नई दिल्ली :- जेएनयू छात्र संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एन साई बालाजी पर विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने हमला किया। और उन्हें मॉब लिंचिंग का शिकार बनाने की कोशिश की । विद्यार्थी परिषद के गुंडों द्वारा कातिलाना हमले की एसएफआई नगर इकाई कड़े शब्दों में निंदा की। एसएफआई के नगर अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा जेएनयू छात्र संघ चुनाव मतदान के क्रम में संधि गुंडों के हमले से घायल पवन मीना से मिलने जा रहे थे तभी बीच रास्ते में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गुंडों ने उन पर जानलेवा हमला किया। जिसमें उनके अलावा भी कोई छात्र नेता और छात्र नेत्री घायल हुए हैं जो दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में इलाजरत हैं। घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुए एसएफआई इसे छात्रों के जनतांत्रिक अधिकारों पर हमला करार देती है। इस घटना पर एसएफआई सरकार से त्वरित कार्रवाई करें एवं हमलावरों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल के अंदर डालने की मांग करती है।
जेएनयू छात्र संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एन साई बालाजी पर हमला, मॉब लिंचिंग की हुई कोशिश
तीन अभियुक्तों को पांच-पांच साल की सजा
परवेज़ अख्तर/सिवान:- फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय सरोज कुमार की अदालत ने मंगलवार को हत्या की नीयत से किए गए हमले के तीन आरोपित अभियुक्तों को पांच-पांच साल सश्रम कारावास की सजा दी है। अभियोजन की ओर से बहस करने वाले अपर लोक अभियोजक रविंद्र नाथ शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक अदालत ने नामजद अभियुक्त शमशाद आलम, इजरायल एवं मोहम्मद अख्तर को भादवि की धारा 307 के अंतर्गत 5 साल सश्रम कारावास एवं 10 हजार का आर्थिक दंड दिया है। वहीं भादवि की धारा 341 के अंतर्गत एक साल के कारावास की सजा दी है।
दो दिवसीय तरंग प्रतियोगिता का समापन
परवेज अख्तर/सिवान : कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को शहर के राजेंद्र स्टेडियम में दो दिवसीय जिला स्तरीय स्पोर्टस मीट तरंग का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर राय द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुरारी सिंह के वासुरी वादन व पूनम कुमारी के स्वागत गान के साथ हुआ। तत्पश्चात जिले के 19 प्रखंडों से आए छात्रों ने अपने अपने झंडे के साथ मार्चपास्ट किया। उसके बाद 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सभी प्रखंडों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसके पश्चात छात्रों द्वारा 100 गुणा 4 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, डिस्कस थ्रो, शॉटपुट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए डीईओ ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों को मजबूत बनने के साथ ही आगे बढ़ने की भावना को बल मिलता है। उन्होंने कहा कि खेलकूद से प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है, जिससे छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने में मदद मिलती है।
वहीं दूसरे दिन के मंगलवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ सर्व शिक्षा कार्यक्रम के डीपीओ समर बहादुर सिंह द्वारा झंडी दिखाकर किया गया। खेल के दूसरे व अंतिम दिन छात्र छात्राओं ने 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 4 गुणा 100 रिले दौड़, 1500 मीटर, 3000 मीटर दौड़, डिस्कस थ्रो, लंबी कूद, ऊंची कूद, शॉटपुट एवं जेबलिंग थ्रो प्रतियोगिता में अपनी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता के समापन में खेल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सिवान स्टेशन से शराब सहित तीन गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सिवान : जंक्शन पर मंगलवार को खड़ी डाउन अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग के दौरान जनरल कोच से 100 पीस विदेशी शराब