहौता बंगरा, पसनौनी, बेलदारी टोला, दारौंदा प्रखंड मुख्यालय समेत, रुकुंदीपुर, सतजोड़ा,भीखाबांध, रमसापुर, रामगढ़ा, बगौरा, सिरसांव आदि गांवों में ताजिया जुलूस निकाले गए। एसडीओ मंजीत कुमार, एएसपी सजय कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अकिल अहमद, बीडीओ नंदकिशोर साह, थानाध्यक्ष अनील कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ शांति समिति के सदस्य ई.रफिक अहमद, खालिद हुसैन, शामशाद खान, पूर्व वार्ड पार्षद मो. मुस्लिम, हरिशंकर आषीश, शक्ति शरण प्रसाद, रौशन अली,टेघड़ा मुखिया राजाराम राय, सरपंच बच्चा प्रसाद, कसदेवरा के मुखिया प्रतिनिधि कमलेश प्रसाद, सरपंच मेराज हुसैन, पूर्व बीडीसी आफताब आलम आदि सहित बुद्धिजीवि मौजूद थे। बड़हरिया में लौवान, कुवही, कोइरीगांवां,तेतहली, लकड़ी दरगाह, ओरमा, रामपुर, विशुनपुर, तरवारा, दीनदयालपुर, फखरुद्दीनपुर, मुर्गिया टोला आदि गांवों में ताजिया जुलूस निकाले गए।taziya ka aakhda in siwan बसंतपुर, शहरकोला, राजापुर, कोड़र, श्यामपुर, भगवानपुर, सरेयां, सोंधानी,नगौली, कौड़िया, बिठुना, माघर, उत्तरी साघर सुल्तानपुर, सकरी, चौड़ासी, ब्रह्मस्थान, भीखपुर आदि गांवों में ताजिया जुलूस निकाला गया। लकड़ी नबीगंज, लखनौरा, मदारपुर,डुमरा, खवासपुर, गोरेयाकोठी, मुस्तफाबाद, शेखपुरा, महम्मदपुर, दुधरा, जामो, पचरुखी, जसौली, सहलौर, वैशाखी, निजामपुर, बड़कागांव, तरवारा, फखरुद्दीनपुर, शिवदह, सरैयां, काजीटोला, उड़ियान टोला, पिपरा, चौकी हसन, भरतपुरा, इलामदीपुर, नौरंगा, पकड़ी बंगाली, हकाम, झुन्नापुर, जीरादेई, ठेपहां, छोटका मांझा, बड़कामांझा,जामापुर, भंटापोखर, गुठनी, डुमरहर, दरौली, दुब्बा, आंदर, असांव, पतार, जयजोर में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गाजे-बाजे के साथ निकाली शहर में ताजिया जुलूस

0
tajiya

परवेज अख्तर/सिवान :- कर्बला के मैदान में हसन-हुसैन की शहादत की याद में मनाए जाने वाला मुहर्रम का जुलूस शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। जिलेवासियों ने कौमी एकता का परिचय देते हुए अपने समय से जुलूस को निकाला। जुम्मे की नमाज पढ़ने के बाद विभिन्न मोहल्लों से जुलूस को निर्धारित समय से निकाला गया। शहर में इस दौरान सड़कों पर युवा या हसन-या हुसैन के नारे लगाते हुए देखे गए। वहीं ताजिया की सजावट और जुलूस में निकाली गई झांकियां देखने के लिए पूरा शहर सड़कों पर उमड़ गया था। लोगों के हुजूम को देख ऐसा लग रहा था जैसा कि हसन-हुसैन के शहादत को याद कर रहे हैं। इस अवसर पर शहर के खुरमाबाद, ओरमा, छपिया, बिंदुसार, हकाम, समेत जिला मुख्यालय के विभिन्न मुहल्लों से ताजिया के साथ मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान जगह-जगह देशभक्ति को दिखाते हुए तरह तरह की झांकियां निकाली।pervej's son जिनमें युवा तिरंगा झंडे को हाथों में लेकर लहरा रहे थे। वहीं मुस्लिम भाइयों के साथ हिंदु भाइयों ने भी लाठी, तलवार, भाला, आदि परंपरागत हथियारों के साथ करतब दिखाया। वहीं ढोल-तासों, नगाड़ों की आवाज से पूरा वातावरण गूंज उठा था। पदाधिकारी पल-पल की खबरें ले रहे थे तथा पुलिस जवानों को निर्देश दे रहे थे। सभी जुलूस अपने निर्धारित समय व रूट के अनुसार निकाले गए थे। शाम के वक्त के कर्बलाओं में ताजिया की मिट्टी को दफन किया गया।

निकाली गई झांकियां

मुहर्रम जुलूस के दौरान विभिन्न अखाड़ेदारों द्वारा विभिन्न प्रकार की पारंपरिक झाकियां भी निकाली गई। मुहर्रम के मौके पर लगभग पूरा शहर को झंडों से पाट दिया गया था। इसमें सभी अखाड़ा समितियों द्वारा इस्लामी झंडा भी लगाया गया था। इस दौरान लगे मेले में बच्चों ने जमकर खरीदारी की।

taziya

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!