परवेज अख्तर/सिवान : उत्तर प्रदेश से बकरी चोरी कर कार से लेकर भाग रहे युवक को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं कि पुलिस बभनौली पेट्रोल पंप के निकट वाहन जांच कर रहे थी। उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार को पुलिस ने रोकने की कोशिश की,लेकिन वह भागने में सफल रहा। तेज रफ्तार कार का पीछा पुलिस करती रही। मिस्करही होकर भोपतपुरा कृषि फार्म के निकट ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर उसे घेर लिया। तब तक पुलिस भी वहां पहुंच गई। कार की तलाशी ली गई। पुलिस को कार में शराब का संदेह था लेकिन शराब कार में नहीं मिली। उसमें एक बकरी और उसका बच्चा था। पूछताछ के दौरान चालक ने स्वीकार किया कि वह चोरी कर बकरी और उसके बच्चे को कार मे लेकर भाग रहा था। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया।
नप के अधिकारियों व कर्मियों ने लगाया शहर की सड़कों पर लगाया झाड़ू
परवेज अख्तर/सिवान : स्वच्छ भारत अभियान के तहत गुरुवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों, वार्ड पार्षदों ने शहर की सफाई की। कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने शहर के शांति वटवृक्ष से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। उनलोगों ने शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का भी काम किया। इओ ने सर्वप्रथम शांति वटवृक्ष परिसर में झाडू लगाकर कूड़े का उठाव किया। यह अभियान शहर के बड़ी मस्जिद से नगर थाना परिसर तक चला। नगर परिषद के उपसभापति बब्लू साह, वार्ड पार्षद देवेंद्र गुप्ता, सलीम सिद्दीकी पिंकू, पूर्व वार्ड पार्षद धनंजय सिंह ने भी स्वच्छता अभियान में हाथ बंटाया। इओ व नगर परिषद के वार्ड पार्षदों के सहयोग से जिले में स्वच्छ भारत अभियान पूरी तरह से सफल रहा।
युवती संग दुष्कर्म, आरोपी को जेल प्रशासन ने बिना जांच रिपोर्ट के लौटाया
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक गावं में बुधवार को एक युवती संग दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने पीड़िता द्वारा आरोपित किए युवक को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन मामले में नया मोड़ उस समय आ गया जब महिला थाना द्वारा आरोपित को जेल भेजा गया। आरोपित को जब महिला थाना के पुलिस पदाधिकारी लेकर जेल पहुंचे तो जेल प्रशासन ने उसे बिना जांच रिपोर्ट के पाकर वापस लौटा दिया। इसके बाद गुरुवार की देर शाम दुष्कर्मी को महिला थाना के एसआई गंगा सागर ने मेडिकल जांच कराया और उसके बाद रिपोर्ट के आधार पर उसे बाद में जेल भेजने की प्रक्रिया को पूरा किया गया।
पांच लाख का हरियाणा निर्मित शराब कार के साथ जब्त
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के मैरवा पुलिस ने चंडीगढ़ से लाए जा रहे 1100 बोतल शराब को एक लक्जरी कार के साथ जब्त किया। कार में सवार दो लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार लोगो से पूछताछ में जुटी हुई है। जब्त किए गए शराब की कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है। विगत कुछ दिनों से लगातार शराब धंधेबाज पुलिस की गिरफ्त में आते रहे हैं, लेकिन इसे पुलिस बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रही है। बताते हैं कि पुलिस को उत्तर प्रदेश की सीमा से मैरवा थाना क्षेत्र में प्रवेश करते ही सूचना मिली एक कार से शराब की बड़ी खेप मैरवा की तरफ जा रही है। पुलिस ने जाल बिछाया और मदैनिया पुल के निकट से इस कार को देखते ही पीछा करना शुरू किया। पुलिस को देखकर चालक कार लेकर तेज रफ्तार में भागने लगा। लेकिन मैरवा धाम पर पुलिस ने कार को घेर लिया। कार की तलाशी ली। उसमें 750 एमएल की 1100 बोतल हरियाणा निर्मित शराब पुलिस को मिली। कार में चालक के अलावा एक अन्य व्यक्ति भी बैठा था।पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों में पानीपत जिला के मतलोड़ा थाना क्षेत्र के अतियार निवासी रवीश कुमार और हरियाणा के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के मातन निवासी दीपक दलाल शामिल है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने बताया कि पुलिस दोनों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब हरियाणा से इसके पहले कहां कहां लाया गया था। इस धंधे में कौन-कौन से लोग संलिप्त हैं। साथ ही इस बार शराब कहां जा रहा था। उधर 414 बोतल शराब के साथ विभिन्न जगहों से 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इनमें हुसैनगंज के मुनीब कुमार और विशाल यादव छपरा के पंकज चौधरी मैरवा थाना क्षेत्र के लेभरी के सुग्रीव कुमार और दरौली थाना क्षेत्र के पिपरहिया के संदीप चौहान शामिल हैं। चार बाइक भी जब्त की गई है।
मुहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये : डीएम
परवेज अख्तर/सिवान : जिले में मुहर्रम में लॉ एंड आर्डर एवं अन्य क्रियाकलापों से संबंधित समीक्षा बैठक व जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक जिलाधिकारी रंजीता ने समाहरणालय सभागार में गुरुवार को की। बैठक में डीएम ने शहर में साफ सफाई का निर्देश दिया। डीएम ने मुहर्रम पर विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिये। उन्होंने साफ तौर पर निर्देश देते हुए कहा कि जिन स्थानों पर ताजिया रखी जानी है, वहां के ताजिया कमिटी से स्वयं बात कर लें। स्थानीय अभिसूचना इकाई से किसी भी प्रकार की अनहोनी से संबंधित सूचना तुरंत ही देने को कहा। उन्होंने सभी अधिकारियों को आदेश दिया कि मुहर्रम सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होना चाहिये। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आदेश दिया कि मुहर्रम को लेकर मुस्लिम बहुल इलाकों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
जलने से मां-बेटी की संदिग्ध अवस्था में मौत
परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में बुधवार की रात्रि में सात माह की पुत्री के साथ विवाहिता की जलने से संदिग्ध मौत हो गई। मृतका विवाहिता अमृता देवी (25) गोपालपुर गांव निवासी आकाश कुशवाहा उर्फ टुलु की पत्नी बताई जा रही हैं। गुरुवार को लगभग दस बजे पूर्वाह्न ग्रामीणों द्वारा स्थानीय थाने को मां-बेटी की जलकर मौत होने की सूचना देने पर पुलिस पहुंच मां-बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया गया। शव का गुरुवार की देर शाम पोस्टमार्टम कराया गया। ग्रामीणों के अनुसार जिस घर में मां बेटी की जलने से मौत हुई है। उस घर में केवल मृतका ही अपनी सात माह की पुत्री के साथ रहती थी। पति आकाश उर्फ टुलु सूरत गुजरात में किसी कंपनी मे हीरा कटींग का कार्य करता हैं। वहीं मृतका के सास-ससुर गांव में ही बने नए मकान में रहते हैं। हालांकि जिस स्थान से पुलिस द्वारा मां-बेटी की मृत हालात के शव को कब्जे में लिया गया है। वहां पास में कुंकिंग चूल्हा हैं। आस-पास मां बेटी के जलने से वहां पड़ी बर्त़न आदि कुछ भी जलने का निशान नहीं है। मृतका की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत एक अबूझ पहेली बन कर रह गई। लोगों मे भिन्न-भिन्न तरह की चर्चा व्याप्त है। बताते चलें कि थाना क्षेत्र के मुड़ा गांव निवासी पतरु भगत ने अपने साले की पुत्री अमृता कुमारी को गोद ले वर्ष 2016 मे गोपालपुर गांव निवासी मुंद्रिका भगत के बड़े पुत्र आकाश कुशवाहा उर्फ टुलु से शादी किया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष जयनारायण राम ने बताया कि बच्ची सहित विवाहिता की जलने से मौत संदेहास्पद है। पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ राज खुलेगा। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं खबर प्रेषण तक विवाहिता के मायके से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला था।