बरामद किया गया। जीआरपी प्रभारी नंदकिशोर सिंह ने बताया कि ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी। गुप्त सूचना मिली की जनरल कोच में शराब रखा हुआ है। इसके बाद जांच किया गया तो जनरल कोच में दो बैग में 100 पीस विदेश शराब बरामद किया गया। अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके पूर्व जीआरपी ने डाउन शहीद एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच से महिला सहित दो को 101 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा दिया। जीआरपी प्रभारी नंदकिशोर सिंह ने बताया कि डाउन शहीद एक्सप्रेस के कोच से 101 बोतल शराब के साथ दो
बप्पा का धूमधाम से हुआ विसर्जन
परवेज अख्तर/सिवान : शहर के विभिन्न चौक चौराहों और मोहल्लों में स्थापित गजानंद की प्रतिमा का विसर्जन सोमवार और मंगलवार की देर शाम तक किया गया। पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में मंगलवार को शहर के महादेवा स्थित गणपति की प्रतिमा का विसर्जन गाजे बाजे के साथ किया गया। इस विसर्जन में महिलाओं की संख्या काफी थी। गीत संगीत में सिर्फ बप्पा अगले बरस तू जल्दी आना के गीत बजाए जा रहे थे और महिलाओं समेत युवा थिरक रहे थे। विसर्जन देर शाम तक जारी रहा। विसर्जन श्रीनगर स्थित दाहा नदी में किया गया।
सर्पदंश से छात्रा की मौत
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मडुमरी गांव में मंगलवार को सर्प दंश से कुंवर राम की पुत्री ममता कुमारी (20) की मौत हो गई। उसके मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि वह मंगलवार की सुबह घर में काम कर रही थी। इस दौरान जब चूल्हे के पास जब वह पहुंची तो वहां एक विषैले सांप से उसे काट लिया। इससे वह अचेत हो गई। परिजन उसे झाड़फूंक तथा इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाए जहां से चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सिवान जाने के क्रम में उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।
अभियान चला मनाया गया प्रधानमंत्री का जन्मदिन
परवेज अख्तर/सिवान : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 68वें जन्मदिन पर सोमवार को जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें भाजपा कार्यकर्ता समेत अन्य लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, सदर विधायक व्यास देव प्रसाद, उपाध्यक्ष राहुल तिवारी, महिला सेल की पूनम गिरि के नेतृत्व में शहर में सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों ने सड़कों की सफाई की। इसके बाद रक्तदान भी किया गया। वहीं देर शाम केक काट कर पीएम के जन्मदिन को भाजपाइयों ने मनाया। इधर दारौंदा प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न गांवों में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान दारौंदा बाजार, बगौरा पुरानी बाजार, लीला साह का पोखरा, पकवलिया, धनाडीह सहित कई गांवों में कार्यकर्ता द्वारा झाड़ू लगाकर सफाई की। इस दौरान सांसद पुत्र हैपी यादव, मंडल अध्यक्ष बृजनंदन सिंह, प्रभुनाथ यादव, राजेश श्रीवास्तव, संजीत जायसवाल, चंदेश्वर सिंह, जगत प्रसाद, सुरेंद्र शर्मा ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया। रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय में जीविका का बीसीएम सुरेश कुमार ने प्रखंड मुख्यालय परिसर से झंडी दिखा कर किया गया। बीसीएम ने बताया कि यह अभियान 15 से 2 अक्टूबर 18 तक गांधी जयंती तक चलेगा,
लड्डन की जमानत याचिका खारिज