हुसैन की शहादत इंसानियत की हिफाजत के लिए हुई : मौलाना शाहिद इमाम
परवेज़ अख़्तर/सिवान:- जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के मन्द्रापाली गांव में मुहर्रम के उपलक्ष्य में निरन्तर मजलिस का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार की सुबह इस सिलसिले की आठवीं मजलिस का आयोजन अज़ाख़ाना ए अबुतालिब में किया गया । जिसमें रशीद इमाम और असद अब्बास ने अपने बेहतरिन कलाम के ज़रिये खिराजे अक़ीदत पेश किया ।मौलाना ने अपने तक़रीर में कहा कि हुसैन ने कर्बला के मैदान में जो शहादत दी वो किसी एक समुदाय नहीं बल्कि पूरे इंसानियत के लिए थी।इमाम हुसैन ने ये पैग़ाम दिया कि ज़ुल्म के ख़िलाफ़ हमेशा खड़े रहने चाहिये।सब्र को अपना हथियार बना लेना चाहिए और साथ साथ ऊपर वाले पर पूरा भरोसा होना चाहिए तभी इंसान सही मायनों में इंसान कहलाएगा और अगर सारे इंसान ऐसे ही अपने हक़ के लिए आवाज़ उठाए तो फ़िर वो दिन दूर नहीं जब कोई ग़लत काम नहीं होगा और लोग खुशहाल रहने लगेंगे।तक़रीर के बाद अलम मुबारक की शबीह बरामद हुई । सबकी आँखों से आँसू जारी थे और लोग हाय हुसैन हाय अब्बास की आवाज़ बलन्द कर रहे थे । मौकेपर आबिद इमाम,हादी इमाम,तनवीर रज़ा और मो.जव्वाद ने नौहा पढ़ के सामइन को कर्बला की याद दिला दिया।
बच्चों के खिले चेहरे, जब डीपीओ ने पढ़ाया अनुशासन का पाठ
परवेज अख्तर/सीवान-: सरकारी स्कूलों में औचक निरिक्षण का काम लगातार जारी है। निदेशक प्राथमिक शिक्षा बिहार, पटना के निर्देश पर जिले के कुल 18 चिह्नित प्राथमिक व मध्य विद्यालयों का निरीक्षण पत्रांकित पदाधिकारियों द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने मंगलवार की देर रात एक पत्र जारी कर राज्य के तकरीबन 470 स्कूलों के औचक निरीक्षण के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। संबंधित आदेश के आलोक में मध्य विद्यालय श्यामपुर-भंटापोखर का निरीक्षण डीपीओ स्थापना अमरेन्द्र कुमार मिश्र ने किया। जिसमें चेतना सत्र, प्रार्थना साफ-सफाई, शिक्षक-छात्र उपस्थिति से लेकर मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता तक की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक निशिकांत श्रीवास्तव की उपस्थिति में सुबह 9:00 बजे तक कुल 17 पदस्थापित शिक्षकों में 16 शिक्षक उपस्थित पाए गए। जिसमें एक शिक्षक आकस्मिक अवकाश में थे। ससमय विद्यालय की साफ-सफाई की जा रही थी। तत्पश्चात प्रार्थना के लिए घंटी बजी। जिसमें पीटी से चेतना-सत्र का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात बच्चों ने सर्वधर्म प्रार्थना व बिहार राज्य प्रार्थना की प्रस्तुति प्रभावी ढंग से की। पूर्वाह्न 9: 45 बजे वर्ग संचालित हेतु घंटी बजी। वर्गों का संचालन सुव्यवस्थित ढंग से किया गया। तत्पश्चात डीपीओ सीधे सातवीं कक्षा में जा घुसे। उन्होंने सवाल किया- त्रिभुज के तीनों को कोणों का योगफल कितना होता है? बच्चों ने इसका सही जवाब दिया। इसके बाद डीपीओ ने कई सवाल पूछे, जो बच्चों ने आसानी से बता दिए। राइटिंग परखने के लिए ब्लैक बोर्ड पर खुद भी लिखा और बच्चों से लिखवाया। इसके बाद वे बालिकाओं की कक्षा आठ में गए और बच्चियों से तरह-तरह के सवाल किए। किताब उठाकर खुद भी पढ़ाया। छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन स्वच्छ रहने, शौचालय की सफाई, घर के बड़े सदस्यों के पैर छूने सहित दैनिक क्रियाओं के बारे में पूछा। उनके द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा व अनुशासन पर विशेष फोकस किया गया। उन्होंने बताया कि सेवा, संस्कार व अनुशासन हमें सभी विद्याओं में निपुण कर देशभक्त और महान नागरिक बनने की प्रेरणा देता है। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ने और अपने माता-पिता, विद्यालय, जिला व राज्य का नाम रोशन करने को कहा। बारी-बारी से उनके द्वारा विभिन्न कक्षाओं का अवलोकन किया गया। उनके पढ़ाने की अभिनव तकनीक व प्रेरणा से बच्चें व शिक्षक सभी प्रभावित हुए। विद्यालय में नामांकन 461 के विरुद्ध सिर्फ 301 बच्चें उपस्थित पाए गए। दैनिक मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता उत्तम पाया गया। किचेन व चापाकल के पास साफ-सफाई की स्थिति बेहतर देखने को मिला।