परवेज अख्तर/सिवान:- होमगार्ड के जवान वासिंद्र नाथ पांडेय हत्याकांड मामले में पुलिस द्वारा बनाए गए अभियुक्त अजहरुद्दीन बेग उर्फ लड्डन की जमानत याचिका पर बुधवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय मनोज कुमार की अदालत में सुनवाई पूरी हो गई। अदलत ने लड्डन की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया। इसके पूर्व लड्डन की ओर से अधिवक्ता नवीन कुमार श्रीवास्तव ने अदालत में बचाव का पक्ष रखते हुए अदालत से उसके निर्दोष होने का सबूत देते हुए जमानत देने का निवेदन किया। अधिवक्ता ने अपने तर्कों के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया कि घटना जब घटित हुई तब लड्डन अन्य मुकदमों में जेल में बंद था। अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक अनिल कुमार पाठक ने उक्त मुकदमे में सरकार का पक्ष रखते हुए जमानत याचिका का विरोध किया। उन्होंने अदालत से स्पष्ट किया कि मामला षड्यंत्र से भी जुड़ा है और पुलिस ने प्राथमिकी में नाम नहीं होने के बावजूद भी अनुसंधान के क्रम में सबूतों के साथ अजहरुद्दीन बेग को अप्राथमिक अभियुक्त बनाया है। दोनों पक्षों की दलील सुनने के पश्चात अदालत ने मामले में आदेश पारित करते हुए याचिका को खारिज कर दिया। वासिंद्र नाथ पांडेय हुसैनगंज थाना के मड़कन गांव के निवासी थे। वे होमगार्ड के जवान थे तथा मंडलकारा में उनकी ड्यूटी रहती थी। घटना के समय मंडलकारा से ड्यूटी वापस कर घर लौटने के क्रम में दिसंबर 17 में उनकी हत्या गांव के समीप कर दी गई।
बाबा विश्वकर्मा की पूजा अर्चना, धूमधाम से हुई
परवेज अख्तर/सिवान : जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में सोमवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा आस्था एवं भक्तिभाव से की गई। इसको लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया। यह पूजा विद्युत कार्यालय, टेलीफोन कार्यालय, हार्डवेयर दुकानों,कंप्यूटर शिक्षण संस्थानों, बस स्टैंड, दुकान, साइकिल दुकान, फ्लावर मिल, राइस मिल, फोटो स्टेट, प्रेस, रेलवे,आरा मशीनों आदि समेत अन्य यंत्रों की दुकानों में देर शाम तक चलती रही। इस दौरान पूजा स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। इस दौरान तकनीकी संस्थानों में आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। कथा समाप्त होने के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इसके अलावा कई प्रतिष्ठानों में भोज का भी आयोजन किया गया था। प्रतिष्ठानों के अलावा श्रद्धालुओं ने अपने घरों में भी साइकिल, बाइक समेत अन्य तकनीक उपकरणों की पूजा भगवान विश्वकर्मा के रूप में की। पूजा के दौरान जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जहां बच्चों ने शहर के देव होंडा,श्रीनगर स्थित टीवीएस शो रूम, न्यू बिहार टीवीएस, मैरवा रोड स्थित अतुल जेम टैंपो शो रूम, टड़वा स्थित हीरो मोटरसाइकिल शोरूम, प्रतीक हीरो, छपरा रोड स्थित होंडा मोटरसाइकिल शो रूम, सिद्धि आटो मोबाइल, छोटपुर स्थित डॉ. सुपर कार, महाराणा आॅटो मोबाइल, सिवान ट्रैक्टर्स, मल्टीब्रांड कार सर्विस सेंटर, इंडोसॉफ्ट, वाटिका कंप्यूटर सेंटर, बंसल ट्यूटोरियल, भादा गांव स्थित आशा मसाला आदि प्रतिष्ठानों पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। दरौली प्रखंड क्षेत्र के केवटलिया, दरौली स्थित विश्वकर्मा मंदिर में सोमवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से मनाई गई। पूजा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इसके अलावा कृष्णपाली गांव में घुरा गुप्ता, दोन स्थित जेआर कांवेंट सह जान एलियट आइटीआइ संस्थान सहित कई प्रतिष्ठानों पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाके में धूमधाम के साथ मनाया गया। शहर के मोहन बाजार, नखास चौक, राजेंद्र चौक से लेकर ग्रामीण इलाके में विश्वकर्मा पूजनोत्सव को लेकर माहौल भक्तिमय बना रहा।
जरूरतमंदों का मुफ्त इलाज करेंगे चिकित्सक
परवेज अख्तर/सिवान : सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मो. नेसार अहमद ने लाचार व गरीबों की सहायता के लिए शहर के श्रीनगर में एक निजी क्लीनिक सेवा केंद्र की स्थापना की। यहां पैसे की कमी से इलाज के लिए दर-दर भटक रहे गरीब मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी। इस मौके पर राजद नेता अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि चिकित्सा पदाधिकारी मो.नेसार ने जो गरीबों के हक में कदम उठाया है वो काबिले तारीफ है। इस मौके इरशाद अली, पूर्व मुखिया शाहिद हुसैन उर्फ सुखारी मियां, रमेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।