अंडर-17 के प्रतिभाओं ने कायम की पहचान
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के हुसैनगंज प्रखंड कार्यालय के खेल मैदान में दूसरे दिन शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय सब जूनियर स्पोर्टस मीट अंडर-17 तरंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें एम एस हुसैनगंज हाई स्कूल, गया दास रशिदचक उच्च विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बड़रम, उ० उच्च विद्यालय मचकना एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय सहदुलेपुर के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। मंच का संचालन लेखापाल विकास कुमार सिंह व नाजिर हुसैन ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में लगभग एक दर्जन खेल स्पर्धाएं आयोजित की गई। जिसमें 100 मी दौड़ में मुस्तफा अब्बास, सहाना खातून, 200 मी दौड़ में इस्तियाक हाशमी, साबिया खातून, 400 मी दौड़ में मनीष कुमार, नाजिया खातून, 800 मी दौड़ में चंदन कुमार, आशा कुमारी, 1500 मी दौड़ में अमजद अली, नेहा कुमारी शर्मा, ऊंची कूद में कौशल कुमार, शाहिन खातून, लंबी कूद में धनंजय कुमार, चांदनी कुमारी, जेबलिंग थ्रो में चंदन कुमार, गुड़िया कुमारी, शॉटपुट में उमर अली, शाहजहां खातून, डिस्कस थ्रो में अभिषेक कुमार, शिल्पी कुमारी, 100 गुणा 4 मी रिले दौड़ में आबिद, रिजवान, अभिषेक, दीपांशु एवं बालिका वर्ग में नरगिस, चांदनी, साजिदा व मधु प्रखण्ड चैम्पियन बन अपनी प्रतिभा का लोहा मनवायी। इसमें प्रतिभावान विजेताओं को सम्मानित किया गया। ये सभी चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपने प्रखण्ड की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे। आयोजन को सफल बनाने में ब्रजेंद्र कुमार, हरेंद्र शर्मा, मुकेश चौबे, राजेश यादव, राजीव कुमार, अनिल कुमार सहित पत्रांकित खेल प्रशिक्षक, संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व दर्जनों शिक्षक ने महती भूमिका अदा की।
बिहार दर्शन पर छात्रों का दल पटना रवाना
परवेज अख्तर/सीवान-: मध्य विद्यालय मझवलिया में बुधवार को मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना अंतर्गत छात्र-छात्राओं का परिभ्रमण दल पटना के लिए एक दिवसीय दौरे पर रवाना हुआ। बता दें कि विद्यालय के शिक्षा समिति की अध्यक्ष पति व भाजपा मंडल अध्यक्ष अभय कुमार श्रीवास्तव ने एक निजी बस में सवार 45 छात्र-छात्राओं के जत्था को हरी झंडी दिखाकर मंगलमय यात्रा की कामना के साथ रवाना किया। मौके पर प्रधानाध्यापक राधेश्याम सिंह ने बताया कि बच्चों को किताबी कीड़ा होने के साथ-साथ ऐतिहासिक स्थल का परिभ्रमण करने से शैक्षणिक, बौद्धिक व मानसिक विकास में गुणात्मक परिवर्द्धन होता है। वहीं छात्र-छात्राओं के चहेते शिक्षक मो यूनुस ने बताया कि पटना के गोलघर, तारामंडल, संजय गांधी जैविक उद्यान, महावीर मंदिर,विधानसभा, सचिवालय, उच्च न्यायालय, पटना साहिब स्थित गुरु आदि का अवलोकन करेंगे तथा उसके ऐतिहासिक महत्व को समझेंगे। कई बच्चें पहली बार ऐतिहासिक परिभ्रमण पर अपने अनुभवों की छटा बिखेरने निकले हैं, जो सभी उत्साह से लबरेज दिखें। परिभ्रमण दल के साथ जवाहर सिंह, अरूण कुमार, जीतेंद्र कुमार यादव शिक्षक आदि शामिल थे।